Best Sorry Shayari For Boyfriend, Girlfriend And Husband, Wife In Hindi

140+ Best Sorry शायरी For Boyfriend, Girlfriend और Husband, Wife

Sorry Shayari For boyfriend, Girlfriend & Husband, Wife के माध्यम से दो प्यार करने वाले एक दूसरे को दिल से Sorry बोलते हैं और अपने प्यार और रिश्तो को बनाए रखने में कायम रहते हैं | Sorry Shayari For boyfriend, Girlfriend जब दो प्यार करने वाले प्यार की शुरुआत करते हैं तो छोटी-छोटी बातों लेकर छोटी मोटी नोकझोंक हो जाती है फिर Sorry Shayari के माध्यम से इस नाराजगी को खत्म किया जाता है | Sorry Shayari For Husband, Wife जब दो कोई अपने प्यार के बंधन में जीवन भर के लिए बंध जाता है उनकी बीच अगर कोई छोटी मोटी नोकझोंक हो जाती है तो Sorry Shayari के माध्यम से अपने प्यार को इजहार करना तथा क्षमा मांगना अच्छा तरीका है |

भूल से कोई भूल हुई होती है
भू समज कर भूल जाना
क्या भुलाना सिर्फ भूल को
भूल से हम ना भूल जाना

दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया,
रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया,
हम से तू नाराज़ हैं किस लिये बता जरा,
हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया।

कभी कभी किसी से माफ़ी माँगना और दिल से “I am Sorry”
बोलना सब कुछ बदल सकता है और गहरे घाव भी भर सकता है।

माफ़ी को अगर आप सही समय पर नहीं मांगोगे या फिर सही
समय पर नहीं दोगे तो आप जिंदगी में कुछ अनमोल खो दोगे।

sorry कहना दिल के सभी दर्दों का इलाज है।

ख़फ़ा होने का हक़ है तुम्हे
बस मेरी खता बता दिया करना
मनाऊँ जब भी तुम्हे में प्यार से
तुम मेरे ख़ातिर मान जाया करना.

बेगानो से दोस्ती की गुंजाइस नहीं होती,
मौत के बाद कोई खवाइश नहीं होती,
शायद कोई प्यार भरा दिल टुटा होगा,
वर्ण नवंबर के महीने में बारिश नहीं होती।

हमसे कोई खता हो जाये तो माफ़ करना,
हम याद न कर पाएं तो माफ़ करना,
दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं,
पर ये दिल ही रुक जाये तो माफ़ करना।

तुमसे प्यार कितना है मुझे यह मैं बता नहीं सकती,
मैं अपनी मोहब्बत को लफ्जों में समझा नहीं सकती,
तुम्हारी नाराजगी की वजह तो नहीं जानती मैं,
पर मैं तुम्हें छोड़ कर कभी दूर जा नहीं सकती।

मिले हो आप मुझको तो दूर न जाना,
कुछ पल साथ चल कर
मुझे भूल न जाना,
जिंदगी में मुझे छोड़ ना जाना,
गलती हो तो माफ़ कर देना
पर मुह मोड़ न जाना।

हमसे खाता हुई है अंजाने में,
आगे से ऐसा ना करेंगे जाने में,
बड़ी मुश्किल से मिले हैं आप,
नहीं जाए छोडकर हम इस वीराने में हैं।
मुझे खेद है

वो मेरा दोस्त जो खुदा जैसा लगता है
DIL के पास है पर फिर भी जुदा सा क्यों लगता है
काफी दिनों से आया नहीं कोई पैगाम उसका
शायद कोई बात पे हमसे खफा सा लगता है.

मैं तुम्हें कभी कहीं जाने से नहीं रोकती हूं,
मैं तुम्हें किसी से बात करने पर नहीं टोकती हूं,
फिर तुम मुझसे नाराज क्यों हो जाते हो,
मैं तो तुम्हारी कोई बात को मना करती भी नहीं हूं।

मोहब्बत शौक से होती है, इरादों से नहीं।
दोस्ती इंसान से होती है, पत्थरों से नहीं।
अगर गिला हो कोई दिल तो मिटा देना,
गिले अपनो से किए जाते हैं, गैरों से नहीं।
दोस्त तू कभी दिल से दूर ना जाना
हो अगर खट्टा हमसे कोई अंजाने में तो
यूं खफा न रहना हमें जरूर बताना

इस कादर हमारी चाहत का एम्ताहन मात लिजिये
क्योकि हो खफा यहा बयातो किजिए
कर दीजिए माफ अगर हो गई ही कोई खाता
यू बात ना करा के सजा तो ना दियो…

दर्द हमें अपने ही देते हैं..
वरना गैरों को क्या पता
आपको तकलीफ किस बात से होती है…

इस कादर हमसे रूठा न जइहे
मन गलति हुई हे हमसे
पर ऐसे खामोश ना हो जाए
जो दोगे साजा होगी काबुल हम
बस एक बार मुस्कान जाइए..

जब मेरी वजह से कोई चोट होता है
है ना,
तो कुछ डर बाद उनसे ज्यादा
बुरा मुझे लगता है…

तू हस्ती हो मुझे हसने के लिए
तुम रोटी हो मुझे रुलाने के लिए
तुम एक बार रूत कर तो देखो
मर जाऊंगा तुम मन ने के लिए..

याद होती है सताने के लिए
कोई रूठता ही फिर मन जाने के लिए
लेकिन रियस्ते बनाना कोई मुस्किल बात नहीं
जान ता चली जाती हे
रिश्ते निभाने के लिए…

रुलाना सबको अता हे
हसना किसी किसी को अता हे
रूलके जो मनाले वो सच्चा यार हे
ओर जो रुला के खुद भी आसु बहाए
वो आपका सच्चा प्यार है

कोई KUCH भी न कहे तो पता क्या है,
इस बेचैन ख़ामोशी की वजह क्या है,
उन्हें जा के कोई कहे,
हम ले लेंगे JAHAR भी,
वह सिर्फ यह तो बता दे, मेरी खता क्या है।

बहुत ही उदास है कोई शख्स आपके जाने से,
हो सके तो लौट के आजाओ किसी बहाने से,
भले आप लाख खफा हो पर एक बार तो देख लो,
बिखर गया है आपके ROOTH जाने से।

RISHTO में दूरिया तो आती-जाती रहती है,
फिर भी दोस्ती दिलों को मिला देती है,
वो दोस्ती ही क्या जिसमे तोड़ी भी नाराज़गी न हो,
पर सच्ची दोस्ती अच्छे DOSTO को मना ही लेती है।

आसमान विरान है…
तारे भी हज़ारां है…
माफ केर दो मेरी चांदनी…
देखो तेरा चांद भी तो अंशुओ से परेशान है..

कहते हैं माफ़ी माँगने वाला छोटा या बड़ा नहीं होता
पर माफ़ी देने वाले का दिल बोहोत बड़ा होता है
और मुझे पता है कि मुझे माफ़ करने के लिए आपका दिल बहुत बड़ा है.. मुझे क्षमा करें!!

आपने अगर कुछ गलत किया है तो उसे स्वीकार करें और क्षमा मांगें।

सॉरी भी आपको वही बोलता है जिसकी जिंदगी में आपकी एहमियत
उसके अहंकार और आत्म सम्मान से ज्यादा होती है।

Sorry कहना बिगड़े रिश्तों को फिर से सही करने की तरफ पहला कदम है।

कोई भी परफेक्ट नहीं होता, सब गलती करते हैं और दिल दुखाते हैं,
लेकिन अपनी गलती को समझना और माफ़ी माँगना ही आपको परफेक्ट बना सकता है।

Sorry कहने से माफ़ी मिलने के रास्ते खुलते हैं और टूटे हुए रिश्ते फिर से जुड़ते हैं।

मैं माफी माँगने में बहुत अच्छा तो नहीं हूँ, लेकिन मैं आपसे माफी माँगता हूँ। I’m Sorry.

भूल से कोई भूल हुई थो,
भूल समझ कर भूल जाना।
अरे ………

भुलना सिर्फ भूल को,
भूल से भी हमें ना भुलाना………..

Sorry Shayari For Boyfriend And Girlfriend !

आज मैंने खुद से ये वादा किया है,
माफी मांगूंगा उससे जिसे रुसवा किया है,
हर मोड़ पर ही हंगामा में उस के साथ साथ,
मलूम है के मैंने उसे कितना जुदा किया है
Sorry!

कभी पागल तो कभी दीवाना कहती हो,
कभी दोस्त तो कभी मुझे दुश्मन कहती हो,
कैसे माफ कर दू मैं तुम्हें जान-बुझकर गलती करती हो और फिर सॉरी कहती हो..

दिल अंजाने में टूट जाते हैं हमसे…।
क्योंकि झूठी कहानी, बोल के मनाना मेरी आदत नहीं…
मुझे माफ़ कर दो…
क्योंकि तुझे रुलाना मेरी आदत नहीं…

तुम्हारा रवैया भी से लेंगे
तुम्हारा खर्चा भी से लेंगे
हर एक बात हम तेरी मंजूर
बस एक बात से लगता है डर
गुस्सा न होया कर तू।

सॉरी कहने का मतलब है,
कि आपके लिए दिल में प्यार है,
अब जल्दी से हमे माफ़ कर दो ऐ सनम,
सुना है आप बहुत समझदार हैं.

झगड़ा तभी होता है जब दर्द होता है,
और दर्द तब होता है जब प्यार होता है…

इस दिल को किसी की आहट की आस रहती है,
निगाहों को किसी सूरत की प्यास रहती है,
तेरे बिना जिंदगी में कोई कमी तो नहीं,
फिर भी तेरे बिना जिंदगी उदास रहती है!!

माना हो गई गलती, पर अब माफ़ भी कर दो यार
देख भी लो पलटकर मुझे, तेरे कदमों में झुका है तेरा प्यार.
Sorry my dear, maaf kar do mujhe.

माना हो गई है मुझसे खता तेरे दिल को दुखाने की
पर अब इजाजत दे दो, मुझे फिर से तेरे पास आने की.
Really Sorry my dream girl.

कान पकड़कर मांग रहा हूँ तुझसे माफ़ी मेरी जान
सब कुछ भूलकर मान भी जाओ मेरी जान.
Sorry Yaar.

हो जाती है गलती कभी न कभी हम सभी से
छोटी-छोटी गलतियों को यूँ दिल पर नहीं लगाया करते.
Maaf bhi kar do ab mujhe.

चाहो तो मुझे कोई सजा हीं दे दो
लेकिन अब मुझसे जुदा-जुदा न रहो
जान हो तुम मेरी, यूँ मुझसे खफा न रहो.
Love u my jaan, forgive me.

माना मेरी वजह से तुम्हारी आँखों में आ गये आँसू
लेकिन तुम मान भी जाओ मेरी भूल को भूलकर
क्योंकि मेरे मुस्कुराने की वजह तुम हीं हो.
Missing u baby, sorry again.

गुस्से में तुम्हारे गाल फूले हुए अच्छे नहीं लगते
ये तो जब मुस्कुराते हैं तब हीं अच्छे लगते हैं.
Sorry my gf, sorry my life.

न पहले कभी किसी के नखरे उठाए
न हीं पहले कभी किसी से प्यार किया
न किसी रूठे को मनाना आता मुझे
इसलिए और न सताओ, अब मान भी जाओ.
Sorry My Love.

माफ़ कर दो मुझे, क्योंकि मैंने नहीं सोचा था
कि इतनी सी बात तुम्हें बुरी लग जाएगी
हँसी-ठिठोली तुम्हारे आंसुओं का सबब बन जाएगी.
Sorry sorry sorry.

अपनी सारी शिकायतें मिलकर दूर कर लीजिये
मेरी गलती को भूल जाइए, और मुझे माफ़ कर दीजिये.
Sorry for everything.

जब से मुझसे रूठ गई हो तुम
खो गई है मेरी नींद खो गया है चैन
maf kar bhi do mujhe.

बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से,
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से,
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले,
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से.

नारज क्यों हो हमसे
किस बात पे हो रुठे
अच्छा चलो ये मन
तुम सचे हम ही झूठे

कब तक छुपाओगे तुम
हमसे हो प्यार करते
गुस्से का है दिखावा
दिल पे हो हम पे मरते

तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी ना रहेगी,
तुम्हारे बिना चिरागों में रौशनी ना रहेगी,
क्या कहें क्या गुजरेगी दिल पर ऐ दोस्त,
जिंदा तो रहेंगे लेकिन ज़िंदगी ना रहेगी।

मोहब्बत हो गई जिनसे शिकायत उनसे क्या होगा,
जुबान तक बात जो आई याकीनन वो दुआ होगी,
अगर वो रूट गए मुझसे कोई मेरी ही खाता होगी…

आपको इज्जत है रूथ जाने की,
हम को आदत है शायरी से मनाने की,
आप जवाब अगर ना दो गे हमारे शेर का,
हम हद कर देंगे शायरी से सताने की।

पता है सॉरी भी आपको हमेशा वही इंसान बोलता है
जिसके लिए आप उसका अहंकार..
और सेल्फ रिस्पेक्ट से भी ज्यादा
इम्पोर्टेन्ट होते हो उसकी लाइफ में

दिल की धड़कन रुक सी गई है तेरे रूठ जाने के बाद
अब मान भी जाओ मेरी Dear, मेरे इतना मनाने के बाद.
Sorry Mam, ab mafi de bhi do.

अब नहीं दिल दुखाऊंगा तुम्हारा कभी
मुझसे मिलने आ जाओ तुम अभी के अभी
Maf Kar Do, Milne Aa Jao.

तुम्हारे आंसुओं ने मुझे मेरे भूल का एहसास करा दिया
तुम मेरे लिए कितनी खास हो, मुझे ये बात समझा दिया.
Missing you, Sorry.

तुम जो ऐसे हीं दूर रहे मुझसे तो, टूटकर बिखर जाऊंगा मैं
जबतक तुम आकर गले न लगो, तबतक चैन नहीं पाउँगा मैं.
Ab maaf bhi kar do please.

आज मैंने खुद से एक वादा किया है,
माफ़ी मंगुगा तुझसे तुझे रुसवा किया है,
हर मोड़ पर रहूँगा मैं तेरे साथ साथ,
अनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द दिया है.

रूठ कर हमसे यूँ दूर जा बैठे हैं कहीं
उनकी यादें सता रही हैं हमें हर वक्त यहीं
कोई उनसे हमारी खता तो पूछ आइये
हम सर झुकाये इंतजार में बैठे हैं यही

वो गुस्से में दूर से ही निहारा करते हैं
क्या बात हैं जाने क्यूँ इतने खफ़ा लगते हैं
कोई खता हुई हमसे तो बख्श दीजिये
हम तो हर वक्त आप ही को याद किया करते हैं

माना भूल हो गई हैं हमसे
पर इस तरह रूठों ना मेरे सनम
एक बार नज़रे उठा कर देखों हमें
हम दौबारा ना करेंगे, ये खता, हैं कसम

तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी,
तुम्हारे बिना चिरागों में रौशनी न रहेगी,
क्या कहें क्या गुजरेगी दिल पर ऐ दोस्त,
जिंदा तो रहेंगे लेकिन ज़िंदगी न रहेगी

दर्द गैरों को सुनाने की ज़रूरत क्या है,
अपने साथ औरों को रुलाने की ज़रूरत क्या है,
वक्त यूँही कम है मोहब्बत के लिए,
रूठकर वक्त गंवाने की ज़रूरत क्या है

दर्द हो दिल में तो दुवा कीजिये दिल ही जब दर्द हो तो क्या
कीजिये हम को फ़रियाद करनी आती है आप सुनते ही नही तो क्या कीजिये

गलती तो हो गयी है,
अब क्या मार डालोगे?
माफ़ भी कर दो ऐ सनम,
ये गलफहमी कब तक पालोगे?

हर वक़्त तुमको याद करता हूँ,
हद से ज्यादा तुम्हे प्यार करता हूँ,
क्यों तुम मुझसे खफा बैठे हो,
मैं एक तुम्हीं पर तो मरता हूँ.

कब तक रह पाओगे आखिर यूँ दूर हमसे,
मिलना पड़ेगा कभी न कभी जरुर हमसे,
नजरें चुराने वाले ये बेरुखी है कैसी,
कह दो अगर हुआ है कोई कसूर हमसे.

दिन चढ़ा, दिन ढला
पर मेरा दिल उदास ही था
मुझसे कोई बहुत नाराज हैं
इसलिए आज हर पंछी उदास था

छोटी बातो पे टक्कर ना किया क्रो, हर मजक को दिल पे ना लिया क्रो,
क्या पता साथ है और कितने दिन का, पालो को तो प्यार से हमारे साथ जीया क्रो।

दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता वो है जिसमे 1 हल्की सी
“मुस्कुराहट”
और एक मामूली सी
“क्षमा मांगना”
होती है.!

आबाद रहेगी ये दुनिया हमारे बाद भी
हम नहीं होंगे तो कोई और हम सा होगा

हाल-ए-दिल किसे कहे अपना,
वो तो नाराज हुए बैठे हैं..
हम तो तैयार हैं मनाने के लिए,
फिर भी वो जिद पे अड़े बैठे हैं..

रूठी हो जनता हूं मैं,
कफ हो मानता हूं मैं,
गलत हुई है अब माफ कर दो,
इतना सीतम करोगे तो कहीं मर जौ न मैं

50+ 2 Line Sorry Shayari For Boyfriend ,Girlfriend And Husband, Wife !

वो हमसे रूठ गए तो क्या, हम उन्हें जाकर मनाएंगे,
अपने दिल की आवाज को उन तक हम पहुंचाएंगे।
कहेंगे जो दिल से सॉरी उनको,
वो भी दौड़ते हुए मेरे पास आ जाएंगे,
उसके बाद हम दोनों मिलकर एक साथ
खूब सारी कुल्फी खाएंगे। मान जाओ न वाइफ, आई एम सॉरी!

तेरी हर खुशी और हर गम से रिश्ता है मेरा,
जिंदगी का इक अनमोल हिस्सा है तू मेरा,
हो गई हो जो गलती अनजाने में हमसे,
तो माफ करना तो बनता है तेरा।
प्लीज माफ कर दो न!

दुखी किया, ये चीज मुझे अंदर से खाए जा रही है,
प्लीज मुझे माफ कर दो ताकि मेरे दिल से ये बोझ कम हो जाए।

दुनिया की सबसे अच्छी पत्नी होने के लिए थैंक्यू
और आपसे बुरा बर्ताव करने के लिए सॉरी।
उस वक्त मैंने आपा खो दिया था,
लेकिन मुझे अब अपने किए पर पछतावा है।
आई एम सॉरी बेबी, आई लव यू सो मच!

मेरी प्यारी बीवी साहिबा, आपको पता है कि
मैं आपसे दुनिया में सबसे अधिक प्यार करता हूं।
हां, माना कि मुझसे गलती हुई है,
पर क्या आप मुझे इसके लिए माफ नहीं कर सकते?

मैं आपके साथ उस वक्त किए दुर्व्यवहार के लिए माफी मांगता हूं।
उस समय मुझ पर एक भूत सवार था, लेकिन अब मुझे अपने किए पर खेद है। सॉरी!

प्लीज, मुझे ये साबित करने का एक और मौका दो कि आप मेरी जिंदगी का सबसे कीमती खजाना हो।
मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं और मेरी गलती के लिए आपसे माफी मांगता हूं।

मुझे पता है कि मैं परफेक्ट नहीं हूं और मैं गलतियां करता हूं,
लेकिन मैं इस बात से खुश हूं कि मेरे पास आप हैं,
जो गिरने पर मुझे संभालती हैं। इससे मुझे एक बेहतर इंसान बनने में मदद मिलती है।
इस बार मैं आप पर ही नाराज हो गया। मुझे उसके लिए माफ कर दीजिए।

चाहे कुछ भी हो जाए आप मेरे लिए पूरी दुनिया में हमेशा
सबसे बढ़कर रहोगे। प्लीज मुझे मेरी गलतियों के लिए माफ कर देना।

बहुत बड़ा गुनहगार हूं, जो आपका दिल मैंने दुखाया।
मेरी इस खता को माफ कर दीजिए। ऐसी गलती फिर से नहीं दोहराऊंगा।

तुम्हारे साथ बिताया हर इक पल मेरे लिए बहुत खूबसूरत है,
लेकिन जिस भी पल मैंने तुम्हारा दिल दुखाया उसका मुझे बहुत गम है। सॉरी माय लव!

अतीत को बदलना तो मुश्किल है, लेकिन भविष्य में
ऐसा दोबारा कभी नहीं होगा, ये मेरा आपसे वादा है। सॉरी!

आप मेरी जिंदगी ही नहीं मेरा भाग्य भी हैं। मैंने आपको
दुखी करके गलत किया। हो सके तो मुझे माफ कर देना।

इस दुनिया में तब तक कुछ भी सही नहीं होगा,
जब तक मैं खुद को सही इंसान नहीं बना लेता,
मुझे अपने आप को साबित करने का एक और मौका दे दो।
आपका जिन भी चीजों से दिल दुखता है, वो सब मैं नहीं करूंगा।

अगर मैंने कभी भी अनजाने में तुम्हारा दिल दुखाया हो, तो मुझे माफ कर देना।
बस तुम मुझसे रूठ कर कभी दूर मत जाना।
मैं तुम्हारी जुदाई इक पल भी बर्दाश्त नहीं कर सकता।

अगर हमसे कोई गिला-शिकवा हुआ हो,
तो आप हमें डांट लेना पर नाराज मत होना,
क्योंकि मैं आपकी नाराजगी एक पल भी सहन नहीं कर सकता।

गलती तो हर इंसान से होती है और ये मुझसे भी हो गई है।
अगर अब आप मेरी गलती पर मुझे माफी नहीं देंगे,
तो ये नाइंसाफी हो जाएगी माय लॉर्ड। आई एम सॉरी!

माफी उसी से मांगी जाती है, जो दिल के सबसे करीब होता है।
आप तो मेरी जिंदगी हैं, प्लीज मुझे सभी गलतियों के लिए माफ कर दो।

आई एम सॉरी, मैंने आपको रुलाया है।
मेरा इरादा आपको दुखी करने का बिल्कुल भी नहीं था,
मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं। आई लव यू माय डियर!

तुम्हें पाकर मुझे ये महसूस हुआ कि मेरी जिंदगी में मुझे कोई बेहतरीन मिल गया।
अगर मैंने किसी भी तरह से तुम्हें दुख पहुंचाया है, तो प्लीज मुझे माफ कर देना।

हो सकता है कि हमने जो गलती की है उसकी कोई माफी न हो,
लेकिन जब तक आप हमें माफ करेंगे नहीं हम अपनी गलती को सुधारेंगे कैसे। प्लीज फॉरगिव मी!

अपनी सांसों की गहराइयों में पनाह दे दो,
हमें भी जीवन जीने की एक वजह दे दो,
मानते हैं कि गलती हुई है हमसे,
सुधरने का एक मौका तो दे दो।

दिल में छुपा के रखा है दर्द क्यों, वजह बता दो,
गर हुई है हमसे कोई खता तो सजा सुना दो।

माना ए-सनम हम कभी-कभी तकरार करते हैं,
ये भी सच है कि हम खुद से ज्यादा आपसे प्यार करते हैं।

बिखर गया हूं तुझसे दूर जाने से,
पास नहीं आता है तू, बार-बार बुलाने से,
मांग लूंगा माफी मैं तुझसे,
तू एक बार आ तो जा मेरे पास किसी बहाने से।

भर जाएंगे ये जख्म मिट जाएंगे सारे गम,
न मेरी और न तुम्हारी आंखें होंगी कभी नम,
जब साथ होगी मेरे तुम ए-मेरी-सनम।

तुम्हारे जाने के बाद मेरा ये दिल घबरा रहा है,
न जाने क्यों, पर तुम्हें खोने का डर सता रहा है,
वापस लौट आओ तुम ओ मेरी जान,
बिना तुम्हारे अब मुझसे रहा नहीं जा रहा है।

बैठे हो जो नाराज यूं आप हमसे,
हुई है क्या गलती ये भी तो बताइए,
एक बार प्यार से हमें देख तो लीजिए,
खुदा कसम हम न करेंगे दोबारा कोई खता,
बस एक बार हमारा एतबार कर लीजिए।

आप हंसते हैं, हमें हंसाने को,
आप रोते हो हमें रुलाने को,
रूठा न करो हमसे ऐसे ए-मेरी-जान,
हम दिन-रात एक कर देंगे आपको मनाने को।

माफी मांगता हूं मैं तुमसे, जो मैंने तुम्हें रुसवा किया है,
हर मोड पर रहूंगा तेरे साथ, आज ये मैंने खुद से वादा किया है।

कोसो दूर है हमसे चांद फिर भी हम उसके नूर पर फिदा हैं,
न जानें क्यों वो हमसे रूठ कर दूर जाकर बैठा है,
हम अनजानी गलती की सजा पाने को उनके इंतजार में बैठे हैं।

40+ Sorry Shayari for Gf, Bf And Husband, Wife In 2 lines

मुझे सिर्फ एक चीज की तलाश है,
माफी की जिसकी वजह से वो रोती रहीं मुझसे दिल लगाने के बाद।

माफ कर दो मैं जब तक जिंदा रहूंगा,
उन बातों के लिए , मैं शर्मिंदा रहूंगा।

यूँ आप सॉरी कह कर,
हमें शर्मिंदा न किया कीजिये, हम तो बस आपके हैं,
में यूँ गैर न करार कीजिये।

अब तुम्हारे सॉरी का इंतज़ार नहीं होता,
सोचता हूँ मैं ही कह दूँ तुम्हें थैंक यू।

अपने अतीत को एक चिट्ठी लिखना चाहता हूँ,
की गयी गलतियों की माफी लिखना चाहता हूँ।

छोटी छोटी बातों पर नजर मत हुआ करो,
अगर गलती हो जाए तो माफ़ कर दिया करो।
I am Sorry

मुझे सिर्फ एक चीज की तलाश है,
माफी की जिसकी वजह से वो रोती रहीं
मुझसे दिल लगाने के बाद।

माफ कर दो मैं जब तक जिंदा रहूंगा,
उन बातों के लिए, मैं शर्मिंदा रहूंगा।
Sorry

माना मुझसे गलती हुई, तो माफ़ कर दो ना।
छोटी छोटी बातों पर, यूं ना रूठो ना।

हाँ माफी की हम करीब होके भी कितने दूर हुए,
पता भी नहीं कुसूर किसका जो इतना मजबूर हुए।

छोटी सी गलती के लिए, बड़ी सी माफी मांगते हैं,
आप बड़ा दिल रखके माफ कर दीजिए।
Sorry.

यू न रहो तुम हमसे ख़फ़ा,
माफ़ कर दो हमको ज़रा,
गलती किये है मानते है हम,
उस गलती की न दो ऐसी सज़ा।

सॉरी बोल दियें वहाँ भी जहां हम गलत न थे
क्योंकि, मुझे रिश्ते निभाने की ललक थी
और उसे मुझे गलत साबित करने की।

वह चाहत हमें पाने की कुछ इस कदर रखते थे,
गलती मेरी होती और माफ़ी वह मांगते हैं।

जानती हूं हर समस्या का हल माफी ही है,
लेकिन हर बार माफी ही मांगू,
कभी माफ करने का भी मौका दो।

बहुत उदास है कोई तेरे चुप हो जाने से,
हो सके तो बात कर लो किसी ना किसी बहाने से।
i am sorry

हिम्मत नहीं है मेरी की मैं बात करूं,
सच में करना चाहता हु, पर माफ़ करना मजबूर हूँ।

जुबां से माफ़ करने में वक़्त नहीं लगता,
दिल से माफ़ करने में उम्र बीत जाती हैं।

अजीब शब्द है SORRY!
इंसान कहे तो झगड़ा ख़त्म,
डॉक्टर कहे तो इंसान ख़त्म।

जिंदगी की राह को हमेशा रखो साफ़,
किसी से माफी मांग लो, तो किसी को कर दो माफ़।

माना गलती हुई थी मुझसे,
पर माफ़ करना तो तेरी ज़िम्मेदारी थी ना।

मेरी गुस्ताखियों को तुम माफ़ करना,
दिल तुम्हे तुम्हारी इजाजत के बिना
भी याद करता है।

कुछ इस तरह, सुकून-ऐ-जिन्दगी हासिल कर ली,
किसी को माफ कर दिया, किसी से माज़रत कर ली।”

“वफ़ा के बदले या तो पूरी वफ़ा हो
वर्ना माफ़ कर बहन चल दफा हो”

“गलती और धोखे में बहुत फर्क़ होता है ,
गलती को बार बार माफ़ किया जा सकता है,
पर धोखे को नहीं।”

“ज़िन्दगी में कुछ बेहतर बन जाऊ तोह वो
सब गलतिओ की माफ़ी है किसी और का नहीं होना मुझे,
बस एक बार खुदकी हो जाऊ तोह काफी है।”

माना हो गई गलती,
पर अब माफ़ भी कर दो यार,
देख भी लो पलटकर मुझे,
तेरे कदमों में झुका है तेरा प्यार।
Sorry Jaan.

कान पकड़कर मांग रहा हूँ तुझसे माफ़ी मेरी जान,
सब कुछ भूलकर मान भी जाओ मेरी जान।
I am Sorry Jaan.

हो गई हो भूल तो दिल से माफ कर देना,
सुना है सोने के बाद हर किसी की सुबह नही होती।

जा रहा है यह साल भी यादों का नजराना दे कर,
अगर हो गयी हो हम से कोई खता तो माफ़ करना।

माफ़ कर दो उनको जिनको तुम भूल नहीं सकते,
भूल जाओ उनको जिनको तुम माफ़ नहीं कर सकते।

कर दो माफ़ अगर हुई कोई खता हमसे,
अलग तुमसे होकर और अब रहा नहीं जाता हमसे।
Sorry.

बहोत शर्मिंदा हूँ मैं आज अपनी गलती पे
मुझे सज़ा दो कोई तुम अपनी मर्जी से