Jija Sali Funny Jokes And Chutkule In Hindi

45+ जीजा साली Funny Jokes और चुटकुले

जीजा साली के रिश्तो में प्यार सम्मान और अधिकार छुपा रहता है | जीजा साली से और साली जीजा से मजाक करने की परंपरा बहुत पुरानी है | जीजा साली के चुटकुले हम सभी को बहुत ज्यादा हंसाते हैं तथा इन दोनों के रिश्तो का विश्वास और बढ़ जाता है | जीजा साली के चुटकुलों में प्यार का मजाक तथा रूठना मनाना वाले मजाकिया चुटकुले भी बनते हैं | जीजा साली के चुटकुले हम सभी को हर जगह पढ़ने को मिल जाते हैं और यह हमें बहुत ज्यादा हंसाते हैं |

साली (जीज‍ा से) – जीजू-जीजू आपने सोचा है कि लोफर और ऑफर में क्या अंतर है?
रोमियो जीजा : देखो साली साहिबा, अगर आप मुझे प्यार करने को बोलोगे तो वह ऑफर कहलाएगा और मैं कहूं तो आप मुझे ‘लोफर’ कहोगी।

साली: अच्छा जीजू एक बात बताओ ससुराल,
में दामाद का इतना सम्मान क्यों होता है,
जीजा: क्योंकि वे लोग जानते हैं कि यही,
वो महान आदमी हैं जिसने हमारे घर,
का तूफान संभाल रखा हैं |

साली मुस्कुरा कर (जीजा से) बोली – जीजा जी…!!! क्या गजब कर रहे हो…! पांच साल में 6 बच्चे, क्या कर रहे हो आप?
जीजा जी – अरे मैं खुद परेशान हूं…। लेकिन आप ही लोगों ने तो बोला था कि बेटा, मेरी बेटी को कभी खाली पेट मत रखना, देख लो…., एक भी महीना खाली पेट नहीं है।

रमेश (नरेश से)– ‘तुम्हारे जीजा के साले का साला, उसका साला, फिर उसका साला रिश्ते में तुम्हारा क्या लगेगा बता सकते हो?
नरेश ने जवाब दिया- ‘गरम मसाला।’

साली जीजा से- क्‍या कर रहे हो ?
जीजा– मक्खियां मार रहा हूं
साली– कितनी मारीं ?
जीजा– 3 मेल और 2 फीमेल
साली– कैसे मालूम ?
जीजा– तीन शराब की बोतल से चिपकी थीं और दो फोन से

साली: जीजा जी, पांच साल मे 7 बच्चे क्या कर रहे हो ऐसा आप?
जीजा: अरे आप ही लोगों ने तो बोला था कि बेटा मेरी बेटी को कभी खाली पेट मत रखना, देख लो एक भी महीना खाली पेट नहीं है.

पत्नी: मैंने जन्मदिन पर गिफ्ट में गहने मांगे और तुमने दिया “खाली डिब्बा ” कितनी शर्म आई
मुझे फ्रेंड्स के आगे
रामू :- शर्म ही तो औरतों का गहना है पगली…
इसलिए तो मैंने खाली डिब्बा दिया

जीजा: तुम लडकियां इतनी खूबसूरत क्यों हो?
साली: क्यूंकि भगवान ने हमें अपने हाथों से बनाया है
जीजा: ले, बोल तो ऐसे रही है जैसे हमें तो मजदूरों को ठेके पर दिया था.

जीजा साली से: आपके यहां की सबसे फेमस चीज कौन सी है ?
साली: जीजाजी, जो सबसे फेमस थी उसे आप ले गये.

संता: यार बंता साली और बीवी में क्या अंतर होता है?
बंता: देख भाई साली ब्यूटी होती है तो बीवी डयूटी, साली पेंशन की तरह होती है और बीवी टेंशन की तरह. साली फ्रेश केक जैसे होती और बीवी अर्थ क्वैक यानि भूकंप.

जूता छुपाई की रस्‍म के वक्‍त
दूल्‍हे की एक साली ने कहा:
मैं तो 1100 लूंगी
दूसरी साली बोली:
मैं तो 2100 लूंगी
पीछे से एक सरदार बोला:
2130 ले लो,
उसमें एफएम भी है.

पत्नी – डार्लिंग सुनते हो…
पति – हा बोलो…
पत्नी – मेरी उम्र 50 की होते हुए भी आपका एक दोस्त मेरे हुश्न की तारिप करता है…
पति – वो मुंगेरीलाल होगा…
पत्नी – आपको कैसे पता चला ?
पति – वो साला भंगार का व्यापारी है…

साली – जीजा अगले जन्म में क्या बनोगे?
जीजा – जी छिपकली बनूंगा।
साली – वो क्यों?
जीजा – क्योंकि आपकी बहन सिर्फ छिपकली से ही डरती है

छोटी बहन (बड़ी से)- क्यों जीजी…, तू तो कहती है कि जीजाजी बड़े कंजूस हैं, फिर इतनी शॉपिंग कैसे करती हो?
बड़ी बहन- जैसे ही मैं उनसे मायके जाने की जिद करने लगती हूं, वो झटपट ट्रेन का किराया और खर्चे के रुपए मेरे हाथ में थमा देते हैं! बस फिर मैं shopping करती हु।

एक दिन पप्पू अपने ससुराल गया और वहां जाकर चिकन खाने का प्लान बनाता है।
पप्पू– अरे साली, साहिबा मुर्गे की टांग कहां गई?
साली– मुर्गा लंगड़ा था
पप्पू– और दिल यानि कलेजा
साली– वो तो मुर्गी ले गई ना जनाब
जीजा– और दिमाग?
साली– अरे जीजू वो शादी-शुदा था ना तो दिमाग कैसा होगा?

पप्पू की साली अपनी दीदी से –
दीदी आप जीजा जी को ‘A.G ‘ क्यों बोलते हो,
दीदी : अरे बुद्धू मैं सभ्य हु ना इसलिए,
अब उन्हें भरे बाजार में अबे गधे (A.G),
तो नहीं बोल सकती ना,
इसलिए A G से ही काम चला लेती हु |

जीजू: लडकिया परया धन है, तो लड़के क्या है?
साली: एक नंबर के चोर, जिनकी नज़र हमेशा पराये धन पर ही लगी होती है.

जीजा ने हाल ही में अंग्रेजी सीखना शुरू किया था. एक दिन उसकी साली उसके घर आई.

अंग्रेजी का रुआब झाड़ने की गरज से जीजा ने उससे कहा: आई लव यू.
साली पढ़ी लिखी थी और जीजाजी पर जान छिड़कती थी. जवाब में बोली: आई लव यू टू.
जीजा भी कहां पीछे रहने वाला था, वह भी बोला: आई लव यू थ्री …

जीजा (हाथ में सिगरेट छुपा कर): बताओ मेरे हाथ में क्या है?
पागल साली: रेलगाड़ी?
जीजा: वो कैसे?
साली: आपके हाथ से धुंआ निकल रहा है ना इसलिए.

जीजा (साली से): मै तुम्हे कौन सा रंग लगाऊ लाल हरा नीला पीला?
साली: कोई भी लगाओ जीजा जी, पर मुह काला मत करना

साली (जीज‍ा से) – जीजू-जीजू आपने सोचा है कि लोफर और ऑफर में क्या अंतर है?
रोमियो जीजा : देखो साली साहिबा, अगर आप मुझे प्यार करने को बोलोगे तो वह ऑफर कहलाएगा और मैं कहूं तो आप मुझे ‘लोफर’ कहोगी।

यदि आप सोचते हैं कि काश आपकी,
शादी आपकी साली से हुई होती,
तो यकीन मानिए आपके साढ़ू भाई,
भी बिलकुल ऐसा ही सोचते होंगे |

साली को देखकर जीजा ने ना जाने क्या सोचा,
और मन ही मन सास ससुर से,
पूछ डाला सुनो ससुर जी,
आपके यहां रसगुल्ला था तो हमें दहीबड़ा क्यों,
पकड़ा दिया बेचारा जीजा |

साली अपने जीजा से : प्यार कब होता है ?]
जीजा : प्यार तब होता है जब राहू केतु,
और शनि की दशा खराब हो,
आपका मंगल कमजोर हो,

साली: “जीजा जी, मैं आपके लिए एक सूरमा खरीद ली हूँ।”
जीजा: “वाह! बड़ा ही खुशनसीब हूँ मैं, अब मुझे तो सूरमा के जगह भी सोने में मिलेगा।”

साली: “जीजा जी, आपके बच्चे तो आपके जितने तंग होते हैं।”
जीजा: “हां, यह तो सच है।”
साली: “फिर भी आप हमेशा इतना खुश क्यों रहते हो?”
जीजा: “क्योंकि मेरी साली जैसी अच्छी कंपनी होती है।”

साली: “जीजा जी, आपको एक खूबसूरत तोहफा देना चाहती हूँ।”
जीजा: “वाह, बड़ी खुशी की बात है। क्या देने का सोच रही हो?”
साली: “हाँ, आपकी शादी के बाद मेरे भाई से लड़की नहीं मिली होती।”

जीजा अपनी साली के साथ चैटिंगकर रहा था !!
जीजा – वाह तुम तो अपनी बहन से भी ज्यादा सुन्दर हो..!!
साली – जीजू आप बड़े वो हो..!!
जीजा – अच्छा ये तो बताओ तुम इतनी सुंदर कैसे हो !!
आखिर क्या use करती हो!!
साली – फोटोशॉप!!
जीजा बेहोश !!

जीजा: तुम लडकिया इतनी खूबसूरत क्यो हो?
साली: क्यूकि भगवान ने हमे अपने हाथो से बनाया है
जीजा: ले, बोल तो ऐसे रही है जैसे हमे तो मजदूरो को ठेके पर दिया था.

जीजा के सामने मुस्कुराना तो हर !!
सालीयो की अदा है वाह, वाह, वाह, वाह!!
जीजा के सामने मुस्कुराना तो हर!!
सालीयो का अदा है !!
और जो जीजा इसे प्यार!!
समझे वो सबसे बड़ा गधा है!!

साला (जीजा से)-जीजा जी!!
मेरी बहन तो गाय है गाय!!
जीजा-फिर साले गौशाला में ही!!
छोड़ आते, मेरे साथ क्यों बांध दी!!

जीजा: तुम्हारी बहन मुझसे बहुत प्यार करती है !!
साली: हां, पता है तभी तो इतना प्यारा एसएमएस भेजा है!! दीदी ने.
जीजा: क्या लिखा है उसमें!!
साली: लिखा है,कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाने को बस से उड़ा देना मेरे परवाने को!!

साली: दीदी आप जीजू को ए.जी. क्यूं बोलती हैं!!
दीदी: अरे मैं सभ्य हूं ना इसलिए अब उन्हें!!
भरे बाजार में अबे गधे ए.जी!!
नही बोल सकती ना इसलिए एजी से ही काम चला लेती हूं!!

जीजा (हाथ में सिगरेट छुपा कर): बताओ मेरे हाथ में क्या है!!
पागल साली: रेलगाड़ी
जीजा: वो कैसे!!
साली: आपके हाथ से धुंआ निकल रहा है ना इसलिए!!

जीजा साली से बोला
मैं भी ना बहुत बड़ा मुर्ख था जो तुम्हारी बहन से शादी की!!
साली – हाँ और अंधे भी थे क्यूंकि बगल में खड़ी मैं नहीं दिखी आपकों!!

साली: “जीजा जी, मैंने एक सोचा है।”
जीजा: “कौन सा सोचा?”
साली: “यह कि आप एक दूसरे से जल्दी से शादी कर लें।”
जीजा: “क्यों?”
साली: “वैसे तो अभी आप चट्टानों से भी ज़्यादा दुर्बल हो लगते हो, लेकिन उम्र बढ़ने के साथ साथ आपका दुर्बल होना और भी बढ़ जाएगा।”

लुगाई लल्लनटॉप हो
साली मल्लिका छांप हो
दहेज मिलें न मिलें
अंबानी उसका बाप हों

साली– जीजा जी क्या आप मेरे लिए शेर को मार के ला सकते हो।
जीजा – नो साली जी, कुछ और बताओ। मैं तुम्हारे लिए और कुछ भी कर सकता हूं..
साली – क्या मैं तुम्हारा फेसबुक चेक कर सकती हूं
जीजा– कहां है वो शेर जिसके बारे में तुम बात कर रही थी ?

बैठ कर साली कि बाहो में!!
ऐसा जोश आया वाह वाह वाह वाह!!
बैठ कर साली कि बाहो में!!
ऐसा जोश आया फिर क्या हुआ!!
बीबी ने देख लिया और!!
ICU में होश आया!!

डॉक्टर : मैडम, आपके पति को आराम की जरूरत है
और शांति तो यहाँ कुछ नींद की गोलियाँ हैं I
पत्नी: डॉक्टर, मैं उन्हें कब दूं?
डॉक्टर: ये आपके लिए हैं.!!

पति ने पत्नी को मोबाइल पर मैसेज…
“हाय, डार्लिंग, तुम क्या कर रही हो?”
पत्नी: मैं मर रही हूँ..!
पति खुशी से उछलता है लेकिन टाइप करता है “स्वीट हार्ट, मैं तुम्हारे बिना कैसे रह सकता हूं?”
पत्नी: “अरे मूर्ख!  मैं अपने बाल मर ( dying hair)रहा हूँ ..”
पति: “खूनी अंग्रेजी भाषा!

जीजू: मुस्कुराना तो हर लड़की की अदा है।
साली : वाह!
जीजू: गौर फरमाइए।
मुस्कान तो हर लड़की की अदा है।
यूज जो मोहब्बत समझे वो सबसे बड़ा गढ़ा है।