एमसी स्टेन की जीवनी(Mc Stan Biography)

परिचय (Biography): भारत के मशहुर रैपर और हिप-हॉप सिंगर कलाकार एमसी स्टेन (Mc Stan Rapper Biography) जिनका असली नाम अल्ताफ शेख हैं। पुणे में जन्मे 23 साल (Mc Stan Age) के स्टेन ने पहली बार अपना पहला साल 2018 में रैप सोंग्स ‘वाटा’ रिलीज़ किया। जिसके बाद उन्हें काफी ज्यादा  प्रसिद्धि मिली। इस विडियो को अब तक YouTube पर 21 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इनका नाम तब सुर्खियों में आया जब इन्होने एमीवे बंटाई के खिलाफ एक रैप गाना ‘खुआज मत’ गाया, इस विडियो पर तब तक 35 मिलियन से ज्यादा व्यूज है। छोटी उम्र और कम समय में देश के सिंगर और रैपर्स में अपनी जगह बनाई और आज एमसी स्टेन देश का जाना माना चेहरा बन चूका है। बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16 Mc Stan) के मेकर्स ने इस सीज़न को कुछ नया और चटपटा बनाने के लिए रैपर की घर में एंट्री की थी. 133 दिनों तक घर में रहे और अपने खेल और मास्टर माइंड से सभी का दिल जितने में कामयाब रहे। बिग बॉस 16 का फाइनल 12 फरवरी को था जहा इसे विनर घोषित किया। प्राइज के रूप में इन्हे 31.80 लाख रूपये और एक कार मिली है।

जन्म और परिवार : एमसी स्टेन का असली नाम (Mc Stan Real Name) अल्ताफ शेख है और इनका जन्म पुणे में एक गरीब मुस्लिम परिवार में 30 अगस्त 1999 को हुआ। शुरूआती पढाई पुणे में रहकर की लेकिन पढाई के दौरान ही उन्हें गानों और रैप का शौक था। तो इन्होंने पढाई पर ध्यान न देकर गानों और रैप पर ज्यादा फोकस किया।

उनकी गर्लफ्रेंड (Mc Stan Girlfriend) का नाम अनम शेख (Anam Shaikh) है जिसे वो डेट कर रहे है। अनम शेख को वह प्यार से बूबा बोलते है। अनम का जन्म साल 1998 में मुंबई में हुआ और दोनों ने भविष्य में शादी करने का फैसला किया है।

करियर  : एमसी स्टेन ने अपने करियर की शुरुआत सिर्फ 12 साल की उम्र में कव्वाली से शुरू की। इसके बाद उन्होंने मशहूर रैपर रफ्तार के साथ स्टेज शेयर किया। एमसी स्टेन को भारत का टुपैक भी कहा जाता है. स्टेन ने हिप-हॉप में अपना नाम बनाने से पहले बी-बॉयिंग और बीट बॉक्सिंग सीखा।

एमसी स्टेन ने अपना पहला गाना ‘वाटा’ गाया जिसे साल 2018 में YouTube पर रिलीज़ किया था इस विडियो के बाद उनकी पोपुलारिटी रातोंरात बढ़ गई। अब तक इस विडियो पर 21 मिलियन से ज्यादा व्यूज है।

इस गाने के बाद स्टेन की Emiway Bantai और Divine के साथ लड़ाई हुई और सुर्खियों में आए और इन रैपर की वाट लगाने के लिए स्टेन ने ‘खुआज मत’ गाना गया, इस वीडियो को YouTube पर तब तक 35 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. इस गाने के बाद स्टेन कई लोगो के निशाने पर आ गये थे।

दिसम्बर 2019 में स्टेन ने YouTube पर एक गाना रिलीज़ किया “ASTAGHFIRULLAH”। इस गाने में उन्होंने अपने जीवन का संघर्ष से लेकर आर्थिक तंगी और बीते हुए कल में हुई गलतियों के बारे में बताया। लोगो द्वारा सुने गए इस गाने से स्टेन के प्रति लोगों का नजरिया थोडा बदल सा गया।

स्टेन की किस्मत ‘तड़ीपार’ गाने से बदली जिसे साल 2020 में रिलीज़ किया था। बताया जाता है कि यह गाना उनके लिए मील का पत्थर साबित हुआ. जिसके बाद उन्हें दौलत-शोहरत और नाम मिला।
सलमान खान का शो बिग बॉस 16 में एमसी स्टेन (Bigg Boss 16 Mc Stan) की एंट्री हुई है. बिग बॉस 16′ के प्रीमियर पर इन्होने अपनी बातों से सलमान खान का दिल जीत लिया और घर में भी अपने अनोखे स्टाइल से देश की जनता का दिल और विश्वाश दोनों जीत रहे है।

कम उम्र में ही स्टेन करोडों रूपये (Mc Stan Worth) कमा रहे है. बिग बॉस 16 में एंट्री के दौरान गले में जो हिंदी (HINDI) लिखा हुआ नेकपीस पहना हुआ था उसकी कीमत 60 से 70 लाख रूपये बताई जाती है. और जूता 80 हज़ार का था।
स्टेन 133 दिनों से ज्यादा तक बिग बॉस 16 के घर में रहे। अपने बेहतरीन खेल की वजह से इन्होने काफी सुर्खियां बटोरी और देश की जनता का दिल जीता।  बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले 12 फरवरी को हुआ था। टॉप 3 में स्टेन के अलावा शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर चौधरी थी। सभी को लग रहा था कि विनर प्रियंका होगी लेकिन बिग बॉस  ने खेल को पलटते हुए प्रियंका को एविक्ट किया और स्टेन बने बिग बॉस 16 के विनर (bigg boss 16 winner) और शिव ठाकुर बने फर्स्ट रनरअप। प्राइज के रूप में स्टेन को 31 लाख 80 हजार रुपये और एक कार के साथ बिग बॉस कि ट्रॉफी मिली।

एमसी स्टेन के गाने :

  • कल है मेरा शो
  • फ़क लव
  • येदे की चादर
  • रिग्रेट
  • माँ बाप
  • इंसानियत
  • खुजा मत
  • जेंडर
  • एक दिन प्यार
  • लोकी
  • खाज्वे विछार
  • अमिन
  • होश मैं आ
  • दिल पे मत ले
  • वाटा
  • तड़ीपार
  • नंबरकारी

एमसी स्टेन की संपति  : गायक और रैपर एमसी स्टेन ने इस बात का खुलासा किया कि वह पिछले कुछ सालों से लाखों रूपये कमा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक एमसी स्टेन की कुल नेट वर्थ (Mc Stan Net Worth) 50 लाख रूपये बताई जाती है। बिग बॉस में एंट्री के टाइम गले में जो नेकपीस पहना था वो 60 से 70 लाख रूपये का था और जूते 80 हज़ार के पहनते थे। सिर्फ 3 से 4 साल में स्टेन ने काफी पैसा कमाया। स्टेन की कमाई का मुख्य जरिया यूट्यूब विडियो और कॉन्सर्ट है। जिससे वह हर महीने लाखों रूपये कमाते है। बिग बॉस के घर में रहने के दौरान भी उन्हें हर दिन के हिसाब से हजारों रूपये का भुगतान किया जाता था।

सोशल मीडिया अकाउंट : एमसी स्टेन के YouTube चैनल पर 6.8 मिलियन सब्सक्राइबर, Instagram पर 9.1 मिलियन फॉलोअर्स और Facebook पर 77 K फॉलोअर्स है. Instagram पर उन्होंने किसी को फोलो नही किया है।

प्रसिद्द होने का कारण : बिग बॉस 16′ के प्रीमियर पर इन्होने अपनी बातों से सलमान खान का दिल जीत लिया और घर में भी अपने अनोखे स्टाइल से देश की जनता का दिल और विश्वाश दोनों जीत रहे है।