100+ भाई को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं (Happy Birthday Brother) संदेश
Happy Birthday Brother- किसी भी परिवार के लिए भाई का स्थान एक पिता तुल्य होता है |जो घर की जिम्मेदारी के साथ साथ परिवार को बढ़ाने का बहुत बड़ा जवाबदेही होता है |अगर पिता के बाद घर में किसी और का स्थान है वह भाई होता है परिवार को सुरक्षा भाईचारा और सम्मान देने का बात हो या कोई बड़ा से बड़ा भी काम हो यह सब जिम्मेदारी एक भाई ही पूरा कर सकता है |भाई को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं परिवार का हर सदस्य देता है|

जन्मदिन का हर लम्हा मुबारक हो आपको,
खुशियों की हर सौगात मुबारक हो आपको,
आंखों में बसे सारे ख्वाब पूरे हो आपके,
तहे दिल से जन्मदिन मुबारक हो भाई आपको।
Happy Birthday Brother
आज दिन खिला-खिला सा है ,
आज कुछ नया-नया सा है,
क्योंकि आज जन्मदिन भाई का है।
Happy Birthday bhai…!

खुशियों का हर पल ठहर जाए जिंदगी में तुम्हारे,
दुआ है रब से इस दिन की शाम ना होने पाए कभी,
भाई को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।
Happy Birthday Brother

खुशियों की बहार लेकर आएंगे,
सबको साथ लेकर आएंगे,
जब भी पुकार लेंगे आप,
जिंदगी से सांसे उधार लेकर आएंगे।
भाई को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

सोने पर सुहागा हो तुम,
हजारों में एक भाई हो तुम,
मेरी खुशियों की चाबी हो तुम।
हैप्पी बर्थडे भैया
सागर जितनी खुशियां मिले तुम्हें,
हर एक ख्वाहिश मंजूर हो तुम्हारे,
यही दुआ है रब से हमारी।
हैप्पी बर्थडे भाई

खट्टा सा मीठा सा रिश्ता है हमारा,
कभी रूठना, कभी मनाना,
लाओ एक मीठा सा केक,
मनाते है जन्मदिन तुम्हारा।
हैप्पी बर्थडे भैया

खुशियों से हो आप के दिन की शुरुआत,
आपकी जिंदगी में गम आए वह शाम कभी ना आए।
जन्मदिन की हार्दिक बधाई
Happy Birthday Brother
खुशियों का हर पल ठहर जाए जिंदगी में तुम्हारे,
दुआ है रब से इस दिन की शाम ना होने पाए कभी,
भाई को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।

हंसते रहो तुम हर पल हर दिन,
आपका जीवन गुलजार रहे,
खुशियों की बौछार रहे।
हैप्पी बर्थडे भैया
हंसते रहो तुम हर पल हर दिन,
आपका जीवन गुलजार रहे,
खुशियों की बौछार रहे।
हैप्पी बर्थडे भैया

ये शुभ दिन आये आपके जिवन में हज़ार बार,
हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार…
Happiest Birthday to You Bhai.

जिंदगी का जो सबक तुमने मुझे सिखाया, वह किताबों में भी न था ।
माँ और पापा के बाद तुम्ही थे जिसने हर सफर पर मेरा हाथ थामे रखा ।
मेरी जिंदगी में तुम्हारे जैसा दूसरा कोई नहीं ।
आपके जन्मदिन पर दुआ है मेरी कि सलामत रहो तुम सारी जिंदगी…
हेप्पी बर्थडे भैया…

ये शुभ दिन आये आपके जिवन में हज़ार बार,
हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार…
Happiest Birthday to You Bhai.
सब से अलग हैं मेरा भैया,
सब से प्यारा है मेरा भैया,
कौन कहता हैं – खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में,
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं मेरा भैया…
खुश नसीब हूँ मैं, जो मेरे भाई का हाथ ✋ मेरे साथ हैं,
चाहे कुछ भी हालात हो मेरा भाई हमेशा मेरे साथ हैं…
हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे भाई

फूलों-सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा,
खुशिया चूमे कदम तुम्हरा…
बस यही है बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद हमारा
HAPPY BIRTHDAY Brother
ओ मेरे भैया –
ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो,
तेरे चाहने वाले हमसफर तेरे हरदम करीब हो,
कुछ यूँ उतरे तेरे लिये रहमतों का मौसम कि,
तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो…
जन्मदिम मुबारक हो भैया …

जैसे दोनों आँख एक साथ होते हैं,
वैसे ही भाई-भाई के रिश्ते भी
बहुत ख़ास होते हैं…
Happy Birthday Brother…
ये शुभ दिन आये आपके जिवन में हज़ार बार,
हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार…
Happiest Birthday to You Bhai.

फूलो सा महके जीवन तुम्हारा,
हर खुशियां चूमे कदम तुम्हारा,
बस यूँ ही बना रहे साथ हमारा।
!! हैप्पी बर्थडे भैया !!
पूरी दुनिया में आपके भाई के समान देखभाल करने वाला,
प्यार करने वाला, बुद्धिमान और स्मार्ट कोई नहीं है।
भगवान आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां बरसाए।
जन्मदिन मुबारक हो भाई!

भाई आप ही मेरे साथ खड़े हैं चाहे मैं गलत था या सही।
आपकी उपस्थिति मुझे शक्ति और साहस प्रदान करती है।
मेरे भाई को जन्मदिन मुबारक!
खुशियों का एक संसार लेकर आएँगे,
पतझड़ में भी बहार लेकर आएँगे,
जब भी पुकार लेंगे आप दिल से,
जिदगी से साँसे उधार लेकर आएंगे.
भाई आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ

हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे,
हर ग़म से आप अनजान रहे,
जिसके साथ महक उठे आपकी ज़िन्दगी,
हमेशा आपके साथ वो इंसान रहे.
ऐसी क्या दुआ दूँ भाई,
जो आपके लम्हों पर ख़ुशी के फूल खिला दे;
बस ये दुआ है मेरी,सितारों सी रौशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे..!
जन्मदिन मुबारक हो भाई
दूर हैं तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद है,
तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है,
तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते हैं,
पर देख लो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे याद है
मेरे भाई को जन्मदिन की बधाई

तमन्नाओं से भरी हो जिंदगी,
ख्वाईशो से भरा हो हर पल,
दामन भी छोटा लगने लगे,
इतनी खुशियाँ दे आपको आने वाला कल।
हैप्पी बर्थ डे भाई

हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश तुम्हारी,
और मिले खुशियों का जहान तुम्हे,
अगर आज तुम मांगो
आसमान का एक तारा,
तो भगवान दे दे सारा आसमान तुझे।
भाई आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
भाई मेरा सहारा हो तुम,
हर मंजिल का किनारा हो तुम,
कोई सफर नहीं जिंदगी का जिसमें तुम न हो,
जो भी हो भाई बस तुम ही हो।
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई
Happy Birthday Brother

हर डगर आसान हो,
हर डगर पे खुशियाँ हो,
हर सुबह खुबसूरत हो,
हर दिन रब से मेरी दुआ हो,
ऎसा आपका हर जन्मदिन हो।
Happy birthday bhaiya
खूबसूरत चाँद तारों वाली यह रात है,
तुम साथ नहीं मगर तुम्हारी याद मेरे साथ है,
वैसे तो मैं अक्सर भूल जाता हूँ,
मगर मेरे प्यारे भाई का जन्मदिन मुझे याद है।
हैप्पी बर्थडे भाई

कामयाबी के उस शिखर पर आपका नाम हो,
जहाँ पर पूरी दुनिया का आपको सलाम हो,
मुश्किलें तो आती रहती है राहों में भाई,
दुआ करते है एक दिन ऐसा वक्त आये की
वक्त भी आपका गुलाम हो।
भाई आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
जब उन दिनों को याद करता हूं,
तो अंदर से खुशी मिलती है,
कोई फर्क नहीं पड़ता हम कितने दूर हैं,
फिर भी हम एक दूसरे के बेस्ट फ्रेंड हैं।
हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे भाई

ऐसी क्या दुआ दूं,
जो आपके लबों पर खुशी के फूल खिला दे,
बस ये दुआ है कि सितारों की रौशनी से खुदा आपकी तकदीर बना दे,
जन्मदिन मुबारक हो मेरे भाई।
मेरी दुआ है कि हर कदम पर आपकी कामयाबी हो,
हर सफलता पर आपका नाम हो,
किसी भी मुश्किल में आप हार ना माने,
हमारी दुआ हम दम आपके साथ हो।
हैप्पी बर्थडे भाई।

मेरे बड़े भाई मेरा सहारा हो तुम,
हर मंजिल का किनारा हो तुम,
कोई सफर नहीं जिंदगी का जिसमें तुम न हो,
हम छोटे-मोटे सितारे और ध्रुवतारा हो तुम।
Happy Birthday Bade Bhaiya
खुशियों की बहार लेकर आएंगे,
सबको साथ लेकर आएंगे,
जब भी पुकार लेंगे आप,
जिंदगी से सांसे उधार लेकर आएंगे।
Happy Birthday Brother

आपकी बहन की तरफ से जन्मदिन मुबारक हो भाई!
ईश्वर आपकी हर मनोकामना पूर्ण करे और
आपको सफलता प्रदान करे।
Happy Birthday Bhai

इतने प्यार के साथ मेरा ख्याल रखने के लिए आपका धन्यवाद,
ऐसे ही आप अपना प्यार और आशीर्वाद मुझ पर बनाये रखे !
मेरी ओर से आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई
जन्मदिन की शुभकामनाएं भाई

उंगली पकड़ कर चलना सिखाया हमें,
अपनी नींद दे कर चैन से सुलाया हमें,
अपने आंसू छुपा कर हंसाया हमें,
कैसे याद ना रहेगा ऐसे बड़े भाई का जन्मदिन हमें !
जन्मदिन की शुभकामनाएं भाई
हर राह आसन हो, हर राह पे खुशिया हज़ार हो,
हर दिन ख़ूबसूरत हो, ऐसा ही आपका सारा जीवन हो,
मेरी ओर से मेरे बड़े भाई की जन्मदिन मुबारक हो !
भैया को जन्मदिन की बधाई

जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा
एक बात से जरूर घबराया होगा
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा
Happy Birthday Brother
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है,
उपर वाला हज़ार खुशिया दे आपको.
Happy Birthday Brother

हँसते रहे आप करोड़ों के बीच,
लीखते रहे आप लाखोँ के बीच,
रोशन रहे आप हज़ारों के बीच,
जैसे सूरज है इतने सितारों के बीच,
Happy Birthday Brother

छु भी न पाए तुमको ज़माने का ग़म,
लब पे हँसी हो तेरे आखे न हो नम,
मंजिले खुद आ जाए तेरे कदम पर,
महके जहान ये तेरा छु ले तू गगन…
” हैप्पी बर्थडे भाई“

आपकी हर पसंद आपकी हो जाए
ये खुशियों की दौलत आपकी हो जाए
खुदा इतनी मुस्कुराहटें दे आपको
कि हर पल मुस्कुराते रहना आपकी आदत हो जाए ..!!
Happy Birthday Brother

आप की जिन्दगी में कोई गम न हो
जिंदगी में खुशियाँ आपके कम न हो
हर दिन मिले आपको हँसी ही हँसी
आँखें कभी भी आपकी नम न हो ..!!
जन्मदिन मुबारक हो भाई

ओ खुदा! मेरे भाई की ज़िंदगी खुशियों से सजा देना
उसके जन्मदिन का उसको दोगुना मजा देना
हर आंच गम की उससे कोसों दूर ही रखना
उसकी हर गलती की चाहे मुझे तू सज़ा देना ..!!
Happy Birthday Brother

एक नहीं हज़ारों दुआएँ माँगते हैं भगवान से
चाहते हैं आपकी खुशियाँ दिलो जान से
पूरी हो हर ख़्वाहिश आपकी और
आप जियो ज़िंदगी पूरी शान से ..!!
!! हैप्पी बर्थडे भाई!!
