BK Shivani Didi (Brahma Kumaris)  Motivational Quotes And Thoughts In Hindi

75+ बी के शिवानी दीदी ( ब्रह्माकुमारी ) के प्रेरणादायक कोट्स और थॉट

BK Shivani Didi का जन्म 19 मार्च 1972 को पुणे शहर में हुआ | BK Shivani Didi का बचपन भी पुणे शहर में है बीता हुआ है उनकी प्रारंभिक शिक्षा और अपने इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी पुणे शहर से पूरी की | अपनी शिक्षा के बल पर इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की तथा इनको यहां से गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया | अपनी सारी शिक्षा प्राप्त करने के बाद उन्होंने 2 साल भारतीय विद्यापीठ कॉलेज में एक प्रधानाध्यापक के रूप में बच्चों को शिक्षा प्रदान की | बच्चों को पढ़ाने के साथ ही ब्रह्म कुमारी संस्था मैं प्रवेश पाया तथा फिर दुनिया की मोह माया को छोड़कर उन्होंने मानव सेवा के लिए हमेशा के लिए ब्रह्माकुमारी संस्था की होगी | हमारे वेबसाइट पर BK Shivani Didi के अनमोल विचार आसान भाषा में उपलब्ध है |