BK Shivani Didi (Brahma Kumaris)  Motivational Quotes And Thoughts In Hindi

75+ बी के शिवानी दीदी ( ब्रह्माकुमारी ) के प्रेरणादायक कोट्स और थॉट

BK Shivani Didi का जन्म 19 मार्च 1972 को पुणे शहर में हुआ | BK Shivani Didi का बचपन भी पुणे शहर में है बीता हुआ है उनकी प्रारंभिक शिक्षा और अपने इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी पुणे शहर से पूरी की | अपनी शिक्षा के बल पर इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की तथा इनको यहां से गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया | अपनी सारी शिक्षा प्राप्त करने के बाद उन्होंने 2 साल भारतीय विद्यापीठ कॉलेज में एक प्रधानाध्यापक के रूप में बच्चों को शिक्षा प्रदान की | बच्चों को पढ़ाने के साथ ही ब्रह्म कुमारी संस्था मैं प्रवेश पाया तथा फिर दुनिया की मोह माया को छोड़कर उन्होंने मानव सेवा के लिए हमेशा के लिए ब्रह्माकुमारी संस्था की होगी | हमारे वेबसाइट पर BK Shivani Didi के अनमोल विचार आसान भाषा में उपलब्ध है |

सत्य एक डेबिट कार्ड की तरह है जिसका पहले
भुगतान करना है फिर आनन्द लेना है जबकि
झूठ एक क्रेडिट कार्ड की तरह है जिसमे पहले तो
आनन्द लेना है फिर उसका हमे भुगतान करना है.

अगर आप किसी की खुशिया लिखने वाले पेंसिल नही बन सकते है तो
कम से कम एक अच्छा सा इरेज़र तो बन ही
सकते है जो उनके दुखो को मिटा सके.

आपके अलावा आपके खुशियों का कोई इंचार्ज नही है.

किसी भी चीज का उदाहरण देना बहुत सरल है लेकिन किसी के लिए
खुद उदाहरण बनना बहुत ही मुश्किल है.

भाग्यशाली वे लोग नही होते है जिन्हें सबकुछ अच्छा मिलता है
बल्कि वे भाग्यशाली होते है जिन्हें जो भी मिलता है उसे अच्छा बना लेते है.

जब तक आप खुद दुखी नही होना चाहते है तब तक कोई आपको दुखी नही कर सकता है.

आप उस चीज़ से प्यार करेंगे जो आप कर रहे है तो आप सफल हो जाएँगे|

दुनिया में हम जो दूसरों को देते हैं वही हमारे पास लौटकर आता हैं, आप
दूसरों को दुवायें देंगे तो वो किसी न किसी रूप से आपके पास लौटकर जरुर आयेंगी।

खुश रहने का मतलब ये नहीं सब कुछ ठीक हैं इसका मतलब यह
हैं की आपने अपने दुखो उठकर जिना सिख लिया हैं।

ज्यादा बोझ लेकर चलने वाले हमेशा डूब जाते है हैं,
फिर बोझ चाहे सामान का हो या अभिमान का हो।

अगर हम सुनेंगे तो सुनानेवाले बहुत है|

हमेशा याद रखो की अगर कोई आपके साथ बुरा करे तो
इसका मतलब ये नहीं की आप भी उसके साथ
बुरा करो अगर आप दुसरो की गलती
होते हुये भी माफ़ कर देते हैं तो वास्तव आप उससे बड़े हैं।

खुश रहने के लिये हमें किसी वजह की जरुरत
नहीं होनी चाहिये क्योकी हमसे हमरी
खुशी की वजह किसी भी वक्त छीन ली जा सकती हैं।

क्रोध को क्रोध से काबू नहीं किया जा सकता है।
यदि कोई आपसे क्रोध दिखाता है
और आप भी बदले में उसे क्रोध दिखाते हैं
तो इसका परिणाम विपत्ति होता है।

‘इगो’ खुद की एक गलत इमेज के साथ अटैचमेंट है।
मेरा शरीर, मरा नाम, मेरा परिवार,
मेरी डिग्री हर वो कुछ जो मेरा है।
हम इसे “मैं” कहते हैं,
और हम रियल “मैं” को भूल चुके हैं।

एक जादुई गुण है जो हम सब के अन्दर है, वो हमारी उर्जा बदल देता है
और हामरे प्रति दूसरों की धारणा बदल देता है। उसे ईमानदारी कहते हैं।

हम सभी पर्वत के शिखर पर जीना चाहते हैं, लेकिन सारी
खुशियाँ तब घटित होती हैं जब हम पहाड़ चढ़ रहे होते हैं।

हज़ारों सम्बन्ध रखना कोई चमत्कार नहीं है।
चमत्कार ये है कि आप एक ऐसा सम्बन्ध रखें जो
तब भी आपके साथ खड़ा रहे जब हज़ारों आपके खिलाफ हों।

किसी के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर
देना इतना मुश्किल नहीं है…
लेकिन उस इंसान को खोज पाना मुश्किल है
जो आपके कुर्बानी का सम्मान करे।

जो लोग सिर्फ आपको जरूरत के समय याद करते है
उनके लिए काम जरुर आना चाहिए……
क्यूकी अँधेरे के समय ही रौशनी खोजी
जाती है और वह रौशनी आप हो

जो लोग सिर्फ आपको जरूरत के समय
याद करते है उनके लिए काम जरुर आना चाहिए……
क्यूकी अँधेरे के समय ही रौशनी खोजी
जाती है और वह रौशनी आप हो.

घमंड की सबसे बुरी बात है की आप यह महसूस ही
नही कर सकते है की आप गलत भी हो.

सिर्फ सपने देखने से कुछ नही होता है सफलता हमेसा प्रयासों से ही हासिल होती है.

बदला लेकर नही खुद बदलकर तो देखिये.

दुसरो की नजरो में अच्छा बनने से है की खुद की नजरो में अच्छा बने.

छोटी सी लडाई से हम अपना प्यार खत्म कर लेते है इससे
अच्छा है की प्यार से हम अपनी लड़ाई ही खत्म कर ले.

क्रोध और गुस्सा इन्सान को तभी आता है जब वह अपने
आपको कमजोर और हारा हुआ मान लेता है.

बुराई कितनी भी बड़ी क्यू न हो जाए अच्छाई के सामने हमेसा छोटी ही रहती है.

हर कोई यही कहता है गलती सफलता का पहला कदम है लेकिन वास्तव में
गलतियो को सुधारना सफलता के पहले कदम की शुरुआत है.

गलतफहमिया रिश्तो को जुड़ने से पहले ही तोड़ देती है.

खुश रहने का मतलब यह नही है की सबकुछ ठीक ही है बल्कि इसका
मतलब यह है की आप अपने दुखो से ऊपर उठकर जीना सीख लिया है.

जो ज्यादा बोझ लेकर चलता है हमेसा डूब जाता है फिर
चाहे वह बोझ सामान का हो या अभिमान का.

जब I को We में बदल देंगे तो Illness भी Wellness में बदल जाता है.

आपका दिमाग ही आपका सबसे अच्छा दोस्त है
जबतक आप उसे कण्ट्रोल करते है
लेकिन यदि आपका दिमाग आपको कण्ट्रोल करता
है तो आपका दिमाग आपका सबसे बड़ा दुश्मन है.

अगर किसी बच्चे को उसके मनपसंद चीज को नही देते है तो वह कुछ समय के लिए रोयेगा
मगर उसे यदि संस्कार नही देते है तो वह फिर जीवन भर रोयेगा.

आपके मुस्कान आपके चेहरे पर भगवान के हस्ताक्षर है
इसे आसुओ से धुलने या क्रोध से नष्ट न होने दे.

आप इतने खुश रहे की जब कोई आपको देखे
तो वह भी आपको देखकर खुश हो जाये.

किसी को अपनी वाणी से कष्ट मत पहुचाहिये, आप में भी गलतिया है
और दुसरो के पास भी जुबान है तो सावधान रहिये.

हम जैसा दुसरो को देते है वही लौटकर हमारे पास आता है
इसलिए आप यदि लोगो को दुवाये देंगे तो
किसी न किसी रूप में दुवाये ही लौटकर जरुर आएगी.

सकरात्मक सोच से व्यक्ति सदा तनाव से मुक्त होकर प्रसन्नचित रहता है.

जो बात हमें दुखी करे, ऐसे किसी भी बात को हमें पकड़ कर नहीं रखना चाहिए;
क्योंकि यहाँ वक्त के साथ हर चीज परिवर्तनशील है,
हमें बस सुखदायी माहौल बनाने में ही अपनी शक्ति लगानी चाहिए।

बदलाव की तरफ पहला कदम स्वीकार करना है।
एक बार आप खुद को स्वीकार कर लेते हैं
आप बदलाव के दरवाजे खोल देते हैं। आपको बस यही करना है।
बदलाव कुछ ऐसा नही है जिसे आप करते हैं,
ये कुछ ऐसा है जिसकी आप अनुमति देते हैं।

एक छोटी सी लड़ाई से हम अपना प्यार ख़त्म कर लेते हैं..!
इससे तो अच्छा है कि हम प्यार से अपनी लडाई ख़त्म कर लें..!!!

कुछ भी संयोग नहीं है। हर एक चीज जो आप अनुभव कर रहे हैं
वो ठीक उसी तरह होनी थी जैसी वो हो रही है। पाठ सीखें। कृतज्ञ रहें।

जीवन जन्म और मृत्यु के बीच का छोटा सा अंतराल है..!
इसलिए इस अंतराल में खुश रहिये और दूसरों को खुश करिए..!!
जीवन के हर एक क्षण का आनंद लीजिये…!!!

आज के समय में ज्यादातर लोग सिर्फ इसलिए दुखी
और असफल है की वे अपने अकल के
उपयोग के बजाय दुसरो की नकल ज्यादा करते है

जीवन कोई प्रतियोगिता नहीं है.. हर कोई अपनी यात्रा पर है..!
अपने चुनावों, क्षमता, मूल्यों और सिद्धांतो के अनुसार जिएं…!!।

जीभ में कोई हड्डी नहीं होती.!
लेकिन, एक टूटे हुए दिल के लिए ये शक्ति का स्तम्भ हो सकती है.!!
इसे सावधानी से प्रयोग करिए…!!!

अगर आप किसी की खुशियाँ लिखने वाली पेन्सिल नहीं हो सकते हैं तो
एक अच्छा सा इरेजर बनिए जो उनका दुःख मिटा सके…

आपकी मुस्कान आपके चेहरे पर भगवान् के हस्ताक्षर हैं,
उसे अपने आंसुओं से धुलने या क्रोध से मिटने ना दें..!!!

आप इतने खुश रहे कि जब दूसरे आपको देखें तो वो भी खुश हो जाएं…!!!

नकारात्मक सोच के साथ सकारात्मक जीवन नहीं जिया जा सकता,
इसलिए जितना हो सके सभी
नकारात्मक विचारों को सकारात्मक विचारों में बदल दो।

किसी को अपनी ज़ुबान द्वारा चोट मत पहुंचाइये,
आपमें भी गलतियाँ हैं और दूसरो के पास भी ज़ुबान है,
सावधान रहिये…!!!

कभी भी घमंड या अहंकार में अपना सर ऊँचा ना उठाएं। याद रखिये
स्वर्ण पदक विजेता भी तभी पदक पाता है जब वो अपना सर झुकाता है।

यदि आप शांति चाहते हों तो कभी दूसरों को बदलने
की आशा मत रखो।
स्वयं बदलो जैसे कंकड़ से बचने के लिए स्वयं को जूते
पहनना उचित है न की पूरी धरती पर कारपेट बिछाने।

दूसरों की परेशानी में आनंद ना लें, कहीं भगवान् आपको वह गिफ्ट ना कर दें..!
क्योंकि भगवान् आपको वही देता है जिसमे आपको अनादं मिलता है.!!!

अगर आप किसी की हेल्प कर रहे हैं और
बदले में कुछ वापस चाह रहे हैं तो
आप बिजनेस कर रहे हैं काइंडनेस नहीं।

एक छोटी सी लड़ाई से हम अपना प्यार ख़त्म कर लेते हैं..!
इससे तो अच्छा है कि हम प्यार से अपनी लडाई ख़त्म कर लें..!!!

विज्ञान और आध्यात्मिकता जुड़े हुए हैं। दोनों एक ही चीज कहते हैं-
विश्वास मत करो, अनुभव करो।

हर कोई कहता है की गलती करना सफलता की ओर पहला कदम है
लेकिन सच्चाई यह की उस गलती को सुधार कर
आगे बढ़ना सफलता की एक शुरुआत है.

ज्ञान दो तरह का है। हम वषय के बारे में खुद जानते हैं,
या हम ये जानते हैं कि हम इसके
बारे में कहाँ से जानकारी जुटा सकते हैं।

अगर कोई इंसान आपको गुस्सा दिलाने में सफल होता है तो
इसका अर्थ है की आप उस व्यक्ति के हाथों की कठपुतली है.

अच्छे रिश्ते वह है जिसमे कल के झगडे आज की बातचीत को नहो रोकते.

लोग आपको हर्ट करते है, भगवान आपको हील करेंगे,
लोग आपको जज करते है, भगवान आपको जस्टिफाइ करेंगे|

हम नेगेटिव बातो से जितना दूर रहे पाप करना नही पड़ता है
हो जाता है और पूण्य होता नही है करना पड़ता है.

मनुष्य सुबह से शाम तक काम करके उतना नही थकता है
जितना क्रोध और चिंता से एक क्षण में ही थक जाता है.

जीवन और मृत्यु के बीच एक छोटा सा अन्तराल है इसलिए इस
अन्तराल में खुश करिए, जीवन के प्रत्येक क्षण का आनंद ले.

एक अच्छे इन्सान की यही पहचान है की वह किसी में
बुराई की तुलना में अच्छाई को ज्यादा देखता है.