110+ Motivational शायरी, 2 Line शायरी
Motivational Shayari हमारे जीवन को नई दिशा और दशा को बदलने में बहुत ही ज्यादा सहायक होता है |Motivational Shayari पढ़ने और सुनने दोनों स्थिति में अपने मन को शांति ,जोश और शरीर में ऊर्जा का संचार हो जाता है | Motivational Shayari बस शब्दों का एक संग्रह नहीं होता किसी के जीवन को परिवर्तित करने में और भटके हुए व्यक्ति को पुनः सही दिशा को देने में बहुत ही ज्यादा उपयोगी होता है |
“अगर अब भी खून ना खौला
तो खून नहीं वो पानी है
जो जवानी अपने देश और माँ बाप के काम ना आए
बेकार वो जवानी है”
“जिसकी सोच में खुद्दारी की महक है,
जिसके इरादों में हौसले की मिठास है,
और जिसकी नियत में सच्चाई का स्वाद है,
उसकी पूरी जिन्दगी महकता हुआ गुलाब है।”
“अगर इन्सान शीक्षा से पहले संस्कार,
ब्यापार से पहले व्यवहार,
भागवान से पहले माता पिता को पहचान ले तो,
ज़िन्दगी में कभी कोई कठिनाई नहीं आएगी “
मेरे बारे में कोई राई मत बनाना
मेरा वक़्त भी बदलेगा, और तेरी राई भी
मंज़िल मिलेगी, भटक कर हि सही
वमरह तो वो हैं, जो घर से निकले हि नही
“ज़मीर जिन्दा रख, कबीर जिंदा रख,
सुल्तान भी बन जाये तो, दिल में फ़कीर जिंदा रख,
हौसले के तरकश में कोशिश का वो तीर जिंदा रख,
हार जा चाहे जिंदगी में सब कुछ,
मगर फिर से जीतने की उम्मीद जिंदा रख।
“ताल्लुक़ कौन रखता है किसी नाकाम से लेकिन,
मिले जो कामयाबी सारे रिश्ते बोल पड़ते हैं,
मेरी खूबी पे रहते हैं यहां, अहल-ए-ज़बां ख़ामोश,
मेरे ऐबों पे चर्चा हो तो, गूंगे बोल पड़ते हैं।”
“हदे शहर से निकली तो गाँव गाँव चली,
कुछ यादें मेरे संग पांव-पांव चली,
सफ़र जो धुप का हुआ तो तजुर्बा हुआ,
वो जिंदगी ही क्या जो छाँव छाँव चली।”
हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी के, हर ख़्वाहिश पर दम निकले
बहुत निकले मेरे अरमान लेकिन, फिर भी कम निकले
“बहा के पसीना मंजिल को पाना पडता है
तरक्कीयां दहेज में नही मिलती
इन्हें कमाना पड़ता है”
“जमीन जल चुकी है आसमान बाकि है ,
वो जो खेतों की मदों पर उदास बैठे हैं,
उन्ही की आँखों में अब तक ईमान बाकि है ,
बादलों अब तो बरस जाओ सूखी जमीनों पर ,
किसी का घर गिरवी है और किसी का लगान बाकि है ।”
“जिसने कहा कल, दिन गया टल,
जिसने कहा परसों,बीत गए बरसो
जिसने कहा आज, उसने किया राज।”
“जो तेरे सामने दूसरों की बुराई करता है,
वह दूसरों के सामने तेरी बुराई भी करता होगा !!”
“लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती हैं,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती हैं.”
“जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है ,
कभी हँसाती है तो कभी रुलाती है ,
पर जो हर हाल में खुश रहते हैं ,
जिंदगी उन्ही के आगे सर झुकाती है।”
“बुझी शमां भी जल सकती है
तूफान से कश्ती भी निकल सकती है
होके मायूस यूं ना अपने इरादे बदल
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है”
“कोशिश के बावजूद हो जाती है कभी हार
होके निराश मत बैठना ऐ यार
बढ़ते रहना आगे हो जैसा भी मौसम
पा लेती मंजिल चींटी भी… गिर गिर कर कई बार”
मैं हर रात सारी ख़्वाहिशों को, ख़ुद से पहले सुला देता हूँ
हैरत ये है कि, हर सुबह ये मुझ से पहले जाग जागती है
“होके मायूस ना आँगन से उखाड़ो ये पौधे
धूप बरसी है यहाँ तो बारिश भी यही पे होगी।।”
“जिंदगी में कभी उदास ना होना
कभी किसी बात पर निराश ना होना
ये जिंदगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी
कभी अपने जीने का अंदाज ना खोना”
“मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है”
“अगर अब भी खून ना खौला
तो खून नहीं वो पानी है
जो जवानी अपने देश और माँ बाप के काम ना आए
बेकार वो जवानी है”
“जिसकी सोच में खुद्दारी की महक है,
जिसके इरादों में हौसले की मिठास है,
और जिसकी नियत में सच्चाई का स्वाद है,
उसकी पूरी जिन्दगी महकता हुआ गुलाब है।
“अगर इन्सान शीक्षा से पहले संस्कार,
ब्यापार से पहले व्यवहार,
भागवान से पहले माता पिता को पहचान ले तो,
ज़िन्दगी में कभी कोई कठिनाई नहीं आएगी “
“ज़मीर जिन्दा रख, कबीर जिंदा रख,
सुल्तान भी बन जाये तो, दिल में फ़कीर जिंदा रख,
हौसले के तरकश में कोशिश का वो तीर जिंदा रख,
हार जा चाहे जिंदगी में सब कुछ,
मगर फिर से जीतने की उम्मीद जिंदा रख।
“ताल्लुक़ कौन रखता है किसी नाकाम से लेकिन,
मिले जो कामयाबी सारे रिश्ते बोल पड़ते हैं,
मेरी खूबी पे रहते हैं यहां, अहल-ए-ज़बां ख़ामोश,
मेरे ऐबों पे चर्चा हो तो, गूंगे बोल पड़ते हैं।”
“हदे शहर से निकली तो गाँव गाँव चली,
कुछ यादें मेरे संग पांव-पांव चली,
सफ़र जो धुप का हुआ तो तजुर्बा हुआ,
वो जिंदगी ही क्या जो छाँव छाँव चली।”
“बहा के पसीना मंजिल को पाना पडता है
तरक्कीयां दहेज में नही मिलती
इन्हें कमाना पड़ता है”
“जमीन जल चुकी है आसमान बाकि है ,
वो जो खेतों की मदों पर उदास बैठे हैं,
उन्ही की आँखों में अब तक ईमान बाकि है ,
बादलों अब तो बरस जाओ सूखी जमीनों पर ,
किसी का घर गिरवी है और किसी का लगान बाकि है ।”
“जिसने कहा कल, दिन गया टल,
जिसने कहा परसों,बीत गए बरसो
जिसने कहा आज, उसने किया राज।
कामयाबी पर सिर्फ तेरा नाम होगा तेरे
हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा
डट कर करना सामना तुम मंजिल की
मुश्किलों का एक दिन वक्त भी तेरा गुलाम होगा ।
टूटने लगे हौसले तो ये याद रखना..
बिना मेहनत के तख्तो ताज नहीं मिलते,
ढूंढ लेते हैं वे अक्सर अंधेरों में भी मंजिल अपनी
क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते..!!
तब तक मेहनत करना मत छोड़ो,
जब तक तय की हुई जगह पर पहुंच ना जाओ..!!
तुझे बेहतर बनाने की कोशिश में तुझे ही वक़्त नही दे पा रहे हम ,
माफ़ करना ऐ ‘ ज़िन्दगी ‘ तुझे ही जी नही पा रहे हम ।
जीवन में है किसी के उथल – पुथल , कोई चिंताओं का मारा है ।
सफल तो हुआ है हर वो इंसान , जो जीवन में कभी नही हारा है ।।
हर मुश्किल से गुज़र जाना सीखो गम तो हज़ार मिलेंगे पर तुम मुस्कुराना सीखो ।
कोई भी दुःख मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं है जीवन में हारा वहीं है जो लड़ा नहीं ।
जो व्यक्ति तानों की भट्टी में तपता है वह राख नहीं सोना बनता है ।
किस्मत सिर्फ मेहनत से बदलती हैं मेरे दोस्त, बैठ कर सोचते रहने से नहीं ।
जीतेंगे हम खुद से ये वादा करो, कोशिश हमेशा उम्मीद से ज्यादा करो ,
किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे.. मज़बूत इतना इरादा करो ।
कोशिश भी कर , उम्मीद भी रख,
रास्ता भी चुन फिर इसके बाद थोड़ा मुक़द्दर की तलाश कर ।
‘पछतावा ‘ कभी अतीत नहीं बदल सकता और ‘ चिंता ‘ भविष्य नहीं सुधार
सकता इसलिए केवल वर्तमान पर ध्यान रखो संघर्ष करो यही सफलता का मार्ग है ।
एक बात का हमेशा याद रखें कि अगर कोई आपको आपकी कमियां
बता रहा है तो ये न सोचें कि वो आपको नीचा दिखाना चाहता है
क्योंकि जो हममें कमियां बताता है , अक्सर वही हमे बेहतर बनाता है !!
रफ़्तार मेरी धीमी ही सही लेकिन उड़ान बहुत लंबी होगी ।
कोई भी सपना छोटा नहीं होता , सवाल तो सिर्फ यह है कि
आप उस सपने को पूरा करने की काबिलियत रखते हैं या नहीं ।
त्याग के बिना इस संसार में कुछ भी पाना संभव नहीं है
एक सांस लेने के लिए भी एक सांस छोडना पड़ता है इसलिए
एक बात हमेशा याद रखें कि सफलता प्राप्त करने के
लिए आपको बहुत सी चीजों का त्याग करना पड़ेगा ।
हार कर भी उस क्षण तू जीत जाएगा इतिहास तेरी मेहनत की गाथा जब गाएगा ।
वक्त का इस्तेमाल बहुत सोच समझकर करों क्योंकि’ वक्त ‘
जब भी शिकार करता है हर ‘ दिशा ‘ से वार करता है ।
कौन पूछता है पिंजरे में बंद पंछियों को, याद तो दुनिया
उसी को रखती है जो पिंजरा तोड़कर उड़ जाते हैं ।
अगर तैरना सीखना है तो पानी में उतरना तो होगा ही ,
किनारे बैठ कर कोई गोताखोर नहीं बनता ।
अगर आपको अपने लक्ष्य में बाधाएं नजर आ रही है तो
आचार्य चाणक्य की एक बात हमेशा याद रखना कि बाधाएं
वह चीज होती है जिन्हें आप तब देखते हो जब
आपका ध्यान लक्ष्य से भटक जाता है !!
पतझड़ के बाद बसंत की आमद होते ,
देखा है , मैंने एक बीज को बरगद होते ,
देखा है , क्यों स्वयं को बांधते हो छोटे से दायरे में तुम ,
मैंने बारिश की एक बूंद को अमाप होते देखा है ।
जरूरी ये नहीं कि कोई तुम्हारे साथ है या नहीं ,
जरूरी तो ये है कि तुम खुद के साथ हो या नहीं !!
हर एक व्यक्ति का वर्तमान ही उसके भविष्य को निर्धारित करता है ,
आज जो आप कर रहे हैं , वही आपके भविष्य का निर्माण करेगा ।
हथेली पर रखकर नसीब तू क्यों अपना मुक़द्दर ढूँढ़ता है ,
सीख उस समंदर से मेरे दोस्त जो टकराने के लिए पत्थर ढूँढता हैं ।
जिंदगी तेरी , सपने तेरे , मंजिले तेरी तो फिर मेहनत भी तो तुझे ही करना होगा ना ।
यूँ ज़मीन पर बैठकर क्यों आसमान देखता है,
पंखो को खोल ज़माना सिर्फ उड़ान देखता है । ख्वाब टूटे है मगर
हौंसले अभी ज़िंदा है, हम वो है जहाँ मुश्किलें भी शर्मिंदा है !
संघर्ष के अंधेरे से अपने हौसले को कमजोर ना होने दे,
समय का ग्रहण तो सूर्य और चंद्रमा भी झेलते है
बुलंद हो हौंसला, तो मुट्ठी में हर मुकाम है ,
मुश्किलें और मुसीबतें तो ज़िन्दगी में आम है ,
दम है तो तैयारी रख लहरो के खिलाफ तैरने की,
क्यूंकि लहरों के साथ बहना तो लाशों का काम है ।
रख भरोसा खुद पर,
क्यो धुंधता है फरिश्ते,
पंचियों के पास कहां होते हैं नक्शे,
फिर भी ढूंढ़ लेते हैं रास्ते…
लाइफ में जो भी कुछ होता है,
वो कुछ वजह से होता है,
हां तो वो कुछ बनाता जाता है,
हां फिर सिखा कर…
सपने और लक्ष्य में केवल एक ही अंतर है । सपने के लिए बिना
मेहनत की नींद चाहिए और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत ।
तू अपनी खूबियां ढूंढ, कमियां निकालने के लिए लोग हैं !
अगर रखना ही हैं कदम तो आगे रख, पीछे खींचने के लिएलोग हैं !
सपने देखने ही हैं तो ऊंचे देख,नीचा दिखाने के लिए लोग हैं !
अपने अंदर जुनून की चिंगारी भड़का, जलने के लिएलोग हैं !
अगर बनानी हैं तो यादें बना, बातें बनाने के लिए लोग हैं !
प्यार करना हैं तो खुद से कर, दुश्मनी करने के लिए लोग हैं !
जो सब्र के साथ इंतजार करना और जुनून के साथ मेहनत करना
जानते है उनके पास हर चीज किसी न किसी तरीके से पहुंच जाती है ॥
भगवान श्री कृष्ण कहते हैं जीवन से बड़ा कोई विद्यालय नही,
कठिनाइयों से बड़ी कोई परीक्षा नही और समय से बड़ा कोई शिक्षक नही ।
पानी में तस्वीर बना सकते हो तुम, पहाड़ से सड़क निकाल सकते हो तुम ,
वो कायर है जो तकदीर पे अपनी रोते हैं जैसा चाहो वैसी तकदीर बना सकते हो तुम ।
2 Line Motivational Shayari In Hindi
एक बात का हमेशा ख्याल रखें अपना अच्छा वक़्त
भी उन्हें ही दीजिये, जो बुरे वक़्त में आपके साथ थें ।
दुनिया के झूठ से बचता एक सच हुँ में , हर रोज़ एक भीड़ में भागता तनहा हूँ में ।
निराश होकर जो हर रोज़ घर आता है वही एक इंसान हूं में !!
पहले मैं काफी अकेला था , पर जब से
मैंने खुद को जान लिया है तब से मैं अकेला ही काफी हूं ।
जो अपनी काबिलियत पर यकीन रखता है वो एक दिन अपनी मंजिल तक पहुंच ही जाते हैं ।
उम्र भी हार जाती है वहां जहाँ शौक ज़िन्दा होते हैं।
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे ,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे ,
कल क्या होगा कभी मत सोचो ,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले !!
हर कोई मुझे जिंदगी जीने का तरीका बताता है उन्हे
कैसे समझाऊँ कि कुछ ख्वाब अधुरे है वरना जीना मुझे भी आता है ।
अगर आप हार नहीं मानते तो आपके पास एक और
मौका है सफलता प्राप्त क्योंकि हार मान लेना सबसे बड़ी असफलता है ।
ज़िन्दगी की राह में भटकता एक मुसाफिर हूँ में ,
समुन्दर की लहरों से सिमटता एक साहिल हूं में,
जिसे कभी पूरा लिख नहीं पायी ऐसी अधूरी एक कहानी हुँ में ।
क्यों डरे कि जिंदगी में क्या होगा , हर वक्त क्यों सोचें कि बुरा होगा ,
बढ़ते रहें मंजिल की ओर हम , कुछ ना मिला तो क्या हुआ तजुर्बा तो नया होगा ।
इच्छाओं के अनुरूप जीने के लिए तो जुनून चाहिए ,
वरना परिस्थितियां तो हमेशा विपरीत ही होती हैं !
शुरुआत तो लाखों लोग करते हैं लेकिन लक्ष्य तक केवल 5 प्रतिशत लोग ही पहुंचते हैं ।
न मेहनत में कमी होगी , न हालातों पर रोऊँगा !!
देर से ही सही पर अपनी मंजिल को जरूर पाऊँगा !!
अगर जीवन में तकलीफ आए तो एक बात हमेशा याद रखना कि
ईश्वर जिन्हें ऊंचाई पर पहुँचाना चाहते है उन्हें सबसे अधिक
तकलीफ देते है ताकि तकलीफ से लड़ते – लड़ते वो मंजिल तक पहुँच जाए ।
हार तब नहीं होती जब आप गिर जाते हैं ,
हार तो तब होती है जब आप फिर से उठने से इनकार कर देते हैं ।
मुझे ऊंचाइयों में देखकर हैरान है कुछ लोग,
बेशक उन्होंने मेरे पैरों के छाले नहीं देखे ।
अगर क्रोध के समय थोड़ा रुक जाएं और गलती के
समय थोड़ा झुक जाएं तो दुनिया की सभी समस्याएं हल हो जाएंगी ।
अगर मेहनत आदत बन जाए और मंजिलें जिद्द
बन जाए तो कामयाबी अपने आप चलकर आएगी ।
बिना असफ़लताओ को चखे , आज तक किसी ने इतिहास नहीं बनाया हैं .. !
अपने अस्तित्व की तलाश में उलझा प्रत्येक व्यक्ति
संघर्षशील बस किसी का संघर्ष छप जाता है तो किसी का छिप जाता है .. !
उड़ान तो भरना है , चाहे कई बार गिरना पड़े ,
सपनों को पूरा करना है , चाहे खुद से भी लड़ना पड़े ।
‘सफल होने के लिए सबसे अच्छा नहीं ,
बल्कि अपने आप से सच्चा होना बहुत ज़रूरी है ।।
“जीवन में सफल वहीं लोग होते हैं जो दूसरों की
बातों पर नहीं खुद मेहनत पर भरोसा करते हैं । “
खुद से गिरे थे खुद से उठेंगे !
अब न किसी का हाथ चाहिए , न किसी का साथ ।
जिस मेहनत से आज आप भाग रहे हो कल वही आपको
सफलता दिलाएगी , झोंक दो खुद को इस आग में कल यही आपको हीरा बनाएगी ।
ऊंचाई पर जाना कठिन नहीं है पर ऊँचाई पर टिके रहना बहुत कठिन और बड़ी बात है ।
उम्र तो सिर्फ एक आंकड़ा है मेरे दोस्त असली जुनून तो लोगों के ताने देते हैं।
हर बहाना किनारे रख दीजिए और इस बात को याद रखिए कि हाँ में कर सकता हूँ !!
हारता वो है जो शिकायतें हज़ार करता है और जीतता वो है जो कोशिशें बार बार करता है.!!
लक्ष्य के रास्ते में कितने ही परेशानी क्यों ना हो कभी घुटने मत टेके
क्योंकि जो लक्ष्य की चाहत रखते हैं उनकी रगों में खून नहीं जुनून दौड़ता है ।
जिनके अंदर कुछ कर गुज़रने का जुनून होता है उन्हें ही कामयाबी का सुकून मिलता है।
अपने संघर्ष को अपना जुनून बना लो, जब तक कि वो तुम्हारी कहानी न लिख दे !
जुनून चाहिए लक्ष्य को पाने के लिए वरना सपने तो सब देखते हैं दूसरों को बताने के लिए।