100+ Best Life शायरी, 2 Line शायरी और Quotes
Best Life Shayari के माध्यम से हमें जीने की नई कला और अपने व्यक्तित्व को कैसे निखार सकते हैं यह सारी अच्छी बातें कम शब्दों में हमें जानकारी प्राप्त होती है | Best Life Shayari हमारी जीवन की हर एक उतार-चढ़ाव को अच्छे से समझती और समझाती है | जीवन में एक दूसरे से प्यार बांटना और मिल जुल कर रहना यह सब बातें हमें Life Shayari से प्राप्त होती है | Best Life Shayari हम अपने मित्रों और रिश्तेदारों के साथ जीवन के बारे में तथा जीवन जीने के आनंद को Life Shayari के मदद से आसानी से हम साझा कर सकते हैं |
हर रोज ये ज़िन्दगी कुछ नए सितम दिखाती है,
सही मायने में यही ज़िन्दगी को जीना सिखाती है ।।
न जाने कौन सी शोहरत पर आदमी को नाज है,
जबकि आखरी सफर के लिए भी आदमी औरों का मोहताज है
जिस दिन आप अपनी हंसी के
मालिक ख़ुद बन जाओगे,
उस दिन के बाद आपको कोई भी
रुला नहीं सकता।
एक उम्र वो थी कि जादू में भी यक़ीन था,
और एक उम्र ये है कि हक़ीक़त पे भी शक है
अपना वजूद ऐसा बनाओ की कोई,
छोड़ तो सके लेकिन भूल ना सके।
सब्र तहजीब है मोहब्बत की
और तुम समझते हो
कि बेजुबां हैं हम….।
सपने कुछ और हक़ीक़त कुछ और ही दिखाए,
जो पराये है कुछ और तो अपने कुछ और ही दिखाए,
नफरत सी हो गयी है मुझे इस सब से,
बता मुझे ए ज़िंदगी क्या ये सब उस खुदा ने दिखाए ।।
देखा हे जिंदगी को कुछ इतना करीब
से चेहरे तमाम लगने लगा हे #अब तो अजीब सा।
सुकून तब ज्यादा मिलता है ,
जितने कम ज़िंदगी मे लोग होते है ।।
ज़िन्दगी कभी आसन नही होती इसे आसान करना
पड़ता है कुछ नजर अंदाज करके कुछ को बर्दास्त करके!
ज़िंदगी जिसका बड़ा नाम सुना है हमने
एक कमजोर सी हिचकी के सिवा कुछ भी नही !
यह मेरा टूटना और टूट कर बिखर जाना
कोई इत्तेफाक नहीं है
किसी ने बहुत मेहनत की है
मुझे इस हाल तक पहुंचाने के लिए !
मत सोच इतना ज़िन्दगी के बारे में
जिसने ज़िन्दगी दी है उसने भी कुछ तो सोचा होगा !
एक उम्र गुस्ताखियों के लिये भी नसीब हो
ये ज़िंदगी तो बस अदब में ही गुजर गई।
बदल जाती है ज़िन्दगी की सच्चाई ऊस वक़्त
जब कोई तुम्हारा तुम्हारे सामने तुम्हारा नही होता !
मेरी ज़िन्दगी तुम बन गई
मुझे जीना सिखा दिया तुमने !!
हर बात मानी है तेरी सिर झुका कर ऐ ज़िंदगी
हिसाब बराबर कर तू भी तो कुछ शर्तें मान मेरी।
बाज़ार जा के ख़ुद का कभी दाम पूछना
तुम जैसे हर दुकान में सामान हैं बहुत
आवाज़ बर्तनों की घर में दबी रहे
बाहर जो सुनने वाले हैं शैतान हैं बहुत!
जो मिला कोई न कोई सबक दे गया
अपनी ज़िन्दगी में हर कोई गुरु निकला!
अब समझ लेता हूँ मीठे लफ़्ज़ों की कड़वाहट
हो गया है ज़िंदगी का तजुर्बा थोड़ा थोड़ा।
मशहूर होना पर मगरुर ना होना
कामयाबी से नशे मे चूर ना होना
मिल जाए सारी कायनात आपको अगर
इसके लिए अपनो से कभी दूर मत होना!
सुन जिंदगी आ बैठ 2 बाते करते है
थक गयी होगी तू भी मुझे भगाते भगाते ।।
हाथो से फिसलती गई पल भर भी नही रुकी
महसूस अब जा के हुआ, रेत की तरह है जिंदगी ।।
ठंड में रात को खिड़कियां भी बंद कर
देता हूं मैं अपने घर की, ना जाने वो क्या
करते है जिनके घर नहीं होते।
ज़िन्दगी के किरदार को ऐसे निभाओ कि
परदा गिरने के बाद भी तालीयाँ बजती रहे ।।
वफ़ा करने वालो को कौन याद करता है यहां,
बेवफा बन के देखो सारा ज़माना याद करेगा ।।
सतरंज खेल खेल रही मेरी जिंदगी कुछ इस तरह ,
कभी तेरी मोहबत मर देती हे तो कभी# मेरी किस्मत।
आज दिल टूट कर आँसू निकल आते है,
बचपन ही था बस एक जिसे आज भी
याद करके सारे गम मिट जाते है ।।
मैंने सोचा उसको अपना बना लूं
पर वो तो अपना हुआ नहीं
और मैं खुद का रहा नहीं।
जरूरी नही की हाथों को चूमकर प्यार जताया जाए,
सच्चा हमसफ़र वो है जो माथा चूमकर सीने से लगाये ।।
अब तो अपनी तबीयत भी जुड़ी लगती है,
सास लेता हूं तो जहर को हवा लगती है,
कभी राजी तो कभी मुझसे खफा लगती है,
जिंदगी तू ही बता तू मेरी क्या लगती है।
जिंदगी वो जो ख्वाबो-खयालों में है,
वो तो शायद मायासर ना होगी कभी,
ये जो लिखी हुई इन लकीरों में है,
अब इसे जिंदगी के हो जाए क्या।
हंसकर जीना ही दस्तूर है जिंदगी का,
एक यही किस्सा मशहूर है जिंदगी का,
बीते हुए पल कभी लौट कर नहीं आते,
यही सबसे बड़ा कसूर है जिंदगी का।
शत्रुंज की तरह खेल रही है
मेरी जिंदगी मुझसे,
कभी तेरी मोहब्बत मात देती है
कभी मेरी किस्मत।
कितना और बदला खुद को
जिंदगी जीने के लिए,
ऐ जिंदगी मुझको थोड़ा सा
मुझमें बाकी रहने दे।
खुशी में भी आंख आंसू बहती रही,
जरा सी बात हमें देर तलाक रुलाती रही,
कोई खो के मिल गया तो कोई मिल के खो गया,
जिंदगी हमको बस ऐसे ही आजमती राही।
हंसकर जीना ही दस्तूर है जिंदगी का,
एक यही किस्सा मशहूर है जिंदगी का,
बीते हुए पल कभी लौट कर नहीं आते,
यही सबसे बड़ा कसूर है जिंदगी का।
जिंदगी एक फूल हैं
ये हम सभी की भूल हैं
गिरकर खुद ही उठाना है
जिंदगी जीने का यही वसूल है
है चाँद भी अकेले सितारों के बीच में
जीते हैं हम भी तन्हा हज़ारों के बीच मैंने
कैसा मुकद्दर लिखा है मेरे मौला तूने
कोई यार ना मिला यहाँ यारों के बीच में
जीने के बर्बाद तेरी बातें ख़रीद लूं
मेरा बस चले तो तेरी यादें ख़रीद लूँ
हर वक़्त जो सिर्फ तेरा दीदार कर सके
सब कुछ लुटा कर वो आखिरी ख़रीद लूँ
किता भी लुलाज़#जाये अपने से हमये ज़िन्दगी
अपनी बातो मेंहमीं कभी कभी# उठा ही ले जाती हे।
क्या हुआ करता था मैं
और क्या अब हो गया हूं
बच्चा भी हूं में कही में
या पूरा ही खो गया हूं..!
जिंदगी मैथमेटिक्स
का सवाल हो गई है
साल दर साल
बवाल हो गई है..!
कायम हैं अभी दुनिया में रिश्वतों के सिलसिले,
तुम भी कुछ ले दे कर
हमसे मोहब्बत कर लो।
तकदीर के इरादे पर शिकवा ना कर…
तू अभी इतना समझदार नहीं हुआ है
कि खुदा के इरादे समझ सके।
विश्वास बनके लोग जिन्दगी में आते हैं,
ख्वाब बनके आंखों में समां जाते हैं,
पहले खुद यकीन दिलाते हैं कि हम तुम्हारे हैं,
फिर ना क्यों कुछ ही पलों में बदल जाते हैं।
एक तूफ़ान उठता है
हर रोज मेरे भीतर
और सुकून को कही
दूर उड़ा ले जाता है..!
अपनी ही जिंदगी से मैं
आज रूबरू करने लगी थी
जुगनू को ही तकदीर
समझकर मैं बढ़ने लगी थी..!
क्या कीमत लगाऊं मैं खुद की
अब पेड़ से गिरी पत्तियां तो
रद्दी के भाव में भी नही बिकती..!
नया कल चौखट पर है
आज उस पर एतबार कर
कब तक बीते कल में उलझेगा
चल आज एक नई शुरुआत कर..
हमारा मन वह सफेद कपड़ा है
जिसे जिस रंग में डुबो दोगे,
यह उसी रंग में रंग जाएगा।
अगर आपन एक बार किसी का भरोसा तोड़ देते है!
तो फिर आपको जीवन भर लग जायेगा
उसका भरोसा जीतने में
मन में जो है साफ़ – साफ़ कह देना चाहिए
क्योकि सच बोलने से फैसले होते है
और झूठ बोलने से फासले .!
45+ 2 Line Shayari For Life And Quotes !
देखो कितना बदल गया हूं मैं……..
ठोकरें खा-खा कर अब संभल गया हूं मै।
भगवान प्यार करने के लिए दिल
हर एक को देता है,
पर पहला प्यार सिर्फ किसी-किसी
को देता है।
जिस प्रकार दीपक का परिचय प्रकाश से होता है ठीक
उसी प्रकार इंसान का परिचय उसके गुणों से होता है।
क्यों रोते हो उसकी याद में जो तुम्हारा कभी था ही नहीं ,
आंसूं से तक़दीर बदलता तो आज वो मेरी होती
अगर किसी व्यक्ति ने दर्द में भी मुस्कुराना सीख लिया,
तो समझ लीजिए उसने जिंदगी को जीना सीख लिया है
हम अक्सर बोलते थे कि नसीब नही बदलता है रोने से,
ज़िन्दगी भर रोये नही हम बस इसी तस्सली से ।।
ये ज़िंदगी बहुत छोटी है अब किस किस से कतरा के रहू,
राख हो जयेगा सब कुछ अब इस राख पर क्या इतरा के चलू ।
ख़ुद को किसी की अमानत समझकर
अपना ख़्याल रखना भी मोहब्बत है ।
झांक लो एक बार गिरेबान में अपने,
बुरा तो यहां ख़ुदा भी इंसान के लिए है !
ये मत पूछना की# ज़िन्दगी कजूसी# कब देती है
क्योंकि शिकायते #तो उन्हें भी हैजिन्हे #जन्दगी सबकुछ# देती हे।
मोहब्बत भला अब कौन करता है साहिब,
जिसे देखो बदन पर नज़र गड़ाए रहता है ।
किसी ने दिया था चार दिनों की खुशियां उधार में,
उसी का ब्याज़ आजतक उदास रहकर चुका रहा हूँ ।
न जाने कितनों से प्यार हुआ है,
मगर न किया किसी से इक़रार है ।
झूठ में क्यों दिल को दुखाएं,
न जाने किसके कितने यार है ।
ZINDAGI एक खेल है
इसे हर रोज एक नए तरीके से
खेलना हमे #Sikhana होगा !
जिंदगी ख्वाहिशों की एक खुली #Kitab है
जिंदगी #Sanson और तन्हाइयो का हिसाब है !
जिंदगी और खुद से प्यार करो तभी हम
जीवन को बेहतर तरीके से जी सकते है !
जितना हंसीन चेहरा होता है
उसपे प्यार का रंग गहरा होता है,
अगर उसे ना संभाल पाए यारों
तो फिर बेवफाई का खतरा होता है।
जिन्दगी मुझे सम्भाल ले क्योंकि
अभी मैं नादान हूं,
किस तरह से पहचान लेते हैं लोग
चेहरे से,
अभी मैं उससे अंजान हूं।
तुम बिन अब हम खुश रहते हैं..
तुम्हारे ख्यालों में अब न खोया करते हैं,
जो तूने मेरे साथ किया ऐसा न हो किसी के साथ दोबारा,
भगवान से बस यही दुआ हम करते रहते हैं।
अपने दरमियान अफसाने बहुत हैं,
इम्तेहां ज़िन्दगी में आने बहुत हैं,
जो मिला नहीं उसका क्या गिला करना,
दुनिया में खुश रहने के बहाने बहुत हैं ।
ज़रूरी नहीं है कि हमेशा बुरे कर्मों की वजह से ही दर्द सहने को मिले।
कई बार हद से ज़्यादा अच्छे होने की भी क़ीमत चुकानी पड़ती है।
जिंदगी को अगर बेहतर बनाना है
तो दर्द को छुपाना होगा और गम में
मुस्कुराना सीखना होगा !
दो ही हमसफर मिले जिन्दगी में..
एक सब्र …
तो दूसरा इम्तिहान …।
किसी का दिल दुखाना समुद्र मे फेंके गए पत्थर के समान है,
वो पत्थर कितना गहरा जाएगा अंदाजा लगाना मुश्किल है।
आत्मविश्वास हमारा सबसे बेहतरीन
साथी है
बिना इसके घर से ना निकले।
अनिवार्य नहीं है कि इससे सफलता मिलेगी,
लेकिन चुनौतियों का सामना करने की शक्ति अवश्य मिलेगी ।
तस्वीरें लेना भी जरूरी हैं
ज़िंदगी में यारों,
क्योंकि आईनें गुजरा हुआ वक्त
बताया नहीं करते।
मेरी जिंदगी का हर
दिन खूबसूरत हो जाए
मेरी बिछड़ी हुई मोहब्बत मुझे मिल जाए !
मेरे बेजुबा इश्क को गम का तोहफा दे गई
जिंदगी बन कर आई थी और जिंदगी ही ले गई !
आओ हम चांद का किरदार
अपना ले दाग अपने पास
रख लें और रोशनी बांट दें !
अगर जिंदगी में कुछ पाना चाहते हो
तो अपनी सोच बदलो इरादे नही !
अपने बीते हुए कल को भूल कर
आज में जीना ही जिंदगी है और
समय की चाल के साथ चलना ही जिंदगी है !
जिंदगी हर रोज सूर्य की पहली
किरण के साथ नई उम्मीद देती है
यही इंसान के लिए जीने की वजह देती है !
समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए
तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए।
एक साँस सबके हिस्से से हर पल घट जाती है
कोई जी लेता है जिंदगी किसी की कट जाती है !
आया ही था खयाल कि आँखें छलक पड़ीं
आँसू किसी की याद के कितने करीब हैं!
इक टूटी सी ज़िंदगी को समेटने की चाहत थी
न खबर थी उन टुकड़ों को ही बिखेर बैठेंगे हम।
देखा है ज़िंदगी को कुछ इतने क़रीब से
चेहरे तमाम लगने लगे हैं अजीब से।
सिर्फ सांसे चलते रहने को ही ज़िन्दगी नही कहते
आँखों में कुछ ख़वाब और दिल में उम्मीदे होना जरूरी है!
फिक्र है सबको खुद को सही साबित करने की
जैसे ये ज़िंदगीए ज़िंदगी नही कोई इल्जाम है!
मुझ से नाराज़ है तो छोड़ दे तन्हा मुझको
ऐ ज़िंदगीए मुझे रोज रोज तमाशा न बनाया कर।
मुझे ज़िन्दगी का इतना तजुर्बा तो नही
पर सुना है सादगी में लोग जीने नही देते!
ले दे के अपने पास फ़क़त एक नजर तो है
क्यूँ देखें ज़िंदगी को किसी की नजर से हम।
मायने ज़िन्दगी के बदल गये अब तो
कई अपने मेरे बदल गये अब तो
करते थे बात आँधियों में साथ देने की
हवा चली और सब मुकर गये अब तो।
ज़िन्दगी में ऐसे लोग भी होते है
जिन्हें हम पा नही सकते सिर्फ चाह सकते है!
नफरत सी होने लगी है इस सफ़र से अब
ज़िंदगी कहीं तो पहुँचा दे खत्म होने से पहले!
हम अपनी दर्द-ए-दिल की बातों को,
यूँ पंक्तियों के रूप में बयां करते हैं
और लोग इसे शायरी समझ,
कमेंट में वाह-वाह करते हैं !!
आंसुओं का मोल हर कोई नहीं जानता,
लोग तो अक़्सर ये कहते हैं..!
रोने से आंख साफ हो जाती है ।
एक वो समय था जब समय था,
आज ये समय है कि समय ही नहीं ।
शिद्दतों से चाहने वाले भी एक समय के बाद बदल जाते हैं,
वक़्त हमारा भी आएगा जनाब, इतना क्यों इतराते हो ।
सुना है शहर में काफ़ी चर्चे हैं मेरी बदनामी के,
लो बोलो मुझे तो आदत है सुर्खियों में रहने की ।
वक़्त के एक दौर में
इतना भूखा था मैं की,
कुछ न मिला तो
धोखा ही खा गया !!”
कभी-कभी हमें न चाहते हुए भी
लोगों से दूर जाना पड़ता है
ताकि ये पता चल सके
कि अपने सबसे नजदीक कौन है
जो हमें याद कर रहा है।