The Unite Blog

Happy Chhath Wishes in Hindi

101+ छठ पूजा की शुभकामनाएं संदेश

छठ पूजा की शुभकामनाएं देना भगवान सूर्य को पूजा और अर्चना करने के समान है | छठ पूजा पूर्व और उत्तर पूर्व भारत में धूमधाम से मनाया जाता है | छठ पूजा मुख्यतः बिहार, झारखंड उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कुछ प्रमुख क्षेत्रों में मनाया जाता है | छठ पूजा 4 दिन तक मनाए जाने वाला त्यौहार है | हर दिन अलग-अलग पूजा अर्चना की जाती है जैसे कि नहाखा, खरना और शाम तथा सुबह डूबते और निकलते हुए सूर्य की पूजा अर्चना की जाती है | छठ पूजा को करने वाले लोगों को हम छठ व्रती भी बोलते हैं वह 2 दिन एक समय बिना नमक भोजन ग्रहण कर और 2 दिन निर्जला व्रत का पालन करते है | सभी व्रतों में छठ व्रत को बहुत ही कठिन व्रत माना जाता है |

खुशियों का त्योहार आया है
सूर्य देव से सब जगमगाया है,
खेत खलिहान धन और धान
यूं ही बनी रहे आपकी शान,
छठ पूजा की आपको शुभकामनाएं!

पूरे साल के बाद
छठ पूजा का दिन आया है
सूर्य देव को नमन कर
चालों मानते हैं छठ पूजा का त्योहार!
छठ पूजा की बधाई!

छठ पूजा के महापर्व पर छठ मां की जय हो,
धन-धन समृद्धि से भरा रहे घर,
हर कार्य में आप की विजय हो,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!

छठ का मतलब है सूर्य की पूजा,
मिलकर हम सब भगवान सूर्य का
शुक्रिया मानते हैं,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!

छठ पूजा आये बनके उजाला,
खुल जाये आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर रहे मेहरबान छठी मैया
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!

चिड़िया बाग में जब चहचाहती है,
गुलशन-गुलशन हो जाती है,
कोयल जब गीत सुनाती है,
हर दिल मधुर हो जाती है,
छठ मां जब प्यार बरसाती है,
सबके जीवन में खुशियां खिल जाती हैं.
छठ पूजा की बधाई.

छठ पूजा का सुंदर त्योहार
त्योहार है आनंद का,
त्योहार है प्रार्थना का
त्योहार है अपने हिंदुस्तान का,
हैपी छठ पूजा.

छठ का पर्व आया अपने साथ
खुशियां ही खुशियां लाया
सुख समृद्धि काआशीर्वाद देने
फिर से एक बार छठ पर्व आया
हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार
मुबारक हो आपको छठ पूजा मेरे यार
Happy Chhath Puja!

पल-पल सुनहरे फूल खिले
कभी ना हो कांटो से सामना
खुशियों से भरी रहे जिंदगी आपकी
छठ पर हमारी यही है शुभकामना
हैप्पी छठ पूजा!

जब चिड़िया बाग में चहचहाती है
छठ मैया तब प्यार बरसाती है
सब के जीवन में खुशियां भर जाती है
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!

खुशियों का त्योहार आया है
सूर्य देव से सब जगमगाया है
खेत खलिहान धन और धान
यूं ही बनी रहे आपकी शान
छठ पूजा की शुभकामनाएं !
खुशियों का त्योहार आया है

सदा दूर रहो गम की परछाईयों से सामना न हो आपका
कभी तन्हाइयों से हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Chhath Puja

आपको और आपके पूरे परिवार को मेरे और
मेरे पूरे परिवार की तरफ से छठ पूजा की अनंत शुभकामनाएं!
!! जय छठी मईया !!

मंदिर की घंटी, आरती की थाली नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार आपको मुबारक हो छठ का त्योहार।
छठ पूजा की अनंत शुभकामनाएं!

हर ओर बिखरी है छठ के पावन पर्व की छटा
निराली छठ का ये महापर्व लाता है जीवन में खुशहाली
आपके जीवन में भी आएं खुशियां अपार
मुबारक हो आपको छठ का ये पावन त्यौहार.

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे गम,
छठ पूजा का हम सब करे वेलकम।
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!

इस छठ पर आपको मिले इच्छा पूर्ति का वरदान,
अगली छठ तक पूरे हों, आपके सभी अरमान।
हैप्पी छठ पूजा!

आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं,
यह छठ पूजा उन्हें सच कर जाएं, आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं।
छठ पर्व की बहुत- बहुत शुभकामनाएं!

छठ पूजा का पावन पर्व, है सूर्य देव की पूजा का पर्व,
करो मिलकर सूर्य देव को प्रणाम और बोलो सुख शांति दे अपार।
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!

छठ पूजा का पावन पर्व है, सूर्य देव की पूजा करो,
मिल के सूर्य देव को प्रणाम करो।
छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!

छठ पूजा आए बनके उजाले
खुल जायें आपकी किस्मत का ताला
हैप्पी छठ पूजा

मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
ज़िंदगी में खुशियों की बहार
आपको मुबारक हो छठ का त्यौहार

अन्ना डेलु …
धन देलु…।
देलुन तू समंगवा,
छथि मइया अहु रुखिया करब हम वरतिअन्न,
बास बजाया तू संघा …
छठ पूजा की शुभकामनाएं

हाजीपुर सा केला लैलों, मधुबनी से डालाबा
कमला काटे हम हाथ उठाब, उगा हे सूरज देवा..
शुभ छठ महापर्व आपको और आपके परिवार को..
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

जो कुछ भी अस्तित्व में है वह सूर्य से उत्पन्न हुआ है
वह स्रोत और अंत है इस छठ पूजा पर सूर्य देव की
कृपा आप पर बनी रहेइच्छाओं से भरा दिल, यहाँ मैं भेजता हूँ।
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

यह सूर्य देव को अर्घ्य देने का दिन है
और अपने पूरे ह्रदय से उसका धन्यवाद करें आपका
उपवास आपके लिए खुशियां लेकर आए शुभ अवसर
हैपी छठ पूजा.

प्रकाश के लिए सूर्य देव को धन्यवाद दें
और नदी में भी पवित्र स्नान करें
यह उत्सव ला सकता है
साल भर आप पर भरपूर कृपा बनी रहे

हैपी छठ पूजा.

इस छठ पूजा में जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन खूबसूरत और रातें रोशन हों,
कामयाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा,
छठ पूजा की बहुत बधाई!

छठ के पावन पर्व पर आपको मिले
खुशियां अपार, प्रियजनों का मिले प्यार,
हैप्पी छठ पूजा।

मैं आपको और आपके परिवार को शांति
और समृद्धि के साथ छठ पूजा की शुभकामनाएं देता हूं।
हैप्पी छठ पूजा।

उगते सूर्य के पूजन से प्राप्त हो आपको यश कीर्ति
अस्त होते सूर्य से मिले अच्छे स्वास्थ्य का वरदान
छठी मईया के आशीर्वाद से आपके परिवार में बनी रहे खुशियां अपार
आपके पूरे परिवार को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

छठ पूजा का पावन दिन है आया,
सूर्य देवता और छठ माता की पूजा करने का दिवस है आया।
छठ पूजा की आपको हार्दिक शुभकामनाएं।

सात घोड़ों की है जिनकी सवारी,
न कभी रूके, न कभी देर करें,
ऐसे ही है हमारे सूर्य देव,
आओ मिलकर करें,
इस छठ पर उनकी पूजा,
सबको हमारी तरफ से छठ पर्व की शुभकामनाएं।
HAPPY CHHATH POOJA.

खुशियों का त्योहार आया है,सूर्य देव से सब जगमगाया है,
खेत खलिहान धन और धान,
यूँ ही बनी रहे हमारी शान,
छठ पूजा की शुभकामनाएँ।
HAPPY CHHATH POOJA.

एक पुरे साल के बाद,छठ पूजा का दिन आया है,
सूर्य देव को नमन कर,
हमने इसे धूम धाम से मनाया है,
छठ पूजा की शुभकामनाएँ।
HAPPY CHHATH POOJA.

छठी मैया पूर्ण करें आपकी हर मनोकामना,
दिल से हम दे रहे हैं आपको ये शुभकामना,
हैप्पी छठ पूजा।
HAPPY CHHATH POOJA.

छठ मइया को मेरा शत शत प्रणाम,
मां बन दो हरदा का नाम,
पूजा के दिन यहीं है कामना,
ना हो कभि कैसी बुराई से कामना,
हैप्पी छठ पूजा।
HAPPY CHHATH POOJA.

छठ पूजा के महापर्व बराबर,
छठ माँ की जय हो,
धं, धं, सम्रिधि से भ्रा राहे घर,
हर करि मैं आपि विझाय हो,
हैप्पी छठ पूजा।
HAPPY CHHATH POOJA.

छठ पर्व पर पूरा दिन निराहार रहकर व्रत को पूरा किया जाता है,
साथ ही यह व्रत निर्जल व्रत होता है।
HAPPY CHHATH POOJA.

पुरे हो आपके सारे एम,
सदा बढ़ती रहे आपकी फेम,
मिलते रहे सबसे प्यार और दोस्ती,
और मिले ये लोट ऑफ़ फन & मस्ती।
HAPPY CHHATH POOJA.

इस छठ पूजा में आपको प्यार मिले,
जहां का खुशी मिले,
संसार की बादशाहत मिले,
ज़मीं के साथ आसमां की,
छठ की शुभकामनाएं।
HAPPY CHHATH POOJA.

आपको और आपके पूरे परिवार को,
मेरे और मेरे पूरे परिवार की तरफ से,
छठ पूजा की अनंत शुभकामनाएं,
जय छठी मईया।
HAPPY CHHATH POOJA.

सूर्य देवता के महिमा अपार बा,
मन से ध्यान करे वाला,
ओकर बेडा पार बा,
दुख के कतनो बड़ पहाड़ ओखे,
सूर्य देव के कृपा से सब ठीक हो जला,
छठ के शुभकामना।
HAPPY CHHATH POOJA.

हर तरफ बिखरल बा,
छठ परब के छटा निराली,
इ छठ मइया के परब,
ले आवे ला खुबे खुशहाली,
रऊंवा सब के भी छठ मइया,
दी खुब खुशी आपार,
मुबारक होखे सबका खातिर,
छठ माता के त्योहार,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।
HAPPY CHHATH POOJA.

हो पूरा आपका हर सपना,
दिल में न रहे बाकी कोई अभिलाशा,
सच्चे दिल से ये कहते है,
सूर्य देव से पार्थना यही करते है,
तेरी मनोकामना पूरी करे,
तेरी खली झोली को खुशियों से भर डाले,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाए।
HAPPY CHHATH POOJA.

छठ पूजा के महापर्व परछठ माँ की जय हो,
धन ,धन, समृद्धि से भरा रहे घर,हर कार्य में आपकी विजय हो,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ।
HAPPY CHHATH POOJA.

क्या शुभ दिवस पर हम धर्म की धर्म पर विजय की,
खुशिया माने! आपको चैट पूजा की शुभकामनाएं
यह जीवन में आपकी सभी जीत का उत्सव है…!!
हैप्पी छठ पूजा

जो कुछ भी अस्तित्व में है वह सूर्य से उत्पन्न हुआ है
वह स्रोत और अंत है
इस छठ पूजा पर सूर्य देव की कृपा आप पर बनी रहे
इच्छाओं से भरा दिल, यहाँ मैं भेजता हूँ।
हैप्पी छठ पूजा

सूर्य देव को अर्घ्य देने का दिन है
और अपने पूरे ह्रदय से उसका धन्यवाद करें
आपका उपवास आपके लिए खुशियां लेकर आए
हैप्पी छठ पूजा

हाजीपुर सा केला लैलों, मधुबनी से डालाबा
कमला काटे हम हाथ उठाब, उगा हे सूरज देवा..
शुभ छठ महापर्व आपको और आपके परिवार को..
हैप्पी छठ पूजा

आइए सूर्य देव को प्रकाश के लिए धन्यवाद दें
और नदी में भी पवित्र स्नान करें
यह छठ पूजा लाये साल भर आप पर भरपूर कृपा बनी रहे
हैप्पी छठ पूजा

तन, मन और आत्मा से जो भी करोगे, छठ याद आएगा,
आपको खुशियों की सौगात मिलेगी
हैप्पी छठ पूजा

शुद्ध मान आपके सारे लक्ष्य,
सदा बढ़ाती रहे आपके फेम,
मिलाते रहे सवसे प्यार या दोस्ती,
या मिला ढेर सारा फन और मस्ती।
विश यू ए हैप्पी छठ पूजा

अमर रहे हिंदू संस्कृति की परंपरा,
जैसे-जैसे पीढ़ियाँ बीतती हैं,
हिंदू संस्कृति मजबूत और मजबूत हो रही है, इसे बनाए रखें।
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
हैप्पी छठ पूजा

यह छठ पूजा लाए,
आशीर्वाद और खुशी आपका रास्ता
आपके सारे सपने सच हों
और सारी बुराइयां दूर हो जाती हैं।
हैप्पी छठ पूजा

छठ पूजा आए बनकर उजाला,
खुल जाये आप की किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला.
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

छठ पर्व आपके जीवन में खुशहाली लाए,
आपके घर में रोशनी भर दे.
छठ पूजा व नहाय खाय की हार्दिक शुभकामनाएं

खुशियों का त्योहार आया है,
सूर्य देव से सब जगमगाया है,
खेत खलिहान धन और धान,
यूं ही बनी रहे हमारी शान.
छठ पूजा की शुभकामनाएं

आया है भगवान सूर्य का रथ,
आज है मन भावन सुनहरी छठ,
मिले आपको सुख सम्पति अपार,
छठ की शुभकामनाएं करें स्वीकार
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं….

छठ पूजा आए बनकर उजाला,
खुल जाए आप की किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला।
छठ पूजा की शुभकामनाएं।

इस छठ पूजा में जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन खूबसूरत और रात रोशन हो।
कामयाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा,
छठ पूजा की बहुत बधाई हो।

आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने और
दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं,
यह छठ पूजा उन्हें सच कर जाएं,
आपके लिए यही हैं हमारी शुभकामनाएं

छठ पूजा का पावन पर्व
करो मिलकर सूर्य देव को प्रणाम,
आपको मिले सुख-शांति अपार!
शुभ छठ पूजा

सुनहरे रथ पर होकर सवार,
सूर्य देव आए हैं आपके द्वार,
छठ पर्व की शुभकामनाएं,
मेरी ओर से करें स्वीकार!
छठ पूजा की शुभकामनाएं।

आनेवाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे ग़म,
छठ पूजा का हम सब करे वेलकम,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं,

सूर्य देव से सब जगमगाया है,
खेत खलिहान, धन और धान,
यूं ही बनी रहे हमारी शान.
खरना और छठ पूजा की शुभकामनाएं

पूरे एक साल के बाद,
छठ पूजा का दिन आया है,
सूर्य देव को नमन कर,
हमने इस महापर्व को,
धूमधाम से मनाया है.
खरना और छठ पूजा की शुभकामनाएं

सूर्य देव को वंदन करें,
मन में श्रद्धा और स्नेह भरें,
छठ पूजा के इस शुभ अवसर पर,
आओ दिल से एक-दूसरे को याद करें.
खरना और छठ पूजा की शुभकामनाएं

छठ पूजा के महापर्व पर,
छठ मैया की जय हो,
धन-समृद्धि से भरा रहे जीवन,
हर कार्य में आपकी विजय हो.
खरना और छठ पूजा की शुभकामनाएं

कुमकुम भरे कदमोँ से आए सूर्य देव आपके द्वार,
सुख संपति मिले आपको अपार,
छठ 2023 की शुभकामनाएं करे मेरी स्वीकार,
आपको छठ पूजा की बहुत बहुत शुभकामनाएं…

गेंहू का ठेकुए, चावल के लड्डू
खीर, अन्नानास, नींबू और कद्दू
छठी मैया करे हर मुराद पूरी
बांटे घर-घर लड्डू
जय छठी मैया

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर दिन लाए खुशियां अपार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूल के सारे गम
छठ पूजा को हमसब करें welcome.

एक पूरे साल के बाद,
छठ पूजा का दिन आया है,
सूर्य देव को नमन कर,
हमने इसे धूम धाम से मनाया है,
छठ पूजा की शुभकामनाएं…

खुशियों का त्योहार आया है,
सूर्य देव से सब जगमगाया है,
खेत खलिहान धन और धान,
यूँ ही बनी रहे हमारी शान,
छठ पूजा की शुभकामनाएँ..

कोई दुःख न हो
कोई ग़म न हो
कोई आंख भी नम न हो
कोई दिल किसी का तोड़े न
कोई साथ किसी का छोड़े न
बस प्यार का दरिया बैठा हो
काश छठपूजा ऐसा हो..
हैप्पी छठ पूजा

नदी किनारे आये जब सूरज की लाली,
सब होते खड़े लिए हांथ में थाली,
आग्रह देते सब सूर्य देव को,
भोग लगते सब छठी मइया को,
छठ का तयोहार मुबारक हो सबको
हैप्पी छठ पूजा

Exit mobile version