Pandit Shri Ram Sharma Acharya Ji Anmol Vachan

60+ पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी (Pandit Shri Ram Sharma Acharya ji) के अनमोल वचन(Anmol Vachan)

पंडित श्री राम आचार्य शर्मा जी (Pandit Shri Ram Sharma Acharya Ji Anmol Vachan) हम सभी के लिए आदर्श पुरुष हैं | आज भले वह इस दुनिया में नहीं है उनके बताए गए बातों को मानकर लोग आज अपना जीवन सुखद से बिता रहे हैं | पंडित श्री राम आचार्य शर्मा जी शांतिकुंज हरिद्वार के संस्थापक होने के साथ-साथ मां गायत्री के बहुत बड़े भक्त थे | उन्होंने ही मां गायत्री के पूजा अर्चना तथा मां गायत्री के कई ग्रंथों का संस्कृत से हिंदी में रूपांतरण किया | पंडित श्री राम आचार्य शर्मा जी के अनमोल वचन हम सभी के जीवन को नई दिशा प्रदान करते आ रहे हैं | उनके द्वारा प्रकाशित होने वाला पुस्तक “अखंड ज्योति ” मैं उनके विचार तथा उनकी भक्ति की प्रेरक कहानियां पढ़कर हम सभी को जीवन में हमेशा सफल बनाती आ रही हैं |