वंदे भारत (Vande Bharat) एक्सप्रेस की 20 रोचक तथ्य
Vande Bharat– क्या आपको पता है की आज हम जिसे वंदे भारत एक्सप्रेस या वंदे मातरम एक्सप्रेस के नाम से जानते हैं, उसे शुरू में ट्रेन 2018 या ट्रेन 18 के नाम से बुलाया जाता था।
शुरू में इस ट्रेन का यह नाम इसके 2018 में बनकर तैयार होने की तय समय सीमा के आधार पर दिया गया था। परंतु इसके पहले फेरे जोकि 15 फरवरी 2019 है से पहले इसे वंदे भारत एक्सप्रेस का नाम दिया गया।
० ट्रेन 18 या वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत:
वंदे भारत एक्सप्रेस को दरअसल एक सेमी हाई स्पीड ट्रेन के रूप में तैयार किया गया है। यह पूर्ण रूप से मेक इन इंडिया के तहत बनाई गई स्वदेशी मॉडल है। इस ट्रेन की डिजाइन RDSO ( Research Design and Standards Organisation) द्वारा तैयार की गई है और इसकी कोच ICF (Integral Coach Factory) द्वारा मैन्युफैक्चर की गई है। इस ट्रेन के लिए खास (Linke Hofmann Busch) LHB कोचेस का इस्तेमाल किया गया है। इस प्रकार के कोचों का आयात जर्मनी से किया गया था। जिसे खास शताब्दी एक्सप्रेस के लिए लाया गया था। परंतु कालांतर में इसके टेक्नोलॉजी का स्थानांतरण होने के बाद इस प्रकार के कोचों का भारत में ही उत्पादन किया जाने लगा।
बंदे भारत एक्सप्रेस के कोचों का उत्पादन आईसीएफ चेन्नई द्वारा किया गया है।
वंदे भारत एक्सप्रेस के कुछ रोचक तथ्य(Some interesting facts about Vande Bharat Express) :
० इस ट्रेन की डिजाइन को बुलेट ट्रेन के तर्ज पर बनाया गया है।
० यह ट्रेन पूर्णता स्वदेशी है जो मेक इन इंडिया के तर्ज पर बनाई गई है।
० इस ट्रेन में दो तरह की सीटों की व्यवस्था की गई है। सीसी चेयर कार एवं एग्जीक्यूटिव चेयर कार।
० ट्रेन के इंटीरियर और सीटिंग अरेंजमेंट को एयरलाइन शैली के तर्ज पर डिजाइन किए गए हैं।
० इस ट्रेन की अधिकतम स्पीड 160 से 200 किलोमीटर प्रति घंटे तक जा सकती है।
० इस ट्रेन में स्वचालित दरवाजे लगाए गए हैं जो कि एक साथ बंदिया खुल सकते हैं इसे मैनुअली ऑपरेट नहीं किया जा सकता है।
० ट्रेन में ऑनबोर्ड वाईफाई की सुविधा दी गई है। साथ ही इन्फोटेनमेंट सिस्टम टच पैनल के साथ दिए गए हैं।
० ट्रेन में बैटरी से चलने वाले उपकरणों को चार्ज करने के लिए इलेक्ट्रिकल आउटलेट दिए गए हैं।इसमें रीडिंग लाइट की भी सुविधा दी गई है।
० इस ट्रेन में इंस्टेंट पिकअप और इंस्टेंट ब्रेकिंग सिस्टम दी गई है जो ट्रेन को कम समय में तेज गति प्रदान करने में तथा रोकने में सहायक होती है।
० ट्रेन के अंदर सिक्योरिटी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं साथ ही ट्रेन में जीपीएस की भी सुविधा है। इसमें स्मोक डिटेकटर अलार्म भी लगाए गए हैं।
० ट्रेन में किसी भी प्रकार के गंध को नियंत्रण करने वाले प्रणाली भी लगाई गई हैं।
० इसके वॉशरूम काफी आधुनिक डिजाइन से बनाए गए हैं। बायो वेक्यूम टॉयलेट लगाए गए हैं। इसमें सेंसर आधारित ना लगाए गए हैं। ताकि पानी की खपत कम से कम हो पाए।
० ट्रेन के अंदर बड़ी-बड़ी खिड़कियां दी गई है और उस पर सर रखने वाले पर्दे लगाए गए हैं। इन खिड़कियों से आप बाहर के मनमोहक दृश्यों का आनंद ले सकते हैं।
० इस ट्रेन में एग्जीक्यूटिव क्लास के सीटों को आप 180 डिग्री तक घुमा सकते हैं।
० ट्रेन में ऑन बोर्ड आपको खाने पीने का प्रबंध किया जाता है।
० वंदे भारत एक्सप्रेस में दो बोगियों के बीच के इससे को ग्लास डोर से कवर किया गया है। जो सेंसर से स्वचालित होती है। इससे आप ट्रेन के एक छोर से दूसरे छोर तक देख पाते हैं।
० इस ट्रेन में कोई भी अलग से लोकोमोटिव इंजन नहीं लगता है। ट्रेन का इंजन EMU की तर्ज पर बनाया गया है।
० ट्रेन की औसत लंबाई 16 कोच की 384 मीटर तथा 8 कोच की 192 मीटर है।
० वंदे भारत एक्सप्रेस में ओवरहेड रैक सामान के लिए पर्याप्त जगह प्रदान करते हैं। खाने पीने का सामान रखने के लिए हर चेयर में एक ट्रे डेस्क दीया गया है।
० वंदे भारत एक्सप्रेस अन्य ट्रेनों के मुकाबले अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचाने में 20 से 40% तक कम समय लेती है। जिससे आपको समय की काफी बचत हो जाती है।
० वर्तमान में वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन रूट एवं किराया:
इस समय वंदे भारत एक्सप्रेस भारत के कुल 25 रूटों पर अपने परिचालन की सेवा दे रही है।
० नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस:
ट्रेन नंबर 22435/22436
नयी दिल्ली वाराणसी जंक्शन के बीच 16 कोच के साथ सप्ताह में गुरुवार को छोड़कर बाकी 6 दिन चलती है।
इस ट्रेन का किराया CC का 1805 और EC का 3355 है।
० नई दिल्ली – श्री माता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 22439/22440 नयी दिल्ली श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच 16 कोच के साथ सप्ताह में मंगलवार को छोड़कर बाकी 6 दिन चलती है।
इस ट्रेन का किराया CC का 1630 और EC का 3015 है।
० मुंबई सेंट्रल-गांधीनगर कैपिटल वंदे भारत एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 20901/20902 मुंबई सेंट्रल गांधीनगर राजधानी के बीच 16 कोच के साथ सप्ताह में बुधवार को छोड़कर बाकी 6 दिन चलती है।
इस ट्रेन का किराया CC का 1255 और EC का 2435 है।
० नई दिल्ली-अम्ब अंदौरा वंदे भारत एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 22447/22448 नयी दिल्ली अंब अंदौरा के बीच 16 कोच के साथ सप्ताह में शुक्रवार को छोड़कर बाकी 6 दिन चलती है।
इस ट्रेन का किराया CC का 1105 और EC का 2110 है।
० एमजीआर चेन्नई सेंट्रल – मैसूरु वंदे भारत एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 20607/20608 चेन्नई सेंट्रल मैसूर जंक्शन के बीच 16 के साथ सप्ताह में बुधवार को छोड़कर बाकी 6 दिन चलती है।
इस ट्रेन का किराया CC का 1200 और EC का 2295 है।
० बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 20825/20826 बिलासपुर जंक्शन नागपुर जंक्शन के बीच 8 कोच के साथ सप्ताह में शनिवार को छोड़कर बाकी 6 दिन चलती है।
इस ट्रेन का किराया CC का 1075 और EC का 2045 है।
० हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 22301/22302 हावड़ा जंक्शन न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन के बीच 16 कोच के साथ सप्ताह में बुधवार को छोड़कर बाकी 6 दिन चलती है।
इस ट्रेन का किराया CC का 1565 और EC का 2825 है।
० विशाखापत्तनम-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 20833/20834 विशाखापत्तनम जंक्शन सिकंदराबाद जंक्शन के बीच 16 कोच के साथ सप्ताह में रविवार को छोड़कर बाकी 6 दिन चलती है।
इस ट्रेन का किराया CC का 1720 और EC का 3170 है।
० मुंबई सीएसएमटी – सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 22225/22226 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस सोलापुर के बीच 16 कोच के साथ सप्ताह में बुधवार को छोड़कर (22225),
गुरुवार को छोड़कर (22226), 6 दिन चलती है।
इस ट्रेन का किराया CC का 1300 और EC का 2365 है।
० मुंबई सीएसएमटी – साईनगर शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 22223/22224 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस साईनगर शिरडी के बीच 16 कोच के साथ सप्ताह में मंगलवार को छोड़कर बाकी 6 दिन चलती है।
इस ट्रेन का किराया CC का 975 और EC का 1840 है।
० रानी कमलापति (हबीबगंज)-हज़रत निज़ामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 20171/20172 हबीबगंज (रानी कमलापति) हज़रत निज़ामुद्दीन के बीच 16 कोच के साथ सप्ताह में शनिवार को छोड़कर बाकी 6 दिन चलती है।
इस ट्रेन का किराया CC का 1735और EC का 3185 है।
० सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 20701/20702 सिकंदराबाद जंक्शन तिरुपति के बीच 16 कोच के साथ सप्ताह में मंगलवार को छोड़कर बाकी 6 दिन चलती है।
इस ट्रेन का किराया CC का 1680 और EC का 3080 है।
० एमजीआर चेन्नई सेंट्रल – कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 20643/20644 चेन्नई सेंट्रल कोयंबटूर जंक्शन के बीच 8 कोच के साथ सप्ताह में बुधवार को छोड़कर बाकी 6 दिन चलती है।
इस ट्रेन का किराया CC का 1365 और EC का 2485 है।
० दिल्ली छावनी-अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 20977/20978 दिल्ली छावनी अजमेर जंक्शन के बीच 16 कोच के साथ सप्ताह में बुधवार को छोड़कर बाकी 6 दिन चलती है।
इस ट्रेन का किराया CC का 1250 और EC का 2270 है।
० कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 20633/20634 कासरगोड तिरुवनंतपुरम सेंट्रल के बीच 16 कोच के साथ सप्ताह में गुरुवार को छोड़कर बाकी 6 दिन चलती है।
इस ट्रेन का किराया CC का 1520 और EC का 2815 है।
० हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 22895/22896 हावड़ा जंक्शन पुरी के बीच 16 कोच के साथ सप्ताह में गुरुवार को छोड़कर बाकी 6 दिन चलती है।
इस ट्रेन का किराया CC का 1265 और EC का 2420 है।
० आनंद विहार टर्मिनल-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 22457/22458 आनंद विहार टर्मिनल देहरादून टर्मिनल के बीच 8 कोच के साथ सप्ताह में बुधवार को छोड़कर बाकी 6 दिन चलती है।
इस ट्रेन का किराया CC का 1065 और EC का 1890 है।
० न्यू जलपाईगुड़ी-गुवाहाटी वंदे भारत एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 22227/22228 न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन गुवाहाटी के बीच 8 कोच के साथ सप्ताह में मंगलवार को छोड़कर बाकी 6 दिन चलती है।
इस ट्रेन का किराया CC का 1075 और EC का 2025 है।
० मुंबई सीएसएमटी – मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 22229/22230 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मडगांव जंक्शन के बीच 8 कोच के साथ सप्ताह में शुक्रवार को छोड़कर (गैर-मानसून) बाकी 6 दिन चलती है।
सोमवार, बुधवार, शुक्रवार (22229)
मंगलवार, गुरुवार, शनिवार (22230)
(मानसून) के अनुसार चलती है।
इस ट्रेन का किराया CC का 1815 और EC का 3360 है।
० पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 22349/22350 पटना जंक्शन रांची जंक्शन के बीच 8 कोच के साथ सप्ताह में मंगलवार को छोड़कर बाकी 6 दिन चलती है।
इस ट्रेन का किराया CC का 1025 और EC का 1930 है।
० केएसआर बेंगलुरु-धारवाड़ वंदे भारत एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 20661/20662 बेंगलुरु शहर धारवाड़ के बीच 8 कोच के साथ सप्ताह में मंगलवार को छोड़कर बाकी 6 दिन चलती है।
इस ट्रेन का किराया CC का 1185 और EC का 2265 है।
० रानी कमलापति (हबीबगंज)-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 20173/20174 हबीबगंज (रानी कमलापति) जबलपुर जंक्शन के बीच 8 कोच के साथ सप्ताह में मंगलवार को छोड़कर बाकी 6 दिन चलती है।
इस ट्रेन का किराया CC का 955 और EC का 1790 है।
० इंदौर-भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 20911/20912 इंदौर जंक्शन भोपाल जंक्शन के बीच 8 कोच के साथ सप्ताह में रविवार को छोड़कर बाकी 6 दिन चलती है।
इस ट्रेन का किराया CC का 810 और EC का 1510 है।
० जोधपुर – साबरमती (अहमदाबाद) वंदे भारत एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12461/12462 जोधपुर जंक्शन साबरमती जंक्शन के बीच 8 कोच के साथ सप्ताह में मंगलवार को छोड़कर बाकी 6 दिन चलती है।
इस ट्रेन का किराया CC का 1115 और EC का 2130 है।
० गोरखपुर – लखनऊ चारबाग वंदे भारत एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 22549/22550 गोरखपुर जंक्शन लखनऊ चारबाग के बीच 8 कोच के साथ सप्ताह में शनिवार को छोड़कर बाकी 6 दिन चलती है।
इस ट्रेन का किराया CC का 890 और EC का 1670 है।
० ऐसे करें वंदे भारत एक्सप्रेस की टिकट बुकिंग:
अगर आप वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर करने के लिए टिकट बुक करना चाहते हैं तो आप भारतीय रेलवे के आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.irctc.co.in/nget/ पर जाकर ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं।
या फिर आईआरसीटीसी के मोबाइल ऐप के माध्यम से भी इस ट्रेन के टिकट का बुकिंग कर सकते हैं।https://play.google.com/store/apps/details?id=cris.org.in.prs.ima
इस ऐप को आप इस लिंक के माध्यम से या फिर सीधे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
वंदे भारत एक्सप्रेस की टिकट आप सीधे रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन बुकिंग काउंटर से भी बुक कर सकते हैं।