Site icon The Unite Blog

2 line thought in Hindi

2 line thought – जीवन बदलने वाले दो लाइन के अनमोल विचार

सपनों की कोई सीमा नहीं होती,
बस हौसलों में जान होनी चाहिए।

हर मुश्किल में छुपा है सबक कोई,
बस नज़र में थोड़ा विश्वास होना चाहिए।

वक़्त के साथ चलना सीखो,
वरना पीछे छूट जाओगे।

जो खो दिया उसका ग़म कैसा,
जो पाया है वही सबसे खास है।

ख़ुश रहना है तो दूसरों की सोच से ऊपर उठो,
क्योंकि सबको खुश करना नामुमकिन है।

सच्चाई की राह भले ही कठिन हो,
मंज़िल वहाँ सबसे पक्की होती है।

मौन रहकर भी बहुत कुछ कहा जा सकता है,
बस समझने वाला होना चाहिए।

ज़िंदगी छोटी नहीं होती,
हम ही अक्सर इसे जीना भूल जाते हैं।

हर नई सुबह एक नया मौका है,
खुद को बेहतर बनाने का।

जिस दिन तुमने खुद पर यक़ीन कर लिया,
उस दिन से जीत तुम्हारी होगी।

Exit mobile version