Sandeep Maheshwari Quotes And Thoughts in Hindi

100+ संदीप महेश्वरी के प्रेरणादायक कोट्स और थॉट

संदीप महेश्वरी भारत के प्रसिद्ध Motivational स्पीकर से जाने जाते हैं क्योंकि बताए गए Motivational Thoughts हर किसी को आसान भाषा में समझ में आने के साथ-साथ वह अपने जीवन में भी उतारते हैं आज के समय में संदीप महेश्वरी को सुनने वाले और जानने वाले की संख्या दिनों पर दिन बढ़ती जा रही है | संदीप महेश्वरी का जन्म 28 सितंबर 1980 नई दिल्ली में हुआ हुआ है | संदीप महेश्वरी बचपन से ही किताबों को पढ़ने में तथा शिक्षा प्राप्त करने के लिए बहुत ज्यादा उत्सुक और जागरूक रहते थे | इसी कारण आज के समय में एक सफल Motivational स्पीकर कहे जाते हैं तथा इनको सुनने तथा समझने वाले बहुत सारे Follows हैं |

जिंदगी में समस्या तो
हर रोज नई खड़ी है
जीत जाते है वही लोग
जिनकी सोच बड़ी है

देर से ही बनो मगर
जरूर कुछ बनो
क्योंकि वक्त के साथ लोग
खैरियत नही हैसियत पूछते है

अगर आप हर बार असफल हो रहे हो
तो मेहनत करने का तरीका बदलो
अपना लक्ष्य और इरादे नही

अगर आपके पास उससे ज्यादा है जितने की आपको जरुरत है तो
आप उसे ऐसे लोगों के साथ शेयर करें जिनको उसकी ज्यादा जरुरत है !

मैं उन लोगों से प्रेरित हूं जो उन चीजों को करने का साहस रखते हैं
जो पहले कभी नहीं की गईं, जिन चीजों को असंभव माना जाता था।

सकारात्मक सोच सबसे अच्छा होने की उम्मीद करने के बारे में नहीं है,
यह स्वीकार करने के बारे में है कि जो कुछ भी होता है वह अच्छे के लिए होता है।

हमेशा याद रखें, आप अपनी समस्याओं से बड़े हैं।

आप असफल हो सकते हैं, लेकिन आप तब तक
असफल नहीं हैं जब तक आप हार नहीं मानते।

एक बार जब आप निडर हो जाते हैं तो जीवन असीम हो जाता है

आप जो सोचते हैं उसके बारे में बहुत गंभीर मत बनो, यह सिर्फ एक दृष्टिकोण है।

दुनिया को बदलने के लिए मुस्कुराओ,
दुनिया को अपनी मुस्कान बदलने मत दो।

जैसे ही आप खुद को महत्व देना शुरू करेंगे,
दुनिया आपको महत्व देना शुरू कर देगी।

आप अपने बारे में क्या सोचते हैं ये इससे ज्यादा
मायने रखता है कि दूसरे आपके बारे में क्या सोचते हैं।

आप पसंद करते हैं या नहीं, आप इसे स्वीकार करते हैं या नहीं,
आप इसे मानते हैं या नहीं, आपका जीवन वही है जो आप चुनते हैं।

प्यार से भी बड़ा कुछ भी नहीं है।

आप जितना सोचते हैं उससे कहीं ज्यादा मजबूत हैं।

अच्छा बोलो, अच्छा सुनो, अच्छा देखो।

भ्रम बुद्धि की निशानी है।

दोहराव उत्कृष्टता की कुंजी है।

आप जो प्यार करते हैं उसे करने से कभी न डरें।
सबसे सीखो, किसी के पीछे मत भागो।

जहां प्रेम है वहां भय नहीं है।

असफलताएं इस बात का प्रमाण हैं कि आपने कोशिश की है।

ऐसा कोई भय नहीं है जिस पर विजय प्राप्त न की जा सके।

आप अपने सभी सवालों के जवाब हैं।

जीवन में कुछ करने के लिए सत्य का पालन करो।

गलतियां करना बुरी बात नही है
लेकिन बार बार एक ही गलती
करना बुरी बात है

अपना ध्यान अपने काम पर रखो
दुनिया का काम है आपके काम में
कमियां निकालना आप अपना काम करो
और दुनिया को अपना काम करने दो

अगर ज्यादा खुश हो तो कोई
कॉमेटमेंट ना करो
और ज्यादा दुखी हो तो
कोई डिसीजन न लो

अपने हक के लिए बेशरम बनो
क्योंकि शर्मीले लोगो का फायदा
उठाने वालो को जरा भी शर्म नही आता

अपने फील्ड के पक्के खिलाड़ी बनो
success इतना मिलेगा सोच भी नही सकते

एक बार माफ करके अच्छे बन जाओ
पर भरोसा करके बेवकूफ न बनो

खुद पर शक करना बंद करो, मेहनत करो और करो।

सभी से सीखो किसी को फॉलो मत करो ।

समस्या से बारे में न सोचे, समाधान के बारे में सोचे।

जो कर्म आपको अंदर से मजबूत करता हैं वो अच्छा कर्म हैं
जो कर्म आपको अंदर से कमजोर करता है वो बुरा कर्म है।

अगर इस दुनिया में कोई भी काम है जो आप दिल से करना चाहते हो,
और उस काम को दुनिया में एक भी ऐसा इंसान है जो कर रहा हैं
तो आप भी खेल खेल में उस काम को कर सकते हो।

“यदि आप उस व्यक्ति को खोज रहे है, जो आपकी जिन्दगी बदल दे,
तब आपको आइने में खुद को देखना होगा “

“जिन्दगी आपका बेसब्री से इंतज़ार कर रही है,
इसलिए अपना बेस्ट शॉट दीजिये “

“खुद को परफेक्ट बनाने की जरूरत नही है,
बस छोटे छोटे बदलाव करने की आवश्यकता है “

“यदि आपके पास आपकी जरूरत से अधिक है,
तब आप उसे दीजिये जिसे इसकी सबसे अधिक जरूरत है “

“जब आप खुद की वेल्यु करना शुरू कर देते हो,
तब ये दुनिया अपने आप ही आपकी वेल्यु शुरू कर देती है “

“जीवन ने सफलता अनुभव से ही आती है और
अनुभव तो सिर्फ बुरे अनुभवों से ही प्राप्त होते है “

“अपने विचारो को कंट्रोल कीजिये नही तो
आपके विचार आपको कंट्रोल करने लगेंगे “

“जब आप वो काम करते है जिस काम को करने के
आपको पैसे नही भी मिले तब वास्तव में आप उस काम को करते हो “

“शिक्षा सिर्फ यह नही है की आपने क्या क्या सीखा,
बल्कि शिक्षा यह है की चीजों को किस तरह से सीखा जाता है “

हर रोज अपने आप से यह सवाल करो की अभी मैं क्या सिख रहा हु,
और इस तरह से हर वक्त सीखने की अपनी आदत बना लो

ज्ञान को बढ़ा कर कभी भी अपना अहंकार नहीं बढ़ाये,
अगर आप ऐसा करते हो तो आपकी सीखने की उम्र ख़तम हो जाएगी

अपने आपको अपने फील्ड में सबसे महान समझे,
दुसरे क्या सोचते है वो कोई मैटर नहीं करता

यह महत्व नहीं रखता है की बाहर लोग आपको क्या बोल रहे है,
महत्व रखता है कि आप अपने आप को अन्दर ही अन्दर क्या समझते हो

इस दुनिया में ग्रेटेस्ट व्यक्ति वो है जो अपने काम में पूरा 100% लगा देता है|

जिस तरह से एक बगुला दूध में से पानी को अलग कर देता है।
हमेशा उनका आभार व्यक्ति करना चाहिए की वे निस्वार्थ भाव से युवाओ को मार्गदर्शित कर रहे है।
हमे उम्मीद है की आपको संदीप महेश्वरी कोट्स अवश्य ही पसंद आ रहे है।

“अधिक सिरियस होने की जरूरत नही है,
क्योकि यह तो जीवन का एक Point of View है “

“हमेशा याद रखिये की आप अपनी समस्याओ से हमेशा बड़े होते है “

जितना आप प्रकति से जुड़ते जाओगे, उतना अच्छा एहसास करोगे।

इस दुनिया में सबसे बड़ी पॉवर डिजायर है क्योंकि
यह डिजायर ही है जो हमारे मन को इधर उधर भटका रहा है|

आपके जीने की वजह बहुत बड़ी होनी चाहिए,
अगर वो बड़ी है तो वो अपने आप ही आपसे
बड़े-बड़े काम करवाते चली जाएगी.

“आप भले ही असफल हो सकते है, लेकिन वास्तव में आप तब तक
असफल नही होते है जब तक आप कोशिश करना नही छोड़ देते है “

“अपनी असफलताओ के लिए खुद को मत कोसिये,
बल्कि छोटी छोटी सफलताओ के लिए खुद को प्रोत्साहित कीजिये “

“आप जीवन में आजाद सिर्फ और सिर्फ
अपने बेहतरीन विचारो के दम पर ही प्राप्त कर सकते हो “

ज्यादा सोचने से कुछ नही होता
अच्छा सोचने से जरूरी होता है

हमेशा लंबा सोचो दूर का सोचो
हम लोग बहुत पास का सोचते है
और बड़ी जल्दी शुरू कर देते है
और बहुत जल्दी छोड़ देते है

दुनिया को जो पसंद आए वो
करोगे तो प्रोडक्ट बनकर रह जाओगे
और जो खुद को पसंद आए
वह करोगे तो एक ब्रांड बनकर जिओगे

अक्सर जिनकी हसी खूबसूरत होती है
वो जिंदगी में रोए भी बहुत होते है

कोई ऐसा इंसान मिल जाए लाइफ में
जो आपको लेकर उतना ही serious हो
जितना आप उसके लिए serious हो
तो जिंदगी जीने में मजा आए

बाते बड़ी बड़ी और action दो कौड़ी
ये ज्यादातर दुनिया की कहानी है

“सफलता आपको हमेशा एकांत में गले लगाती है,
लेकिन असफलता आपको हमेशा ही पब्लिक में थप्पड़ लगाती है “

“खुद पर शक मत करिए, बल्कि कड़ी
मेहनत करते हुए इसी शक को विश्वास में बदल दीजिये “

सफल होकर उस घर में मिठाई बाटनी है
जिससे आवाज आई थी तुमसे नही होगा

कोई तेरे साथ न हो तो भी गम न कर
दुनिया में खुद से बढ़कर कोई हमसफर नही

अपने जीवन के हर कदम को
सावधानी से उठाए क्योंकि
बहुत से लोग आपकी गलती
पकड़ने के लिए इंतजार करते है

” यदि आप वास्तव में सफल होना चाहते है,
तब आपको क्या मिलने वाला है इसपर फोकस करने
की बजाय आप क्या क्या प्राप्त कर सकते है इसपर फोकस कीजिये “

“साहसी अवश्य बने पर दुसरो को गिराने के लिए
नही बल्कि खुद को बेहतर बनाने के लिए “

“भाग्य से आप वास्तव में पर्दा तब उठाते हो,
जब आप चीजों को उसी तरह से देखने
लग जाते हो जैसी की वे वास्तव में है “

चाहे कोई भी कम हो, जब आप पूरी इमानदारी के साथ
अपना 100% देते हो, तब आप सफल हो “

“दूर की सोच और कुछ नही बल्कि यही है की
आप लाइफ में चीजों को किस तरह से मेनेज करते हो “

“आपके पास जितने भी प्रश्न है उनके जवाब आप खुद ही है “

“वे जो अपने दिमाग और सोच को नही बदलते है,
वो वास्तव में दुनिया में कुछ भी बदल नही पाते है “

“ख़ुशी यही है की आप चीजों को उनकी
अच्छाई के लिए देखे न की कमियों के लिए “

“इस दुनिया में प्यार ही वो हथियार है,
जिससे सभी जंग बगैर किसी हिंसा के जीती जा सकती है “

“सकारात्मक सोच यह नही है की मेरे साथ सब कुछ अच्छा ही होगा,
बल्कि ये है की मेरे साथ चाहे कैसा भी हो में उसे बेहतर बना लूँगा “

“जब भी आप अकेला महसूस करने लगे, तब उस व्यक्ति के साथ सबसे
बेहतरीन समय बिताइए जिसे आप सबसे अच्छे से जानते है और वो आप खुद ही है “

“जिस नजर से आप दुनिया को देखते है दुनिया भी आपको उसी नजर से देखती है “

“जिस व्यक्ति को यह पता है की वह कौन है और
उसकी वजह क्या है, तब उसे कोई भी नही रोक सकता है “

ज़िंदगी में कभी भी ऐसा एक भी Moment नहीं होना
चाहिए जब आपके ज़िन्दगी में कोई मकसद न हो ।

गलतियां इस बात का सुबूत हैं कि आप प्रयास कर रहे हैं।

जिस नज़र से आप इस दुनिया को देखेंगे, ये दुनिया आपको वैसी ही दिखेगी।

अच्छा बोलो, अच्छा सनुो, अच्छा देखो और अच्छा सोचो।

पैसा उतना ही ज़रूरी है जितना कार में पेट्रोल, न कम, न ज्यादा।

जब हम बोलते हैं आसान है और जवाब मांगते हैं तो जवाब मिल जाता है।