पंडित श्री प्रदीप जी मिश्रा एक प्रसिद्ध शिव भक्त और शिव कथाकार है। मिश्रा जी अपने शिव भजनों के लिए पूरे भारत में प्रसिद्ध है. उनका उपनाम रघु राम है।
सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा दुनिया में मशहूर कथावाचक गायक और आध्यात्मिक गुरु हैं। पंड़ित प्रदीप मिश्रा अपनी वाणी के माध्यम से अपने भक्तों के जीवन में परिवर्तन लाते है, उन्हें सही रास्ते पर चलने की प्रेरणा देते है। उनके प्रवचन शिव पुराण से संबंधित होते है। पंडित प्रदीप इतने मशहूर है कि उनकी कथाएं विदेशों मे भी सुनी जाती है।
जन्म : पंडित श्री प्रदीप जी मिश्रा का जन्म सन् 1980 में मप्र में सिहोर नामक जिले में हुआ। प्रदीप मिश्रा का जन्म सीहोर जिले में होने के कारण इनकी लोप्रियता सीहोर वाले बाबा या सीहोर वाले महाराज के नाम से है। वर्तमान 2022 में उनकी उम्र 42 वर्ष बताई जाती है।
शिक्षा : प्रदीप मिश्रा जी ने अपने स्कूल की पढ़ाई सीहोर जिले से ही पूरी की है। जिसके बाद उच्चशिक्षा के लिए इन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री ली। इसके अलावा उन्होंने कई सारे धार्मिक ग्रंथ और हिंदू धर्म शास्त्रों तथा पुराणों का गहन अध्ययन किया है।
परिवार : पंडित प्रदीप जी मिश्रा एक शादीशुदा तथा गृहस्थ व्यक्ति हैं इनकी पत्नी तथा बच्चे भी हैं। प्रदीप मिश्रा जी ने सुरक्षा कारणों के कारण अपने परिवार की जानकारी अभी तक सार्वजनिक नहीं किए हैं। लेकिन समय-समय पर कई स्थानों पर उन्हें परिवार के साथ देखा गया है।
पंडित प्रदीप मिश्रा के परिवार में उनके माता-पिता उनके दो भाई और उनकी बीवी और उनके बच्चे हैं उनके पिता का नाम रामदयाल मिश्रा है। उनके दो भाई विनय मिश्रा और दीपक मिश्रा है। दो पुत्रों में से एक का नाम राघव मिश्रा और माधव मिश्रा है।
करियर : पंडित प्रदीप मिश्रा जी की अगर हम करियर के बारे में बात करें उन्होंने अपनी शुरूआत एक कथा वाचक के तौर पर की थी और जिसके बाद उनकी प्रसिद्धि इतनी हो गई कि आज की तारीख में यूट्यूब और फेसबुक पर लाखों की संख्या में उनके followers हैं।
इसके अलावा उनका एक प्रोग्राम आस्था चैनल प्रसारित होता है जिसे लाखों लोगों के द्वारा सुना जाता है। इसके अलावा प्रदीप पंडित मिश्रा भक्ति गीत भी गाते हैं और उनके गीतों को सुनकर भक्त पूरी तरह से भगवान के भक्ति में रम जाते हैं।
धार्मिक कार्य : पंडित प्रदीप मिश्रा एक हिंदू कथावाचक है वह हमेशा हिंदू धर्म से जुड़े हुए हैं उन पहलुओं पर अच्छा खासा वक्तव्य देते हैं ।
जिसे सुनने के बाद हर व्यक्ति जो हिंदू धर्म का अनुसरण करता है उसे अपने धर्म के प्रति निष्ठावान और समर्पित होने का जो मनोभाव है उसके हृदय में जागता है।
इसके अलावा धर्म से जुड़े अहम पहलुओं पर अपना विचार भी रखते हैं जिसे अगर आप अपने जीवन में अपना लेते हैं तो आप हमेशा खुश और साकारात्मक रहेंगे।
प्रदीप मिश्रा की फीस और संपत्ति: पंडित प्रदीप मिश्रा एक जाने-माने भजनकार और कथा वाचक है ऐसे में वह अगर कोई भी प्रोग्राम करते होंगे तो उसकी fees लाखों में होती होगी इसलिए हम कह सकते हैं कि आज की तारीख में प्रदीप मिश्रा अगर किसी प्रकार का धार्मिक कार्यक्रम कर रहे हैं तो उनकी price भी लाखों में होगी।
ऐसे में उनकी संपत्ति भी लाखों में जरूर होगी। इसके अलावा इनका खुद का यूट्यूब चैनल भी है जहां पर लाखों की संख्या में view आते हैं ऐसे में इनकी Income भी लाखों में होती होगी ।
कुछ रोचक बाते : पंडित प्रदीप मिश्रा जी की सबसे बड़ी रोचक बात यह है कि यह अपने प्रवचन में शिवपुराण की कथा सबसे ज्यादा करते हैं।
इनकी और सबसे बड़ी रोचक बात यह है कि आज के समय में इनकी कथा आपको हर घर में सुनने को मिलेगी और मोबाइल पर तो यूट्यूब के माध्यम से पंडित जी हर तरफ छा गए हैं।
पंडित प्रदीप मिश्रा जी की और रोचक बात करें तो यह शिव पुराण की कथा करने के साथ लोगों को बहुत से टोटके भी बताते हैं जिससे लोगों की परेशानी दूर हो जाती है।
इनकी सबसे बड़ी रोचक बात यह है कि आज के समय में यह युवाओं का उत्साह बढ़ाने का भी काम करते हैं और प्रेरणादायक कहानी भी सुनाते हैं इसी कारण इसकी पापुलैरिटी लगातार बढ़ती जा रही है।
श्री पंडित प्रदीप मिश्रा जी की और रोचक बात यह है कि यह अपनी ज्यादातर कमाई का हिस्सा दान में दे देते हैं जिससे दीन दुखों का भला हो जाता है।
पंडित मिश्रा जी को आज के समय में बहुत से लोग सीहोर वाले के नाम से भी जानते हैं क्योकि इनका जन्म मध्यप्रदेश के सीहोर जिले मे हुआ है ।
तो दोस्तों यह रही पंडित प्रदीप मिश्रा जी की जीवन परिचय के बारे में जानकारी । फिर भी आपके मन में इसको पढ़ने के बाद भी बहुत से सवाल होंगे तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं जिससे हम इस आर्टिकल में और अपडेट समय-समय पर करते रहेंगे।