सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ! इस दिन हम सभी मिलकर अपने देश की आज़ादी की महत्वपूर्ण यादें ताजगी से याद करते हैं और स्वतंत्रता के महत्व को समझते हैं। इस मौके पर हम सभी को देशहित में काम करने और समृद्धि की दिशा में प्रयास करने का संकल्प लेना चाहिए। स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएँ!
मन में स्वतंत्रता
शब्दों में विश्वास
आत्माओं में गर्व
आइए इस पर देश को सलाम करें
“जय हिंद जय भारत”
स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!
इस वतन के रखवाले हैं हम,
शेर ए जिगर वाले हैं हम,
मौत से हम नहीं डरते,
मौत को बाँहों में पाले हैं हम।
Happy Independence Day
आगे झुके, सलाम करे उनको जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून, जो देश के काम आता है
Happy Independence Day
देश के लिए मिट जाना कुबूल है हमें,
पूरे भारत देश के सपने का जूनून है हमें।
स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!
जय हिन्द
कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान की शान का हैं।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
बर्फ के पहाड़ों पर आग की तरह जलता है,
रेत के रेगिस्तान में वो शीतलता की तरह ठहरता है।
एक फौजी ही तो है जनाब,
जो देश पर मर कर भी जिंदगी जी जाता है।।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
लहराएगा तिरंगा अब पूरे आसमान पर,
भारत का ही नाम होगा सरे जहाँ पर,
ले लेंगे उनकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर,
कोई जो उठाएगा आंख हिंदुस्तान पर।
Happy Independence Day
काले गोरे का भेद नहीं
इस दिल से हमारा नाता है
कुछ और न आता हो हमको
हमें प्यार निभाना आता है
वंदे मातरम् !
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
कर जज्बे को बुलंद जवान, तेरे पीछे खड़ी आवाम
हर दुश्मन को मार गिराएंगे, जो हमसे देश बँटवाएंगे !!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
शहीद के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं,
ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है।
स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!
आजादी की कभी शाम ना होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे,
बची हुई है लहू की बुँदे तब तक,
भारत माता का आँचल नीलाम ना होने देंगे||
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
जब तक तेरा खून न खौला, वो खून नहीं वो पानी है
जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है
Happy Independence Day
ना सरकार मेरी है ! ना रौब मेरा है !
ना बड़ा सा नाम मेरा है ! मुझे तो बस इस बात बात का गौरव है ,
मै “हिन्दुस्तान” का हूँ और “हिन्दुस्तान” मेरी है
Happy Independence Day
ज़माने भर में मिलते हे आशिक पर ,
वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमट कर मरे हे कई ,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती,
वतन की मोहब्बत है, पूछ कर की नहीं जाती!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे,
हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे
हम मिलजुल के रहे ऐसे
की मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम मिले जैसे
स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!
दे सलामी इस तिरंगे को,
जिस से तेरी शान हैं,
सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका
जब तक दिल में जान है
स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!
यह बात हवाओं को भी बताए रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना
Happy Independence Day
मुझे तन चाहिए ना धन चाहिए,
बस अमन से भरा ये वतन चाहिए,
जब तक जीवित रहूँ इस मातृभूमि के लिए,
और मरुँ तो तिरंगा कफन चाहिए!
Happy Independence Day
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
देशभक्तों से ही देश की शान है,
देशभक्तों से ही देश की शान है,
हम उस देश के फूल हैं यारो
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं
स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!