Happy Birthday Wife Wishes in Hindi

101+ पत्नी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं (Happy Birthday Wife) संदेश

Happy Birthday Wife- पत्नी को अगर एक वाक्य में बताना हो तो हम लोग कह सकते हैं गृहणी, घर की लक्ष्मी ,परिवार का स्तंभ और जननी | पत्नी का किरदार परिवार में अलग-अलग तरह से प्रस्तुत होता है पत्नी कभी बेटी, कभी मां, कभी बहन और कभी ननंद के रूप में जानी जाती है |अगर घर की लक्ष्मी पत्नी को बोला जाए तो गलत नहीं होगा इसलिए हमारे ग्रंथों में पत्नी को अर्धांगिनी का स्थान दिया गया है जो अपने पति का आधा अंग के रूप में प्रस्तुत होती है |पत्नी का जन्मदिन आना पति के लिए वह एक शुभ क्षण के समान होता है |

मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं.
Happy Birthday Jaan

हमेशा सजती रहे यूँ ही प्यार की महफ़िल,
हर पल खुशियों से भरी रहे,
आप जिंदगी में इतने खुशकिस्मत रहें कि,
हर ख़ुशी आपकी बस दिवानी रहे.
Happy Birthday Dear Wife…!

आपके आने से जिंदगी में मेरी रौनक आ गई,
आपके मुस्कुराने से कलियों में भी
बहार आ गई,
जिस प्यार के लिए ज़िन्दगी भर भटकते हैं लोग,
वो प्यार में मेरे दामन में खुशनसीबी से आ गई.
Happy Birthday my Wife

दुआ करते हैं खुदा से सर झुका के
हर ख़ुशी और मंजिल को आप पायें
आपकी राह में अगर कभी अँधेरा आए,
तो रौशनी के लिए खुदा हमको भी जलाये.
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान

दिल ये मेरा ❤ चाहता है कि दुनिया की हर
ख़ुशी आपके कदमों में लाकर बिछा दूं।
आपका हर ख्वाब पूरा हो,
आरजू है कि जब मैं अपने प्रिंस को
देखूं तो बर्थ डे ड्रेस में ही देखूं..
हैप्पी बर्थडे माय लाइफ

मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं
Happy Birthday My Life

तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी कुछ भी नहीं!!
आज के दिन के लिए मैं शुक्रगुजार हूं!!
उस खुदा का जो मेरे लिए तुम्हें इस जमींन पर लाया था!!
!!हैप्पी बर्थडे माय लाइफ!!

अपने लफ्ज़ अपनी बातें भूल जाता हूं,
जब आता हूं तेरे पास मैं सारे काम भूल जाता हूं,
जाता हूं जब भी हर रोज में काम पे,
खुद को मैं तेरे पास भूल जाता हूं…
हेप्पी बर्थडे जान

ये जन्मदिन साथ खुशियों की बरसात लेकर आए,
ऊपरवाला आप पर खुशियां ही खुशियां बरसाए,
दुआ है कि ये इस साल जीवन के सारे दुःख दूर कर दे.
Happy Birthday to My Wife

ये दुआ करते है रब से
आपकी ज़िन्दगी में कोई ग़म ना हो,
जन्मदिन पर मिले करोड़ों दुआएं,
भले ही उनमें शामिल हम ना हों.
Happy Birthday Dear Patni

तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी कुछ भी नहीं!!
आज के दिन के लिए मैं शुक्रगुजार हूं!!
उस खुदा का जो मेरे लिए तुम्हें इस जमींन पर लाया था!!
!!हैप्पी बर्थडे My Wifey!!

आपका जन्मदिन आया है,
साथ अपने बहार लाया है.
ये दिन नाचने और गाने का है,
ये दिन खुशियां और जश्न मनाने का है.
आपको जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो.
Happy Birthday My Dear Wife

चाहे रहो दूर चाहे रहो आप पास,
मेरी दुआयें रहेंगी हमेशा आपके साथ,
हो खुशियों का बसेरा आपके लिए,
मेरे दिल की बस यही दुआ है आपके लिए.
Happy Birthday my Wifey…

जबसे तुम आई जिंदगी में,
 मुसीबतें मेरी सारी दूर हो गईं,
 देखकर तुम्हारा मुस्कुराता चेहरा,
 हर हसरत मंजूर हो गई।
हैप्पी बर्थडे डियर।

तुम्हें मिले दुनिया की हर खुशी,
 तकलीफों से न कोई वास्ता हो,
 तुम चलो जिस भी रास्ते से,
 वो कामयाबी का ही रास्ता हो।
हैप्पी बर्थडे मेरे हमसफर।

       दुआ है इतनी की जिंदगी में तेरी कोई गम न हो,
 खुशियों की बरसात यू ही बनी रहे कभी कम न हो,
 जन्मदिन पर मिले इतनी दुआएं तुझे मांगता हूं रब से,
 भले ही उन दुआओं में शामिल हम न हों।
HAPPY BIRTHDAY My Wife

आसमां में जितने भी चमकते सितारे हों,
 उतने ही जिंदगी में आपके नजारे हों,
जिस तरह चांद की चमक से रोशन होता है आसमां
        , उसी तरह रोशन रहे आपका ये जहां।
 जन्मदिन मुबारक हो डियर।
Happy birthday my wife. …

बड़े नसीबों से मिली हो मुझे तुम,
 मेरे लिए करोड़ों में एक हो,
मेरी जिंदगी भर दी है मिठास से तुमने,
लगता है मेरे लिए तुम स्ट्रॉबेरी केक हो।
हैप्पी बर्थडे डियर।…

 तेरे लिए क्या मांगू दुआ,
हर चीज मुझे दिल खोल मिली,
बस दूर न होना तू मुझसे,
तू चीज मुझे अनमोल मिली।
हैप्पी बर्थडे जान।

तुम्हें मिले दुनिया की हर खुशी,
तकलीफों से न कोई वास्ता हो,
तुम चलो जिस भी रास्ते से,
वो कामयाबी का ही रास्ता हो।
!!हैप्पी बर्थडे मेरे हमसफर !!

तेरा साथ मुझे दुनिया में खोने नहीं देता,
तेरा प्यार मुझे मुसीबत में भी रोने नहीं देता,
तेरी फिक्र इतनी है कि दिल चैन से सोने नहीं देता,
मैं चाहता हूं कि तेरी हर मुसीबत मैं ले लूं,
लेकिन तू है जो ऐसा होने नहीं देता।
जन्मदिन मुबारक हो जान!

आसमां में जब तक सितारे हों,
वादा करो हम दोनों एक-दूसरे के सहारे हों,
बांट लेंगे एक दूसरे का गम मिलकर,
बेशक मुश्किलें कितनी भी हमारे किनारे हों।
मेरे प्यारी पत्नी को जन्मदिन मुबारक!

 एक बात कहूं तुमसे,
तुम मेरी पत्नी नहीं, मेरी जान हो,
मेरा दिन, मेरी रात सब तुमसे,
तुम मेरे पूरे जीवन का अभिमान हो।
जन्मदिन मुबारक हो पत्नी ।

गजब-सी चमक है हंसी में तुम्हारी,
चमकता है चेहरा सोने-सा तुम्हारा,
चमकती हो हीरे-सी मेरी जिंदगी में,
मुबारक हो तुमको जन्मदिन तुम्हारा मेरी प्रिय पत्नी।

 तुतुम्हारे बिना मेरी ज़िन्दगी में
सफलता का कोई मायना नहीं है
अब तो मेरी ज़िन्दगी भी तुमसे ही है !
मेरी जान को जन्मदिन की दिल से बधाई

 
मेरी ज़िंदगी की ख़ुशी की किताब हो तुम
मेरी धड़कन की आवाज हो तुम
अब और क्या तुम्हारे बारें में कहूं
रब की कसम बहुत लाजबाब हो तुम
हैप्पी बर्थडे माय डिअर जान

  मेरी ज़िंदगी में इतनी सारी खुशिया
लाने के लिए आपका धन्यवाद।
आज आपके जन्मदिन जन्मदिन
पर मैं ये कसम खाता हूँ आपको
कभी उदास और दुखी नहीं देखूंगा।
सातों जन्मों तक आपके जीवन में
खुशिया लाने का वादा करता हूँ।
प्यारी जीवन साथी को जन्मदिन दिल से बधाई !

सारे जहाँ की खुशिया हम लाएँगे आपके लिए,
इस दुनिया को फूलो से सजायेंगे आपके लिए,
बनाए आज आपके दिन का हर पल खुसबसूरत,
जिसे हम प्यार से सजाएगे आपके लिए!!
जन्मदिन की शुभकामनायें मेरी जान

वो पल जब मैं मिला तुमसे,
वो जिंदगी में मेरे सबसे खास हैं,
जन्मदिन तुम्हें मुबारक मेरी जान,
ये दिन सच में मेरे लिए बिंदास है
मेरी प्यारी पत्नी को जन्मदिन की शुभकामनाएं

यूं तो साल में दिन बहुत हैं,
लेकिन मेरे लिए यह दिन खास है,
अपने जीवन में कभी उदासी न लाना,
तेरी हंसी सबसे बिंदास है
मेरी प्यारी पत्नी को जन्मदिन की शुभकामनाएं

 तुम से ही डरते है,
लेकिन तुम पर ही मरते है,
तुम से ही है जिंदगी हमारी,
तुम ही हो हमें जान सी प्यारी।
जन्मदिन की शुभकामनायें प्रिये

तेरी उम्र मैं लिख दू चाँद सितारों से!!
तेरा जन्म दिन मनाऊ फूलो की बहारो से!!
हर इक खूबसूरती मैं दुनिया से ले आऊ!!
सजाऊ ये महफ़िल हर हशीन नजारो से!!
Happy Birthday Dear Wifey

मेरे लिए तो खास हर दिन तुम्हारा है,
तुम पर अपना सब समर्पित करता हूं,
खुश रहो तुम हमेशा जिंदगी में,
बस यही हर वक्त फरियाद करता हूं,
हैप्पी बर्थडे माय वाइफ।

वादा सात जन्मों का किया है तुमसे,
मरते दम तक भी इसे तोड़ूंगा नहीं,
परिस्थितियां बेशक कितनी भी बुरी हों,
लेकिन, तेरा साथ कभी छोड़ूंगा नहीं,
हैप्पी बर्थडे जान।

तेरे साथ ये जिंदगी पूरी लगती है,
तू न हो तो ये अधूरी लगती है,
एक पल के लिए भी दूरी मंजूर नहीं,
सांसों के लिए हर पल तू जरूरी लगती है,
हैप्पी बर्थडे जान।

आपको याद रहे ना रहे अपना जन्मदिन,
चेक करते रहना आप अपने मोबाइल का इनबॉक्स इस दिन,
मैं कभी ना भूलूंगा आपका ये खास दिन…
Happy Birthday My Dear

जीवन का हर लम्हा प्यार से भरा हो,
एक दूजे की हमेशा फ़िक्र करें हम आप
ढेर सारी दुआओं के साथ जन्मदिन मुबारक हो.
हैप्पी बर्थडे मेरी प्रिय पत्नी

यह दिन यह पल यह तारीख जब भी आए
शुभकामनाओं से आपकी महफिल सजाएं
सभी दे आपको ढेर सारी दुआएं
आपकी झोली खुशियों से भर जाए..!!
हैप्पी बर्थडे प्रिय पत्नी

सारे जहां की खुशियां आपके कदमों में लाएंगे
सारी दुनिया को रंग-बिरंगे फूलों से सजाएंगे
यह जन्म तो क्या सातों जन्म तुम्हें चाहेंगे..!!
Happy Birthday My Dear Wife

मेरी जिंदगी बहुत खूबसूरत है
क्योंकि मुझे खूबसूरत हमसफर मिला है
जब तक तुम साथ हो मेरे
तब तक सब कुछ खिला खिला है..!!
मेरी प्रिय पत्नी को जन्मदिन की बधाई

 मुस्कुराती रहे सदा आपकी जिंदगी
हर तमन्ना को उसकी मंजिल मिले
जन्मदिन पर आपकी दुआ है यह हमारी
आपके रास्तों में हमेशा फूल खिले..!!
Happy Birthday my wife

हर खुशी मिल जाए तुझे इस दुनिया की
हर पल बस इसके लिए दुआएं करते हैं
प्यार करते हैं तुमसे बहुत
तभी तो आज भी तुम पर ही मरते हैं..!!
Happy birthday my wife

मेहनत में हो आस्था और मन में विश्वास हो
जिस चीज की दुआ करो वह सब तुम्हारे पास हो
चेहरे पर हमेशा खिलखिलाती मुस्कुराहट हो
तुम जियो हजारों साल तुम्हें जन्मदिन तुम्हारा मुबारक हो..!!
Happy birthday my wife

उनकी एक हंसी पर मैं
अपनी सौ जिंदगियां लुटा दूं
ए खुदा तू उसे हमेशा खुश रखना
जिसकी खुशी के लिए
मैं जमी को भी आसमां से मिला दूं..!!
Happy birthday my wife

तेरे होने से जिंदगी में जान है
नहीं तो जिंदगी मेरी शमशान है
बिन तेरे कहाँ जिंदगी आसान है..!!
happy birthday my wife

तुम्हारे साथ दुख में भी सुख का अनुभव होता है
क्योंकि तुम ही रहती हो मेरी निगाहों में
खुदा से मांगा है तुम्हें अपनी दुआओं में..!!
Happy birthday my wife

मेरी जिंदगी बहुत खूबसूरत है
क्योंकि मुझे खूबसूरत हमसफर मिला है
जब तक तुम साथ हो मेरे
तब तक सब कुछ खिला खिला है..!!
Happy Birthday Wifey

आप पर हैं मेरी जिंदगी की
   सारी खुशियां कुर्बान
   हैप्पी बर्थडे मेरी जान..!!

   खुशियों की बारिश
आनंद की सरसराहट हो
तुम जियो लाखो सालों तक
तुम्हें जन्मदिन मुबारक हो..!!
Happy birthday my wife

हर राह आपकी आसान हो,
हर राह पे आपके खुशिया हो,
हर दिन पहले से ख़ूबसूरत हो,
ऐसा ही आपका पूरा जीवन हो,
यही हर दिन मेरे दिल की दुआ हो,
ऐसा ही आपका हर जन्मदिन हो.
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान