मिस्टर इंडियन हैकर (दिलराज सिंह)की जीवनी (Mr. Indian Hacker Biography)

दोस्तों आज हम भारत के सबसे लोकप्रिय यूट्यूब में से एक Mr. Indian Hacker के बारे में जानने वाले हैं। दोस्तों आप यदि YouTube पर वीडियो देखते हैं तो मिस्टर इंडियन हैकर के वीडियो कभी ना कभी देखे ही होंगे. जोकि इनकी एक्सपेरिमेंट वीडियो लोगों को काफी पसंद आती है।

तो चलिए दोस्तों जानते हैं यूट्यूब की एक अर सितारा मिस्टर इंडियन हैकर के जीवन परिचय के बारे में, जानेंगे उनका वास्तविक नाम क्या है? उम्र, परिवार, पत्नी और वे यूट्यूब से महीने के कितना कमाते हैं?

परिचय : इंडियन हैकर (दिलराज सिंह) एक भारतीय प्रसिद्ध यूट्यूबर हैं । वर्तमान में, दिलराज सिंह हैकर एक्सपेरिमेंट श्रेणी में भारत के पहले यूट्यूबर हैं जिनके यूट्यूब चैनल पर 20 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं।
       दिलराज जी हर वीडियो में कुछ नया करने की कोशिश करते हैं, इसलिए लोग उनके यूट्यूब वीडियो को इतना पसंद करते हैं। वह अपनी पूरी टीम के साथ अलग-अलग एक्सपेरिमेंट वीडियो बनाते हैं और अपने ज्ञान को बढ़ाने के साथ-साथ अपने दर्शकों का मनोरंजन भी करते हैं।

जन्म और प्रारंभिक जीवन : दिलराज का जन्म 8 जनवरी 1996 को अजमेर, राजस्थान, भारत में हुआ था। दिलराज सिंह एक भारतीय YouTuber हैं जो YouTube पर अपने प्रयोगात्मक वीडियो बनाते हैं।

दिलराज सिंह को बचपन से ही हर चीज में एक्सपेरिमेंट करने का शौक था। फिर उन्होंने अपने इस शौक को जुनून बना लिया और दोस्तों के साथ मिलकर यूट्यूब वीडियो बनाना शुरू किया।

         उन्होंने अपनी बुनियादी स्कूली शिक्षा डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अजमेर से की। फिर सम्राट पृथ्वीराज गवर्नमेंट कॉलेज, अजमेर से स्नातक की पढ़ाई पूरी की।
        दिलराज सिंह रावत को बचपन से ही एक्सपेरिमेंट करने का काफी ज्यादा शौक था यह अपने स्कूल कॉलेज में एक्सपेरिमेंट किया करते थे जिस कारण इनका ज्यादातर इंटरेस्ट इसे फील्ड में था तो इन्होंने यूट्यूब चैनल भी इसी फील्ड में बनाया। 

व्यक्तिगत जीवन : वह राजपूत जाति के एक मध्यम वर्गीय परिवार से हैं। पिछले साल उनकी शादी हुई थी लेकिन वह अपनी निजी जिंदगी को बेहद निजी रखते हैं।दिलराज भाई की शादी हो चुकी है पर अभी तक उसके तरफ से उनकी वाइफ का फोटो कोई डिटेल अभी तक बताई नही है। अभी उनकी उम्र 27 वर्ष है। अगले साल 2024 में वह 28 वर्ष के हो जायेंगे। मिस्टर इंडियन हैकर धर्म से हिन्दू है और उनकी जाति राजपूत है।

कैरियर : दिलराज सिंह रावत ने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत वर्ष 2017 में ही प्रारंभ कर दी थी हालांकि  Dilraj singh Rawat ने Mr. Indian Hacker  यूट्यूब चैनल को 21 jun 2012 में ही बना दिया था।  लेकिन इन्होंने इंटरनेट नही होने जैसे  कारणवश वीडियो नहीं डाली।  उन्होंने अपनी कॉलेज की पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद यूट्यूब चैनल स्टार्ट किया और यहां पर काम करना शुरू कर दिया।

Mr. Indian Hacker First Video सबसे पहली वीडियो  24 जनवरी 2017 में डाली,  जिसका नाम था How to Open Lock Without Key इस विडियो पर एक दिन मे ही 300 views आ गए और इन्हें काफी ज्यादा प्यार मिला उसके बाद इन्होंने और भी इसी तरीके की वीडियो डालना प्रारंभ कर दिया।

Mr. Indian Hacker Youtube Channel starting  इसी तरीके से हुई और धीरे-धीरे कई नई नई वीडियो डालना प्रारंभ किया जोकी  लाखों लोगों ने देखें और पसंद की है।
Mr. Indian Hacker ने अपने यूट्यूब चैनल को धीरे धीरे वीडियो डालकर grow किया और उसके बाद इनके पास जब काम के लिए लोगों की जरूरत पड़ी तो इन्होंने अपनी एक टीम रख दी। जो सभी मिलकर आज वीडियो बनाते हैं तथा लोगों के लिए नए नए एक्सपेरिमेंट वीडियो लाने का काम करते हैं।

       राजस्थान के रहने वाले दिलराज सिंह रावत के Experiment Videos को बच्चों से लेकर बड़ों तक सब   पसंद करते हैं। उनके Instagram पर भी 6 लाख से भी अधिक Followers जुड़े हैं।

       MR.TITANIUM  दिलराज सिंह का तीसरा युटुब चैनल है. जिसकी शुरुआत 2020 में की थी। इस चैनल पर अभी 1.28 मिलीयन सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं। यहां भी एक्सपेरिमेंट रिलेटेड वीडियो अपलोड करते हैं। अभी तक इस चैनल पर केवल 16 वीडियो अपलोड किए है।
    दिलराज भाई इंडिया का बहुत ही बड़ा रियलिटी शो ” इंडियाज गॉट टैलेंट ” में भी वो आ चुके हैं।

कुल संपत्ति: दोस्तों किसी भी यूट्यूब की इनकम सोर्स बहुत सारे फैक्टर पर निर्भर करती है। हम पहले ही बता चुके हैं कि मिस्टर इंडियन हैकर के 3 से अधिक यूट्यूब चैनल है।
मिस्टर इंडियन हैकर जी की तीन यूट्यूब चैनल है जिसमें वे प्रतिमा 12 से 15 लाख रुपए की कमाई करते हैं।
  मिस्टर इंडियन हैकर जी की कुल संपत्ति 4 से 8 करोड रुपए के आसपास है।
इसके अलावा दिलराज सिंह यादव  वीडियो एक्सपेरिमेंट करने के लिए काफी ज्यादा खर्चा करते हैं।

तो दोस्तों आज के इस लेख में हमने मशहूर यूट्यूब पर मिस्टर इंडियन हैकर और दिलराज सिंह यादव जी के बारे में जाना । अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई हो तो हमारे पेज को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

धन्यवाद!