101+ स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं संदेश
स्वतंत्रता दिवस हमारे देश के हर एक नागरिक के लिए गर्व का दिन होता है, उसी दिन हमारे देश भारत को स्वतंत्रता प्राप्त हुई थी | 200 साल से गुलाम रहे हमारा देश भारत 15 अगस्त 1947 दिन जाके पूर्णता स्वतंत्र हुआ था | स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देना हर एक भारतीयों का अपने देश के प्रति प्यार और सम्मान प्रस्तुत करना हैं | स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देकर हम उन सभी राजनेता और क्रांतिकारी लोगों को याद करते हैं, जिन्होंने देश पर आजादी के लिए हंसते-हंसते अपने प्राण निछावर कर दिए | हम सब भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देकर हम उन्हें याद करते हैं और अपना प्यार और आभार हमेशा व्यक्त करते हैं |
सर झुकते है देश के जवानों के शहादत में,
जो कुर्बान हो गए देश की हिफाज़त में। –
Happy Independence Day
अब तक जिसका खून न खौला,
वो खून नही वो पानी है,
जो देश के काम न आए,
वो बेकार जवानी …
बोलो भारत माता की जय स्वतंत्रता दिन मुबारक हो!
आओ झुक कर सलाम करे उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है!
स्वतंत्र दिवस की शुभकामनायें
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!
“गूंज रहा है दुनिया में हिंदुस्तान का नारा,
चमक रहा है आसमान में तिरंगा हमारा।
यह दिन है अभियान का
भारत माता के मान का।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाए
लंदन देखा पेरिस देखा और देखा जापान,
सरे जग में कहीं नहीं है दूसरा हिन्दुस्तान।
Happy Independence Day.
15 अगस्त एक ऐसा दिन है जो हमें आजादी की याद दिलाता है
और उन शहीदों की याद दिलाता है,
जिन्होंने इस देश के लिए अपना घर,
अपना परिवार एवं अपनी जिंदगी सब कुर्बान कर दिया।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे,
देश भक्तों के खून की वो धारा याद कर लें।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का हैं।
Happy Independence Day
वो ज़िंदगी ही क्या जिसमे देश भक्ति ना हो
और वो मौत ही क्या जो तिरंगे में ना लिपटी हो।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
देशभक्तों से ही देश की शान है,
देशभक्तों से ही देश का मान है,
हम उस देश के फूल हैं यारों,
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती,
ये वतन की मोहब्बत है जनाब पूछ कर की नहीं जाती।
वंदे मातरम्
Happy Independence Day
तिरंगा हमारा हैं शान- ए-जिंदगी,
वतन परस्ती हैं वफ़ा-ए-ज़मी,
देश के लिए मर मिटना कुबूल हैं हमें,
अखंड भारत के स्वपन का जूनून हैं हमें।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
अब तक जिसका खून न खौला,
वो खून नहीं वो पानी है,
जो देश के काम ना आए,
वो बेकार जवानी है,
बोलो भारत माता की जय।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
ये नफरत बुरी है,
ना पालो इसे दिलों में
खलिश है
निकालो इसे ना तेरा ना मेरा ना इसका ना उसका,
ये सबका वतन है बचा लो इसे।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
भारत का वीर जवान हूँ मैं,
ना हिन्दू, ना मुसलमान हूँ मैं,
जख्मों से भरा सीना हैं मगर,
दुश्मन के लिए चट्टान हूँ मैं,
भारत का वीर जवान हूँ मैं।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
दिल दिया है जान भी देंगे,
ऐ वतन तेरे लिए।
Happy Independence Day
वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,
दिल हमारे एक है एक है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा हैं हम हैं इसकी शान।
Happy Independence Day
मेरे मुल्क की हिफाज़त ही मेरा फ़र्ज है,
और मेरा मुल्क ही मेरी जान है,
इस पर क़ुर्बान है मेरा सब कुछ,
नहीं इससे बढ़कर मुझको अपनी जान है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
सुंदर है जग में सबसे,
नाम भी न्यारा है,
जहां जाति-भाषा से बढ़कर,
देश-प्रेम की धारा है,
निशचल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान की शान का हैं।
भारत माता की जय
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
चलो फिर से आज वह नज़ारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें,
जिसमे बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पे,
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
हर एक दिल में हिंदुस्तान है,
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान है।
भारत मां के बेटे हैं हम,
इस मिट्टी पर हम सब को अभिमान है।
Happy Independence Day
हर एक दिल में हिंदुस्तान है,
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान है।
भारत मां के बेटे हैं हम,
इस मिट्टी पर हम सब को अभिमान है।
Happy Independence Day
तिरंगा ही शान है
और तिरंगा ही हम
हिंदुस्तानियों की पहचान है…
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
मेरा हिंदुस्तान महान था
महान है और महान रहेगा.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमां पर,
भारत का नाम होगा सब की जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,
कोई जो उठाएगा आंख हमारे हिंदुस्तान पर।
Happy Independence Day
आजादी की कभी शाम ना होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे
बची है लहू की एक बूंद भी रगों में
तब तक भारत माता का आंचल नीलाम ना होने देंगे
Happy Independence Day
शहीदों के त्याग और बलिदान की बदौलत मिली है ये आज़ादी,
जिसे आज हम जी रहे हैं।
वरना एक वक़्त ऐसा भी था जब लोगों को
आज़ादी शब्द भी सपना सा लगता था।
– Happy Independence Day
गुलाम भारत से लेकर आज़ाद भारत तक का सफर मुश्किलों से भरा था,
पर इस सफ़र को मंज़िल 15 अगस्त को मिली।
– Happy Independence Day
आज़ादी राष्ट्र का वो जश्न है जो सिर्फ किसी विशेष धर्म के लोग नहीं बल्कि,
बल्कि हर भारतवासी मनाता है।
– Happy Independence Day
सीने पर गोली खाकर
सदियों तक महान हो गये
उन शहीदों को कोटि कोटि प्रणाम है
जो देश की खातिर खुद कुर्बान हो गये।
– Happy Independence Day
वो रूह बहुत खूबसूरत होती है
जिसके जिस्म के हिस्से कफ़न के रूप में तिरंगा आता है।
– Happy Independence Day
हमारी आन बान और शान का प्रतीक है ये तिरंगा
इसपर कभी आंच मत आने देना।
– Happy Independence Day
तिरंगा ऊँचा रहेगा सदा हमारा
जब तक जवानों का साथ होगा।
मुस्कुराती रहेंगी भारत माता
जब तक जवानों का साथ होगा।
– Happy Independence Day
ये आसमान उन्हें खुद दुआएं देता है
जो देश कि हिफाज़त चाहते हैं
ये धरती खुद उन्हें सलाम करती है
जो अपने लिए शहादत मांगते हैं।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
खुशी खुशी देश के लिए वही मर सकता है
जो देश को आबाद होते देखना चाहता है
खुद बर्बाद होकर भी।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
दिल हमारा एक हैं, एक ही है हमारी जान
हिंदुस्तान हमारा है, हम हैं इसकी शान
जान लुटा देंगे वतन पर हो जाएंगे कुर्बान
इसलिए हम कहते हैं मेरा भारत महान।
Happy Independence Day
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी यह पहचान है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
Happy Independence Day
ये नफरत बुरी है ना पालो इसे
दिलों में खलिश है निकालो इसे
ना तेरा ना मेरा ना इसका ना उसका
ये सबका वतन है बचा लो इसे!
Happy Independence Day
कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिन्दुस्तान का है।
Happy Independence Day
सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमारा
हम बुलबुलें हैं इस की ये गुलसिताँ हमारा
Happy Independence Day
भारत में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रत्येक भारतीय की आँखों में
एक अलग ही चमक रहती है।
उसके चेहरे पर मुस्कान व माथे पर चमक रहती है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
दिल हमारा एक हैं, एक ही है हमारी जान
हिंदुस्तान हमारा है, हम हैं इसकी शान
जान लुटा देंगे वतन पर हो जाएंगे कुर्बान
इसलिए हम कहते हैं मेरा भारत महान।
Happy Independence Day
यह दिन है अभिमान का, है माता के मान का
नहीं जाएगा रक्त व्यर्थ, वीरों के बलिदान का
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
इसी जगह इसी दिन तो हुआ था ये एलान
अँधेरे हार गए ज़िंदाबाद हिन्दोस्तान।
Happy Independence Day
शांति-खुशी-हरियाली की भावना से भरा है भारत हूँ मैं
देश के वीर जवानों की गोरव गाथा का मान है भारत।
Happy Independence Day
ना सरकार मेरी है, ना रौब मेरा है,
ना बड़ा सा नाम मेरा है,
मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है,
मै ‘हिन्दुस्तान’ का हूँ और ‘हिन्दुस्तान’ मेरा है।
जय हिन्द
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,
दिल हमारे एक है एक है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा हैं हम हैं इसकी शान।
Happy Independence Day
काश मेरी जिंदगी मे सरहद की कोइ शाम आए,
मेरी जिंदगी मेरे वतन के काम आए,
ना खौफ है मौत का ना आरजु है जन्नत की,
लेकिन जब कभी जीक्र हो शहीदों का,
काश मेरा भी नाम आए।
काश मेरा भी नाम आए।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
खून से खेलेंगे होली,
अगर वतन मुश्किल में हैं,
सरफरोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में हैं,
आओ दूधकर करे देश को सलाम बोलो मेरा भारत महान….!!!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा ,,
हम बुलबुले हैं इसके ,
ये गुलिस्तान हमारा… वन्देमातरम !! जय हिन्द !
– Happy Independence Day
देश भक्तों के बलिदान से, स्वतंत्र हुए हैं हम…
कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से कहेंगे, भारतीय हैं हम..
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाए
खुशनसीब हैं हम जो आज़ाद भारत का हिस्सा हैं
ज़रा उनकी सोचो जिन्होंने गुलाम भारत की रोती तस्वीरें देखी थी!
– Happy Independence Day
जो अजनबियों को भी परिवार के सदस्य की तरह देखता है
भाईचारे की परिभाषा देता है
और जहाँ लोकतंत्र चलता है
उस भारत के वासी हैं हम।
– Happy Independence Day
देश पर मरने वाला सिपाही मर कर भी नहीं मरता
उसके हिस्से तो शहादत आती है।
उसकी रूह जब जिस्म से जुदा हो जाती है
तो भारत माँ खुद उसे अपनी गोद में सुलाती हैं।
– Happy Independence Day
तिरंगा ऊँचा रहेगा सदा हमारा
जब तक जवानों का साथ होगा।
मुस्कुराती रहेंगी भारत माता
जब तक जवानों का साथ होगा।
– Happy Independence Day
ना पूछो जमाने को, क्या हमारी कहानी हैं
हमारी पहचान तो सिर्फ ये हैं कि हम हिंदुस्तानी हैं।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
देशभक्ति मतलब सिर्फ ध्वज को लहरानानही है
बल्कि अपने देश को मजबूत और सशक्त बनाने में सहायता करना भी है।
Jai Hind, Happy Independence Day
ज़माने भर में मिलते आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
सोने के कफ़न में लिपट मरे शख्स कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता…
Happy Independence Day
आज सलाम है उनको,
जिनके कारण ये दिन आता है,
खुशनसीब होती है वो माँ,
जिनके बच्चों का बलिदान इस देश के काम आता है।
स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!
आजाद की कभी शाम नहीं होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे,
बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे।
Happy Independence Day