100+ बेटी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं (Happy Birthday Daughter) संदेश
Happy Birthday Daughter- बेटी घर की लक्ष्मी होती है | बेटी के घर में रहने से खुशी का माहौल हमेशा रहता है कहा जाता है कि जब बेटी घर से विदा होती है तो अपने साथ उस घर की लक्ष्मी को भी साथ में ले कर चली जाती है | जिस घर में बेटी का सम्मान नहीं होता वहां पर कभी भी बरकत नहीं होती है |बेटी के जन्मदिन की शुभकामनाएं देना हम सभी के लिए अपार हर्ष की बात है | बेटी के जन्मदिन पर परिवार के सभी सदस्य और रिश्तेदार अपना प्यार और शुभ आशीर्वाद देते हैं |

मुझे बहुत खुशी है कि
भगवान ने मुझे तुम जैसी
बेटी दी है
जन्मदिन मुबारक हो बेटी
कौन कहता है केवल,
चिरागों से ही,
रोशनीयां होती है।
मेरे घर में उजाला तो,
मेरी बेटी से है।
Happy birthday beti.
बेटी तुम्हें जन्मदिन की
ढेर सारी शुभकामनाएं
तुम जिंदगी से जो भी मांगो
तुम्हें दुगुना मिले
Happy Birthday Beti
जो खुशी हमें तुम्हारा मुस्कुराता चेहरा देखकर होती है
वह किसी और से नहीं होती
तुम हमारे लिए सबसे कीमती चीज है
हमेशा सलामत रहो
Happy birthday My Ladli
तुम वह बेटी हो जिसे
हर माता-पिता चाहता है
और तुम्हें पाकर हम
बहुत भाग्यशाली महसूस करते हैं
Happy birthday to you बेटी .
तुम मेरे जीवन को पूरा करने आई
और तुमने इसे बखूबी ढंग से किया मुझे
इतनी खूबसूरत बेटी की मां होने पर गर्व हैं
जन्मदिन मुबारक हो मेरी राजकुमारी
भगवान ने वर्षों पहले
एक नन्ही परी को
इस दुनिया में भेजा
और वह तब से हमारे
बीच प्यार फैला रही है
जन्मदिन मुबारक हो मेरी बेटी
दुआओं में तुम्हें रब से मांगा था मैंने
तुम्हारी एक मुस्कान सारे गम काफुर कर देती है
मेरी राजकुमारी आज का दिन
तुम्हारे लिए खुशियों की
सौगात लाएं
Happy birthday beti
बेटा हम तुम्हारे जन्मदिन के लिए
एवं आने वाले भविष्य के लिए
आशीर्वाद देते हैं
खूब नाम कमाओ…
Wish you very happy birthday our angle.
जिंदगी के हर मोड़ पर मैं तुम्हारे साथ हूं
किसी मोड़ पर तुम्हारी मंजिल का सफर ना थमें
बस यही दुआ है…
जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो मेरी प्यारी बेटी
जिंदगी की कुछ खास दुवाये ले लो हमसे
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलों में
आज वह हंसी मुबारक बाद ले लो हमसे
Wish you very happy birthday beta
खुशियों की तू चाबी है,
अपने मन की रानी है,
तेरे होने से खुशहाल है घर अपना,
दुआ है पूरा हो तेरा हर सपना,
जन्मदिन मुबारक हो मेरी बेटी.
Happiest Birthday to You My Daughter.
घर की रोशनी तुम,
दिलों की धड़कन तुम,
हमारा सुकून तुम,
परिवार की जान तुम,
जन्मदिन मुबारक मेरी बेटी.…
आरजू इतनी की वो मुस्कुराती रहे
रखे कदम जहां वहां हवाएं गाती रहे
चाहे जिस मुकाम को तुम वो हासिल करें
दुआ यही कि वह सलामत रहे जन्मदिन की बधाई
Happy birthday beti
अनमोल हो तुम,
वरदान हो तुम,
ईश्वर का हमें दिया
आशीर्वाद हो तुम
जन्मदिन मुबारक !
हैप्पी बर्थडे मेरी बेटी
जिंदगी में कभी ना
होना तुम उदास,
तुम्हारी मां रहेगी सदा तुम्हारे पास
जन्मदिन मुबारक हो
HAPPY BIRTHDAY My Daughter
ये पल मुबारक,
ये शाम मुबारक,
मेरी बेटी तुम्हें,
जन्मदिन का ये साल मुबारक।
Happy birthday बेटी…
कामयाबी तुम्हारे चूमे
तुम रहो खुश हर दम
तुम्हारी चाहते हो जाए पूरी
ऐसी कामना करते हैं हम
जन्मदिन मुबारक मेरी प्यारी बेटी।
अरमानों के फूल से तू है
सपनों की तामीर तू है
तू है हमारे दिल का टुकड़ा
हम सभी की जान तू हैं
हैप्पी बर्थडे बेटी।
तू जो हमारे जीवन में आई
जैसे जिंदगी फिर मुस्कुराई
नेमत खुदा की जो बेटी पाई
दिल दे रहा है तुमको बधाई
Happy birthday मेरी बेटी
मुस्कुराती रहो खिलखिलाती रहो,
जीवन में सदा आगे बढ़ती रहो,
जन्मदिन की शुभकामनाएं
Happy birthday My Dear Daughter!
तुमने हमारे जीवन में कदम बढ़ाया,
घर आंगन को खुशियों से महकाया,
गूंजी फूल से बचपन की किलकारी,
खुश रहे सदा बिटिया हमारी।
Happy birthday मेरा बच्चा.
जीवन में हम तुम्हारे लिए सफलता,
स्वस्थ और भाग्य चाहते हैं, लेकिन
उससे भी ज्यादा चाहते हैं
की तुम खुश रहो।
Happy birthday मेरी beti
दुनिया को हर खुशी तुम्हारे दामन में हो
ख्वाबों को हर मंजिल तुम्हारे कदमों में हो
मेरी नन्ही परी जिस दिन इस जमीन पर आई
उस खूबसूरत दिन बस यही दुआ है मेरी
Happy birthday मेरी बेटी
मैं लिख दूं तुम्हारी उम्र चांद सितारों से
मैं मनाऊं जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं
की सारी महफिल सजाए हसी नजारों से
Happy birthday मेरी प्यारी बच्ची
जहां की हर खुशी मेरी बेटी की दामन में हो
सपनों की हर मंजिल मेरी बेटी के कदमों में हो
मेरी लाडली जिस दिन हमारी जिंदगी में
लाखों खुशियां हमारे आंगन में आई
Happy birthday mera बच्चा
दर्द और गम से तुम अनजान रहो
खुशियों से तुम्हारी पहचान रहे
हमारे तो दिल की सिर्फ इतनी सी दुआ है
मेरे चेहरे पर हमेशा एक मुस्कान रहे
Happy birthday beti
बेटी दुनिया में खूब नाम कमाए
अच्छे कर्म करके बन जाओ महान
कभी करते रहना गुणगान
पढ़ लिख कर तुम्हें बनना है विद्वान
उनकी शुभकामनाएं मेरी बेटी.
बेटी तुम हमेशा ऐसे ही मुस्कुराना
आसमा के पंछियों की तरह चहचहाना
इस खास दिन तुम्हारी ख्वाहिश पूरी हो जाए
ईश्वर करे तुम्हें बिन मांगे ही खुशियां मिल जाए
Happy birthday मेरी बेटी.
गुजरी हुई जिंदगी को कभी याद ना कर
तकदीर में जो लिखा है उसकी फरियाद ना कर
जो होगा वो होकर रहेगा
तू कल की फिकर में अपनी आज की हंसी बर्बाद ना कर
Happy birthday मेरी प्यारी बच्ची
जैसे खिले फूल बगिया में
तुम आ खिली मेरे आंगन में
महके जैसे खुशबू फूलों की
जीवन मेरा महकती खुशबू बिटिया की
Happy birthday बच्चा
बिटिया आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
दुआ हैं आना तुम्हारे जिंदगी में
मांगा सिर्फ तुम्हें हर बंदगी में
मेरी हंसी से दिन मेरा होता शुरू
हर पल हर दम शायद तुम्हारी करूं
Happy birthday beti
मेरी परी जैसी बेटी
अब बड़ी हो गई है
आज उसने एक और
नए साल में कदम रखा है
दुआ करते हैं वह सदा खुश
स्वास्थ्य और कामयाब रहे
जन्मदिन मुबारक हो बेटी
सूरज की किरणें तेज दे आपको
खिलते हुए फूल खुशबू दे आपको
हम जो देंगे वह भी कम होगा
देने वाला जिंदगी की हर खुशी दे आपको
जन्मदिन मुबारक हो बिटिया
शुभ दिन यह आए आपके जीवन में हजार-बार
और हम आपको जन्मदिन मुबारक करते रहें हर बार
Happy birthday my child
उसके चेहरे पर है चांद जैसी चांदनी और वो है
हमारे घर की सबसे लाडली
मां पा की हर बात मानती
और अपनी मनवाती हैं
उसकी एक मुस्कुराहट से ही घर की खुशियां आ जाती हैं
Happy birthday बेटी
तुम सभी के चेहरे पर मुस्कान लाते हो
मेरी भगवान से यही प्रार्थना है कि
तुम्हारे चेहरे की मुस्कान हमेशा बनी रहे
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं बेटी
Happy birthday बेटी
भगवान का आशीर्वाद तुम पर हमेशा बना रहे
और तुम अपने सभी सपनों को हासिल कर लो
मेरा प्यार और समर्थन हमेशा तुम्हारे साथ रहेगा
जन्मदिन मुबारक हो मेरी राजकुमारी बेटी
Happy birthday बेटी
हंसती रहो तुम करोड़ों के बीच
खिलती रहो तुम लाखों के बीच
रोशन रहो तुम हजारों के बीच
जैसे हंसता है चांद सितारों के बीच
Happy birthday बेटी
शुभ दिन यह आए
आपके जीवन में हजार बार
और हम आपको जन्मदिन
मुबारक कहते रहे हर बार
जन्मदिन मुबारक बेटी
मेरी हर खुशी तुम हो
मेरी जान, मेरी हर आरजू तुम हो
तुम्हारे होने पर ही हुआ मुझे है एतबार
इस दुनिया में सबसे हसीन
मेरी बेटी तुम हो
Happy birthday बच्चा
बेटी, भगवान बुरी नजर से बचाए आपको
चांद सितारों से सजाए आपको
गम क्या होता है ये आप भूल भी जाओ
भगवान जिंदगी में इतना हंसाए आपको
Happy birthday बेटी
राह संघर्ष जो चलता है
वही संसार को बदलता है
जिसने रातों में है जंग जीती…
सुबह सूर्य बनकर वही चमकता है
मेरे बहादुर बेटी को
जन्मदिन की शुभकामनाएं
Happy Birthday My Daughter
बेटी के रूप में रब ने हमें
अनमोल तोहफा दिए हैं
हम इसे दिलो जान से चाहते हैं
वो खुश रहे यही दुआ करते हैं
जन्मदिन की बधाई मेरी बेटी
आशाओं के दीप जले
खुशियों के गीत बजे
मिले तुम्हें जीवन की हर खुशी
हर एक आशीर्वाद तुम पर फल है
हैप्पी बर्थडे बेटी
हम हमेशा चाहते थे कि
तुम उस छोटी गुड़िया की तरह रहो
जैसे तुम थी लेकिन
समय निश्चित रूप से
बहुत तेजी से उड़ता है
जन्मदिन मुबारक हो मेरी बेटी।
तुम जो आए जिंदगी में बात बन गई,
दिन भी बना मेरा और रात बन गई,
किरण सूरज की चमकाए तुम्हारा कल,
गगन सितारे करे तुम्हारा स्वागत,
जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं बेटी।
Happy birthday बेटी
नन्ही नन्ही प्यारी प्यारी है मेरी बेटी,
घर के कोने कोने की रोशनी है मेरी बेटी,
खुशनसीब हूं मैं जो आंगन में है मेरी बेटी,
हमारी तमाम खुशियों का कारण है मेरी बेटी।
Happy birthday meri बेटी
मेरी बच्ची तुम मेरी जिंदगी की मिठास हो,
तुम्हारी खुशी ही मेरी खुशी है,
तुम हंसती हो तो जहां हंसता है,
ऐसे ही हंसती रहो और मुस्कुराते रहो,
तुम्हारी जिंदगी की मिठास हमेशा बनी रही।
Happy birthday my beti
तेरी आंखो के नूर का क्या कहना,
तेरी चासनी सी मीठी बातों का क्या कहना,
क्या कहना तेरी तुतलाती जुबा का,
तेरा खिलखिला कर बाहों में आ जाने का क्या कहना।
जन्मदिन मुबारक हो मेरी बेटी.
तुमको पाकर हम धन्य हो गए,
खुदा के हम और करीब हो गए,
तुमसे मिली है। मोहब्बत ऐसी,
प्यासी धरती पर जैसे फूल हो गए,
प्यारी बेटी को हैप्पी बर्थडे
नसीब से तुम मिली हो,
सबके दिल में बसी हो,
परिवार की हो तुम रोशनी,
नाजो से तुम पली हो।
Happy birthday meri beti
बेटी के बर्थ डे पर,
मां की हैं दुआ,
मिले सारी खुशियां,
हर गम हो जाए हवा।
Happy birthday बेटी
आना जीवन में तुम्हारा दुआ बन गया
तुम जो आंगन में आई तो सब मिल गया
तुम्हारी हंसी से बन जाता हैं मेरा दिन
तुम जो मिली तो सवर गया पूरा जीवन
Happy birthday beti
तुम हमारे जिंदगी में नई उम्मीद बनकर आई,
तुमने जीवन की बगिया खुशियां से महकाई,
तुम ऐसे ही आगे बढ़ना सदा, यहीं दुआ हैं हमारी,
बेटी के बर्थ डे पर यही शुभकामना हैं हमारी,
Happy birthday मेरी बेटी
मेरा प्यार मेरी बच्ची
तुम मेरी शान हो,
मेरा अभिमान हो तुम,
कीमती हीरा हों,
मैं तुम्हें जन्मदिन की,
कामनाएं देता हूं।
Happy birthday मेरी बेटी
तुम्हारी मुस्कान ताकत है हमारी,
तुम्हारी खुशी में ही है,
खुशियां हमारी,
तुम यूं ही मुस्कुराती रहो,
तुम से ही दुनिया आबाद है हमारी।
Happy birthday mera बच्चा
बेटी जब चलती है उंगली पकड़कर मेरी,
सारी दुनिया जैसी मेरी मुट्ठी में आ जाती है,
Happy birthday meri beti
तुम्हारे जैसी बेटी
किस्मत से ही मिलती
जिसे मिल जाए
उसकी दुनिया है खिलती
Happy birthday beti
तुम्हारी हर राह को आसान,
हर राह पर खुशियां हो हजार,
हर दिन तुम्हारा खूबसूरत हो,
ऐसे ही तुम्हारा पूरा जीवन हो।
हैप्पी बर्थडे बिटिया
तुम जियो हजारों साल
साल के दिन हो एक हजार
मिले संसार की सारी खुशियां
उम्र हो तुम्हारी दस हजार साल।
जन्मदिन मुबारक हो बेटी.
तुम यूं ही खुश और मुस्कुराती रहो,
तुम्हारा दामन खुशियों से सदा भरा रहे,
Happy birthday मेरी बेटी