Happy Birthday Son Wishes in Hindi

60+ बेटा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं (Happy Birthday Son) संदेश

बेटा को जन्मदिन की शुभकामनाएं (Happy Birthday Son)देना वह हर एक माता पिता के लिए बहुत ही खुशी के क्षण होते हैं | घर के परिवार और रिश्तेदार बेटा को शुभकामनाएं देते हैं तो यह शुभकामनाओं द्वारा उसके स्वस्थ जीवन और उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं | हर एक परिवार के लिए बेटा उनका वंश का चिराग होता है जिस पर परिवार को बढ़ाना और और परिवार की सारी जिम्मेदारी को निभाने का कर्तव्य होता है |

आपके सभी सपने साकार हो
क्योंकि हर खुशी के हकदार हो
हमारी सिर्फ यही तमन्ना है कि
आपकी जिंदगी में खुशियां अपार हो।
Happy birthday बेटा

बेटा तुम कितने भी बड़े हो जाओ किंतु
हमारे लिए तो तुम हमेशा
प्रिया छोटे बच्चे ही रहोगे
भगवान तुम्हारी सारी इच्छाएं पूरी करे बेटा
Happy birthday dear son

Happy birthday बेटा
हम दुनिया के सबसे
खुशनसीब मां बाप है
जो हमें तुम्हारा जैसा बेटा मिला
Whishing you very happy birthday my son

खुश रहो तुम्हारा जन्मदिन आया
चंदा नई रोशनी लेकर आया
कलियों ने हंसकर बोला
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया
Happy birthday बेटा

खुशियों से सह लेना
चाहे जीवन में आए हजार परेशानी
सफल होते हैं वही लोग
जो बेकार नहीं करते हमारी जवानी
Wish you wonderful birthday My Son

हमारी सारी दुआएं साथ है तुम्हारे
अच्छा करना काम
प्रगति के पथ पर आगे बढ़ना
सारे जहां में करना अपना नाम
Happy birthday son

आनंद से भरा रहे जीवन तुम्हारा
हर सपना पूरा होता रहे तुम्हारा
मेरे बेटे तुम्हारे होने से हम खुश है इतना
क्या कहें बस दे सकते हैं आशीर्वाद अपना ढेर सारा
जन्मदिन मुबारक हो बेटा

सदा खुश रहना
बस तुमसे है कितना ही कहना
तुम हो हमारे परिवार का कहना
मेरे बेटे सदा खुश रहना
जन्मदिन मुबारक हो बेटा

तुम हमारे आंगन में खिले हुए एक फूल हो
जिसे हम हर वक्त निहारना चाहते हैं
Happy birthday मेरे प्यारे से बच्चे

भगवान बुरी नजर से बचाए आपको
चांद सितारों से सजाए आपको
गम क्या होता है
यह आप भूल ही जाओ
भगवान जिंदगी में इतना हंसाए आपको
Happy birthday बेटा

तुम्हारा जन्मदिन हर बार कुछ खूबसूरत
यादों को भी साथ लेकर आता है
जिंदगी में हमेशा यूं ही मुस्कुराते रहना
सफलता हर पल तुम्हारे कदमों में हो
तुम्हारे जन्मदिन पर बस यही दुआ है मेरी
Happy birthday बेटा

जन्मदिन के यह खास लम्हें मुबारक
आंखों में बसे नए ख्वाब मुबारक
जिंदगी लेकर आया है आपके लिए आज
वह सभी खुशियों की हंसी सौगात मुबारक
आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं बेटा

मैं लिख दूं तुम्हारी उम्र चांद सितारों से
मैं मनाऊं जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आउ मैं
की सारी महफिल सजाए हसीन नजरों से
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं बेटा
Happy birthday my son

 हमारे गर्व और खुशी के सबसे बड़े स्रोत को
जन्मदिन की बधाई
आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं….
लव यू माय लिटिल बॉय
Happy birthday बेटा

मैं बहुत खुश हूं कि
 भगवान ने मुझे आप जैसा
बेटा दिया।
जन्मदिन मुबारक हो बेटा

गिरी हुई जिंदगी को कभी याद ना कर
तकदीर में जो लिखा है उसका फरियाद ना कर
जो होगा वह चला जाएगा
तू कल भी फिक्र में अपनी आज की हंसी बर्बाद ना कर
आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
HAPPY BIRTHDAY Beta

ऐसी क्या दुआ दूं आपको
जो आपके लबों पर खुशी के फूल खिला दे
बस यह दुआ है मेरी सितारों के
मौसम की रानी खुद आपकी तकदीर बना दे
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाइयां बेटा …

चांद से प्यारी चांदनी चांदनी से प्यारी रात
रात से प्यारी जिंदगी और जिंदगी से प्यारे आप
हैप्पी बर्थडे बेटा तुम जियो
हजारों साल यह मेरी है आरजू।
Happy Birthday Son…

तुम्हारा जन्मदिन आया है
खुश है पूरा परिवार
दुआ है हमारी रब से तुम
जियो कई हजार साल
Happy Birthday to You My Son.

बेटा तुम हमारे लिए
भगवान के द्वारा दिया
गया खजाना
जिसने हमारी जिंदगी में
प्यार और ढेरों खुशियां भर दी
Happy birthday बेटा

दुआ है मेरी भगवान से की
तुम जैसा बेटा हर परिवार में हो
खुशियां मिले सबको
ढेर सारे मजे और प्यार हो
Happy birthday my son

सदा खुश रहना
 बस तुमसे है इतना ही कहना
तुम हो हमारे परिवार का गहना
मेरे बेटे सदा खुश रहना
जन्मदिन मुबारक हो बेटा

 हमारे जीवन में सबसे बड़ी
खुशी और सबसे बड़ा उपहार
हमारा जन्मदिन की बधाई हम आपसे
कितना प्यार करते हैं
इसकी कोई सीमा नहीं है बेटा।
जन्मदिन मुबारक हो मेरे बेटे।

सूरज की किरने तेज दे आपको,
खिलते हुए फूल खुशबू दे आपको,
हम जो देंगे वह भी कम होगा,
देने वाला जिंदगी की हर खुशी दे आपको!!
Happy birthday my son

खुशियां कभी कम ना हो ऐसा जीवन बना दे,
ए _भगवान अपनी दुआ का असर दिखा दे
जन्मदिन है मेरे बेटे का तू छुपा ले अपने चांद को,
कहीं ऐसा ना हो, की
तेरा चांद मेरे चांद को नजर लगा दे
Happy birthday my son

 
नन्हा नन्हा प्यारा प्यारा है मेरा बेटा,
घर के कोने कोने का चिराग हैं
मेरा बेटा, खुशनसीब हूं मैं जो
जीवन में हैं मेरा बेटा, हमारी तमाम
खुशियों का आधार हैं मेरा बेटा।
Happy birthday बेटा

 तमन्नाओं से भरी हो जिंदगी
ख्वाहिशों से भरा हो हर पल
दामन भी छोटा लगने लगे
इतनी खुशियां दे
आपको आने वाला कल
Happy birthday बेटा

जीवन के यह खास पल मुबारक हो,
आंखों में सजे यह ख्वाब मुबारक हो,
जन्मदिन जो लेकर आई है आपके
लिए आज वह तमाम खुशियों
 की बहार मुबारक हो
जन्मदिन मुबारक हो बेटा

खुशियों से भरी रहे तुम्हारे जिंदगी
यही है तुम्हारी मां की बेटे के
 जन्मदिन की प्यार भरी शुभकामनाएं
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं बेटे
Happy birthday beta

तुम उम्मीद हो नहीं जीवन की
हमारी खुशियों और उम्मीदों की
तुमको मिले ईश्वर का आशीर्वाद
बस खुश रहो तुम यही है दुआ हर बार
Happy birthday बेटा

 दुआ है मेरी तुम्हारे लिए,
 सदा रहे तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान
हर ऊंचाइयों को छुओ और
पूरे करो अपने हर अरमान
Happy birthday my son

आनंद से भरा रहे जीवन तुम्हारा
हर सपना पूरा होता है तुम्हारा
मेरे बेटे तुम्हारे होने से हम खुश हैं इतना
क्या कहे बस दे सकते हैं आशीर्वाद
अपना ढेर सारा
Happy birthday beta

हमारे लाडले बेटे को जन्मदिन की
   ढेर सारी बधाई
हम कामना करते हैं कि
आपके सभी सपने पूरे हो
Happy birthday मेरे लाल

ऐसा क्या तोहफा दूं आपको जो
आपके होठों पर खुशियों के फूल खिला दे
बस मेरी इतनी सी ख्वाहिश हां तू है
भगवान तेरी तकदीर बना दे
Happy birthday बेटा

राह संघर्ष की जो चलता है
वही संसार को बदलता है
जिसने रातों से है जंग जीती
सुभाष सूर्य बनकर वही चमकता है
मेरे बहादुर बेटे को जन्मदिन की शुभकामनाएं
Happy birthday बेटा

जिंदगी की कुछ खास दुआएं ले लो हमसे
जन्मदिन पर कुछ नजर आने ले लो हमसे
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलों में
आज वह हंसी मुबारक बात ले लो हमसे
Happy birthday mera bacha

तुम्हारी खुशी से ही चलती है सांसे हमारी
तुम्हारे होने से ही तो होती है बरकत हमारी
तुम हो तो लगता है दुनिया में सभी कुछ हसीन
तुम हो तो रहता है ईश्वर पर यकीन
जन्मदिन की बधाई मेरे बेटे
Happy birthday my dear son

तुम उम्मीद हो नए जीवन की
हमारी खुशियों और उम्मीदों की
तुमको मिले ईश्वर का आशीर्वाद
बस खुश रहो तुम यही है दुआ हर बार
जन्मदिन मुबारक हो मेरे बेटे।

खुश रहो तुम सदा,
यही दुआ है हमारी,
तुमको मिले हर सुख,
यही आरजू है हमारी,
जन्मदिन मुबारक हो बेटे!

जिंदगी खुशियों का नाम है
प्यार देना अपनों का काम है
आशीर्वाद देना हम बड़ों का
और मुस्कुराना बेटे तुम्हारा काम है
जन्मदिन मुबारक हो बेटे

तुम्हारी कामयाबी की दुआ करते हैं
तुम्हारी लंबी उम्र की कामना करते हैं
खुश रहो तुम आबाद रहो तुम
यही तमन्ना हम सजदे में हर बार करते हैं
जन्मदिन मुबारक हो बेटा

किस्मत को लेकर ना बैठना
बढ़ना आगे और बढ़ते जाना
जीवन का हर दिन नया है और नया होगा
तुम हार मान कर कहीं रुक ना जाना
Happy birthday my dear son

आशाओं के नए दिए जले
खुशियों के नए गीत सजे
तुमको मिले जीवन की हर खुशी
ऐसा आशीर्वाद तुम पर फले
जन्मदिन मुबारक मेरे बेटे
Happy birthday beta

दुनिया के अच्छे बेटे
दुनिया के सबसे बुद्धिमान बेटे
दुनिया के सबसे हैंडसम बेटे को
मम्मी पापा की तरफ से
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई
Happy birthday beta

आज से बड़ा दिन कोई और नहीं
आप हमारे लिए सबसे बड़ा उपहार हो
हैप्पी बर्थडे बेटा।
हमेशा खुश रहो।

अपनी मां के सुपर हीरो
तुम्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाइ हो
तुम ऐसे ही हंसते खेलते रहो
Happy birthday mera bacha

हर वक्त जाग जाती थी
सुनकर एक तुम्हारी नन्ही किलकारी
हंसता खेलता भोला मासूम सा चेहरा था
मां ही होती थी तुम्हारी सबसे प्यारी।
Happy birthday बेटा

 छोटी-छोटी बच्चों की हंसी
लाती है सबके चेहरे पर मुस्कान
दुआ है मेरी पूरे हो आपके सारे अरमान
Wish you lovely birthday my son

आशीर्वाद दे भगवान तुम्हें की
हंसी कोई तुम्हारी चुरा ना पाए
खुशियों का दीप जले जिंदगी में
आपको कभी कोई रुला ना पाए
Happy birthday मेरा बेटा

भुला देना तुम बीता हुआ पल
दिल में बसा ना तुम आने वाला कल
खुशी से झूमो तुम हर दिन
ढेर सारी खुशियां लेकर आए आपका जन्मदिन
Happy birthday बेटा

तुम हमेशा अपने जीवन में
लगातार आगे बढ़ते रहो
और कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ते रहो
मैं तुम्हारे जन्मदिन पर
 ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद देता हूं
Happy birthday बेटा

जीवन में चाहे कैसी भी परिस्थितियां हो
कभी हार नहीं मानना
हम हमेशा तुम्हारे साथ हैं और रहेंगे
मेरे प्यारे बेटे को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy birthday Son

खुशियों से भरी हो जिंदगी
मुस्कुराहट से भरा हो हर पल
कम ना पड़ जाए
इतनी खुशियां दे
आपको आने वाला कल
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाइयां बेटा

दर्द और गम से तुम अनजान रहो
खुशियों से तुम्हारी पहचान रहे
हमारे तो दिल की सिर्फ इतनी सी दुआ है
तुम्हारे चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहे
हैप्पी बर्थडे बेटा

तेरे चेहरे पर यूं ही
ये मुस्कुराहट खिलती रहे
तू कदम रखे जहां
साथ तेरे खुशियां चलती रहे
हैप्पी बर्थडे बेटा

मुबारक हो तुमको यह जन्मदिन तुम्हारा
जो मांगो तुम रब से वह मिल जाए
दुखों की कभी काली रात ना आए
खुशियों से भर जाए घर का आंगन सारा
मुबारक हो तुमको यह जन्मदिन तुम्हारा
Happy birthday mera bachcha

सजती रहे खुशियों की महफिल
हर खुशी सुहानी रहे
आप जिंदगी में इतने खुश रहें
की हर खुशी आपकी दीवानी रहे
Happy birthday beta

खुशी से बीते हर दिन
हर सुहानी रात हो
जिस तरफ आपके कदम पड़े
वहां फूलों की बरसात हो
Happy birthday बेटा

एक प्यारा सा दिल जो कभी
नफरत नहीं करता
एक प्यारी सी मुस्कान
जो कभी फीकी नहीं पड़ती
एक एहसास जो
कभी दुख नहीं देता
और एक रिश्ता जो कभी खत्म नहीं होता
Happy birthday mera बेटा