150+ पापा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं (Happy Birthday Papa) संदेश
Happy Birthday Papa Wishes- पापा हम लोग के लिए जीवनदाता होते हैं | जीवन की हर खुशी और गम हमारे पापा से जुड़ी हुई रहती है | हर किसी के जीवन में पापा का महत्व बहुत ज्यादा है | क्योंकि उन्हीं से हमारी इच्छाएं और हमारी खुशी और हर जरूरत की पूर्ति निर्भर करती है | पापा शब्द जिम्मेदारी का नाम है जो अपने बच्चों के लिए पूरी जीवन निभाते हैं | पापा की जन्मदिन की शुभकामनाएं देना जैसे कि अपने भगवान को सम्मान देने के समान है |

जन्मदिन मुबारक हो पापा।
आज के दिन की आपको
बहुत-बहुत बधाई। मैं आपको
जितना बता सकती हूं
उससे कहीं ज्यादा प्यार करती हूं ।
भगवान करे आपकी जिंदगी के आने वाले साल ऐसे ही खुशी और आनंद से भरे रहे।
सबसे अच्छे पापा को जन्मदिन मुबारक हो।
मैं भगवान से आपके बेहतर स्वास्थ्य और भविष्य की कामना करती हूं
भगवान आपको हमेशा खुश रखे
मेनी मेनी हैप्पी रिटर्ंस ऑफ द डे, पापा।
उंगली पकड़कर चलना सिखाया हमको,
अपनी नींद देकर चैन से सुलाया हमको, अपने आंसू छुपाकर हंसाया हमको,
कैसे याद ना रहेगा
पापा का जन्मदिन हमको,
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं पापा
प्यारे पापा सच्चे पापा,
बच्चो के संग बच्चे पापा
करते हैं पूरी इच्छा,
मेरे सबसे अच्छे पापा
हैप्पी बर्थडे
उम्र के इस मुकाम पर आकर मुझे एहसास हो रहा है,
कि मेरी बुरी आदतों को भी आप,
कैसे बर्दाश्त करते थे।
मेरी जिंदगी सवारने और मुझे,
एक अच्छा इंसान बनाने के लिए शुक्रिया पापा।
मेरी रब से एक #गुज़ारिश है,
छोटी सी लगानी एक #सिफारिश है,
रही जीवन भर # मेरे पापा
बस इतनी सी मेरी #ख्वाहिश है।
HAPPY BIRTHDAY PAPA
ना रात दिखाई देती है ,
ना दिन दिखाई देते हैं।
पिता को तो बस परिवार के,
हालात दिखाई देते हैं।
Happy Birthday Papa
चंदा ने पूछ लिया तारों से, तारों ने पूछ लिया हजारों से,
सबसे प्यारा कौन है,
पापा मेरे पापा….।।
Happy Birthday Papa
नींद अपनी भुलाकर सुलाया है हमको,
आंसू अपने गिराकर हंसाया है हमको,
गोद में लेकर झुलाया है हमको,
जीवन की हर खुशी से मिलाया है हमको…।।
HAPPY BIRTHDAY PAPA
दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है, मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वह है।
जो भूले ना भुला सके प्यार,
वह है मेरे प्यारे पापा का प्यार,
दिल में जिसके मैं हूं,
वह है मेरा सारा संसार,
पापा के जन्मदिन पर ढेर सारा प्यार।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं पापा
Happy birthday dear papa
हंसते हंसाते हैं मेरे पापा,
मेरे लिए खुशियां लाते हैं मेरे पापा,
जब मैं रूठ जाती हूं,
तो मनाते मेरे प्यारे पापा,
परी हूं मैं पापा की,
और मेरे सबसे प्यारे दोस्त है पापा।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं पापा।
हंसी खुशी के हर लमहे में पास होते हैं,
जब अपने पिता अपने साथ होते हैं।
पापा आपको जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं।
Happy birthday papa
मेरी पहचान आपसे पापा,
मेरी हर चाह आपके पापा,
कैसे कहूं आप मेरे लिए क्या हम
पापा मेरे लिए तो आप पूरा जहान आप हो पापा।
मेरे प्यारे पापा को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
मेरे जिंदगी में इतनी जो शोहरत है
वह सब मेरे पापा के बदौलत है
जिंदगी से क्या मैं मांगू और
मेरे लिए तो पापा ही सबसे बड़ा दौलत है
आपको जन्मदिन मुबारक हो पापा।
जन्मदिन मुबारक हो
जो प्यारे भूले ना भुला सके वह हैं
मेरे पापा का प्यार
दिल में जिसके मैं हूं वह है मेरा पूरा संसार
Happy Birthday Papa
मेरे प्यारे पापा के प्यारे भरे!!
सीने से जो लग जाते हैं!!
सच कहती हूं विश्वास करो मेरा!!
जीवन में हमेशा सुख पाते हैं!!
“happy birthday papa
पापा के लिए क्या कहना,
वही तो है, परिवार का गहना,
“जन्मदिन मुबारक पापा”।
कंधों पर झुकाया, कंधों पर घुमाया
पापा की बदौलत ही, मेरा जीवन खूबसूरत बन पाया
Happy birthday papa
उम्र के इस मुकाम पर आकर मुझे एहसास हो रहा है,
कि मेरी बुरी आदतें को भी आप कैसे बर्दाश्त करते थे
मेरी जिंदगी संवारने के लिए और
मुझे एक अच्छा इंसान बनाने के लिए शुक्रिया पापा।
Happy Birthday Papa
बार बार यह दिन आए
बार बार यह दिल गाए
पापा जिए हजारों साल यह है मेरी आरजू
हैप्पी बर्थडे टू यू पापा
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
मेरी जिंदगी में आपकी अहमियत कैसे बताओ,मगर हां,
जब भी मैं आपके बिना खुद को सोचता हूं तो
सब कुछ अंधेरा नजर आता है
हैप्पी बर्थडे पापा।
जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते मिलते हैं लोग,
हजारों मगर मां-बाप कोई आपसे नहीं मिलते
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं पापा।
आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका
चांद की धरती पर मुकाम हो,
हम तो रो रहते हैं छोटी सी दुनिया में,
पर खुदा करे सारा जहां हो आपका।
हैप्पी बर्थडे पापा।
Happy birthday my papa
खुशी से बीते हर दिन हर रात सुहानी हो
जिस तरफ आपके कदम पड़े वह फूलों की बरसात हो,
हैप्पी बर्थडे।
Happy birthday my papa
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है,
देने वाला हजार खुशियां दे आपको।
Happy birthday my papa
हंसते रहे आप करोड़ों के बीच।
खिलते रहे आप लाखों के बीच
रोशन रहे आप हजारों के बीच।
जैसे रहता है आसमान सूरज के बीच
जन्मदिन की शुभकामनाएं।
Happy birthday my papa
अगर हम अपनी जिंदगी में खुश है,
तो उसे हम लोग कुदरत कहते हैं,
और सच्चा दोस्त साथ हो तो उसे हम जन्नत कहते हैं,
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं
Happy Birthday Papa
जो हमसफर जीवन भर के लिए साथ हो,
तो उसे हम मोहब्बत कहते हैं
जिस किसी की जिंदगी में आप जैसे पिता हो,
तो उसे हम खुश किस्मत कहते हैं
Happy birthday papa ji
हर फर्ज अपना पिता निभाते हैं,
कौन सा कर्ज ना जाने जीवन भर झुकाते हैं,
अपने प्यारे बच्चों की उनकी एक खुशी के लिए,
वह अपने जीवन का सारा सुख-दुख भूल ही जाते हैं।
हैप्पी बर्थडे माय पापा
पापा आप मुझे कभी भूल ना जाना
मेरी गलतियां कभी दिल पर मत लेना
हो जाती है वह मुझसे, मैं नादान हूं
अपने बेटे को हमेशा गले लगाना
पापा आप हमेशा खुश रहे यही इच्छा है मेरी
पापा आपके जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं
जिसकी वजह से सब कुछ मैंने पाया है
पापा आपने ही मुझे सब कुछ सीख लाया है
मैं हूं बहुत खुशनसीब इस दुनिया में पापा आपने हर पल मेरा साथ निभाया है
पापा इस शुभ अवसर की आपको बहुत सारी शुभकामनाएं
Happy birthday my papa
भगवान करें इस दुनिया में सबको आपके जैसे प्यारे पापा मिले
पापा आई लव यू
आपको जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं
Happy birthday my papa
मेरे प्यारे पापा
मेरे सच्चे पापा
बच्चों के साथ बच्चे पापा
करते हैं पूरी मेरी हर एक इच्छा
सबसे प्यारे मेरे पापा
जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं
Happy birthday my papa
जो कभी भी ना भूल सकता प्यार वह है पिता का प्यार
पापा के दिल में सिर्फ मैं हूं
पर पापा है मेरा संपूर्ण संसार
पापा आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं ढेर सारा प्यार
Happy birthday papa
मेरा अभिमान मेरा स्वाभिमान है
मेरे पिता मेरी धरती मेरा आसमान है
मेरे पिता मुझे जन्म दिया है, अगर मैंने
फिर भी जिस नाम से दुनिया जानेगी
मुझे वह पहचान है मेरे पिता
जन्मदिन की बधाई पापा
मुझे हंसाते हैं मेरे पापा
मेरी दुनिया खुशियों से सजाते हैं मेरे पापा
जब मैं रूठ जाता हूं किसी से
तब मुझे मनाते हैं मेरे पापा
मैं हूं पापा का लाडला
अरे मेरे दोस्त है मेरे प्यारे पापा
पापा आपको जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं ।
Happy birthday my papa
खुद को मैं दुनिया का सबसे भाग्यशाली मानता हूं
क्योंकि मेरे पास इतनी फिक्र करने वाले पापा है
जो मुश्किलों से बचाने वाले और यार बरसाने
वाले के रूप में मौजूद हैं
आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता हैं।
Happy Birthday Papa
हैप्पी बर्थडे माय डियर पापा
अगर इस जहां में सबसे अच्छा पापा के लिए
कोई अवार्ड होता तो हर दिन वह आपके नाम ही होता
मुझे या खूबसूरत दुनिया दिखाने और जीवन के हर मोड़ पर मेरा साथ निभाने के लिए शुक्रिया
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
मेरे होठों की हंसी मेरे पापा की बदौलत ही है
मेरी आंखों में खुशी मेरे पापा की बदौलत ही है
पापा किसी खुदा से कम नहीं होते हैं
क्योंकि मेरी जिंदगी की खुशी पापा की बदौलत ही है
जन्मदिन मुबारक पापा
जो आपको गिरने से पहले थाम लेता है
आप को ऊपर उठाने के बजाय पहले कपड़े झाड़ता है
भगवान उसे इस संसार में पिता का रहता है
हैप्पी बर्थडे पापा
पापा का प्यार निराला है,
पापा के साथ रिश्ता नियारा है
इस रिश्ते जैसा कोई और नहीं
यही रिश्ता दुनिया में सबसे प्यारा है
जन्मदिन मुबारक हो पापा
सपने तो मेरे थे उनको पूरा करना सिखाया आपने
मन्नते तो मेरी थी
उन्हें सचिव बनाया आपने
क्या पता अगर आप ना होते
इतना तो यही है कि हम मर ही जाते
जन्मदिन मुबारक हो पापा
मंजिल दूर और सफर बहुत है
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है
मार डालती है यह दुनिया कब की हमें
लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है
जन्मदिन मुबारक हो पापा
आपका जन्मदिन है सबसे खास
क्योंकि आप हो मेरे दिल के सबसे पास
आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो पापा
खुशी से बीते हर दिन,
हर रात सुहानी हो,
जिस तरफ आपके कदम पड़े,
वह फूलों की बरसात हो…
HAPPY BIRTHDAY PAPA
जन्मदिन आपको मुबारक हो पापा
हर दिन यही खुश रहो
खुशियां और तरक्की तुम्हारे साथ हो
हर साल जन्मदिन मनाते रहो
बुलंद रहे सदा आपके सितारे
चलती रहे आपकी सारी बनाएं यही दुआ है हमारी
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
नसीब वाले होते जिनके सर पर पिता का हाथ होता है
सारे जिद पूरी हो जाती है जब घर में पिता का साथ होता है
Happy birthday to my cool dad
अजीब भी आप हैं नसीब भी आप हैं
दुनिया की इस भीड़ में करीब भी आप है
आपकी दुआ से चलती है जिंदगी
क्योंकि खुदा भी आप हैं और तकदीर भी आप हैं।
Happy birthday my sweet papa
जलती धूप मैं वह आरामदायक शाम है,
मेलों में कंधे पर लेकर चलने वाला पांव है।
मिलती है जिंदगी में हर खुशी,
उसके होने से कभी भी उल्टा नहीं पड़ता
पिता वह दाव है।
हैप्पी बर्थडे पापा