100+ गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं संदेश
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देना हम सभी भारतीयों के लिए एक सुंदर और सौभाग्य की बात है | गणतंत्र दिवस हर एक भारतवासी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन में एक है क्योंकि गणतंत्र दिवस के दिन ही हमारे संविधान की स्थापना हुई थी और भारत को लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्ष देश घोषित किया गया था | भारत को आजादी के ढाई साल बाद 26 जनवरी 1950 को गणतंत्र की स्थापना हुई थी | गणतंत्र दिवस पर प्रमुख रूप से हम महान हस्तियों को याद करते हैं जिन्होंने संविधान को और हर भारतीयों के अपने मूल अधिकारो के बारी में बताया है इनमें डॉ राजेंद्र प्रसाद ,डॉ भीमराव अंबेडकर,डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन इनके अलावा और भी हमारे महान हस्तियों है जिन्होंने संविधान को तैयार करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाया है |

देशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश का मान है
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है
Happy Republic Day
ना पूछो जमाने से कि क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम सब हिंदुस्तानी हैं
Happy Republic Day

फ़ना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती,
ये वतन की मोहब्बत है, पूछकर की नहीं जाती
इस दिन के लिए वीरों ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस आया है.
Republic Day की हार्दिक शुभकामनाएं!
ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सबका लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गंवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये…
गणतंत्र दिवस 2023 की शुभकामनाएं

मेरी दुआ है न लगे मेरे देश को किसी की नजर,
महकता रहे यूं ही फूलों की तरह हर पल…
जय हिंद गणतंत्र दिवस 2023
कोई हस्ती कोई मस्ती कोई चाह पे मरता है
कोई नफरत कोई मोहब्बत कोई लगाव पे मरता है
यह देश है उन दीवानों का यहां
हर बंदा अपने हिंदुस्तान पे मरता है!!
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

ना जुबान से, ना निगाहों से,
ना दिमाग से, ना रंगों से,
ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से,
आपको 26 जनवरी मुबारक हो
डायरेक्ट दिल से।
Happy Republic Day
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है!!
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

दिल एक है जान एक है हमारी,
हिंदुस्तान हमारा है
यह शान है हमारी…
Happy 26th January
सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा
हम बुलबुलें हैं इसकी, यह गुलिसतां हमारा
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

सभी भारतवासियों को
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं,
मेरी दुआ है न लगे मेरे देश को किसी की नजर
महकता रहे यूं ही फूलों की तरह हर पल
जय हिन्द!गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
ना पूछो जमाने से कि
क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो बस
इतनी है की हम सब हिंदुस्तानी हैं।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

रौशनी होगी बस चिरागों को जलाये रखना
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की
ऐसे वतन को सदा दिल में बसाये रखना
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
ये आन तिरंगा है,
ये शान तिरंगा है,
अरमान तिरंगा है,
अभिमान तिरंगा है,
मेरी जान तिरंगा है!!
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता
नोटों में भी लिपट कर सोने में सिमटकर मरे हे कई
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं
Happy Republic Day
दे सलामी इस तिरंगे को,
जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका
जब तक तुझ में जान है।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

नफरत बुरी है न पालो इसे,
दिलों में खलिश है निकालो इसे,
न तेरा.. न मेरा.. न इसका.. न उसका
ये सबका वतन है संभालो इसे
Happy Republic Day
दे सलामी इस तिरंगे को,
जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका
जब तक तुझ में जान है।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

यहां की चांदनी मिट्टी का गुणगान करता हूं,
मुझे चिंता नही है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की
तिरंगा हो कफन मेरा बस यही अरमान करता हूं…
गणतंत्र दिवस मुबारक हो!
फिर से खुद को जगाते हैं
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं
याद करें उन शूरवीरों की क़ुरबानी
जिनके कारण हम गणतंत्र दिवस का आनंद उठाते हैं।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई!

देशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश का मान है
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है!
गणतंत्र दिवस की बधाई!
भारत के गणतंत्र का, सारे जग में है मान
दशकों से खिल रही है, उसकी अद्भुत शान
सब धर्मों को देकर मान रचा गया इतिहास का,
इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास!
हैपी रिपब्लिक डे!

बहुत लंबा चला संघर्षों की डगर
आखिर पा ही लिया आजादी की नगर
आज अपना है गणतंत्र अपना है संविधान
हैपी रिपब्लिक डे!
दिल एक है जान एक है हमारी,
हिंदुस्तान हमारा है
यह शान है हमारी…
Happy 26th January

नफरत बुरी है न पालो इसे,
दिलों में खलिश है निकालो इसे,
न तेरा.. न मेरा.. न इसका.. न उसका
ये सबका वतन है संभालो इसे
Happy Republic Day
आओ झुककर सलाम करें उनको
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है।
गणतंत्र दिवस अमर रहे

सभी भारतवासियों को
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं,
मेरी दुआ है न लगे मेरे देश को किसी की नजर
महकता रहे यूं ही फूलों की तरह हर पल
जय हिन्द!
ये बात हवाओं को बताये रखना
रौशनी होगी बस चिरागों को जलाये रखना
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की
ऐसे वतन को सदा दिल में बसाये रखना
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

वीरों के बलिदान की कहानी हैं ये
माँ के कुर्बान लालो की निशानी हैं ये
यूँ लड़ लड़ कर इसे तबाह ना करना
देश हैं कीमती
उसे धर्म के नाम पर नीलाम ना करना!!Happy Republic Day
इतना सुन्दर जीवन दिया हमें
कई लोगो की कुर्बानी ने
फैशन ने अंधा कर दिया हमें
जोश भरी जवानी में
क्या समझेंगे हम सौगाद मिले इस आजादी का
कभी सहा नहीं दर्द हमने गुलामी का!!
Happy Republic Day

आजादी का जोश कभी कम न होने देंगे
जब भी ज़रुरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे .
क्यों की भारत हमारा देश है अब दोबारा
इस पर कोई आंच न आने देंगे!!
Happy Republic Day
भारत की पहचान हो तुम,
जम्मू की जान हो तुम,
सरहद का अरमान हो तुम,
दिल्ली का दिल हो तुम,
और भारत का नाम हो तुम
Happy Republic Day

भारत के गणतंत्र का सारे जग में है मान,
दशकों से खिल रही भारत की अदभुत शान,
सब धर्मो को देकर मान रच गया इतिहास,
इसलिए हर देशवासियों को इसमें है विशवास,
गणतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ ||
माँ तूझे सलाम
तू मस्तक पर विराजे
यही हैं मेरी शान
तिरंगा मिले कफन में मुझे
यही उपहार होगा तेरा
हर जीवन तेरे आँचल में खिले
यही अरमान होगा मेरा
Happy Republic Day

हल्की सी धुप बरसात के बाद,
थोड़ी सी ख़ुशी हर बात के बाद,
इसी तरह मुबारक हो आप को,
आज़ादी फिर 2023 के बाद!!
Happy Republic Day
न पाल हिन्दू मुस्लिम का बैर
मेरी माँ के प्यार को न बना इतना गैर
उसके दिल में सभी समान हैं
सब मिलकर रहे इसी में उसकी शान हैं
Happy Republic Day

चलो फिर से खुद को जगाते हैं
अनुशासन का डंडा फिर से घुमाते हैं
सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहू से
ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते हैं
Happy Republic Day
चढ़ गए जो हंसकर सूली
खायी जिन्होंने सीने पर गोली
हम उनको प्रणाम करते हैं
जो मिट गए देश पर
हम उनको सलाम करते हैं
Happy Republic Day

वतन हमारा ऐसे न छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे न तोड़ पाए कोई,
दिल हमारा एक है एक हमारी जान,
हिन्दुस्तान हमारा है और हम है इसकी शान,
आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
Happy Republic Day to all.
मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए,
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए,
जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए,
और जब मरुं तो तिरंगा कफन चाहिए।
Happy Republic Day.

गली गली में शोर है
देश भक्ति की गूंज हर ओर है
हैप्पी रिपब्लिक डे
गली गली में शोर है
देश भक्ति की गूंज हर ओर है
हैप्पी रिपब्लिक डे

सभी पर भारतीयता का रंग छा जाए
गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं
हम ज़िन्दगी में ऐसा मुकाम पाएं
मेरी ज़िन्दगी इस देश के काम आए
Happy Republic Day

गणतंत्र दिवस है आज
तिरंगा लहराने का दिन है
भारतीय होने पर गर्व से
छाती चौड़ी करने का दिन है
सीमा पर वो गोली झेलते हैं
तभी हम भारतवासी चैन से सोते हैं
इन वीरों के नाम हैप्पी गणतंत्र दिवस
आजाद देश में जो तुम रह रहे हो
इसका कारण शहीदों की कुर्बानी है
अपना गणतंत्र और संविधान पाना
हमारे स्वतंत्र सेनानियों की मेहरबानी है
Happy Republic Day

गणतंत्र दिवस के दिन
मुझे यह खुलकर कहना है
मुझे हर जन्म
भारत देश में ही रहना है..
Happy Republic Day
देश भक्तो के बलिदान से
स्वतंत्र हुए है हम कोई पूछे
कौन हो तो गर्व से कहेंगे
हिन्दुस्तानी है हम
गणतंत्र दिवस 2023 की हार्दिक बधाई

राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे
हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे
देश के लिए एक-दो तारीख नही
भारत माँ के लिए ही हर सांस रहे
Happy Republic Day
वतन हमारा ऐसा कि कोई न छोड़ पाए,
रिश्ता हमारा ऐसा कि कोई न तोड़ पाए।
दिल एक और एक जान है हमारी,
Happy Republic Day

नया भारत बनाना है
एक बदलाव लाना है
और
ज्यादा कुछ नहीं करना
बस वो एक बदलाव
पहले खुद में लाना है।
Happy Republic Day

भारत माता तेरी गाथा
सबसे ऊंची तेरी शान
तेरे आगे शीश झुकाए
दे तुझको हम सब सम्मान
भारत माता की जय
Happy Republic Day
