100+ चाणक्य के अनमोल वचन(Chaanaky Anmol Vachan)
चाणक्य (Chaanaky Anmol Vachan) की पहचान हमें राजा धनानंद को अपनी बुद्धिमत्ता से उससे मरवा कर तथा अपने पिता की मृत्यु का बदला लेने के बाद चाणक्य की पहचान हमारे समाज में उच्च कोटि में होने लगी | चाणक्य (अनुमानतः 376 ई॰पु॰ – 283 ई॰पु॰) चन्द्रगुप्त मौर्य के महामंत्री थे। वे कौटिल्य या विष्णुगुप्त नाम से भी विख्यात हैं। पिता श्री चणक निषाद के पुत्र होने के कारण वह चाणक्य कहे गए।चाणक्य के पिता एक गरीब ब्राह्मण थे और किसी तरह अपना गुजर-बसर करने के लिए छोटा-मोटा कार्य करते थे। जिसके चलते चाणक्य का बचपन बहुत गरीबी और दिक्कतों में गुजरा। चाणक्य के द्वारा अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र, अर्थनीति, कृषि, समाजनीति आदि महान ग्रंन्थ रचित है। जिसके चलते अर्थशास्त्र को मौर्यकालीन भारतीय समाज का दर्पण माना जाता है।
सर्प, नृप, शेर, डंक मारने वाले ततैया, छोटे बच्चे, दूसरों के कुत्तों,
और एक मूर्ख: इन सातों को नींद से कभी नहीं उठाना चाहिए।
इस बात को व्यक्त मत होने दीजिये कि आपने क्या करने के लिए सोचा है,
बुद्धिमानी से इसे रहस्य बनाये रखिये और इस काम को करने के लिए दृढ रहिये।
जैसे ही भय आपके करीब आये, उसपर आक्रमण कर उसे नष्ट कर दीजिये।
मेरे विचार से, अपने जीवन में ,कुछ शांत बीताना बहुत आवश्यक है.
पहले पाच सालों में अपने बच्चे को बड़े प्यार से रखिये।
अगले पांच साल उन्हें डांट-डपट के रखिये। जब वह सोलह साल
का हो जाये तो उसके साथ एक मित्र की तरह व्यव्हार करिए।
आपके व्यस्क बच्चे ही आपके सबसे अच्छे मित्र हैं।
हमें भूत के बारे में पछतावा नहीं करना चाहिए,
ना ही भविष्य के बारे में चिंतित होना चाहिए;
विवेकवान व्यक्ति हमेशा वर्तमान में जीते हैं।
फूलों की सुगंध केवल वायु की दिशा में फैलती है,
लेकिन एक व्यक्ति की अच्छाई हर दिशा में फैलती है ।
सुख का आधार धर्म है ।
अगर सांप जहरीला ना भी हो तो ,
उसे खुद को जहरीला दिखाना चाहिए.
इस बात को व्यक्त मत होने दीजिये कि आपने क्या करने के लिए सोचा है,
बुद्धिमानी से इसे रहस्य बनाये रखिये और इस काम को करने के लिए दृढ रहिये.
जिस देश में आदर नहीं, जीने के साधन नहीं,
विद्या प्राप्त करने के स्थान नहीं ,वहां पर रहने का कोई लाभ नहीं|
शत्रु की बुरी आदतों को सुनकर कानों को सुख मिलता है।
भाग्य के विपरीत होने पर अच्छा कर्म भी दु:खदायी हो जाता है।
शिकारपरस्त राजा धर्म और अर्थ दोनों को नष्ट कर लेता है।
कोई काम शुरू करने से पहले, स्वयम से तीन प्रश्न कीजिये – मैं ये क्यों कर रहा हूँ?
इसके परिणाम क्या हो सकते हैं और क्या मैं सफल होऊंगा?
और जब गहराई से सोचने पर इन प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर मिल जायें, तभी आगे बढें।
संधि और एकता होने पर भी सतर्क रहें।
सांप के फन, मक्खी के मुख और बिच्छु के डंक में
ज़हर होता है पर दुष्ट व्यक्ति तो इससे भरा होता है.
इस संसार में कोई ऐसा प्राणी नहीं है जिसमें कोई दोष न हो|
वह जो अपने परिवार से अत्यधिक जुड़ा हुआ है,
उसे भय और चिंता का सामना करना पड़ता है,
क्योंकि सभी दुखों कि जड़ लगाव है.
इसलिए खुश रहने कि लिए लगाव छोड़ देना चाहिए.
किसी मूर्ख व्यक्ति के लिए किताबें उतनी ही उपयोगी हैं
जितना कि एक अंधे व्यक्ति के लिए आईना.
जब आप गुजरे समय पर अफ़सोस कर रहे होते हैं,
उस वक्त भी समय गुजर रहा होता हैं.
हाथी को अंकुश से, घोड़े को चाबुक से, सींग वाले पशुओं को
डंडे से और दुर्जन व्यक्ति को तलवार से दंड देना चाहिए|
शक्तिशाली शत्रु और कमजोर मित्र हमेशा ही नुकसान देते हैं|
जब तक आपका शरीर स्वस्थ और नियंत्रण में है और मृत्यु दूर है,
अपनी आत्मा को बचाने कि कोशिश कीजिये जब
मृत्यु सर पर आजायेगी तब आप क्या कर पाएंगे?
जो लोग मिली हुई चीज को छोड़कर उस चीज के पीछे भागते हैं,
जिसके मिलने की कोई उम्मीद ही ना हो, ऐसे लोग मिली हुई चीज को भी खो देते हैं|
जिस प्रकार एक सूखे पेड़ को अगर आग लगा दी जाये तो वह पूरा जंगल जला देता है,
उसी प्रकार एक पापी पुत्र पुरे परिवार को बर्वाद कर देता है.
कोई व्यक्ति अपने कार्यों से महान होता है, अपने जन्म से नहीं.
जिस जगह झगड़ा हो रहा हो वहां पर कभी भी खड़े
नहीं होना चाहिए कई बार ऐसे झगड़ों में बेगुनाह मारे जाते हैं|
जैसे एक बछड़ा हज़ारो गायों के झुंड मे अपनी माँ के पीछे चलता है।
उसी प्रकार आदमी के अच्छे और बुरे कर्म उसके पीछे चलते हैं।
विद्या को चोर भी नहीं चुरा सकता।
सबसे बड़ा गुरु मंत्र, अपने राज किसी को भी मत बताओ। ये तुम्हे खत्म कर देगा।
जो गुजर गया उसकी चिंता नहीं करनी चाहिए,
ना ही भविष्य के बारे में चिंतिंत होना चाहिए।
समझदार लोग केवल वर्तमान में ही जीते हैं।
धर्म, गुरु का ज्ञान, दवाइयां आदि का सदा संग्रह करके रखना चाहिए,
समय आने पर यह सब चीजें इंसान के काम आती है|
फूलों की सुगंध केवल वायु की दिशा में फैलती है.
लेकिन एक व्यक्ति की अच्छाई हर दिशा में फैलती ह
सोना यदि किसी गंदी जगह पर भी पड़ा हो तो उसे उठा लेना चाहिए|
पत्नी जैसी भी हो ,धन जितना भी हो ,भोजन कैसा भी हो ,
यह सब यदि समय पर मिल जाए तो सबसे अच्छा है|
दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति नौजवानी और औरत की सुन्दरता है.
संकट में बुद्धि भी काम नहीं आती है
जो जिस कार्ये में कुशल हो उसे उसी कार्ये में लगना चाहिए।
दुर्बल के साथ संधि ना करें।
जब समय का तमाचा पड़ता है,
तो कोई फकीर तो कोई बादशाह बन जाता है।
आप के पास अपने सपनों को
हकीकत देने का समय केवल आज का ही है,
कौन जाने कल आपके पास समय हो या न हो!
इन्तजार मत करों, जितना तुम सोचते हो
जिन्दगी उससे कहीं ज्यादा तेजी से निकल रहीं हैं.
समय जब बीत जाता है तो, लौटकर कभी नहीं आता।
जो व्यक्ति मेरे बुरे वक्त में मेरे साथ है
उनके लिए मेरे पास एक ही शब्द है,
मेरा अच्छा वक्त सिर्फ तुम्हारे लिए होगा!!
वक्त जैसा भी हो अच्छा या बुरा बदलता जरूर हैं
इसलिए अच्छे वक्त में कुछ ऐसा गलत मत करो कि
बुरे वक्त में लोग आपका साथ छोड़ दें.
वक्त, दोस्त और रिश्ते ये वो चीजें हैं जो हमें मुफ़्त मिलती हैं
मगर इनकी कीमत का तब पता चलता है जब ये कहीं खो जाती हैं.
समय के साथ चलो, सफ़लता तुम्हारे पीछे आएगी.
जो समय के साथ नहीं चलता, फिर उसके साथ कोई नहीं चलता।
समय से बड़ा गुरु, दानी, बलवान, इस संसार में कोई नहीं है।
अगर आप जीवन में कुछ हासिल करना चाहते हैं,
कुछ बनना चाहते हैं, तो आपके लिए ये अनिवार्य है कि
आप समय की कीमत को समझे.
समय वह है जिसे हम सबसे ज्यादा चाहते हैं
पर जिसे हम सबसे गलत तरीके से उपयोग करते हैं.
समय की सीख, जीवन भर याद रहती है।
समय, जिसके दांत सब कुछ चबा जाते हैं, वह सत्य के सामने शक्तिहीन है.
संधि करने वालों में तेज़ ही संधि का होता है।
हर मित्रता के पीछे कोई ना कोई स्वार्थ होता है.
ऐसी कोई मित्रता नहीं जिसमे स्वार्थ ना हो. यह कड़वा सच है.
वेश्याएं निर्धनों के साथ नहीं रहतीं, नागरिक कमजोर संगठन का समर्थन नहीं करते,
और पक्षी उस पेड़ पर घोंसला नहीं बनाते जिस पे फल ना हों.
व्यक्ति अकेले पैदा होता है और अकेले मर जाता है;
और वो अपने अच्छे और बुरे कर्मों का फल खुद ही भुगतता है;
और वह अकेले ही नर्क या स्वर्ग जाता है
शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है.
एक शिक्षित व्यक्ति हर जगह सम्मान पाता है.
शिक्षा सौंदर्य और यौवन को परास्त कर देती है.
जैसे ही भय आपके करीब आये,
उस पर आक्रमण कर उसे नष्ट कर दीजिये.
जीवन में किसी भी खतरे को सामने देखकर डरना नहीं चाहिए|
बुरा समय आपके जीवन के उन सत्यों से सामना करवाता है,
जिनकी आपने अच्छे समय में कभी कल्पना भी नही की होती है!
जो लोग समय का सम्मान नहीं करते,
तो समय भी उनका सम्मान नहीं करता और नष्ट कर देता है!
मुझे घड़ी पर शासन करना है, उससे शासित नहीं होना है.
समय का आईना, कभी झूठ नहीं बोलता।
अपनों को परखने का सबसे अच्छा समय,
आप का सबसे बुरा समय होता है।
मैंने ज़िन्दगी के लिए कुछ समय निकाल लिया.
सांप के फन , मक्खी के मुख में और बिच्छु के
डंक में ज़हर होता है; पर दुष्ट व्यक्ति तो इससे भरा होता है
वक्त राजा को रंक बना सकता है,
और वक्त ही रंक को राजा बना देता है।
जब आपके पास इस चीज को सही से करने का
समय नहीं है तो इसे ख़त्म करने का समय कब होगा ?
आप यह जानिये की जो समय आपको मिला है उसे कैसे जियें.
वह जो अपने परिवार से अत्यधिक जुड़ा हुआ है ,
उसे भय और चिंता का सामना करना पड़ता है,
क्योंकि सभी दुखों कि जड़ लगाव है.
इसलिए खुश रहने कि लिए लगाव छोड़ देना चाहिए.
एक मिनट में जिन्दगी नही बदलती, पर एक मिनट
सोचकर लिया गया फ़ैसला पूरी जिन्दगी बदल देता हैं.
कहते हैं कि बुरा वक्त सबका आता हैं,
कोई निखर जाता हैं तो कोई बिखर जाता हैं.
समय अच्छा हो तो आपकी गलती भी मजाक लगती हैं,
और समय ख़राब हो तो मज़ाक भी गलती बन जाती हैं.
कहते हैं कि वक्त सारे घाव भर देता हैं
पर सच तो यहीं है कि हम दर्द के साथ जीना सीख जाते हैं.
जिन्दगी में अगर बुरा वक्त नहीं आता तो
अपनों में छुपे हुए गैर और गैरों में छुपे हुए अपने कभी नजर नहीं आते.
समय सबसे बड़ा सौदागर होता है,
जो हर पल आपके जीवन के साथ खेलता है।
एक वक्त था जब हम सोचते थे कि
हमारा भी वक्त आएगा और
एक ये वक्त है कि
हम सोचते हैं कि वो भी क्या वक्त था.
वह जो अपना भविष्य आनंदमय बनाना चाहता है
उसे अपना वर्तमान बर्बाद नहीं करना चाहिए.
जो लोग मौज मस्ती के लिए समय नहीं निकालते,
देर सबेर वे बीमारी के लिए समय निकाल लेते है।
समय बीत जाने के बाद कदर की जाए तो,
वो कदर नहीं अफसोस कहलाता है।
भविष्य की चिंता में खुद को मत डुबोइए
अभी जो पल मिला है उससे जिईये.
समय जब निर्णय करता है तो,
गवाहों की जरूरत नहीं पड़ती है।
लोग समय नष्ट करने की बात करते हैं
जबकि धीरे – धीरे समय उन्हें नष्ट करता रहता है.
जब संदेह में हों तो तब और समय लें.
शिक्षा, यदि किसी घटिया प्राणी से भी मिले तो लेने में संकोच नहीं करना चाहिए|
दुश्मन के साथ धोखा करने से धन का नाश होता है
और ब्राह्मण के साथ धोखा करने से कुल का नाश होता है|
यदि किसी दुष्ट वंश में बुद्धिमान कन्या हो तो उससे
शादी कर लेनी चाहिए, गुण ही सबसे बड़ी विशेषता है|
ये मत सोचो की प्यार और लगाव एक ही चीज है।
दोनों एक दूसरे के दुश्मन हैं।
ये लगाव ही है जो प्यार को खत्म कर देता है|
वह जो हमारे चिंतन में रहता है वह करीब है,
भले ही वास्तविकता में वह बहुत दूर ही क्यों ना हो;
लेकिन जो हमारे ह्रदय में नहीं है वो करीब होते हुए भी बहुत दूर होता है.
लड़की की शादी सदा अच्छे घर में करनी चाहिए और बेटे को शिक्षा अवश्य दिलवानी चाहिए|
पागल ,बुद्धिहीन आदमी से सदा दूर रहे ,ऐसे लोग पशु समान होते हैं|
अपने मन का भेद दूसरों को देने वाले लोग सदा ही धोखा खाते हैं|
परिश्रम करने से इंसान की गरीबी दूर हो जाती है
और पूजा करने से पाप दूर हो जाते हैं|
विष्य के बारे में सबसे अच्छी चीज यह है कि
वो एक – एक दिन कर के आता है.
समय वह स्कूल है जिसमे हम सीखते हैं,
समय वो आग है जिसमे हम जलते हैं.
आप विलम्ब कर सकते हैं पर समय नही करेगा
समय की एक बात अच्छी होती है,
जैसा भी होता है बीत जाता है।
बदल तो इंसान रहा है, दोष समय को दे रहा है।
आप रुक सकते है लेकिन समय नहीं, इसलिए धीरे ही सही लेकिन चलते रहे।
जब अपनों का साथ हो तो,बुरे से बुरा वक्त भी जल्दी कट जाता है।
समय की परीक्षा कठिन जरूर होती है,
लेकिन परिणाम आपके हाथों में होता है।
सफाई देने में अपना समय मत बर्बाद करिए,
लोग केवल वही सुनते है जो वो सुनना चाहते है।
स्वर्ग और नरक दिखाने वाला, समय ही होता है।