Happy Birthday Wishes in Hindi

Happy Birthday25

100+ जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं (Happy Birthday) संदेश

जन्मदिन या बर्थडे (Happy Birthday) सभी के जीवन में खास महत्त्व रखता है |यह साल में एक बार सभी के जीवन में आवश्यक होता है| अगर हमें किसी के जन्मदिन को ज्यादा खुशनुमा और यादगार बनाना हो तो जन्मदिन शुभकामनाएं बहुत ही ज्यादा महत्त्व रखती है |जन्मदिन की शुभकामनाएं हम अपने दोस्तों को परिवार के सदस्यों को और अपने संबंधियों को शुभकामनाएं भेजते हैं |

फूलों के जैसे महक की जिंदगी!
तारों के जैसे चमके जीवन तुम्हारा
दिल से दुआ है लंबी हो उम्र तुम्हारी
कुबूल करो जन्मदिन  का पैगाम हमारा
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

प्यार से भरी खुशी मिले आपको
खुशियों से भरे पल मिले आपको
किसी कभी किसी गम का सामना ना करना पड़े
ऐसा आने वाला कल मिले आपको
जन्मदिन मुबारक हो

खुदा से यही दुआ करते हैं आपकी जिंदगी में कोई गम ना आए
जन्मदिन पर मिले ज़िंदगी भर की खुशियां आपको
भले ही उनमें शामिल हम ना हो
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

यही दुआ है रब से हमारी सबसे लंबी उम्र हो तुम्हारी
तुम सदा यूं ही मुस्कुराते रहो और अपने जन्मदिन की खुशियां मनाते रहो
आपको जन्मदिन मुबारक

हमारी तो दुआ है कोई गिला नहीं
वह फूल जो आज तक खिला नहीं
खुदा करें आज के दिन वो सब मिले आपको
जो आज तक किसी को मिला नहीं
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई

यह शुभ दिन आपके जीवन में आए हजार बार
और हम आपको यूं ही विश करते रहे बार-बार
आपको जन्मदिन मुबारक हो

जन्मदिन के यह खास लम्हें मुबारक
आंखों में बसे नए ख्वाब मुबारक
जिंदगी जो लेकर आई है
 आपके लिए आज
वह तमाम खुशियों की हंसी सौगात मुबारक
जन्मदिन की हार्दिक बधाई

जिंदगी से चुरा लूं गम सारे तुम्हारे
खुशियों से भर दू दामन तुम्हारा
हर साल यही मनाते रहो तुम जन्मदिन
बस यही इरादा है हमारा
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

दूर हो तो क्या हुआ आज का दिन तो हमें याद है
तुम ना सही तुम्हारा साया तो हमारे साथ है
तुम्हें लगता है हम सब भूल जाते हैं
पर देख लो तुम्हारा जन्मदिन तो हमें याद है
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं

फूलों से महकता रहे तुम्हारा जीवन
सारी खुशियां चूमे कदम तुम्हारे
यह आशीर्वाद है हमारा
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

जिंदगी का हर पल सुख दे आपको
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको
जहां गम की हवा छू कर भी न गुजरे
खुदा वह जिंदगी दे आपको
Happy  birthday my dear

यह दिन यह महीना यह तारीख जब-जब आई
हमने प्यार से जन्मदिन की महफिल सजाई
हर शमा पर नाम लिख दिया दोस्ती का
इसकी रोशनी में चांद जैसी तेरी सूरत समाई
जन्मदिन की शुभकामनाएं

तेरी जिंदगी में ना रहे कोई गम
तू खुश रहे हर पल हर दम
तेरे जन्मदिन पर हम मांगते हैं दुआ रब से
जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं दिल से

खुदा तुम्हें खुशियां भरा संसार दे
जीवन में तरक्की हजार दे
तुम्हारे होंठ कभी ना भूले मुस्कुराना
बर्थ डे पर ऐसा उपहार दें
जन्मदिन की शुभकामनाएं

जन्मदिन मुबारक हो
मेरी जिंदगी में खुशियों की बहार तुमसे है
जीवन में उमंग का संचार तुमसे है
अपनो ने ही दिया है मेरी zindagi को मकान
मेरे सपनों का संसार तुमसे है

नजर में आपकी नजर रहेंगे
पलकों पर चांद सितारे रहेंगे
बदल जाए तो बदले यह जमाना
हम तो हमेशा आपके दीवाने रहेंगे
जन्मदिन की शुभकामनाएं

खुशी से बीते हर दिन हर सुहानी रात हो
जिस तरफ आपके कदम पड़े
वहां फूलों की बरसात हो
जन्मदिन की बधाई

हर राह बिल्कुल आसान हो,
हर राह खुशियों से भरी हो,
हर दिन आपका खूबसूरत हो
निराला ऐसा ही पूरा जीवन हो,
और इनके जैसा ही आपका जन्मदिन हो,
जन्मदिन की शुभकामनाएं

दुआ है कामयाबी की हर शिखर पर
आपका नाम होगा,
कदम कदम पर दुनिया का सलाम होगा
हिम्मत से हर मुश्किलों का सामना करना
बस दुआ है हमारी कि वक्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा।
Happy birthday

दुआएं खुशियां मिले आपको,
खुदा से रहमत और प्यार मिले आपको,
आपके होठों पर बनी रहे हमेशा,
मुस्कान इतनी खुशियां मिले आपको।
जन्मदिन की बधाई हो

यही दुआ करता हूं खुदा से,
आपकी जिंदगी में कोई गम ना हो।
जन्मदिन पर मिले हजारों खुशियां,
चाहे उनमें शामिल हम ना हो
जन्मदिन की बधाई

हो पूरी dil की हर
ख्वाहिश आपकी
और मिले खुशियों का
 जहां आपको
जब कभी आप मांगे
आसमान का एक तारा
तो भगवान दे दे सारा आसमां आपको।

खुदा बुरी नजर से बचाए आपको,
चांद सितारों से सजा है आपको,
गम क्या होता है यह आप भूल ही जाओ,
खुदा जिंदगी में इतना हंसाए आपको।

चंद लम्हे जो तुमने जी है हमारे साथ वह याद कर लो कभी,
 पास अभी आ नहीं सकते तुम्हारे इसी दूरी को नजदीकी  समझलो कभी ,
एक साल तो अपना जन्मदिन हमारे बिन बना लो कभी।
 हैप्पी बर्थडे

 ऐ जन्मदिन आपको ढेर सारी खुशियों से भर दे और मस्ती का माहौल हो तुम्हारे जीवन में यही कामना है मेरी
 Happy  birthday

 
ऊपरवाला हमसे भी पहले आपकी दुआ कबूल करें
आपकी उम्र बढ़ती रहे लेकिन इसी तरह जवान दिखती रहे।
Happy   birthday

Happy Birthday25

दुनिया की खुशियां आपको मिल जाए
सपनों से मिलकर आपका मन खिल जाए,
चेहरे पर दुःख की कमी शिकन भी ना हो,
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं

फूलों की मुस्कान आपके चेहरे पर रहे
झरनों सा तराना आप की आवाज में रहे
आपके जन्मदिन पर यही शुभकामनाएं हैं
आपके चेहरे की मुस्कान सदा बनी रहे।

भुला देना तुम बीता हुआ पल
ई में बसाना तुम आने वाला कल
खुशी से झूम लो तुम हर दिन,
ढेर सारी खुशियां लेकर आए आपका जन्मदिन

खुशी खुशी बीते हर दिन,
सुहानी हर रात हो
कदम पड़े जिस तरफ भी आपके,
वहां फूलों भरी बरसात हो,
जन्मदिन की बधाइयां

दुआ करते हैं
आपके लिए हम हर पल
 हर दिन आपके लिए लाए हसीन पल
हो खूबसूरत आपका
ये जन्मदिन आपकी तरह
खुशियों का लगे मेला
आपके जीवन में हर पल
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

आकाश मे जो इतने तारे की अंधेरों का नाम ना हो
 आपके जीवन में हो इतनी खुशियां
 कि आपके जीवन में  गमों का नाम ना हो
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

सदा खुश रहो तुम
आए ना साथ कोई गम
जहां भी रखो तुम कदम
तुम जो कहो वह हर ख्वाइश पूरी हो तुम्हारी
तुम्हारे जन्मदिन पर बस यही दुआ है हमारी
Happy birthday my dear

खुदा बुरी नजर से बचाए आपको
चांद सितारों से सजाए आपको
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ
खुदा जिंदगी में इतना हंसाए आपको
Happy birthday my dear

तुमसे ना खुशी कभी अलग जाए
देख तुम्हारी खुशी गम दूर भाग जाए
तुम्हारे जन्मदिन पर बस यही दुआ मांगते हैं
कि हमारी उम्र भी तुमको लग जाए
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

सूरज की किरनें तेज दे आपको
खिलते हुए फूल खुशबू दे आपको
हम जो देंगे वह भी कम होगा
देने वाला जिंदगी की हर खुशी दे आपको
Happy birthday

हम आपके दिल में रहते हैं,
इसलिए हर दर्द रहते हैं।
कोई हम से पहले विश ना कर दे आपको,
इसलिए एडवांस में हैप्पी बर्थडे कहते हैं।

निकलता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल गुलाब दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं,
खुदा हजार खुशियां दे आपको।
Happy birthday my dear

फूलों की वादियों में बसेरा हो आपका,
तारों के आंगन में सवेरा हो आपका,
दुआ है मेरी ये अपने दोस्त के लिए,
खुशियों से रोशन चेहरा हो आपका.

जन्मदिन की हार्दिक बधाई देते हैं और
आने वाला हर नया दिन
आपके जीवन में अनेकों सफलताएं एवं
अपार खुशियां ले आए
कामना करते हैं।

देखी सूरत आपकी हंसती हुई इन सितारों में,
जन्मदिन मुबारक हो तुम्हें दुनिया की इन बहारों में.

चांद से प्यारी चांदनी,
चांदनी से भी प्यारी रात,
रात से प्यारी जिंदगी,
और जिंदगी से भी प्यारे आप।
Happy birthday my dear

मुस्कुराती रहे ये जिंदगी ,
ये दुआ है हर पल खुदा से हमारी,
फूलों से सजी हो हर राह तुम्हारी,
जिस से महके हर सुबह और शाम तुम्हारी।
जन्मदिन मुबारक हो

सितारों से आगे भी कोई जहान होगा,
जहान के सारे नजारों की कसम,
आप से प्यारा वहां भी ना होगा।
Happy birthday

फूल खिलते रहे जिंदगी की राह में,
 खुशी के आंसू छलकते रहे आप की निगाह से,
कदम पर मिले खुशी की बहार आपको, दिल देता है यही दुआ बार-बार आपको।
Happy birthday

तुम मुस्कुराती रहो जिंदगी भर,
ऐसी दिल से दुआ है हमारी,
हर सुबह और हर शाम जिंदगी,
सदा महकती रहे तुम्हारी।
Happy birthday

प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको, खुशियों से भरे पल मिले आपको ।
कभी किसी गम का सामना ना करना पड़े ,
ऐसा आने वाला कल मिले आपको।
Happy birthday

फूलों से महकता रहे जीवन तुम्हारा,
खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा,
जन्मदिन पर भेजते हैं हम,
आपके लिए ढेर सारा प्यार हमारा।
Happy birthday

दुआ करते हैं हम सर झुका के
हर खुशी और हर मंजिल को पाएं,
अगर आपकी राह में कभी अंधेरा आए
तो रोशनी के लिए खुदा आपको जलाएं
Happy birhday too you

हर दिन से प्यारा लगता है हमें यह खास दिन,
हम जिसे बताना नहीं चाहते आप बिन
वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको,
फिर भी कहते हैं हम जन्मदिन मुबारक हो आपको
Many many return of the day

आपके रास्ते में गुलाब खिलते रहे
आपकी निगाहों में हंसी ख्वाब सजते रहे
जीवन की हर खुशी मिले आपको
यही दुआ हर दिल से आपको मिलती रहे
Happy birthday my dear