गौरव चौधरी (टेक्निकल गुरुजी) की जीवनी (Gaurav Chaudhary Biography)

आज हम जानेंगे Successful YouTuber टेक्निकल गुरूजी (Gaurav Chaudhary Biography)के बारे में। टेक्निकल गुरूजी यानि गौरव चौधरी न की एक अच्छे यूट्यूबर है, बल्कि हमें आगे जिंदगी में क्या करना चाहिए उसके लिए हमें Motivate भी करते है। आज गौरव चौधरी ने अपनी मेहनत के जरिये एक Successful YouTuber बनने में कामियाब हुए है।
टेक्निकल गुरूजी यानि गौरव चौधरी एक भारतीय Tech यूट्यूबर है जिनका जन्म 7 नवम्बर 1991 में राजस्थान के अजमेर में हुआ था। टेक्निकल गुरूजी उर्फ गौरव चौधरी टेक्निकल वीडियो बनाने के लिए जाने जाते है. गौरव चौधरी के यूट्यूब चैनल Technical Guruji पर तक़रीबन 21.3 मिलियन सब्सक्राइब मौजूद है,यही नहीं गौरव चौधरी भारत के नंबर वन Tech यूट्यूबर है।

टेक्निकल गुरूजी के नाम जाने जाते गौरव चौधरी के यूट्यूब पर अभी दो चैनल है एक तो सबसे प्रसिद्ध Technical Guruji और साथ उनके नाम से एक और यूट्यूब चैनल Gourav Choudhary है।

गौरव चौधरी  जिन्हें पेशेवर तौर पर टेक्निकल गुरुजी के नाम से जाना जाता है, संयुक्त अरब अमीरात में स्थित एक भारतीय  यूट्यूबर हैं । गौरव जी हिंदी में प्रौद्योगिकी से संबंधित YouTube वीडियो बनाने के लिए उल्लेखनीय हैं ।  2020 में, वह फोर्ब्स इंडिया 30 अंडर 30 सूची में थे, और YouTube पर 150 मिलियन ग्राहक होने का दावा किया।

प्रारंभिक जीवन : गौरव जी का जन्म अजमेर, राजस्थान में 7 मई 1991 को एक हिंदू परिवार में हुआ था ।  उन्होंने एक केंद्रीय विद्यालय स्कूल में पढ़ाई की ।  2012 में, वह बिट्स पिलानी, दुबई कैंपस में माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स में डिग्री हासिल करने के लिए दुबई चले गए ।

आजीविका : गौरव जी ने अक्टूबर 2015 में अपना यूट्यूब चैनल “टेक्निकल गुरुजी” लॉन्च किया, मुख्य रूप से सलाह और उत्पाद समीक्षा पोस्ट करते हैं। यूट्यूब चैनल शर्माजी टेक्निकल के मालिक स्कूल के उनके सीनियर ने कंटेंट बनाने में उनकी मदद की।  2017 में, चौधरी ने अपने निजी जीवन के बारे में सामग्री तैयार करने के लिए समर्पित एक दूसरा चैनल “गौरव चौधरी” बनाया।

सितंबर 2018 में, टेक्निकल गुरुजी को टेक्नोलॉजी यूट्यूब चैनल में 9वें सबसे अधिक सब्सक्राइबर के रूप में स्थान दिया गया था।  नवंबर 2018 में, यह बताया गया कि चौधरी जी 10 मिलियन से अधिक ग्राहक अर्जित करने वाले पहले प्रौद्योगिकी YouTuber थे।

चौधरी YouTube Rewind 2018  और 2019 में दिखाई दे चुके हैं। उनके चैनल टेक्निकल गुरुजी के 21.4 मिलियन सब्सक्राइबर हैं, जो अविश्वसनीय रूप से बढ़ रहे हैं।

गौरव चौधरी को Xiaomi, Realme, Oneplus, Apple Samsung आदि कई बड़ी-बड़ी कंपनियां मोबाइल रिव्यू के लिए भेजती है यह कंपनियां जब भी मोबाइल लांच करती है तो उससे पहलेGourav Choudhary के पास रिव्यू के लिए जरूर भेजती है जिसके गौरव चौधरी लाखों रुपए चार्ज करते हैं और अपने चैनल पर उन कंपनियों के वीडियो बनाकर प्रमोशन करते हैं।

यूट्यूब पुरस्कार : टेक्निकल गुरूजी यानि गौरव चौधरी को YouTube की और से सिल्वर बटन, गोल्डन प्ले बटन मिल चुके है। गौरव चौधरी को अपने शानदार यूट्यूब परफॉर्मेंस के लिए 2019 को डायमंड प्ले बटन भी मिला, जोकि गौरव चौधरी को 10,000,000 सब्सक्राइबर्स के लिए मिला था।

टेक्निकल गुरुजी नेट वर्थ : टेक्निकल गुरुजी अपने यू ट्यूब चैनल से हर महीने लगभग 40-45 लाख कमाते हैं। उनकी कुल नेट वर्थ लगभग $45 मिलियन आंकी गई है, जो कि भारतीय मुद्रा में 326 करोड़ है। यहां तक ​​कि उनके पास अपने पारिवारिक व्यवसाय से भी आय का एक बड़ा हिस्सा है। उनकी कुल संपत्ति हर साल 30% की दर से बढ़ रही है। उनकी कमाई का प्राथमिक स्रोत Google ऐड-सेंस और ब्रांड विज्ञापन और स्वयं के व्यवसाय से है।

टेक्निकल गुरूजी के बारे में तथ्य :

० Technical Guruji दुबई में रहते हैं, जहां वह एक नैनो साइंस रिसर्च के तौर पर भी काम करते हैं।

० वह दुबई पुलिस सिक्योरिटी इंजीनियर हैं, इसके अलावा सिक्योरिटी इक्विपमेंट्स भी भेजते हैं, जो दुबई पुलिस द्वारा सर्टिफाइड है।

० प्ले स्टोर पर टेक्निकल गुरूजी के नाम का एक मोबाइल एप्लीकेशन पर भी है, जो उनके वीडियो का एप्लीकेशन है।

० Technical Guruji की Net Worth तकरीबन 330 करोड़ रुपए है, जबकि मासिक आय 18 से 20 लाख रुपए है।

० गौरव चौधरी के बड़े भाई का नाम प्रदीप चौधरी है, जो घर का पूरा बिजनेस संभालते है।

तो दोस्तों, प्रसिद्ध यूट्यूबर गौरव चौधरी उर्फ टेक्निकल गुरुजी के जीवन संबंधित तथ्यों को आप पाठकों के साथ साझा करने का हमारा यह प्रयास आपको कैसा लगा । आप कमेंट करके हमें अवश्य बताएं।

धन्यवाद!