नीता अंबानी के बिजनेस और कुल नेटवर्थ क्या है (Nita Ambani’s business and net worth) ? मुकेश अंबानी रोज कितने पैसे कमाते हैं मुकेश अंबानी की कुल नेटवर्थ कितनी है ? संपूर्ण व्यवसाय विवरण

नीता अंबानी का बिजनेस और कुल नेटवर्थ क्या है (Nita Ambani’s business and net worth)?

नीता अंबानी मुंबई इंडियंस क्रिकेट टीम की सह-मालकिन भी हैं। वे रिलायंस इंडस्ट्रीज और नेशनल एसोसिएशन ऑफ ब्लाइंड के “दृष्टि” नामक समाज सेवी संस्था से भी जुड़ी हैं। समाज कल्याण के कार्यों हेतु इन्होने वर्ष 2010 में रिलायंस फाउंडेशन नाम के चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना की है। यह देश का सबसे बड़ा प्राइवेट चैरिटेबल ट्रस्ट है।
           व्यापार की दुनिया में उनकी प्रमुख स्थिति और उनके परोपकारी कार्यों को देखते हुए, नीता अंबानी की कुल संपत्ति कई लोगों के लिए जिज्ञासा का विषय रही है। फोर्ब्स के अनुसार, 2023 तक नीता अंबानी की कुल संपत्ति लगभग 83.4 मिलियन डॉलर आंकी गई है।

नीता अंबानी कौन है ?

नीता मुकेश अंबानी एक भारतीय महिला उद्यमी हैं। वे भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी की पत्नी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के संस्थापक धीरूभाई अंबानी की पुत्रवधु हैं। नीता अंबानी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की संस्थापक और चेयरपर्सन हैं।

मुकेश अंबानी रोज कितने पैसे कमाते हैं (How much money does Mukesh Ambani earn every day?) ?

भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में भी काफी उछाल आया है। मुकेश अंबानी ने एक दिन में रेकॉर्ड 2.33 अरब डॉलर की कमाई की है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी अभी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 12वें नंबर पर हैं।

मुकेश अंबानी की  कुल नेटवर्थ कितनी है (What is Mukesh Ambani’s total net worth) ?

मुकेश अंबानी को लगातार भारत के सबसे अमीर आदमी के रूप में ताज पहनाया गया है,मुकेश अंबानी ने एक बार फिर सबसे अमीर होने का खिताब हासिल कर लिया है। मुकेश अंबानी की नेटवर्थ रुपए में 6.7 लाख करोड़ रुपए है।

मुकेश अंबानी कौन हैं ?

मुकेश अंबानी एक भारतीय व्यापार दिग्गज हैं, और पेट्रोकेमिकल, रिफाइनिंग, तेल और गैस अन्वेषण जैसे क्षेत्रों में रुचि रखने वाले समूह रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और सबसे बड़े शेयरधारक हैं। मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 82 बिलियन डॉलर है। वह भारत और दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं और फोर्ब्स पत्रिका द्वारा उन्हें लगातार दुनिया के शीर्ष 10 सबसे अमीर लोगों में स्थान दिया गया है।
साल 2023 की फॉर्ब्स बिलेनियर्स लिस्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी का नाम एशिया के सबसे अमीर शख्स के तौर पर दर्ज हुआ है। फॉर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स की लिस्ट में मुकेश अंबानी 84.1 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ एशिया में टॉप पर और दुनिया के टॉप कारोबारियों में 13वें पायदान पर अपनी पकड़ बना पाए हैं। बीते कुछ सालों में मुकेश अंबानी इस बिलेनियर लिस्ट में टॉप-10 में शामिल थे। बता दे मुकेश अंबानी ने इस कामयाबी के आसमान को छूने के लिए काफी लंबा संघर्ष किया है।

मुकेश अंबानी के क्या क्या व्यवसाय हैं ?

जैसे की हम सब जानते हैं की भारत में बिज़नेस इंडस्ट्री को बढ़ाने और पूरी दुनिया में इसका प्रभाब डालने के लिए अम्बानी परिवार का बहुत बड़ा योगदान रहा है और मुकेश अम्बानी को इसीलिए भारत का बिज़नेस आइकॉन भी कहा जाता है।

रेलाइन्स के पेट्रोल से ले जिओ का सिम तक हम हमारे जीवन में उनके कंपनी के प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं । Reliance Industries, Reliance Jio, Reliance Retail, Reliance Power, Reliance Infrastructure, Reliance Capital, Reliance Entertainment रिलायंस ग्रुप के यह सारे कंपनियां स्टॉक मार्किट में भी लिस्टेड हैं और सालों से निवेशकों को उनके निवेश के ऊपर अच्छा रिटर्न देते आ रहे हैं। मार्किट वैल्यू के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्री भारत के सबसे बड़ी कंपनी है।

FAQ

Q) नीता अंबानी का 1 दिन का खर्च कितना है ?

 नीता अंबानी के एक दिन के खर्च की करें तो बता दें कि एक रिपोर्ट के मुताबिक नीता अंबानी अपने रहन-सहन पर हर दिन एक मिलियन खर्च करती हैं।

Q) नीता अंबानी की चाय की कीमत कितनी है ?

 चाय के सेट की कुल कीमत 1.5 करोड़ रुपये से अधिक होने के साथ, नीता अंबानी के घर के प्रत्येक चाय के कप की कीमत लगभग 3 लाख रुपये है।

Q) नीता अंबानी कौन सा पानी पीते हैं ?

 नीता अंबानी खुद को फीट रखने के लिए 'Acqua di Cristallo Tributo a Modigliani' की बोतल से पानी पीती हैं। बोतल में मिलने वाला पानी फ्रांस या फ़िजी का होता है।

Q) नीता अंबानी इतनी अमीर क्यों है ?

 उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी से शादी की है । 83.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर (फरवरी 2023) से अधिक अनुमानित पारिवारिक संपत्ति के साथ अंबानी दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से हैं।

Q) क्या मुकेश अंबानी शाकाहारी है ?

 मुकेश अंबानी शुद्ध शाकाहारी हैं। वह शराब को भी हाथ नहीं लगाते। बेहद सादे तरीके से जीने में यकीन रखते हैं।

Q) मुकेश अंबानी का धर्म कौन सा है ?

 मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सारे सदस्यों का धर्म हिन्दू है।

Q) मुकेश अंबानी 1 मिनट में कितना कमाते हैं ?

मुकेश अंबानी मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के मालिक और एशिया के सबसे अमीर शख़्स हैं। रिपोर्ट के अनुसार, वो हर एक मिनट में 1.5 करोड़ रुपये कमा लेते हैं।

Q) मुकेश अम्बानी के घर की कीमत क्या है ?

 देश के सबसे महंगे घरों की लिस्ट में एशिया के नंबर एक अमीर और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का एंटीलिया (Antilia) टॉप पर है. इस 27 मंजिला इमारत की कीमत करीब 12,000 करोड़ रुपये है।