Shri Guru Nanak Dev Ji  Anmol Vachan In Hindi

90+ श्री गुरु नानक देव जी (Shri Guru Nanak Dev Ji) के अनमोल वचन (Anmol Vachan)

श्री गुरु नानक जी (Shri Guru Nanak Dev Ji) सिख धर्म के सबसे पहले गुरु थे वह हमेशा मानव जीवन को परोपकार और मिलजुल कर प्यार से रहने का उपदेश दिए थे श्री गुरु नानक जी के उपदेशों और प्रवचन में सेवा का भाव तथा मानव जीवन के एक साथ रहने का सिखाते थे | श्री गुरु नानक जी का जन्म 15 अप्रैल 1470 को हुआ | श्री गुरु नानक देव जी बचपन से आध्यत्मिक प्रवृति के थे । वह सिखो के पहले गुरु थे। ये बचपन से ही आघ्यत्मिक प्रवृति के थे और ईश्वर भक्ति के लिप्त रहते थे। ये बचपन से ही अदभुत प्रतिभा सम्पन थे। श्री गुरु नानक जी का विचार मानव जीवन को सही रास्ते पर चलाना था | श्री गुरु नानक जी ने अपने पूरे जीवन को मानव सेवा तथा सन्मार्ग के रास्ते पर चलकर लोगों को मुक्ति का रास्ता बताया | हमारी वेबसाइट पर श्री गुरु नानक देव जी के अनमोल वचन आसान भाषा में उपलब्ध है |