200+ मां को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं (Happy Birthday Mother) संदेश
Happy Birthday Mother – भगवान की सबसे अनमोल संरचना” मां ” है | इस पृथ्वी पर मां जीवन दात्री होती है | इस धरती पर मां के बिना कुछ भी नहीं है |हम सभी के जीवन में मां की ममता और मां का प्यार का स्थान कोई नहीं ले सकता है | जब इंसान जन्म लेता है तो पहला शब्द मां और पहला प्यार मां से ही हमें मिलता है | मां का एहसान इस दुनिया में कोई नहीं चुका सकता ना ही उसका स्थान ले सकता है | लेकिन हम लोग शुभकामनाएं देकर और उनकी लंबी आयु की और अच्छी स्वास्थ्य की दुआ करके हम अपना प्यार दिल से व्यक्त कर सकते हैं |

मां मैं सच में नहीं जानता
कैसे कहूं
कि आप मेरे लिए मेरे लिए कितनी खास हो,
तुम मेरी दुनिया हो
जन्मदिन मुबारक हो मां।
मां आपने मेरे बचपन को खास बनाया
और मुझे उसका हर मिनट याद है
आपको धन्यवाद मां
मैं आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई
और शुभकामनाएं देता हूं
Happy Birthday Maa

मां मेरे लिए तो आप एक फरिश्ता हो
किसी ऊपर वाले ने मुझे तोहफे में दिया है
हैप्पी बर्थडे मां

मां तुम ही हो जो मुझे सबसे अच्छी तरह से जानती हो,
और मुझे सबसे ज्यादा प्यार करती हो
जन्मदिन मुबारक हो मां

मैं जो कुछ भी हूं और जो कुछ भी बन सकता हूं
वह केवल आपके बदौलत है।
Happy birthday maa
सर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाए,
मां एक बार मुबारक दे तो जन्नत मिल जाए
Happy birthday maa

मां तुम कभी उदास मत होना
क्योंकि जब तुम उदास होती हो,
हमसे भी मुस्कुराया नहीं जाता |
आसमान में जितने भी तारे हैं,
हर एक तारे से मैं आपकी खुशी मांगता हूं
जन्मदिन मुबारक हो मां हमेशा मुस्कुराते रहो

जीवन की हर निराशा में
छिपी हुई एक उम्मीद की
किरण हो तुम मां
Happy birthday maa
मुझे मालूम नहीं की दुनिया में भगवान है,
या नहीं मेरी इस दुनिया में मेरी मां ही भगवान है|
Happy birthday maa

मां के प्यार को कोई तराजू नहीं तोड़ सकता है
मैं चाहे कितना भी बड़ा क्यों ना हो जाऊं
आपके लिए छोटा सा मासूम बच्चा ही रहूंगा
मेरे हर फैसले में मेरा साथ देने के लिए धन्यवाद मां
Happy birthday maa

जीवन की हर निराशा में
छिपी हुई उम्मीद हो तुम मां
आप को जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां

मेरी जान और मेरी शान
मेरा सम्मान सभी तुम ही हो मां
जन्मदिन की लाखों बधाइयां
Happy Birthday Maa

मुझे जिंदगी की अनमोल
सौगात देने वाली मेरी प्यारी मां
आपको आपका जन्मदिन मुबारक हो

बचपन से लेकर आज तक
तेरी छोटी से छोटी जिद को
पूरा करने वाली मेरी सुपर मॉम
आपको स्वास्थ्य जीवन वा लंबी उम्र दे
Happy birthday maa

सभी को अपनी दुआओं में
शामिल करने वाली मेरी प्यारी मां
आपके जन्मदिन पर मैं यही दुआ मांगती हूं
कि आप हमेशा स्वस्थ और खुश रहे
Happy birthday maa

बातों ही बातों में ज़िंदगी के
मुश्किल पाठ को आसानी से
समझाने वाली प्यारी मां को
जन्मदिन की सारी शुभकामनाएं मां

मेरे अंधेर जीवन की
एकमात्र रोशनी को उनके
जन्मदिन पर ढेरों शुभकामनाएं
Happy birthday maa

आपके जन्मदिन पर यह दुआ है मेरी
अनगिनत खुशियां से भरी रहे झोली तेरी
Happy birthday maa

मेरे बिन बोले ही मुझे समझ लेती हो
इन धुंधली आंखों से
कैसे सब पढ़ लेती हो
मेरी प्यारी मां को
दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं
Happy birthday maa

दुनिया सुंदर लगती होगी अवरो को
अपने सोना बाबू के दुपट्टे में
मुझे तो दुनिया जन्नत लगती है मां
आपकी आंचल में
Happy birthday maa

जिंदगी के रास्ते आपके लिए आसान रहे
प्यारे से चेहरे पर मुस्कान रहे
देते हैं वचन आपके साथ हमेशा रहने का
आपके जीवन में हमेशा खुशियां की बहार रहे
Happy birthday maa

मां से रिश्ता कुछ ऐसा बनाया जाए
जिसको निगाहों में भी बिठाया जाए
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा कि
उदास हो वो तो
हमसे भी मुस्कुराया ना जाए
Happy birthday Maa

मां तुम मेरी सबसे अच्छी दोस्त
और सबसे बड़ी विश्वासपात्र हो
मैं खुश नहीं होता अगर तुम
मेरी मां नहीं होती।
Happy birthday maa

मां अकेली ही काफी होती है
बच्चों की जिंदगी को
स्वर्ग बनाने के लिए
Happy birthday maa

दुनिया की सारी रौनक देख ली
मगर जो सुकून तेरे पल्लू में है मां
वो और कहीं नहीं है
मां जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो
मंजिल दूर और सफर भी बहुत है
छोटी सी जिंदगी की फिक्र भी बहुत है
मार डालती यह दुनिया कब की हमें
लेकिन मां की दुआओं में असर भी बहुत है
Happy birthday maa

एक हस्ती है जान मेरी
जो जान से भी बढ़कर है शान मेरी
रब हुकुम दे तो करदू सजदा उसे
क्योंकि वह कोई और नहीं मां है मेरी
Happy birthday maa

आप सा प्यारा इस नहीं
जहां में कोई नहीं
आपकी सी प्यारी ममता की मूरत
और कहीं नहीं
आपने दी हमें जिंदगी की सौगात
इससे बड़ी दुनिया में नहीं कोई भी बात
Happy birthday maa

ज़िदगी की पहली फ्रेंड मां होती है
ज़िदगी की पहली टीचर मां होती है
मेरी जिंदगी भी मां क्योंकि
मुझे जिंदगी देने वाली भी मां
Happy birthday maa

आपकी प्यार ही मेरी उम्मीद है,
आपका प्यार ही मेरा विश्वास है,
और आपका प्यार ही मेरा संसार है,
मेरी प्यारी मां को
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

मां न होती तो वफा कौन करेगा
ममता का एक भी अदा कौन करेगा
रब हर एक मां को सलामत रखना
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा
Happy birthday maa

खुशियां सारे जहां की
आपके जीवन में भर जाए
आज जो चाहो आप
वो सब आपको मिल जाए
Happy birthday to you mom

फूल खिलते रहे जिंदगी की राह में
हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में
कदम कदम पर मिले खुशी की बहार
आपको दिल देता हैं यहीं दुआ बार बार आपको
Happy birthday maa

प्यार चाहे हो सारा जहा
पर तुझ से प्यारा कोई और नहीं
मां तुझे मिले वो सारी खुशियां
जिसके अंत का हो कोई छोर नहीं
Happy birthday mom

बार बार यह दिन आए
बार बार यह दिन गए
तू जियो हजारों साल
यह हैं मेरी आरजू
हैप्पी बर्थडे मां

मैं सारी दुनिया को भुला सकता हूं मां
लेकिन आपकी ममता को नहीं भुला सकता हूं
जो आपने मुझ पर लुटाई है
मेरी प्यारी मां को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy birthday maa

मेरी प्यारी मां को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
मैं हमेशा आपको खुश रखने की कोशिश करूंगा
और आपको कभी कोई शिकायत का मौका नहीं दूंगा।
Happy birthday mom
मां भगवान आपको हमेशा सलामत रखे क्योंकि
आप ही हो जो मुझे इस दुनिया की सारी बुरी चीजों से बचाती हो
मेरी प्यारी मां को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
हैप्पी बर्थ डे मां

हजारों दीपक चाहिए एक आरती को सजाने के लिए
यारों बूंद चाहिए समंदर बनाने के लिए
पर मैं अकेली ही काफी है
बच्चों की जिंदगी को स्वर्ग बनाने के लिए
मेरी प्यारी मां को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy birthday maa
जैसे खुशबू के बिना फूल अधूरा है।
रोशनी के बिना सूरज अधूरा है।
चांदनी के बिना चांद अधूरा है।
वैसे ही आपके बिना मेरी जिंदगी अधूरा है।
मेरी प्यारी मां को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं ।
Happy birthday mom

जन्नत लगती है दुनिया मां
जब आपकी गोद में सोता हूं
प्यार आपसे इतना ही करता हूं मां
मैं नाप नहीं मैं सकता हूं मां
आप ही मेरा सब कुछ है मां
मेरी मां को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
हैप्पी बर्थ डे मां
मेरी जिंदगी में इतनी जो शोहरत है
वह मेरी मां की बदौलत है
जिंदगी से और क्या मांगू मैं
मेरे लिए तो मेरी मां ही सबसे बड़ी दौलत है
Happy Birthday Maa

मां के बिना जिंदगी वीरान होती है
तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है
जिंदगी में मां का होना जरूरी है
दुआओं से मां की सभी मुश्किल आसान होती है
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं मां
मेरी चाहत का जो जहां है
मेरी जमीन का जो आसमां है
कभी खत्म नहीं होता निस्वार्थ दुलार जिसका
वह मेरी मां है
Happy birthday maa

अब सिर्फ एक ही दुआ मांगते हैं भगवान से
आप हमेशा मुस्कुराती रहे पूरे दिलो जान से
कभी ना छाए आपकी जिंदगी में दुआओं के बादल
बस हमारी यही दुआ है दिलो जान से
Happy birthday mom
जिंदगी के रास्ते आपके लिए आसान रहे
प्यारे से चेहरे पर सदा मुस्कान रहे
देते हैं वचन आपके साथ हमेशा रहने का
आपके जीवन में हमेशा खुशियों की बहार रहे
हैप्पी बर्थ डे मां

आपका आज या आने वाला हर एक दिन
अनगिनत खुशियों से भरा हुआ हो
दुख तकलीफ आपसे कोसों दूर रहे
Happy birthday maa
इस पावन दिन पर मैं यही दुआ करता हूं कि
आपके जीवन में खुशियों की मिठास भरी रहे
आपको सारी उम्र खुशियां ही खुशियां मिले
दुख से कभी सामना ना हो
Happy birthday maa

हंसते रहो आप हजारों के बीच में
जैसे खिलता है फूल बहारों के बीच में
रोशन हो आप दुनिया में इस तरह
जैसे होता है चांद सितारों के बीच में
हैप्पी बर्थ डे मां
मेरे होने की वजह मेरी मां है
मेरी खुशी मेरी मां है
सबका अपना-अपना खुदा होता है
मेरे लिए तो खुदा मेरी मां है
जन्मदिन की शुभकामनाएं मां

खुशियों की महफिल से ऐसे जिंदगी का
हर पल आपका खुशहाल हो जाए
कभी आए ना कोई आंसू आपकी आंखों में
बस इतना सा मेरा सपना स्वीकार हो जाए
Happy birthday maa
तुमसा सुंदर मेरी दुनिया में और कोई नहीं
तुमसा प्यारी इस जहां में और कोई नहीं
तुम सदा मुस्कुराते रहना
तुम्हें मुस्कुराते देखने से बड़ी खुशी और कोई नहीं
Happy birthday to you mom

हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी
और मिले खुशियों का जहां सारा आपको
जब कभी आप मांगे आसमान का एक ही तारा।
तो भगवान दे दे सारा आसमान ही आपको
Happy birthday maa
हर इंसान के ज़िंदगी में वह सबसे खास होती हैं
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती हैं
जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे
वह और कोई नही बस मां होती हैं
Happy birthday to you mom
