Funny Riddles ( Paheli )  in Hindi with Answer

120+  हँसमुख पहेलियाँ उत्तर के साथ

” बूझो तो जाने ” यह वाक्य पहेली पर बिल्कुल सही उपयुक्त होता है | पहेली से हमें बहुत सारी चीजें सीखने को प्राप्त होती है | जब हमें किसी व्यक्ति का ज्ञान तथा शिक्षा जानना हो तो हम पहेली के माध्यम से उसको जान तथा समझ सकते हैं | पहेली शब्दों का खेल है तथा हमारे दिनचर्या से जुड़े हर कार्यों से बना होता है | पहली एक दिमागी खेल है जिसे हम एक दूसरे के ज्ञान को आसानी से जान सकते हैं |

ऐसी कौन – सी चीज है, जो पानी पीते हीं मर जाती है?

उत्तर – प्यास / आग

एक लड़के ने लड़की का नाम पूछा तो लड़की बोली “3-11211”
तो बताइए लड़की का असली नाम क्या है?

उत्तर – आशा

ऐसी कौन – सी चीज है, जिसकी आँखों में
अंगुली डालो तो वह अपना मुँह खोल देती है?

उत्तर – कैंची

वह क्या है, जो हमेशा बढ़ती रहती है लेकिन कभी कम नहीं होती है?

उत्तर – उम्र

वह क्या है, जिसके पास एक आँख है फिर भी वह देख नहीं सकती है?

उत्तर – सुई

वह क्या है, जिसमें से आप सब ले लेंगे फिर भी कुछ बच जाएगा?

उत्तर – सबकुछ

ऐसी कौन – सी चीज है, जिसका आकार तो है लेकिन भार कुछ भी नहीं है?

उत्तर – अक्षर

ऐसी कौन – सी चीज है, जो ठंड में भी पिघलती है?

उत्तर – मोमबत्ती

वह क्या है, जिसे हम हमेशा काटते रहते हैं
मगर कभी उसके टुकड़े नहीं कर सकते?

उत्तर – समय

ऐसा कौन – सा फल है, जो कच्चा होने पर मीठा लगता
है और पकने पर खट्टा लगता है?

उत्तर – अन्नानास

वह कौन है, जो जितना भी बूढ़ा हो जाए मगर फिर भी वह जवान हीं रहता है?

उत्तर – सैनिक

वह क्या है, जो है तो सोने की मगर सोने से बहुत सस्ती है?

उत्तर – चारपाई

वह क्या है, जो आपके पास जितना ज्यादा होगा, आप उतना हीं कम देख सकेंगे?

उत्तर – अँधेरा

वह कौन – सी चीज है, जो बागों में नहीं खेलती मगर घर की दीवारों पर खेलती है?

उत्तर – छिपकली

वो कौन सी चीज़ है जिसको अगर ज़मीन पर फैंको तो नहीं टूटती
लेकिन अगर पानी में फैंको तो टूट जाती है? बताओ क्या?

उत्तर – परछाई

एक राजा की अनोखी रानी, दुम के साथ वो पीती पानी…

उत्तर – दिया और बाती

आपके ही घर पे आये तीन अक्षर का नाम बताए, शुरु के दो
अति हो जाये, अंतिम दो से तिथि बन जाये…

उत्तर – अतिथि

फूल है यह काले रंग का, सिर पर हमेशा सुहाए,
तेज धूप में खिल-खिल जाता, पर छाया में मुरझाए…

उत्तर – छाता

ऐसी कौन सी चीज़ है जिसके पास गर्दन तो है लेकिन सिर नहीं?

उत्तर – बोतल

मुर्गी अंडा देती है और गाय दूध देती है, पर ऐसा कौन
है जो अंडा और दूध दोनों ही देता है?

उत्तर – दुकानदार

ऐसा कौन सा काम है जो एक आदमी पूरे जीवन मे एक ही बार
करता है और वही काम औरत हर रोज करती है?

उत्तर – मांग में सिन्दूर लगाना

बिन बुलाये रात को आते हैं, बिन चुराए सुबह खो जाते हैं…

उत्तर – तारे

यह कैसे मुमकिन हो सकता है कि जेब में कुछ हो फिर भी जेब खाली है?

उत्तर – अगर जेब में छेद हो

वो क्या है जिसकी चार टाँगे हैं, पैर हैं फिर भी वो चल नहीं सकता?

उत्तर – टेबल

वो क्या है जो हमेशा आपके साथ होते हैं फिर भी आप उन्हें कहीं न कहीं छोड़ देते हो?

उत्तर – उँगलियों के निशान

ऐसा कौन सा अपराध है जिसे करने की कोशिश की जाये तो उसकी सज़ा है
पर अगर कर लिया जाये तो कोई सज़ा नहीं?

उत्तर – आत्महत्या

अगर एक मुर्गा सुबह अंडा देता है तो उसके मालिक को वो कब मिलेगा?

उत्तर – कभी नहीं, क्योंकि मुर्गा अंडा नहीं देता

चार टाँग की हूँ एक नारी,
छलनी सम मेरे छेद |
पीड़ित को आराम मैं देती,
बतलाओ भैया यह भेद |

उत्तर – चारपाई

पानी से निकला पेड़ एक,
पात नहीं पर डाल अनेक |
इस पेड़ की ठंडी छाया,
बैठ के नीचे उसको पाया |

उत्तर – फव्वारा

काला मुँह, लाल शरीर,
कागज को वो खा जाता |
रोज शाम को पेट फाड़कर,
कोई उन्हें ले जाता |

उत्तर – लेटर बॉक्स

सुंदर – सुंदर ख़्वाब दिखाती,
पास सभी के रात में आती |
थके हुए को दे आराम,
जल्द बताओ उसका नाम |

उत्तर – नींद

लंबा तन और बदन है गोल,
मीठे रहते मेरे बोल |
तन पे मेरे होते छेद,
भाषा का मैं न करूँ भेद |

उत्तर – बाँसुरी

एक साथ आए दो भाई,
बिन उनके दूर शहनाई |
पीटो तब वह देते संगत,
फिर आए महफ़िल में रंगत |

उत्तर – तबला

हरा आटा, लाल पराठा,
मिल – जुल कर सब सखियों ने बाँटा |

उत्तर – मेंहदी

एक किले के दो हीं द्वार,
उनमें सैनिक लकड़ीदार |
टकराए जब दीवारों से,
ख़त्म हो जाए उनका संसार |

उत्तर – माचिस

उछले दौड़े कूदे दिनभर,
यह दिखने में बड़ा हीं सुंदर |
लेकिन नहीं ये भालू बंदर,
अपनी धुन में मस्त कलंदर |
इसके नाम में जुड़ा है रन,
घर हैं इसके सुंदर वन |

उत्तर – हिरण

रंग बिरंगा बदन है इसका,
कुदरत का वरदान मिला |
इतनी सुंदरता पाकर भी,
दो अक्षर का नाम मिला |
ये वन में करता शोर,
इसके चर्चे हैं हर ओर |

उत्तर – मोर

सुबह आता, शाम को जाता,
दिनभर अपनी चमक बरसाता |
समस्त सृष्टि को देता वैभव,
इसके बिना नहीं जीवन संभव |

उत्तर – सूरज

रौशनी मुझे बनाती है पर अँधेरा मुझे मारता है…मैं क्या हूँ?

उत्तर – परछाई

जितना ज्यादा मैं बढूंगा उतना कम आप देख पाओगे… मैं क्या हूँ?

उत्तर – अँधेरा

जब आप टेलीफोन पर मौजूद सभी अंकों का गुणांक करोगे तो क्या उत्तर आएगा?

उत्तर – ज़ीरो

वो क्या है जो सदियों पुराना है लेकिन फिर भी हर महीने नया है?

उत्तर – चाँद

वो क्या है जिसमे आप सब लें लेंगे तो भी कुछ बच जायेगा?

उत्तर – सबकुछ

जो मुझे बनाता है वही मुझे सुन पाता है, मैं क्या हूँ?

उत्तर – सोच, विचार!

दो बेटे और दो बाप सर्कस देखने गए… उनके पास केवल 3 टिकट थी,
फिर भी सबने सर्कस देखी.. कैसे?

उत्तर – क्योंकि वो तीन ही थे – दादा, पिता और पोता।

एक आदमी दिल्ली में अपने केबिन में बैठा था लेकिन जब
केबिन से बाहर निकला तो मुंबई में था…कैसे?

उत्तर – वो पायलट था

एक शब्द से वो अलग हो जाते हैं वरना वो अलग नही होते… बताओ यह क्या है?

उत्तर – होंठ

जितना तेज़ आप भागते हो इसे पकड़ना उतना ही
मुश्किल होता है… बताओ यह क्या है?

उत्तर – साँस

वो क्या है जिसके कारण हम दीवार के पार भी देख सकते हैं?

उत्तर – खिड़की

5 और 9 के बीच ऐसा कौन सा चिन्ह लगाएं कि आने वाली
संख्या 5 से ज्यादा और 9 से कम हो?

उत्तर – दशमलव

मैं सब के पास हूँ पर फिर भी कोई मुझे खो नहीं सकता…

उत्तर – परछाई

वो क्या है जो सिर्फ कहने भर से टूट जाती है?

उत्तर – ख़ामोशी

वो क्या है जो एक जगह रह कर पूरी दुनिया घूमता है?

उत्तर – डाक टिकट

यह कैसे मुमकिन है कि जेब में कुछ है फिर भी जेब खाली है?

उत्तर – अगर जेब में छेद हो

वो रात को बिन बुलाए आते हैं सुबह बिना चुराए खो जाते हैं, क्या है वो?

उत्तर – तारे

वो क्या जिस पर जितनी मर्ज़ी बारिश हो जाये लेकिन वो गीला नहीं होता?

उत्तर – पानी

अगर आपके एक हाथ में तीन सेब और चार संतरे हैं और
दूसरे हाथ में चार सेब और दो संतरे हैं तो आपके पास क्या है?

उत्तर – बहुत बड़े हाथ

ऐसा कब होता है जब आप लाल पर चलते हो हरे पर रुक जाते हो?

उत्तर – जब आप तरबूज़ खाते हो

तुम मेरे भाई हो, पर मैं नहीं। मैं कौन हूँ?

उत्तर – बहन

बिल्ली के किस तरफ ज्यादा बाल होते हैं?

उत्तर – बाहर की तरफ

मैं हूँ तो एक ही जगह, लेकिन यहाँ हर हफ्ते
कुछ नया दिखने को मिलता है। मैं क्या हूँ?

उत्तर – सिनेमा

मुझमे कोई भी आसानी से फंस सकता है पर मुझसे
निकलना आसान नहीं। बताओ तो मैं कौन हूँ?

उत्तर – मुश्किल

वो क्या है जिसकी आँखों में ऊँगली डालो तो
अपना मुँह खोलती है और सब को काटती है?

उत्तर – कैंची

वो क्या है जिसका चेहरा है, दो हाथ हैं मगर टाँगे नहीं हैं?

उत्तर – घडी

वो क्या है जो आप किसी को देने के बाद भी रख सकते हो?

उत्तर – अपना वचन

किस महीने में लोग सबसे कम सोते हैं?

उत्तर – फरवरी, क्योकि इसमें सिर्फ 28 दिन ही होते हैं।

वो क्या है जिसे इस्तेमाल करने से पहले तोडना पड़ता है?

उत्तर – अंडा

वो क्या है जिसमे गर्दन है पर सिर नहीं?

उत्तर – बोतल

वो क्या है जो जब चलता है तो वहीँ रुका रहता है?

उत्तर – अलार्म क्लॉक

वो क्या है जिसके पास एक आँख है फिर भी देख नहीं सकती?

उत्तर – सुई

अगर आपकी माँ की भाई का जीजा के पिता सो रहे हैं
तो वो आपका उनके साथ क्या रिश्ता है?

उत्तर – दादा-पोता

वो क्या है जिसके पास चार टाँगे तो हैं पर फिर भी चल नहीं सकता?

उत्तर – मेज़

रमेश, सुरेश के पीछे खड़ा है पर उसी
समय सुरेश, रमेश के पीछे खड़ा है, कैसे?

उत्तर – क्योंकि दोनों एक दूसरे की तरफ पीठ करके खड़े हैं।

वो क्या है जिसमे कुछ भी नहीं है फिर भी आप उसमे देख सकते हो?

उत्तर – छेद

वो क्या है जो है तो एक कटोरे जितनी पर फिर भी पूरे
समंदर का पानी भी उसे भर नहीं सकता?

उत्तर – छलनी

ऐसी कौन सी जगह है जहाँ पर सड़क है पर गाड़ी नहीं,
जंगल है पर पेड़ नहीं और शहर हैं पर घर नहीं?

उत्तर – नक्शा

ऐसा क्या है जो जितने आगे तुम बढ़ाओगे,
उतने ही तुम पीछे छोड़ जाओगे?

उत्तर – कदम

वो क्या जिसमे 4 उँगलियाँ और एक अंगूठा है, पर उसमे जान नहीं है?

उत्तर – दस्ताना

वो क्या जिसमे बहुत सारे छेद हैं फिर भी पानी को रोक लेता है?

उत्तर – स्पंज

दो बेटे और दो बाप सर्कस देखने गए। उनके पास केवल 3
टिकट थी, फिर भी सबने सर्कस देखी। कैसे?

उत्तर – क्योंकि वो तीन ही थे। दादा, पिता और पोता

रमेश ने एक ही दिन में एक ही शहर में दो शादियां की,
फिर भी किसी ने उसे कुछ नहीं कहा।ऐसा क्यों?

उत्तर – क्योंकि रमेश एक पंडित थे।

ऐसी कौन सी चीज़ है जो है तो सोने की, लेकिन सोने से बहुत सस्ती है?

उत्तर – चारपाई

मोर एक ऐसा पंछी है जो अण्डे नहीं देता तो उसके बच्चे कैसे होते हैं?

उत्तर – क्योंकि अण्डे मोरनी देती है।

वो क्या है जिसे आप बिना छुए तोड़ सकते हैं?

उत्तर – विश्वास

वो क्या है जो हमेशा बढ़ती है मगर कभी कम नहीं होती?

उत्तर – आपकी उम्र

दुनिया की सबसे ज्यादा shocking सिटी कौन सी है

उत्तर – इलेक्ट्रिसिटी

हाथी घोड़ा ऊंट नहीं खाए न दाना, घास
सदा ही धरती पर चले होए ना कभी उदास

उत्तर – साइकिल

चार है रानियां पर एक है राजा
रहते हरदम संग-संग काम में उनका अपना सांझा

उत्तर – अंगूठा और अंगुलियां

सांपों से भरी एक पिटारी सबके मुंह में भी चिंगारी
जोड़ो हाथ तो निकले घर से फिर घर पर सिर दे पटके

उत्तर – माचिस

जब मैं कपड़े पहनता हूं, तो आप कपड़े उतारते है
और जब मैं कपड़े उतारता हूं, तब आप कपड़े पहनते है
बताओ मैं कौन हूं

उत्तर – हेंगर

हाल पानी का देखकर बहुत दिमाग चकराए
पत्तों-पत्तों में भरा चिड़िया प्यासी जाए

उत्तर – ओस

दिन, तिथि और त्योहार सबको मैं बतलाता हूं
एक वर्ष के बाद में मैं अपने आप मर जाता हूं।
बताओ मैं कौन हूं

उत्तर – कैलेंडर

एक थाल मोती से भरा, सबके सिर पर औंधा धरा |
चारों ओर वह थाली फिरे, मोती उससे एक न गिरे |

उत्तर – आकाश

चौकी पर बैठी एक रानी, सिर पर आग, बदन में पानी |

उत्तर – मोमबत्ती

फूल भी हूँ, फल भी हूँ और हूँ मिठाई,
तो बताओ क्या हूँ मैं भाई |

उत्तर – गुलाब जामुन

जल से भरा एक मटका, जो है सबसे ऊँचा लटका |
पी लो पानी है मीठा, जरा नहीं है खट्टा |

उत्तर – नारियल

लाल हूँ मैं, खाती हूँ सूखी घास |
पानी पीकर मर जाऊँ, जल जाए जो आए मेरे पास |

उत्तर – आग

सफेद तन, हरी पूँछ, न बुझे तो नानी से पूछ |

उत्तर – मूली

काला रंग मेरी है शान, सबको मैं देता हूँ ज्ञान |
शिक्षक करते मुझ पर काम, नाम बताकर बनो महान |

उत्तर – ब्लैकबोर्ड

टोपी है हरी मेरी, लाल है दुशाला |
पेट में अजीब लगी, दानों की माला |

उत्तर – मिर्च

सर है, दुम है, मगर पाँव नहीं उसके,
पेट है, आँख है, मगर कान नहीं उसके |

उत्तर – साँप

सींग हैं पर बकरी नहीं, काठी है पर घोड़ी नहीं |
ब्रेक हैं पर कार नहीं, घंटी है पर किवाड़ नहीं |

उत्तर – साईकिल

एक वस्तु को मैंने देखा, जिस पर हैं दाँत,
बिना मुख के बोलकर, करे रसीली बात |

उत्तर – हारमोनियम

नाक को पकड़कर, खींचता है कान,
कोई नहीं इसे कुछ कहता, बताओ उसका नाम |

उत्तर – चश्मा

एक फूल है काले रंग का, सिर पर सदा सुहाए |
तेज धूप में वो खिल जाता, छाया में मुरझाए |

उत्तर – छाता

जन्म दिया रात ने, सुबह ने किया जवान |
दिन ढलते हीं, निकल गई इसकी जान |

उत्तर – अख़बार

तीन अक्षर का मेरा नाम, खाने के आता हूँ काम |
मध्य कटे हवा हो जाता, अंत कटे तो हल कहलाता |

उत्तर – हलवा

धूप देख मैं आ जाऊँ, छाँव देख शर्मा जाऊँ |
जब हवा करे मुझे स्पर्श, मैं उसमे समा जाऊँ |

उत्तर – पसीना

दुनिया भर की करता सैर, धरती पे ना रखता पैर |
दिन में सोता, रात में जागता, रात अँधेरी मेरी बगैर |

उत्तर – चाँद

सबके हीं घर ये जाए, तीन अक्षर का नाम बताए |
शुरु के दो अति हो जाए, अंतिम दो से तिथि बन जाए |

उत्तर – अतिथि

मध्य कटे तो बनता कम, अंत कटे तो कल |
लेखन में आती काम, सोचो तो क्या मेरा नाम |

उत्तर – कलम

चार अक्षर का मेरा नाम, टिमटिम तारे बनाना काम |
शादी, उत्सव या हो त्यौहार, सब जलाएँ बार – बार |

उत्तर – फूलझड़ी

लोहा खींच लूँ, ऐसी ताकत है, पर रबड़ मुझे हराता है |
खोई सूई मैं पा लेता हूँ, मेरा खेल निराला है |

उत्तर – चुम्बक

तुम न बुलाओ मैं आ जाऊँगी, न भाड़ा, न किराया दूँगी,
घर के हर कमरे में रहूँगी |
पकड़ न मुझको तुम पाओगे, मेरे बिन तुम न रह पाओगे |

उत्तर – हवा

कान घुमाओ बंद हो जाऊँ, कान घुमाओ खुल जाऊँ |
रखता हूँ मैं घर का ख्याल, आता हूँ मैं सब के काम,
कोई बताए मेरा नाम |

उत्तर – ताला

पत्थर पर पत्थर, पत्थर पर पैसा |
बिना पानी के घर बनाए, वह कारीगर कैसा |

उत्तर – मकड़ी

कान हैं पर बहरी हूँ, मुँह है पर मौन हूँ |
आँखें हैं पर अंधी हूँ, बताओ मैं कौन हूँ |

उत्तर – गुड़िया