स्वामी अनिरुद्धाचार्य जी एक भारतीय धार्मिक प्रवचन कर्ता है, वर्तमान समय में यह अपने प्रवचन के लिए काफी ज्यादा सुर्खियों में है, और लगभग लोगों के घरों में टीवी या मोबाइल में आपको इनका प्रवचन सुनने और देखने को जरूर मिल जाएगा।
यदि आपको धार्मिक कार्यक्रमों से लगाव है तो आपने शायद इनका प्रवचन देखा भी होगा और नहीं भी देखा है तो आप यूट्यूब पर इनका प्रवचन देख सकते हैं।
आप लोगों को इनके जीवन के बारे में कुछ खास जानकारी नहीं होगी इसलिए आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको Aniruddhacharya Ji Maharaj Biography की जानकारी देने जा रहे हैं यहां हम आपको स्वामी अनिरुद्ध आचार्य जीवन परिचय से जुड़ी कुछ रोचक बात बताएंगे जो आप में से बहुत कम ही लोग जानते होंगे। यदि आप भी इनके जीवन से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें।
जन्म और परिवार : महाराज अनिरुद्धाचार्य जी का जन्म 27 सितंबर 1989 में मध्यप्रदेश के दमोह जिले मे रिंवझा नामक गाँव में हुआ है। वर्तमान में इनकी उम्र 33 वर्ष है। बचपन से ही इनका मन आध्यात्मिक क्षेत्रों में ज्यादा रहता था ।
महाराज अनिरुद्धाचार्य जी के परिवार में उनके माता-पिता जिसमे इनके पिताजी का नाम श्री अवधेशानंद गिरी जो भागवताचार्य रहे है। लेकिन इनके माता जी की जानकारी अभी तक हमे प्राप्त नहीं हुई है । श्री अनिरुद्धाचार्य जी एक गृहस्थ संत है। वे विवाहित हैं और उनकी पत्नी को लोग गुरुमाता के नाम से जानते हैं परन्तु उनका असल नाम अभी तक मीडिया में नहीं आया है। उनकी पत्नी भी उन्हीं की तरह भगवत प्रेमी हैं।
आचार्य जी के दो बेटे भी है। गुरु माँ भी भजन इत्यादि का गायन करती है। और वह अपने माता-पिता के साथ रहते है तो उनका 6 सदस्यों का परिवार है।
शिक्षा दीक्षा : महाराज जी की स्कूली शिक्षा दीक्षा बहुत ही कम है बचपन मे इनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण इनकी स्कूली शिक्षा दीक्षा नहीं हो पाई।
अनिरुद्ध महाराज बचपन से ही वृंदावन आकर संस्कृत में अध्ययन किया इसके अलावा जितने भी हिंदू धर्म ग्रंथ है उनका भी इन्होंने अध्ययन किया।
स्वामी अनिरुद्ध आचार्य जी महाराज अपनी शिक्षा गुरु संत गिराज महाराज जी के शरण मे ली है।
करियर : अनिरुद्ध महाराज ने अपने करियर की शुरुआत कथा वाचन के तौर पर की, और अब तक इन्होंने करीब 700 से भी अधिक भगवत कथा का प्रवचन देश-विदेश में किया है।
इनके भगवत कथा और प्रवचन को सुनने के लिए लाखों लोगों की भीड़ लगती है, इसके अलावा जो भी व्यक्ति इनके प्रवचन को सामने से नहीं सुन पाता वह यूट्यूब का सहारा लेकर इनका प्रवचन सुनता है।
इनके प्रवचन को सामने से सुनने के लिए लोग 5 से 6 घंटा पहले ही प्रवचन स्थल पर पहुंच जाते हैं, अन्यथा इतनी भीड़ होने के कारण लोगों को जगह नहीं मिलती है और फिर मजबूरन उन्हें यूट्यूब में देखना पड़ता है।
सामाजिक और धार्मिक कार्य – अनिरुद्ध महाराज अपने दरबार पर आए लोगों को प्रवचन के द्वारा धर्म के सिद्धांत और विचारों के बारे में बताते हैं, और साथ ही उन्हें धर्म के मार्ग पर चलने की सलाह देते हैं। इसके अलावा से अपने द्वार पर आए सभी व्यक्तियों के कष्ट को दूर करते हैं और साथ ही उनकी परेशानियों के बारे में विस्तार से बात करते हैं।
इसके साथ ही इन्होंने अनाथ बूढ़े और बुजुर्ग लोगों की सहायता करने के लिए गौरी गोपाल आश्रम बनवाया है जहां पर वह ऐसे लोगों को रहने और खाने-पीने की सुविधाएं प्रदान करते हैं इसके अलावा उन्हें बंदरों और गाय की सेवा करना बहुत पसंद है।
इनके आश्रम में कुछ डॉक्टर भी हैं जो कि बूढ़े लोगों का इलाज करते हैं। अनिरुद्ध महाराज का एक और आश्रम है जहां वे गरीब कन्याओं की शादी का आयोजन करवाते हैं जिससे कि गरीब माता-पिता को उनकी बेटी का विवाह कराने में कोई समस्या ना आए।
अनिरुद्ध महाराज से जुड़े कुछ रोचक तथ्य :
० इन्होंने अपना यूट्यूब चैनल वर्ष Sep 29, 2017 में शुरू किया था।
० बुजुर्ग और अनाथ बच्चों की सेवा के लिए इन्होंने गौरी गोपाल आश्रम स्थापित किया।
० महाराज अनिरुद्ध की एक छोटी बहन भी थी जिनकी मृत्यु हो चुकी है।
० महाराज अपनी सारी कमाई को बुजुर्गों और अनाथ बच्चों और कन्याओं के सेवा के लिए खर्चा करते हैं।
० बेहद कम समय में ख्याति प्राप्त करने वाले धार्मिक क्षेत्र में इनका नाम आता है।
० इन्होंने गौरी गोपाल आश्रम की नींव 2016 मे रखी थी।
अनिरुद्ध महाराज की फीस : अगर आप इनके द्वारा भागवत कराना चाहते हैं तो आपको दो-तीन महीने पहले ही बुकिंग करानी पड़ेगी और आपको बता दें यह अपने एक प्रवचन के लिए 7 से 12 लाख रुपए लेते हैं।
कुल संपत्ति : स्वामी जी का आज बहुत बड़ा नाम हो गया है उसी के साथ बहुत से स्थलो मे लगातार इनकी कथा की बूकिंग वर्षो पहले हो जाती है। अनिरुद्ध आचार्य की कुल संपत्ति 41,800 करोड़ रुपए है।
उम्मीद करता हूं कि आपको अनिरुद्ध आचार्य जी महाराज के ऊपर लिखी गई यह लेख जरूर पसंद आयी होगी । उनके जीवन से जुड़े हुए सभी प्रकार के रोचक बातें और जीवन परिचय जानकर अच्छा लगा होगा । इसके बाद भी अगर आपके मन में कोई सवाल है तो मेरे कमेंट बॉक्स में आकर पूछे मैं आपके सवालों का जवाब अवश्य दूंगा तब तक के लिए धन्यवाद।