70+ बेटा के जन्म पर बधाई संदेश(New Born Baby Boy)
New Born Baby Boy Wishes– बेटा हर परिवार के लिए कुल का चिराग होता है | बेटा पर अपने वंश को आगे बढ़ाना की बहुत महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है | जब किसी परिवार में नवजात शिशु के रूप में बेटे का जन्म होता है तो उस परिवार में खुशी हर्ष और उल्लास का माहौल होता है | बेटा के नाम से उसकी कई पीढ़ी पूर्वजों की पहचान समाज में बनी रहती है | बेटा का जन्म होना हमारे पूर्वजों को परिवार से जोड़ने का एक मजबूत आधार स्तंभ है | नवजात शिशु के रूप में बेटे का जन्म होना उस माता-पिता के साथ उस घर के सभी बड़े बुजुर्ग अपने वंश के लाल को आशीर्वाद प्यार और उसकी उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं |

आपके घर में छोटा राजकुमार आ गया है,
और हम आप नए माता-पिता के लिए बेहद खुश हैं।
आपके नवजात शिशु के आगमन पर बधाई।

हम आपके परिवार में भगवन के इस प्यारे से तोहफे के लिए हमारी शुभकामनाएं देते हैं
बेटा के जन्म पर बधाई |
घर परिवार में छोटा सा मेहमान आया है,
गरिमा को बढ़ाने के लिए परिवार की शान आया है।
ढेर सारी बधाई और आशीर्वाद |

हंसेगा और खिलखिलाएगा,
अपने साथ आपको नचाएगा,
ये छोटा सा मेहमान आपको,
मम्मी पापा कहकर बुलाएगा।
बेटी को ढेर सारा आशीर्वाद और प्यार |

खिलाओ, खेलो और रोज घुमाओ,
नन्हे को ऊंचे मुकाम तक पहुंचाओ।
नवजात शिशु की ढेर सारी बधाई
स्पर्श ही मां का पहला ज्ञान,
न वेद. न कोई कुरान,
शीतल है, निश्छल है,
कोरे कागज सा उसका मन है।
प्यारी शिशु को शुभकामनाएं शुभकामनाएं और बधाई |

नवजात नन्हे अपनी ही है भाषा,
इसे आता है बस हंसना और रोना,
पसंद है ममता की गोद और छोटा सा बिछौना।
नवजात शिशु की ढेर सारी बधाई!

ढेर सारे आशीर्वाद के साथ बच्चे के अवतरण पर
हमारी ओर से शुभकामनाएं।
यह खुशी आपको जिम्मेदार और विनम्र बनाएगी,
आपके और परिवार के जीवन को सुख से भर जाएगी।
बेटा होने की बहुत-बहुत बधाई !

गहरा हो जाता है पति-पत्नी का रिश्ता तब,
नन्हा फरिश्ता इस धरती पर आता है
बेटी को ढेर सारा आशीर्वाद और शुभकामनाएं |

जब घर में नया मेहमान आया है, अपने साथ खुशियां लाया है,
हमेशा खुश रहेगा ये बच्चा, क्योंकि पेरेंट्स के रूप में आप दोनों को पाया है।
बेटा होने की बहुत-बहुत बधाई !

आपको बच्चे के जन्म की बधाई,
आपके बच्चे की हो हर जगह बढ़ाई,
उसके आने से घर में बजे खुशियों की शहनाई।
यह ख़ुशी हमें विनम्र और जिम्मेदार बनाती है
सन्तान सुख जीवन का नया चेहरा दिखाती है.
नवजात शिशु के लिए बधाई |

आपका बेटा दुनिया में बड़े-बड़े काम करेगा
इस दुनिया में रौशन आप दोनों का नाम करेगा.
नवजात शिशु के लिए बधाई |

आपकी खाली झोली भर गई है,
माता-पिता बनाने की खुशी नई है,
सबने बधाई दे दी होगी आपको,
अब हमारी बधाई देने की बारी आई है।
बेटा होने की बहुत-बहुत बधाई !

घर में खुशियों का दीप जलाओ,
लड़का पैदा हुई है मिठाई खिलाओ,
झूमकर नाचो और जश्न मनाओ।
बेटा होने की शुभकामनाएं !

नन्हे कदम पड़ते ही दुख दूर हो गए,
बरसों से रूके काम पूरे हो गए।
लड़के ने जन्म लिया है,
कुल को आगे बढ़ा दिया है,
उसके आने की खुशी में हमने,
उसे ढेर सारा आशीर्वाद दिया है।आपको बच्चे के जन्म की बधाई,

बच्चे के लिए खुदा से दुआ मांगी है,
आपके बेटे की लंबी उम्र मांगी है,
आपको हमने अपना जाना है,
आपके परिवार की खुशियां मांगी है।
बेटा होने की शुभकामनाएं

नाम तो हर बच्चे का रखा जाता है
पर ईश्वर से कामना है की आपके बच्चे का सारे विश्व में नाम हो।ll
आपको बच्चे के जन्म की बधाई,

माता-पिता का नाम रोशन करेगा,
हर किसी का दिल से सम्मान करेगा,
अच्छाई के रास्ते पर ही चलेगा,
आपका शिशु महान काम करेगा।
बच्चे को ढेर सारा आशीर्वाद !

भाभी ने लड़के को जन्म दिया,
हमारे घर को एक प्यारा-सा बच्चा देकर,
घर की खुशियों को बढ़ा दिया।
बहुत बधाई और ढेर सारा आशीर्वाद !
नन्हा लाडला आया है, सबके चेहरे पर खुशियां लाया है।
शिशु के जन्म की खबर सुनकर दिल खुश हो गया,
मैंने जो भगवन से आपके लिए मांगा था वो पूरा हो गया।
बच्चों के शोर से गूंज उठेगा घर, बच्चे के आने से खुशियों से भर जाए आपका संसार।बेटे की लंबी आयु के लिए ढेर सारा आशीर्वाद !

आप दोनों के रिश्ते मजबूत रहेंगे,
शिशु आप दोनों को मम्मी-पापा कहेंगे,
उनके आने से दोनों को जीवन में अच्छे मुकाम हासिल होंगे।
बेटे होने की बहुत बधाई और ढेर सारा आशीर्वाद !

मां बनने की खुशी को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है,
मां अपने शिशु को कितना चाहती है, उसे शब्दों में बताया नहीं जा सकता है।
आपको बच्चे के जन्म की बधाई,

भगवान ने संतान देकर उपकार किया है।
संतान की प्राप्ति पर आपको शुभकामनाएं।
बच्चे भगवान का रूप होते हैं,
माता पिता का स्वरूप होते हैं,
जब तक उनपर माता-पिता का हाथ रहता है,
वे दुखी होकर नहीं रोते हैं।आपको बच्चे के जन्म की बधाई,

शिशु के जन्म लेने की शुभकामनाएं, पूरी हो गई आपकी सभी मनोकामनाएं,
आपका जीवन खुशी से भर जाए, आपके घर को मुसीबत छू न पाए।
आपको बच्चे के जन्म की बधाई,
माता-पिता का नाम रोशन करेगा,
बुढ़ापे में माता-पिता का साथ देगा,
जितनी अभी आप दोनों उसकी जिम्मेदारी ले रहे हैं,
बड़े होने के बाद उतनी ही वो आपकी जिम्मेदारी लेगा।बेटे होने की बहुत बधाई और ढेर सारा आशीर्वाद !

आपके घर मैंने अपना आशीर्वाद भेजा है,
नवजात शिशु के लिए ढेर सारा प्यार भेजा है।बहुत बधाई और ढेर सारा आशीर्वाद !
बच्चे को देख चेहरे पर आती है खुशियों की लहर,
सब चाहते हैं आपके बच्चे को निहारना हर पहर।
बच्चे के जन्म से घर में खुशी आई है,
बेटे होने की बहुत बधाई और ढेर सारा आशीर्वाद !

हर तरफ मुस्कान-ही-मुस्कान छाई है,
उसके नन्हे कदमों के घर में पड़ते ही,
सबने होली-दिवाली एक साथ मनाई है।
बेटा होने की ढेर सारी बधाई

हर शख्स जानता है, माता-पिता बनने का एहसास हीं अलग होता है
यह सौगात मिल जाए, तो हर पल जिम्मेदारियों का आभास होता है.
नवजात शिशु के लिए बधाई |
घर में छोटा सा नन्हा मेहमान आया है,
घर में खुशियों की ढेर सारी सौगात लाया है।
नवजात शिशु के लिए ढेरों शुभकामनाएं !

शुभ दिन है आज.
घर आया है युवराज,
भगवान से दुआ करते हैं,
खुशियों से भरा रहे,
आपका हर कल और आज।आपको बच्चे के जन्म की बधाई,
घर आया एक नन्हा मेहमान,
आया मुझे अपना बचपन याद,
बढ़ाएगा ये घर का मान-सम्मान,
खुशियों का मिले इसे हरदम आशीर्वाद।आपको बच्चे के जन्म की बधाई,

बच्चों का बचपन हमें भी निर्मल और निश्छल बना देता है
तभी तो कहते हैं हर बच्चा अपने साथ खुशियाँ लाता है.
नवजात शिशु के लिए बधाई |
प्यारी सी है होंठों की मुस्कान,
बहुत ही खूबसूरत है ये नन्ही जान,
एक दिन सबकी बनेगी ये शान,
होगा आप सबको इसपर अभिमान।
बच्चे होने की बधाई !

नवजात शिशु के आगमन पर ढेरों पकवान बनाइए,
दुनिया को भूलकर सारी, खुद भी बच्चे बन जाइए।
नवजात शिशु के लिए ढेरों शुभकामनाएं !
आपके जन्म पर बधाई
अति सुंदर बेबी बॉयCongratulations

आपके नए आगमन पर बधाई
आपका के जीवन में खुशी भरने के लिए एक सुंदर बच्चा आया हैआनंद ही आनंद साथ लाया है आपको और
आपके परिवार को ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई |
आपको और आपके बेबी बॉय को शुभकामनाएं।
बधाई हो !!

आपके खुशहाल जीवन में,
आपका नया शिशु चार चाँद लगा दे,
यही दुआ है मेरी ईश्वर से |आपको बच्चे के जन्म की बधाई,
वह अपने साथ ढेर सारी उम्मीदें और खुशियों का पैगाम लाया है |
बधाई हो आप दोनों को, आपके घर आज नया मेहमान आया है |
नवजात शिशु के लिए बधाई
