61+ शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं संदेश(Happy Marriage Anniversary wishes)
हर एक शादीशुदा के जीवन में हर साल एक दिन बहुत खास दिन आता है | जिसे हम शादी की सालगिरह कहते हैं | पति-पत्नी के जीवन में शादी की सालगिरह आना एक सुनहरे पुरानी यादों को और रिश्तो को भी एक नया रंग देता है | परिवार के सभी सदस्य ,मित्र और रिश्तेदार शादी के सालगिरह पर मुबारकबाद और उपहार भेंट करते हैं | शादी की सालगिरह का शुभकामनाएं (Happy Marriage Anniversary wishes) सभी लोग बड़े आशीर्वाद के रूप में और छोटे प्यार और सम्मान के रूप में संदेश भेजते हैं | शादी की सालगिरह वह एक शुभ क्षण होता है जिसमें पति पत्नी एक दूसरे को प्यार, सम्मान और उपहार देते हैं |

जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको;
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको;
जहाँ गम की हवा छू के भी न गुजरे;
खुदा वो जिंदगी दे आपको.
शादी की सालगिरह मुबारक हो!
ख्वायिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है कि,
साथ तुम्हारा हो और ज़िन्दगी कभी खत्म ना हो.
शादी की सालगिरह मुबारक हो.

आसमानों से बनकर आया है आपका रिश्ता,
स्वाभिमान की पहचान है आपका रिश्ता,
एक दूजे का संग और विश्वास की पहचान है आपका रिश्ता,
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाइयां !
मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी,
खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी,
गम का साया कभी आप पर न आए,
दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं
शादी की सालगिरह मुबारक हो !

जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक,
आपके जीवन में खुशियों का अंबार रहे,
शादी की सालगिरह पर
आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
आपकी जोड़ी रब ने है कुछ ऐसी बनाई,
हर दिल दे रहा बधाई
साथ रहे आप दोनों हमेशा
शादी की सालगिरह की लाखों बधाईयाँ.

जिंदगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग,
हर पल हर वक्त खुदा भरे खुशियों के रंग,
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आए आने वाला कल.शादी की सालगिरह मुबारक हो.
सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
जीवन भर यूं ही बंधा रहे,
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को,
और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे.
शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं !

ये रिश्ता, ये खुशियां बरकरार रहे;
जिंदगी में कोई गम ना हो;
शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको;
सपनों की बुलंदियां कम ना हो.
जीवन की बगियां हरी रहें,
जीवन में खुशियां भरी रहें,
यह जोड़ी यूं ही बनी रहें,
सौ सालों तक यूं ही सजी रहें.
शादी की सालगिरह मुबारक हो.

फूल खिलते रहे ज़िन्दगी की राह में,
हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको,
दिल देता है यही दुआ बार बार आपको.
शादी की सालगिरह मुबारक हो!
हर रात के चाँद पर है नूर आपसे;
हर सुबह की ओस को गुरूर है आपसे;
हम कहना तो नहीं चाहते;
पर मर जायेंगे रहकर दूर आपसे.
मेरी ज़िन्दगी में आने का शुक्रिया और
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई !

आप दोनों की प्यारी जोड़ी ऊपर वाले की देन है,
उसे प्यार और समपर्ण से आपने सींचा है,
कभी न उतरे आप दोनों से प्यार का बुखार,
बस इसी तरह बना रहे ये प्यार.
शादी की सालगिरह मुबारक हो !
आपको शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाये !
भगवान आपको और आपके परिवार को सुख समृद्धि से जोड़े रखे
और दिन प्रतिदिन तरक्की की और ले जाए !

आप दोनों एक साथ कितने अच्छे लगते हो,
आप दोनों यूँही एक दूसरे से प्यार करते रहो,
आप दोनों का प्यार पहले से भी ज्यादा गहरा हो जाए,
हम माँगते है, भगवान से यही दुआ!!
Happy Marriage Anniversary
एक दूसरे के बिना हो आप अधूरे,
एक दूसरे के संग रहते हो पूरे,
हमेशा बना रहे आपका साथ,
बस यही है मेरे रब जी से माँग।
Happy Marriage Anniversary

आपकी जोड़ी सलामत रहे;
जीवन में बेशुमार प्यार बहे;
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये;
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
दिल की गहराई से दुआ दी है आपको
लोगों का प्यार सदा ही मिले आपको
नज़र ना लगे कभी इस प्यार को
चाँद-सितारों से लंबा हो यह साथ आपका।
सालगिरह मुबारक

आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे,
ख़ुदा करे आप एक दुसरे से कभी न रूठे,
यूँ ही एक होकर आप ये जिन्दगी बिताएँ,
आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे।शादी की सालगिरह मुबारक हो.
रिश्ता यूं ही बना रहे,
खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे,
दुआ है रब से आपका रिश्ता यूंही सलामत रहे,
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

आप दोनों एक साथ कितने अच्छे लगते हो,
आप दोनों यूँही एक दूसरे से प्यार करते रहो,
आप दोनों का प्यार पहले से भी ज्यादा गहरा हो जाए,
हम माँगते है, भगवान से यही दुआ!!शादी की सालगिरह मुबारक हो.
गहरा है ये शादी का रिश्ता,
है बन्धन प्यारे दो दिलों का,
है हमारी शुभकामना आपके सालगिरह के शुभअवसर पर यही,
बना रहे आप दोनो का साथ सदा यूँ हीं
शादी की सालगिरह की ढेरसारी बधाईयाँ

आप दोनों का प्रेम और भावनाएँ सदा शिव पार्वती की तरह अमर रहे
आप दोनों को दाम्पत्य जीवन के वर्षगाँठ की हार्दिक शुभकामनाएँ
Happy marriage anniversary
मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी;
खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी;
गम का साया कभी आप पर ना आये;
दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं।
सालगिरह मुबारक!
उदास ना होना हम आपके साथ हैं,
नज़र से दूर सही पर दिल के पास हैं,
पलकों को बंद करके दिल से याद करना,
हम हमेशा आपके लिए एक एहसास हैं।
!!शुभ सालगिरह!!

आपने एक दूसरे की ज़िन्दगी को कितनी ख़ूबसूरती से सवारा है;
शादी की सालगिरह धूम-धाम से मनाओ, आपका ये रिश्ता बड़ा ही प्यारा है।
सालगिरह मुबारक।
उदास ना होना हम आपके साथ हैं,
नज़र से दूर सही पर दिल के पास हैं,
पलकों को बंद करके दिल से याद करना,
हम हमेशा आपके लिए एक एहसास हैं।
!!शुभ सालगिरह!!

कभी ख़ुशी कभी गम..
ये प्यार हो न कभी कम..
खिलते रहो एक दूजे की आँखों में..
महकते रहो एक दूजे के दिल में..
बढ़ते रहो सफलताओं से साथ में..
प्यार में, तकरार में, जीत में, हार में..
हर पल हर लम्हा प्यार यूँ ही बढ़ता रहे…
हैप्पी एनिवर्सरी !!
बहुत बहुत मुबारक है ये समां;
बड़ा नायब लग रहा होगा जहाँ;
खुशियाँ बाटों एक दूसरे के संग;
रास आये आपको सालगिरह का हर रंग।शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाइयां !

मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं.
Our Happy Wedding Anniversary
तू रहे मेरे साथ रहे,
तो मेरी ना कोई और चाहत रहे,
ना ही मांगु मैं फिर कुछ भगवान से,
अगर सारी जिंदगी
मेरे हाथ में तेरा हाथ रहे…
शादी की सालगिरह मुबारक हो

दुआ करते हैं तेरी ज़िंदगी के लिए;
लम्हे-लम्हे की हर ख़ुशी के लिए;
तेरा दामन खुशियों से इतना भर जाए;
कि लोग तरसें ऐसी ज़िंदगी के लिए।शादी की सालगिरह पर आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
पल-पल तरसे थे जिस पल के लिए;
वो पल भी आया कुछ पल के लिए;
सोचा उस पल को रोंक लें;
पर वो पल न रुका एक पल के लिए।
सालगिरह की शुभकामनाएं!

निकलता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं,
खुदा हज़ार खुशियां दे आपको।
हैप्पी एनिवर्सरी !!
मेरी पत्नी मेरी जान हो तुम,
मेरा प्यार अभिमान हो तुम
तुम्हारे बिना अधूरा हूं मैं,
क्यूंकि मेरा पूरा संसार हो तुम
अपनी शादी की सालगिरह मुबारक हो…

जन्मो जन्मो तक आपका रिश्ता यूं ही बना रहे,
खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे,
दुआ है रब से आपका रिश्ता यूं ही सलामत रहे,
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
आप दोनों का साथ कभी ना छूटे,
दुआ है रब से आप एक दूसरे से कभी ना रूठे,
यूं यह सात जन्मो तक यह रिश्ता निभाएं,
कि खुशियों का दामन कभी ना छूटे,
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई।

विश्वास की डोर कभी कमजोर ना हो,
प्यार का बंधन कभी कमजोर ना हो,
सालों साल आपकी जोड़ी सलामत रहे,
शादी की सालगिरह की बहुत सारी बधाईयाँ।
दीपक की तरह रोशन रहे जीवन आपका,
दुआ है रब से आपकी जोड़ी सलामत रहे और
हम हर साल यूं ही सालगिरह की शुभकामनाएं देते रहें।शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाइयां !

आपकी जोड़ी यूं ही आबाद रहे,
हर सपना सच हो आपका,
सदा खुश रहो दुआ है हमारी,
शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको।
आसमानों से बनकर आया है आपका रिश्ता,
स्वाभिमान की पहचान है आपका रिश्ता,
एक दूजे का संग और विश्वास की पहचान है आपका रिश्ता,
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाइयां।

आपके जीवन में प्यार की बरसात होती रहे,
ऊपर वाले की कृपा बरसती रहे,
दोनों मिलकर जीवन की गाड़ी यूं ही चलाते रहे,
शादी की सालगिरह मुबारक हो।
ना कभी मुस्कुराहट आपके चेहरे से दूर हो,
आप की हर ख्वाइश खुदा को मंजूर हो,
कभी खफा ना हो आप एक दूसरे से,
शादी की सालगिरह मुबारक हो।

टूट के डाली हाथों पर बिखर जाती है उसे मेहंदी कहते है,
सात फेरों को लेकर जो रिश्ता बनता है उसे शादी कहते है,
विश्वास और प्यार की नीव को जीवनसाथी कहते है,
शादी की सालगिरह पर बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।

हर ख्वाब हो पूरा जो आपकी आंखों में हो,
आप जो चाहे आप की राह में हो,
किस्मत की हर एक लकीर आपके हाथों में हो,
शादी का दिन मुबारक हो।
तोड़े से भी ना टूटे ऐसा रिश्ता हो आपका,
खुशियां आपके घर आंगन आकर खेले,
विश्वास के साथ आप इस रिश्ते को निभाए,
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।

आपका रिश्ता ऐसा है जैसे दो नदियों का संगम,
मंगल रहे आपके जीवन का हर दिन,
प्यार और विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,
ऐसी हम शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं देते है।
पहली नजर का प्यार हो आप,
अंधकार में भी प्रकाश का राज हो आप,
दिल की हर धड़कन की सांस हो आप,
शादी की सालगिरह की मुबारक बात।
आपके जीवन में हो खुशियां अपार,
बना रहे यूं ही सदा प्रेम अपार,
आए यह अवसर जीवन में बार-बार,
आपको 50 वी सालगिरह की बधाई हजार।

जिंदगी के सफर में आप दोनों रहना हमेशा संग,
हर वक्त हर पल खुदा भरे खुशियों के सारे रंग,
मुस्कुराओ आप दोनों चाहे फिर जो भी हो पल,
लेकर खुशियां आएं आने वाला आपका खूबसूरत कल।
50वीं शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।।
शादी मुबारक हो प्यार ही प्यार तुमको मिले,
दिल से दुआ है ये मेरी प्यारा सा संसार तुमको मिले,
किस्मत मिले ऐसी नसीब से की सब देखते रहें,
जो चांदनी हो हर रात तेरी तू हर दिन खुशी मिले
“सालगिरह की शुभ कामनायें। ।

चाहत हो ख़ुशी हो, तेरे दामन में वफ़ा हो,
महकी हुई एक शाम तेरी सालगिरह हो,
इस दिन के तसव्वुर से संवर जाएं नज़ारे,
इसी दिन तेरे क़दमों में बिखर जाएं सितारे
“शादी की सालगिरह की बधाईयाँ”। ।
हर पल हर दिन खुशियों की बहार रहे,
आप की जोड़ी कभी ना टूटे,
आपका परिवार आबाद रहे,
ऐसा ईश्वर का आशीर्वाद रहे
“सालगिरह की शुभ कामनायें”। ।

ऊपर आसमां नीचे जमी बनी रहे,
हर पल साथी का साथ बना रहे,
घर में सुख का साथ बना रहे,
इसी के साथ “हैप्पी एनिवर्सरी”। ।
आपके जीवन में प्यार की बरसात होती रहे,
ऊपर वाले की कृपा बरसती रहे,
दोनों मिलकर जीवन की गाड़ी यूं ही चलाते रहे
“Happy Wedding Anniversary”। ।
दुआ करते हैं तेरी ज़िंदगी के लिए,
लम्हे-लम्हे की हर ख़ुशी के लिए,
तेरा दामन खुशियों से इतना भर जाए,
कि लोग तरसें ऐसी ज़िंदगी के लिए
“सालगिरह की शुभ कामनायें”। ।

हर समस्या का समाधान हो तुम,
हर मौसम की बहार हो तुम,
मेरे जीवन का सार हो तुम
“शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं”। ।
तोड़े से भी ना टूटे ऐसा रिश्ता हो आपका,
खुशियां आपके घर आंगन आकर खेले,
विश्वास के साथ आप इस रिश्ते को निभाए
“सालगिरह की शुभ कामनायें”। ।
जिंदगी की सारी मुश्किलों से लड़ने के लिए
मुझे बस एक चीज चाहिए,
वो तुम्हारी प्यारी-सी मुस्कान
Happy Anniversary My Wife

विशवास की डोर कभी टूटे न
प्यार का बंधन कभी छूटे न
सालों साल सलामत रहे जोड़ी आप की
शादी की सालगिरह की बहुत सारी बधाइयाँ
दुल्हन बन के मेरी जब तुम मेरी जिंदगी में आई थी,
सेज सजी थी फूलों की पर महक आपने महकाई थी।
प्यारे सी महक के साथ शादी की सालगिरह मुबारक।।। ❤️
जब से आप मुझे मिले है। मेर जीवन कभी भी एक जैसा नही रहा।
इसे बेहतर और खुशाल बनाने के लिये धन्यवाद।
love you and Happy Anniversary Hubby.
