Happy Birthday Friend Wishes in Hindi

101+ दोस्तों को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं (Happy Birthday Friend) संदेश

Happy Birthday Friend- “यारी है ईमान मेरा यार मेरी जिंदगी ” यह सॉन्ग हमारे वह सभी दोस्तों के लिए है | जो हमारे जीवन में बहुत ही ज्यादा खास महत्व रखते हैं | दोस्ती की व्याख्या हमारे भारतीय ग्रंथों में कृष्ण और सुदामा की दोस्ती हो या हमारे इतिहास में अकबर बीरबल की दोस्ती हो या राजा पृथ्वीराज चौहान और चंद्रवरदाई की दोस्ती की सुंदर प्रस्तुति देखने को मिलती है | अपने अच्छे दोस्त को जन्मदिन की शुभकामनाएं देना हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है |

 रहेंगे तेरे दिल में हरदम,
हमारा प्यार कभी न होगा कम,
चाहे कितनी भी आये ज़िन्दगी में खुशियां और गम,
रहेंगे हम दोनों साथ साथ हरदम !
Happy Birthday Friend

आपकी ज़िन्दगी में कोई गम न हो,
जन्मदिन पर मिले हज़ारो खुशियां,
चाहे उनमें शामिल हम न हो !
Happy Birthday Dost

वक्त भी जाये ठहर हर लम्हा भी रुक जाए,
हमारे नसीब की उम्र आपको ही लग जाए।
हैप्पी बर्थडे मेरे दोस्त !

जन्मदिन तुम्हे मुबारक हो, हर दिन युही खुस रहो,
खुशियाँ और तरक्की तुम्हारे साथ हो,
हर साल जन्मदिन मनाते रहो !
Happy Birthday Friend

आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका,
हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में,
पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका !
Happy birthday Friend

ये शुभ दिन आपके जीवन में आये हजार बार और हम
आपको यूँही विश करते रहें बार बार आपको
जन्मदिन मुबारक हो !
Happy birthday Friend

हर दिन युही खुस रहो,
खुशियाँ और तरक्की तुम्हारे साथ हो,
हर साल जन्मदिन मानते रहो !
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई !
जन्मदिन मुबारक हो दोस्त हमेशा मुस्कुराते रहो

खुशी खुशी बीते आज का दिन,
और रात कदम पड़े जिस,
तरफ हो फूलों का बरसात,
जन्मदिन मुबारक हो दोस्त !

ऐसी क्या दुआ दूँ आपको,
जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल खिला दे,
बस ये दुआ है मेरी,
सितारों सी रौशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे,
हैप्पी बर्थडे मेरे दोस्त !

ये शुभ दिन आपके जीवन में आये हजार बार और हम
आपको यूँही विश करते रहें बार बार आपको
जन्मदिन मुबारक हो !

ये दुआ है आपके जन्मदिन पे हमारी,
ना तूटे कभी दोस्ती हमारी,
सारी जिंदगी देंगे खुशियाँ आपको…
और वो खुशियाँ होगी प्यारी प्यारी…
Happy Birthday to you my Best Friend…

प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको,
खुशियाँ से भरे पल मिले आपको,
कभी किसी ग़म का सामना ना करना पड़े,
ऐसा आने वाला कल मिले आपको…
हेप्पी बर्थडे टू यू….

तेरे चेहरे पर मुस्कान यूं ही खिलती रहे
तु जिंदगी के हर इम्तिहान में अव्वल रहे
तेरे जीवन में बस मिठास ही हो
शुभकामनाओं के साथ जन्मदिन मुबारक हो
Happy Birthday Friend

दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा
Happy Birthday Friend

खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आपको…
Wish u a very Happy Bday Friend

 ईश्वर तुम्हें खुशियां भरा संसार दे,
जीवन में तरक्की हजार दे,
तुम्हारे होठों कभी न भूले मुस्कुराना
Birthday पर ऐसा उपहार दे।
जन्मदिन की बधाई
Happy Birthday Friend

हर लम्हा आपके हाथों पे मुस्कान रहे,
हर ग़म से आप अन्जान रहे,
जिसके साथ मेहक उठे आपकी जिंदगी,
हमेशा आपके पास वो इंसान रहे…
Happy Birthday To You…

हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी,
और मिले खुशियों का जहां आपको,
जब कभी आप मांगे आसमान का एक तारा,
तो भगवान दे दे सारा आसमां आपको।
हैप्पी बर्थडे दोस्त 

 उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है,
उपर वाला हज़ार खुशिया दे आपको।
Happy Birthday Friend

Birthday की बहार आयी हैं,
आप के लियें ख़ुशियों की
Best Wishes लायी हैं,
आप Smile करो हर दिन,
इसलिये God से हमने आपके
लिए दुआ माँगी हैं…
हैप्पी बर्थडे दोस्त

यही दुआ करता हू खुदा से,
आपकी जिंदगी में कोई गम ना हो,
जनमदिन पर मिले हज़ारो खुशियां,
चाहे उनमे शामिल हम ना हो।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दोस्त

ऐसा हो जन्मदिन तुम्हारा,
दुःख ना आये कभी दोबारा,
खुशियाँ के हो नज़ारे चारो और,
हम पि कर मचाये शोर ही शोर।
Happy Birthday Friend

 शुक्रिया करो उस भगवान का,
जिसने हमें आपको मिलवाया है,
एक प्यारा-सा अच्छा ब्यूटीफुल
और Intelligent Dost हमने ना सही,
आपने तो पाया है।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दोस्त

तू हैं मेरा दोस्त सबसे प्यारा,
मुबारक हो तुझे तेरा जन्मदिन यारा,
नज़र कभी ना लगे तुझे किसी की,
उदास कभी ना हो हसीन मुखड़ा तुम्हारा।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दोस्त

 चाँद से चाँदनी लाए हैं,
बहारों से फूलों के साथ खुशबू लाए हैं,
सजाने आपका जन्मदिन हम,
दुनिया की सारी खुशियाँ लाए हैं।
जन्मदिन मुबारक हो मेरे दोस्त

 
हर राह आसान हो,
हर राह पे खुशियाँ हो,
हर दिन खुबसूरत हो,
ऐसा ही पुरा जिवन हो,
यही हर दिन मेरी दुआ हो,
ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दोस्त

एक दुआ माँगते है हम अपने भगवान से,
चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से।
Happy Birthday Friend

ज़िंदगी की कुछ खास दुआएँ ले लो हमसे,
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे,
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में,
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे।
हैप्पी बर्थडे दोस्त

तमन्नाओं से भरी हो जिंदगी,
ख्वाहिशो से भरा हो हर पल,
दामन भी छोटा लगने लगे,
इतनी खुशिया दे आपको आनेवाला कल।
जन्मदिन मुबारक हो मेरे दोस्त

 हँसी आपकी कोई चुरा ना पाये,
कोई कभी जिंदगी में आपको रुला ना पाएं,
खुशियों का दिप ऐसे जले आपकी जिंदगी में,
की कोई तूफान भी उसे बुझा ना पाये।
हैप्पी बर्थडे दोस्त

खुदा न करे के तुम्हें कोई ग़म मिले,
जब भी आये ग़म तुम्हारी तरफ
खुदा करे के उसे रास्ते में पहले हम मिले।
जन्मदिन मुबारक हो मेरे दोस्त

 ऊगता सूरज हर दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल मेहक दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं,
देने वाला हर खुशियां दे आपको।
जन्मदिन मुबारक हो मेरे दोस्त

तू हमेशा खुश रहे खुदा करे,
मेरा दिल यही दुआ हर बार करे,
तेरे होठ मुस्कुराते रहे सदा,
तेरी आँखे सदा ही हँसा करे।
जन्मदिन मुबारक हो मेरे दोस्त

 तू हमेशा खुश रहे खुदा करे,
मेरा दिल यही दुआ हर बार करे,
तेरे होठ मुस्कुराते रहे सदा,
तेरी आँखे सदा ही हँसा करे।
Happy Birthday Friend

हर जन्मदिन पर तुम और
ज्यादा खूबसूरत नजर आते हो,
लेकिन मैं हमेशा अपना चश्मा पहनना भूल जाता हूं
मजाक कर रहा हूं
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये दोस्त
Happy Birthday Friend

खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आपको…
Wish u a very Happy Bday Dost

एक दुआ माँगते है हम अपने भगवान से,
चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएँ दिलो ❤ जान से…
*Happy Birthday Friend*

हर लम्हा आपके हाथों पे मुस्कान रहे,
हर ग़म से आप अन्जान रहे,
जिसके साथ मेहक उठे आपकी जिंदगी,
हमेशा आपके पास वो इंसान रहे…
Happy Birthday To You Dost…

वो शरारत, वो मस्तियाँ याद आती है,
एक मीठा सा सुकून दे जाती है, 
पहले भी क्या दिन थे मेरे दोस्त,
हर जन्मदिन पर तेरी याद आती है।
हैप्पी बर्थडे दोस्त

हस्ते दिलो मेें ग़म भी है,
मुस्कुराती आँखे कभी नम भी है,
दुआ करते हैं आपकी हंसी कभी न रुके,
क्योंकि आपकी मुस्कुराहट के दीवाने हम भी है।
जन्मदिन मुबारक दोस्त 

हँसते रहें आप करोड़ों के बीच,
खिलते रहे आप लाखों के बीच,
रोशन रहे आप हज़ारों के बीच,
जैसे रहता है चाँद सितारों के बीच।
जन्मदिन मुबारक दोस्त

हमारी तो दुआ हैं कोई गिला नहीं,
वो फूल जो आज तक खिला नहीं,
खुदा करे आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,
जो आज तक किसी को कभी मिला नही।
जन्मदिन मुबारक मेरे दोस्त

प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको,
खुशियाँ से भरे पल मिले आपको,
कभी किसी ग़म का सामना ना करना पड़े,
ऐसा आने वाला कल मिले आपको।
जन्मदिन मुबारक मेरे दोस्त

तेरी-मेरी दोस्ती का रिश्ता कुछ खास है,
तू मेरे दिल के सबसे पास है,
जन्मदिन पर तुझे भेज रहा हूं एक खास तोहफा,
क्योंकि मेरे लिए तेरा यह दिन बहुत खास है।
जन्मदिन मुबारक मेरे दोस्त

मेरे सबसे अच्छे दोस्त को जन्मदिन मुबारक हो,
जो मेरे मूर्खतापूर्ण चुटकुलों पर हंसता है और
तब भी मेरे साथ खड़ा रहता है जब
मैं गूंगी और बेवकूफी भरी बातें करता हूं!
Happy birthday Friend

ये दुआ  है आपके जन्मदिन पे हमारी,
ना तूटे कभी दोस्ती हमारी,
सारी जिंदगी देंगे खुशियाँ आपको…
और वो खुशियाँ होगी प्यारी प्यारी…
Happy Birthday to you my Best Friend…

जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हसीन सौगात मुबारक!!
Happy Birthday Friend

दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।
Happy birthday Dost

आपके जन्मदिन पर हम देते हैं यह दुआ,
खुशियां आपके दामन से कभी ना हो जुदा,
ईश्वर की रहमतों में कभी कमी ना आए,
आपके होठों की मुस्कुराहट ना जाए!
Happy Birthday Friend

हर दिन से प्यारा लगता हे हमें ये ख़ास दिन,
जिससे हम बिताना नही चाहते आपके बिन,
वैसे तो दिल सदा दुआ देता है आपको,
फिर भी कहते है मुबारक हो आपको ये जन्मदिन!!
Happy Birthday Friend

ऐसी क्या दुआ दूँ आपको,
जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल खिला दे;
बस ये दुआ है मेरी,
सितारों सी रौशनी ईश्वर आपकी तकदीर बना दे।
जन्मदिन मुबारक!
Happy birthday Friend

आप वोह गुलाब हो जोह भागों मे नही खिलते,
अस्मा के फरिश्ते भी आप पे फ़क्र है करते,
कुह्सी आपकी मेरे लिए है अनमोल,
जन्म दिन आप मनाए हँसते हँसते !!!
Happy birthday to you My Best Friend