125+ Breakup शायरी For Boyfriend, Girlfriend Quotes And 2 Line !
Breakup Shayari टूटे हुए दिल की कहानी बयां करती है | Breakup Shayari जब दो प्यार करने वाले एक दूसरे से जुदा होते हैं और जब वह एक दूसरे को कुछ कहना चाहते हैं उस समय Breakup Shayari के माध्यम से वह अपनी बातों को एक दूसरे के साथ कम शब्दों में साझा करते हैं |Breakup Shayari टूटे हुए दिल और दूर हो गए प्यार की याद में कम शब्दों में व्यक्त किए जाने वाला बहुत ही सुंदर तरीका है |
सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें
वो बिछड़ के हमसे ये दुरिया कर गई
ना जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई
अब हमें तन्हाईया चुभती है तो क्या हुआ
कम से कम उसकी सारी तमन्ना तो पूरी हो गई
वक़्त ने कुछ ऐसी करवट ली है ,
मोहब्बत वाली गली की फितरत बदल चली है।
हम क्यू और कैसे उनसे रिश्ता निभाते ,
ना हम उन्हें समझ पाए
ना वो हमे समझ पाते।
अगर पता होता कि इतना तड़पाती है
मोहब्बत तो,दिल जोड़ने से पहले हाथ
जोड़ लेते.
थक गया हूं एक जिंदगी ,तेरे रोज-रोज के सितम से,
सच कहता हूं लिपटना ,चाहता है बदन मेरे कफन से…
जिंदगी में हम वही लोग रूलते हैं,
जिन्की खुशी के लिए हम,
अपनी हंसी तक भूल जाते हैं…
जिनके चेहरे पर हमेशा स्माइल
रहता है, वही लोग जिंदगी में बहुत,
रोये होते है…
रोये कुछ इस तरह से,
मेरे जिस्म से लग के वो,
ऐसा लगा की जैसे कभी,
बेवफा ना वो.
लोग कहते हैं रोने से, कुछ नहीं मिलता,
पर मेरा मनाना है की, रोने से बहुत सुकून मिलता है…
किसी को गलत समझ बहुत
आसन होता है, पर जिस बात के लिए गलत समाज रहे हो
बात को समझाना बहुत मुश्किल होता है…
उसका वादा भी अजीब था,
की जिंदगी भर साथ निभाएंगे,
मैंने भी ये नहीं पूछा की,
मोहब्बत के साथ या यादों के साथ…
किसने कहा अलग होना,
इश्क की हार है,
जो प्यार बिछड़ गया,
आखिर वो भी तो प्यार है।
कभी मिलन कभी जुदाई लिख दिया,
अब तुमसे न मिलना मजबूरी है मेरी,
इसलिए हमने अपनी जिंदगी का नाम
इंज़ार रख दिया।
दिल की आवाज़ सुनता नहीं कोई,
आँखों का कहना मानता नहीं कोई,
हम तो अपनी जान भी लूटा दे कुशी से,
पर अहमियत इसकी जनता नहीं कोई…
खामखा क्यू लिखा
मेरे ज़िंदगी के पन्ने पे ,
बेहतर होता कि कोरा ही रहने देते।
ये बात तो सच है
जब किसी की लाइफ में
नए लोग आजाते हैं तो पुराने लोगो की
वैलयू कम हो जाती है
तकलीफ इस बात की नहीं
कि तूने अलग दुनिया बसा ली ,
तकलीफ इस बात की हुई
कि तूने बताना भी ज़रूरी ना समझा।
आज मै हूँ तो मेरी कदर नहीं है
मगर याद रखना जिस दिन खोदोंगे
मुझे उस दिन हँसते हुए भी रोदोंगे.
बेहतर ही हुआ कि आँखे खुल गयी ,
वरना आँखे होते हुए भी हम अंधे ही कहलाते।
काश नसीहत लेली होती किसी से प्यार की ,
नौबत ही नहीं आती फिर इसके बुखार की।
मुस्कुराने की वजह बनते-बनते ,
ना जाने तुम कब रोने की वजह बन गए।
अब तेरे बिना जिंदगी गुजारना मुमकिन नही है
अब और किसी को इस दिल में बसाना आसान नही है
हम तो तेरे पास कब के चले आये होते सब कुछ छोड़ कर
लेकिन तूने कभी हमे दिल से पुकारा ही नही है
जब कोई अपना गैरो के जैसा,
व्यवहार करने लगता है
तब दिल को दूरियों का,
एहसास हुआ लगता हे
हमारी मोहब्बत का राज़ उस वक़्त खुल गया ,
जब हमे बदनाम कर वो पतली से निकल गया।
कितने शौक से छोड़ दिया तुमने
बात करना जैसे सदियों से तेरे
ऊपर कोई बोझ थे हम.
हम मिटते चले गए
अपना घर बसाने में ,
तुम्हे शर्म ना आयी
वही आग लगाने में।
इश्क़ में कभी तुम
उस्ताद ना हो पाए ,
मुझे तो देखा
मगर मेरा दर्द ना देख पाए।
दरमियां हमारे अब कुछ ना रहा ,
क्यूंकि ना तुमने कुछ कहा
ना हमने कुछ कहा।
एक खूबसूरत सा रिश्ता
कुछ यूँ ख़त्म हो गया
वो नजरअंदाज करते रहे
और हम दूर होते गए
वक़्त ने कुछ ऐसी करवट ली है ,
मोहब्बत वाली गली की फितरत बदल चली है।
हम क्यू और कैसे उनसे रिश्ता निभाते ,
ना हम उन्हें समझ पाए
ना वो हमे समझ पाते।
अगर पता होता कि इतना तड़पाती है
मोहब्बत तो,दिल जोड़ने से पहले हाथ
जोड़ लेते.
खामखा क्यू लिखा
मेरे ज़िंदगी के पन्ने पे ,
बेहतर होता कि कोरा ही रहने देते।
ये बात तो सच है
जब किसी की लाइफ में
नए लोग आजाते हैं तो पुराने लोगो की
वैलयू कम हो जाती है
तकलीफ इस बात की नहीं
कि तूने अलग दुनिया बसा ली ,
तकलीफ इस बात की हुई
कि तूने बताना भी ज़रूरी ना समझा।
आज मै हूँ तो मेरी कदर नहीं है
मगर याद रखना जिस दिन खोदोंगे
मुझे उस दिन हँसते हुए भी रोदोंगे.
बेहतर ही हुआ कि आँखे खुल गयी ,
वरना आँखे होते हुए भी हम अंधे ही कहलाते।
काश नसीहत लेली होती किसी से प्यार की ,
नौबत ही नहीं आती फिर इसके बुखार की।
मुस्कुराने की वजह बनते-बनते ,
ना जाने तुम कब रोने की वजह बन गए।
आखिर तुमने वही किया
जो तुम्हे अच्छा लगा
पर मुजपर क्या बीतेगी
कभी ये नहीं सोचा
दोस्ती में दोस्त दोस्ती ही सही है ,
ईगो रखने से ये कही की नहीं है।
बेहद आसान है I Love You कहना ,
बेहद मुश्किल है I Love You निभाना।
मन मुताबिक दोस्ती निभाओगे ,
तो वो दोस्ती नहीं हुकूमत कहलाएगी।
कभी आपको फुर्सत मिले तो ये
जरूर सोचना की एक लापरवाह
लड़का तेरी इतनी परवा क्यू करता था
दिल के दर्द को छुपाना कितना मुश्किल है,
टूट कर फिर मुस्कुराना कितना मुश्किल है,
किसी के साथ दूर तक जाकर तो देखो,
अकेले लौट कर आना कितना मुश्किल है..
ना वो सपने देखो जो टूट जाये,
ना वो हाथ थामो जो छूट जाये,
मत आने दो किसी को करीब इतना,
कि उसके दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाए।
उजड़ी हुई दुनिया को तू आबाद न कर,
बीते हुए लम्हों को तू याद न कर,
एक कैद परिंदे ने ये कहा हम से,
मैं भुल चुका हूँ उड़ना मुझे आजाद न कर..
पास आकर सभी दूर चले जाते हैं,
अकेले थे हम, अकेले ही रह जाते हैं,
इस दिल का दर्द दिखाए किसे,
मरहम लगाने वाले ही जख्म दे जाते हैं..
न कोई किसी से दूर होता है,
न कोई किसी के करीब होता है,
वो खुद ही चल के आता है,
जो जिसका नसीब होता है..
जी भर के रोते है तो करार मिलता है,
इस जहाँ में कहा सबको प्यार मिलता है,
ज़िंदगी गुज़र जाती है इम्तिहान के दौर में,
एक ज़ख्म भरता है तो दूसरा तैयार मिलता है..
रुखसत हुआ तो आंख मिलाकर न गया,
वो क्यों गया ये भी बताकर न गया.
रहने न दिया उसने किसी काम का मुझे,
और खाक़ में मुझको मिलकर भी न गया…
“ये दिल भी बड़ी बेबस चीज है
देखता सभी को है
पर ढूंढ़ता सिर्फ तुजीको है..
ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक है,
तू सितम करले तेरी हसरत जहाँ तक है,
वफ़ा की उम्मीद जिन्हे होगी उन्हें होगी,
हमे तो देखना है तू बेवफा कहाँ तक है..
कोई ठुकरा दे तो हसके सह लेना ,
मोहब्बत की तासीर में
ज़बरदस्ती नहीं होती।
जानबूझ के गलती करते हो बार-बार ,
माफ़िया जो मिल जाती है तुम्ही हर बार .
ना मेरा दिल बुरा था
ना उसमें कोई बुराई थी सब
नसीब का खेल है
बस किस्मत में ही जुदाई थी
कितनी झूठी होती है मोहब्बत की कसमें ,
देखो तुम भी ज़िंदा हो
और मैं भी ज़िंदा हूँ।
अच्छा हुआ कि तुमने हमें तोड़ कर रख
दिया, घमण्ड भी हमें बहुत था तेरे होने का.
किसी को हद से ज्यादा प्यार करोगे
तो धोखा ही मिलेगा
क्योंकि ज्यादा पानी डालने से
फूल भी मुर्जा जाते है
एक बार भूल से ही कहा होता हम किसी और के भी हैं,
रब की कसम तेरी परछाई से भी दुर रहते.
हमें तो लगा हमें तोड़कर
तुम टूट जाओगे ,
मगर या तो तुम मजबूत निकले
या तुम्हारी मोहब्बत कमज़ोर।
खामखा जाया किया वक़्त मेरा ,
चाहता ही नहीं था मुझे दिल तेरा।
अक्सर वो लोग टूट कर बिखर जाते है
जो किसीको अपनी जिंदगी से भी
ज्यादा प्यार करते है
चाहत के ये कैसे अफसाने हुए,
खुद नजरों में अपनी बेगाने हुए,
किसी भी रिस्ते का ख्याल नहीं मुझे,
इश्क में तेरे इस कादर दीवाने हुए.
बताओ क्या मिला तुमको भला हमसे
खफा हो के, सुना है तुम भी तनहा हो
अब हमसे जुदा हो के.
अनजान सी दुनिया में भरोसा किस
पर किया जाए, डरते हैं सब कहीं
दिल टूट ना जाए.
अगर ख़ुशी मिलती है उसे हम से जुदा
होकर,तो दुआ है ख़ुदा से कि उसे कभी
हम ना मिलें.
रुलाने वाले वही है
जो कहते थे
हँसते हुए
बहुत अच्छे लगते हो
तेरी जुदाई का शिकवा करूँ भी तो
किससे करूँ ,यहाँ तो हर कोई अब
भी मुझे तेरा समझता हैं.
वो तो कुछ हो ही गयी मोहब्बत वरना
हम वो बेदर्द हैं जो अपनी भी तमन्ना न करे
मैं उसके बहुत करीब था लेकिन
पैसो का जमाना था मैं बहुत गरीब था
50+ 2 Line Breakup Shayari Quotes For WhatsApp Status !
बदलते रहते हैं नीयत वक़्त वक़्त पे,
कुछ लोगों में गिरगिट सी फितरत होती है..
हम जल्दी टूटने वाले नहीं थे, बस कोई अपना बनकर टूट गया
आज मेरा वक्त भी,
मेरी हाल देख कर रो पड़ा,
और बोला खराब में चल रहा हूं,
और सजा तुम्हें मिल रही है…
मेंहदी घिस कर रंग लाती है, यारी टूट कर याद आती है
जो दुश्मन की हिचकियों पर सोने जा रहे हैं, हमारी याद जरूर आएगी
हर चेहरे मुझे,
छुपी एक कहानी है,
जो जितना मुस्कुराए उसकी भी,
दर्द भरी कहानी है..
उसे आदत थी ख्वाब दिखाने की, हम बुनते रहे,
उसे झूठ बोलने की आदत थी, हम सुनते रहे
काश मेरे जीवन में एक डिलीट बटन होता।
कुछ लोगों को, कुछ यादों को मिटाने के लिए,
और कुछ अहसास।
मैं वास्तव में क्षमाशील व्यक्ति हूँ,
इसलिए अगर मैं आपसे बात करना बंद कर दूं,
आप वास्तव में बहुत दूर चले गए।
मुझे चीजों से फ्लैशबैक प्राप्त करने से नफरत है
डिप्रेशन ए में रह रहा है
शरीर जो जीवित रहने के लिए लड़ता है
एक मन के साथ जो मरने की कोशिश करता है।
मुझे खेद है कि मुझे भरोसे की समस्या है,
लेकिन जब आप किसी को सब कुछ दे देते हैं
और वे इसे ऐसे दूर फेंक देते हैं जैसे कुछ भी नहीं है,
आपके अंदर कुछ टूट जाता है
शी हेट हेट योर लाइफ
और रोया हर रात,
लेकिन वह अभी भी हर दिन जागती है
उसके चेहरे पर एक मुस्कान के साथ
मैं तुम्हें उस तरह से प्यार करता था जैसे मैं
मुझे प्यार करना चाहिए था।
मैंने पान मीठे और,
इंसान नीयत से कड़वे देखे हैं ..
बात ये नहीं कि तुम बेवफा थे, बात ये है कि तुम्हारे वादे झूठे निकले…
दर्द ये नहीं कि तुम झूठे निकले, दर्द ये है कि लोग सच्चे निकले.. .
हाँ उसे मोहब्बत तो थी किसी से,
लेकिन वो मैं नहीं था..
टूटा भरोसा अब हम पहले की तरह तुम्हारा इंतज़ार नहीं करेंगे
तोड़ने वाले की शिद्दत देखिये,
दिल, ख़्वाब, उम्मीद कुछ नहीं छोड़ा..
बचपन ही ठीक था साहेब,
अब तो लोग दिल को खिलौना समझते हैं..
करो तो फिर पूरे दिल से करो,
ये मोहब्बत में मिलावट बहुत तकलीफ देती है ..
ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं,
बस वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहा हो..
मेरी पानी सी नीयत तूने शराब समझा,
मैं अच्छा था पर तूने ख़राब समझा ..
तुम्हारी चैट पुरानी पढ़कर दिल रो पड़ा।
किसी को इतना भी मत सताओ,
की वो तुम्हें छोड़ने पे मजबूर हो जाए ..
प्यार ढोंग करने वालों को ही मिलता है…
दिल से प्यार करने वाले ही ठोकर खाते हैं .
मुझे उसके हुनर पर नाज़ होता है,
वो वक़्त पल बदलने से पहले नीयत बदल लेता है..
इतने बुरे भी नहीं थे हम,
जितना तुम समझते थे ..
जितना तुम पर गर्व करते हो… जितना तुम अपना सिर घुमाते हो…
जितना तुम अपनी सांसों को बांटते हो… उतना ही तुम दिल तोड़ते हो
लोग लोगों को देखकर प्यार करते हैं, मैंने लोगों को प्यार करके देखा।
हीरे जैसा दोस्त खोया है दिल मेरा ख्यालों से भरा है
हमने भी किसी से प्यार किया था,
कम नहीं बेशुमार किया था,
जिंदगी बदल गई थी तब उसे कहा के,
पागल तू सच समझ बैठा मैंने तो मजाक किया था.!
हमने भी किसी से प्यार किया था,
कम नहीं बेशुमार किया था,
जिंदगी बदल गई थी तब उसे कहा के,
पागल तू सच समझ बैठा मैंने तो मजाक किया था.!
हर बार मैं आपके बारे में अपने विचार स्पष्ट करता हूं,
मुझे लगता है कि मैं ठीक कर रहा हूँ,
कोई जाता है और आपका नाम बोलता है,
और एक बार फिर से तुम मेरे दिमाग में हो.!
हर बार मैं आपके बारे में अपने विचार स्पष्ट करता हूं,
मुझे लगता है कि मैं ठीक कर रहा हूँ,
कोई जाता है और आपका नाम बोलता है,
और एक बार फिर से तुम मेरे दिमाग में हो.!
किसे कहें क्या क्या सह रहे हैं हम,
किसी के साथ मजबूरी में रह रहे है हम..
चेहरे पे उदासी होंठों पे हंसी,
बस ऐसी ज़िन्दगी हम जिये जा रहे हैं ..
किसी पर इतना भरोसा मत करो,
क्योंकि वक्त आने पर सब बदल जाते हैं
कभी फुर्सत मिले तो बताना,
वो कौन सी मोहब्बत थी जो हम तुम्हें ना दे सके..
ना सोचा ना समझा बस छोड़ दिया,
बड़ा मासूम था मेरा दिल उसने तोड़ दिया..
भूलने का हुनर हमको भी सिखा दो,
अब मैं रातों को उठकर रोता नहीं
अब ये भी नहीं ठीक कि हर दर्द मिटा देना,
कुछ दर्द कलेजे से लगने के लिए हैं.!
सुना है उसकी मोहब्बत दुआएं देती है,
जो दिल पे चोट खाए मगर गिला ना करे.!
दिल लगाना है तो सोच समझ कर लगाये,
क्यु कि हर कोई ” हम जैसे सरिफ ” नहीं होते.!
दिल लगाना है तो सोच समझ कर लगाये,
क्यु कि हर कोई ” हम जैसे सरिफ ” नहीं होते.!
हर बार मुझे अपने जीवन का एहसास बेहतर होता है,
& मुझे लगता है कि मैं और अधिक नहीं मांग सकता,
मैं हमेशा तुम्हारे और मेरे एक साथ सपने देखता हूं,
और एक बार फिर आँसू फर्श पर गिर जाते हैं.!
दिल से शायरी करना भी कोई मामूली बात नहीं है दोस्तों,
जितनी गहरी आह होगी उतनी ही ज्यादा वाह-वाह होगी.!
प्यार बहुत करते है तुमहे,
कहने वाले कह कर चले गये,
हम तो आने का इंतजार करते रहे,
लेकिन ” मजाक ” बता कर चले गये.!
प्यार बहुत करते है तुमहे,
कहने वाले कह कर चले गये,
हम तो आने का इंतजार करते रहे,
लेकिन ” मजाक ” बता कर चले गये.!
वक़्त के मोड़ पे ये कैसा वक़्त आया है,
ज़ख़्म दिल का ज़ुबाँ पर आया है,
न रोते थे कभी काँटों की चुभन से,
आज न जाने क्यों फूलों की खुशबू से रोना आया है.!
एक खता हुई है हमसें, जो तेरा दीदार कर लिया,
दुसरा तो गुनाह ही हो गया, जो तुमसें ही प्यार कर लिया.
मीठी रातो में धीरे से आ जाती है एक परी,
कुछ खुसी के सपने लाती एक परी,
कहती है कि सपनो के सागर में डूब जाओ,
भूल के सारे दर्द जल्दी से सो जाओ.!
मीठी रातो में धीरे से आ जाती है एक परी,
कुछ खुशी के सपने लाती एक परी,
कहती है कि सपनो के सागर में डूब जाओ,
भूल के सारे दर्द जल्दी से सो जाओ
रास्ता ऐसा भी दुशवार न था,
बस उसको हमारी चाहत पे ऐतबार न था,
वो चल न सकी हमारे साथ वरना,
हमें तो जान देने से भी इनकार न था.!
रास्ता ऐसा भी दुशवार न था,
बस उसको हमारी चाहत पे ऐतबार न था,
वो चल न सकी हमारे साथ वरना,
हमें तो जान देने से भी इनकार न था.!