आपको भी रक्षा बंधन(Raksha Bandhan) की हार्दिक शुभकामनाएँ! इस खास मौके पर आपके परिवार में खुशियाँ और प्यार की बौछार हो। रिश्तों की मिठास और मजबूती को यह त्योहार और भी यादगार बनाए।
ये लम्हा कुछ ख़ास हैं,
बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं,
सून बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा साथ हैं ….!!!

ओस की बूंदों से भी प्यारी है,
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है,
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है
सच कहूँ तो मेरी आँखों की दुलारी है।
अपने दिल की बात दिल में मत रखना,
जो पसंद हो उसे I Love U कहना,
अगर वो गुस्से हो जाये तो मत डरना,
राखी निकलना या कहना प्यारी बहना मिलती रहना

सब से अलग हैं मेरा भैया
सब से प्यारा है मेरा भैया
खुशियाँ ही सब कुछ नहीं होती इस जहाँ में
क्योंकि मेरे लिए खुशियों से भी अनमोल हैं मेरा भैया
दिल का ये बंधन आपकी कलाई पे बाँधा है
दिल से ये नाता आपसे जोड़ा हैं
टूटे ना ये बंधन हमारा कभी
दिल से आपको अपना भैया माना है

चंदन का टीका रेशम का धागा;
सावन की सुगंध बारिश की फुहार;
भाई की उम्मीद बहना का प्यार;
मुबारक हो आपको “”रक्षा-बंधन”” का त्योहार।

वो बचपन की शरारते, झूलों पे खेलना
वो माँ का डांटना, पापा का लाड-प्यार
पर एक चीज़ और जो इन सबसे ख़ास है
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार
राखी, मिठाई , तिलक, और खुशियों की बरसात।
बहनों की बेशुमार प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार।

आज दिन कुछ खास है,
तेरे लिए सब कुछ मेरे पास है।
तेरे सुकून के खातिर ओ बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास है।

भाई मेरी हिम्मत है, भाई मेरा सहारा है। भाई तू मेरी जान से भी प्यारा है।
लड़ता है मुझसे, मुझे सताता है, मगर जब भी मुसीबत पड़ती दौड़ आता है।

डांटते भी हैं, समझाते भी हैं, बड़े भाई जान से ज्यादा चाहते भी हैं…
आप करोड़ों के बीच हंसते रहें, लाखों के बीच चमकते रहें, हज़ारों के बीच रोशन रहें, जैसे चांद है इतने सितारों के बीच ।

बहन सिर्फ चाहे प्यार–दुलार, नहीं मांगती उपहार , रिश्ता बने रहे सालों तक , मिले भाई को खुशियां हज़ार! रक्षाबंधन की बधाई भाई!

वो बहन बहुत खुश किस्मत होती है, जिसके सर पर भाई का हाथ होता है, हर परेशानी में उसके साथ होता है, झगड़ना फिर प्यार से मनाना, तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है!
बहनों को भाइयों का साथ मुबारक, भाइयों की कलाइयों को बहनों का प्यार मुबारक, रहे सुख हमेशा अपनी जिन्दगीं में, आप सबको राखी का पावन त्यौहार मुबारक ….

बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा हैं, तुम ख़ुश रहो हमेशा यही सौगात मांगा है,
आसमान पर तारे है जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी, किसी की नजर ना लगे, दुनिया कि हर ख़ुशी हो तेरी, रक्षाबंधन के दिन खुदा से बस दुआ है मेरी ….

रिश्ता है यह सबसे सादा, बहन बांधे राखी भाई करे वादा, बहन और भाई का प्यार है बहुत सच्चा, इसीलिए माना जाता है यह रिश्ता सबसे अच्छा…
रक्षा-बन्धन का त्यौहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
और बंधा एक रेशम की डोरी में
भाई-बहन का प्यार है।

चंदन का टीका, रेशम का धागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको रक्षा बंधन का त्योहार ।
