Happy New Year Wishes in Hindi

100+ नया साल की शुभकामनाएं संदेश

साल का प्रथम दिन नया साल के रूप में हम मनाते हैं नया साल की शुभकामनाएं हम अपने परिवार रिश्तेदार और मित्र को शुभ संदेश के रूप में भेजते हैं | नया साल का शुभकामनाएं देने का अर्थ है की हर एक के जीवन में नई खुशियां , नए अवसर समृद्धि, उन्नति और जीवन को नए प्रगति पथ पर आगे बढ़ाया जाए | नया साल सबके लिए अवसर से भरपूर हो और सभी के जीवन में जो इच्छाएं हैं वह पूरी हो |

ज़िन्दगी की एक और नयी रात नया साल है
दिल❣️ में तेरा ही अरमान तेरे ही खयाल है
ए जान-ए-जान तेरी एक नजर का सवाल है
करते है तेरा इंतजार⌚️ हम आज भी
देखो जिन्दगी की एक और नयी रात नया साल है
Wish You A Happy New Year Dear

हर दम खुशियां हो साथ
कभी दामन न हो खाली
हम सब की तरफ से
हैप्पी न्यू ईयर

रिश्तों में प्यार की मिठास हो
कभी न मिटने वाला एहसास हो
कहने को तो छोटी सी है ये ज़िन्दगी
पर ये लम्बी हो जाएगी
अगर आप सब का साथ रहें
न्यू ईयर  की बधाई

पूरे हो आपके सारे Aim
सदा बढती रहे आप की Fame
मिलते रहे सबसे प्यार और दोस्ती
इस न्यू ईयर  पर यही हो इशु की देन
Happy New Year Dear

एक छोटी सी मुस्कुराहट एक खुशमिजाज शब्द
किसी से प्यार का एक आसार एक से
एक छोटे से उपहार के साथ एक प्रिय प्रिय
आने वाले वर्ष के लिए शुभकामनाएं
ये नव वर्ष की शुभकामनायें  बनाते हैं
हैप्पी न्यू ईयर

हो न कभी प्यार कम और न हमारी मोहब्बत
दुआ है हमारी और है हमारी ये चाहत
खुशियां आपके कदम चूमे और ग़म करे आपसे नफरत
हैप्पी न्यू ईयर

हर साल आता है हर साल जाता है
इस आने वाले साल आपको वो सब मिले
जो आपका दिल❣️ चाहता है
Happy New Year Dear

चलो मिल बैठ तय करे खुशियां अपने आँगन की,
सबको मुबारक हो नया साल नयी किरण जीवन की,
चलो बनाये ज़िन्दगी को जोश उमंग से भरे पलो की,
 Happy New Year

सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तन्हाईओं से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ हैं दिल की गहराइयों से
Happy New Year……

हम दुआ करते हैं कि इस नये साल कि
हर सुबह आपकी उम्मीद जगायें,
हर दोपहर विश्वास दिलाये,
हर शाम खुशिया लाये,
और हर रात सुकून से भरी हो.
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं..

भूल जाओ बीते हुए कल को,
दिल में बसा लो आने वाले पल को,
खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल,
नये साल की ढ़ेरों शुभकामनाएं…….

सूरज की तरह चमकती,
रहे आपकी जिंदगी और,
सितारों की तरह झिलमिलाये,
आपका आंगन. इन ही दुआओं,
के साथ आपको,
नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।

हम दुआ करते हैं कि इस नये साल कि
हर सुबह आपकी उम्मीद जगायें,
हर दोपहर विश्वास दिलाये,
हर शाम खुशिया लाये,
और हर रात सुकून से भरी हो.
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं..

नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया,
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया,
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग,
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया,
नए वर्ष हार्दिक बधाई…..

आप जहाँ जायें वहां से करें सभी के आंसू उड़ान,
सब लोग आपको ही माने अपना प्यार,
आपकी हर राह हो हमेशा साफ़,
और खुदा दे आपको एक नया झकास नया साल….
Happy New Year

नये साल की सुबह के साथ,
आपकी जिंदगी भी उजालों,
से भर जाये यही दुआ करेंगे,
नया वर्ष आपको और आपके परिवार को मुबारक हो…

इस नए साल में,
जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,
कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार…..
Happy New Year …

नए साल पर आया है सुंदर सा उजाला,
आनेवाला हर दिन लाए खुशियों का पैगाम,
चलो तो फिर आज भूल जाते हैं बीते सारे गम,
मिलकर आज करते हैं इस न्यू ईयर को वेलकम.
Happy New Year 

चारो तरफ हो खुशियाँ ही खुशियाँ,
मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां,
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात।
आसमान में हर तरफ पतंगों की बरात,
सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार।.

नव वर्ष में उड़ जाए बीते दुखों की धूल,
सुख समृधि आये और कष्ट जाएँ आप भूल,
यूँ लालिमा लिए उदय हो आपका नव वर्ष,
ज्यूँ सरगी का सूरज और पलाश के फूल।
Happy New Year

सुनहरे सपनों की झंकार लाया है नववर्ष,
खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नववर्ष,
आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष,
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष।
Happy New Year

कुछ यादें कुछ सबक देकर गया ये गुजरता साल,
उनसे कुछ सबक लेकर चलें, ताकि रहे ना कोई मलाल,
हर बात नई हो नए साल में खुशियां हों बेशुमार,
नए साल पर अपनों पर इतना बरसाएं प्यार..
नव वर्ष 2023 की शुभकामनाएं…

फूल खिल कर चमन में खुशबू फैलाता है,
प्यार किसी के दिल में मोहब्बत बरसाता है,
दिसम्बर नए साल का याद दिलाता है,
नया साल का सफर दोस्तों के साथ शुरू होता है,
Happy New Year

नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया,
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया,
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग,
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया,
नए वर्ष हार्दिक बधाई

आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ,
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ,
कोई मुझसे पहले न बोल दे,
इसलिए सोचा क्यों न आज ही,
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ!..!!!!

 
हम दुआ करते हैं कि इस नये साल कि हर सुबह आपकी उम्मीद जगायें,
हर दोपहर विश्वास दिलाये,
हर शाम खुशिया लाये,
और हर रात सुकून से भरी हो.
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार;
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम,
न्यू इयर को हम सब करें वेलकम।
हैप्पी न्यू इयर..”

आशा है यह नया साल आपके लिए
ढेर सारी खुशियां और खूबसूरत समय लेकर आए।
नए साल की बहुत सारी शुभकामनाएं!!

नया साल आपके जीवन में सफलता,
सौभाग्य और खुशियां लेकर आए।
यह साल बीते हुए साल से भी ज्यादा समृद्ध हो।
नया साल मुबारक!!

कल नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए;
आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं;
दे जाए इतनी खुशियां ये दिन आपको;
कि ख़ुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाएं।
नव वर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाए

इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल,
दौलत की ना हो कमी आप हो जायें मलामाल,
हसते मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल,
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल.
Happy New Year 

जब तक तुमको ना देखूं,
मेरे दिल को करार ना आएगा,
तुम बिन तो जिंदगी में हमारी,
नए साल का ख्याल भी नही आएगा।
Happy New Year

आयी हैं नयी सुबह वो रोशनी लेके,
जैसे नए जोश की नयी किरण चमके,
विश्वास की लौ सदा जलाके रखना,
देगी अंधेरों में रास्ता दिया बनके
Happy New Year

रोशनी को अंधेरे से पहले,
दिलों को धड़कने से पहले,
प्यार को मुहोब्बत से पहले,
खुशी को गम से पहले,
आपको और आपके परिवार के,
हैप्पी न्यू ईयर सबसे पहले

न रहे कोई ख्वाहिश अधूरी
न रहे कोई सपना अधूरा
न्यू ईयर डे आपको इतनी खुशियां
की आपके दिल का हर ख्वाब हो पूरा
हैप्पी न्यू ईयर

हर दम खुशियां हो साथ
कभी दामन न हो खाली
हम सब की तरफ से
हैप्पी न्यू ईयर

मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना
चमको तुम जैसे फागुन का महिना
पतझड़ ना आये तेरी जिन्दगी में
यही है दोस्त अपनी तम्मना
Happy New Year Dear

सच्चे दिल❣️ से न्यू ईयर  मनाना
सबको ख़ुशी का हिस्सा बनाना
अपना पराया सब भुला कर
दिल से सब को गले लगायें
आपको नया साल मुबारक हो

इस नए साल में खुशियों की बरसाते हो
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी राते हो
रंजिशे नफरते मिट जाए सदा के लिए
सभी के दिलो में सिर्फ ऐसी चाहतें हो
HaPpY NeW YeaR

नया सवेरा आया नई किरण के साथ
नया दिन आया प्यारी मुस्कान के साथ
आपको नया साल मुबारक हो
मेरी ढेरों शुभकामनाओं के साथ।
Happy New Year 

ढल रहा है जिंदगी का एक और साल
कुछ पुरानी यादें मिट रही हैं।
आइए नए साल का स्वागत
सुख, शांति, सफलता और प्रेम की सभी भावनाओं के साथ करें। !!
नववर्ष की शुभकामनाएं!!

फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी!!
Happy New Year 

रंग जमेगा, महफिल जमेगी
नए साल में आपको कामयाबी मिलेगी
हर किसी को दिल से यही दुआ
नया साल मुबारक हो
Happy New Year 

सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से,
नव वर्ष की शुभकामनाएं!

गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया है,
गगन के पाँव से घुंघरू चुरा के लाया है,
थिरकते कदमो से आया है आज नया साल,
जो की तुम्हारे वास्ते खुशियाँ चुरा के लाया है,
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं!

कुछ इस तरह से नए साल की शुरुआत होगी,
चाहत अपनों की सबके साथ होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी क्योकि,
नये साल में खुशियों की बरसात होगी,
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं!

दिल से निकली दुआ है हमारी,
जिंदगी में मिलें आपको खुशियां सारी,
गम ना दे खुदा आपको कभी,
चाहे तो एक खुशी कम कर दे हमारी।
Happy New Year to you 

 सूरज की तरह चमकती रहे आपकी जिंदगी
और सितारों की तरह झिलमिलाये आपका आंगन.
इन दुआओं के साथ आपको
नये साल की ढेर सारी शुभकामनाएं.

सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है
दिलों की ख्वाहिशों को और हवा दे देना
तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है।
Happy New Year

आंखों में सजे हैं जो भी सपने,
और दिल में छुपी हैं जो भी इच्छाएं,
यह नया साल सब सच कर जाए,
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं।
-Happy New Year 

दुख तकलीफें लेकर जाए पुराना साल,
नई उमंगे, नई ऊर्जा लेकर आए
नया साल
Happy New Year

मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश
पुराने साल को अलविदा है भाई
आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई
Happy New Year 

नए साल पर खुशियों की बरसात हो
प्यार के दिन और मोहब्बत वाली रात हो।
रंजिश और नफरत मिट जाए सदा के लिए
सभी के दिलों में ऐसी चाहत हो।
नव वर्ष की शुभकामनाएं!

दुख का एक लम्हा भी किसी के पास न आए
खुदा करें कि नया साल सबके लिए खुशियां लाए।
Happy New Year

जो बीतना था वो बीत गया
आने वाला नया साल है
हमने तो कर दिया एडवांस में विश
क्या आपको हमारा ख्याल है।
Happy New Year

दिल में छुपी हैं जो भी इच्छाएं
यह नया साल सब सच कर जाए
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं।
Happy New Year

इस नए साल में आपकी हर मुराद
पूरी हो और भगवान आपका दामन
ढेर सारी खुशियों से भर दे
इन दुआओं के साथ आपको
Happy New Year 

एक खूबसूरती, एक ताज़गी
एक सपना, एक सच्चाई,
एक कल्पना, एक एहसास
एक आस्था, एक विश्वास
यही है एक अच्छे साल की शुरुआत
Happy New Year 

दुख का एक लम्हा भी आपके पास न आए,
दुआ है मेरी कि ये साल आपके लिए खास बन जाए।
Happy New Year 

रोशनी को अंधेरे से पहले,
दिलों को धड़कने से पहले,
प्यार को मुहोब्बत से पहले,
खुशी को गम से पहले,
आपको और आपके परिवार के,
हैप्पी न्यू ईयर सबसे पहले!

हम दुआ करते हैं कि इस नए साल कि,
हर सुबह आपकी उम्मीद जगायें,
हर दोपहर विश्वास दिलाये,
हर शाम खुशिया लाये,
और हर रात सुकून से भरी हो,
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं!

दिल से निकली दुआ है हमारी,
जिंदगी में मिलें आपको खुशियां सारी,
गम ना दे खुदा आपको कभी,
चाहे तो एक खुशी कम कर दे हमारी।
Happy New Year to you 

काश इस नव वर्ष में आपकी ज़िन्दगी
नई उमंग और जोश से भरी रहे
और आप अपना हर लक्ष्य हासिल करने में कामयाब हो।
Happy New Year

फूलों की तरह तुम खुश खिलते रहो
और ये दुनिया तुम्हे बागीचे के जैसे प्यार करे।
नया साल मुबारक हो।

ईश्वर करे आने वाला नव वर्ष आपके जीवन में हर रोज़
सुकून, उत्साह, खुशियां, और
विष्वास लेके आये।
नया साल मुबारक हो।

सोचा था कि आपसे बात करें
अपनों को हम याद करें
किया फैसला कि नया साल मुबारक करें
बस आपसे ही इसकी शुरुआत करें
Happy New Year
नया साल मुबारक

मेरे यार मुझे तेरे सपनों से इतना प्‍यार है
कि जिंदगी निसार दूं उसपे
करें बस मोहब्‍बत तुमसे
अपना ये साल तुम्‍हारे नाम कर दें
Happy New Year
नया साल  मुबारक

दुआ है की कामयाबी के हर शिखर पे आप का नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना हमारी दुआ है,
की वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा..
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

एक खूबसूरती,
एक ताजगी, एक सपना,
एक सच्चाई, एक कल्पना,
एक एहसास, एक आस्था,
एक विश्वास यही है अच्छे साल की शुरुआत!
Happy New Year