100+ सत्य अनमोल वचन (Satya Anmol Vachan)
सत्य अनमोल वचन (Satya Anmol Vachan) सभी लोगों के लिए कम शब्दों में पथ प्रदर्शक का काम करता है सत्य अनमोल वचन को पढ़ने से दिशाहीन हुए लोग अपने सही राह को पकड़कर मंजिल को आसानी से पा सकते हैं सत्य अनमोल वचन की गई बातें प्रेरणा के स्रोत और ज्ञान की बातें जो जीवन में कहीं भी हमें जानने को नहीं मिलता है सत्य अनमोल वचन पथ प्रदर्शक है जिससे पथ पर चल के लोग अपनी सफलता को आसानी से प्राप्त कर सकता है|

जिंदगी में मुश्किल आने से हार नहीं बल्कि सबक मिलता है,
इसी सबक की बदौलत हम जिंदगी में सबसे बेहतर कर पाते हैं”
इच्छा ही सब दुखों की मूल है।
सफल व्यक्ति कोई नया काम नहीं करता, बल्कि वो उस काम को नये तरीके से करता है”
सब कुछ खोने के बाद भी
अगर आपमे हौसला है
तो समझ लीजिए आपने
कुछ नही खोया है।।
ईश्वर सभी रास्ते इसलिए
बन्द करता है ताकि
तुम उस रास्ते पे चल सको
जिसके लिए तुम बने हो।
ज्ञान किसी भी दौलत या समृद्धि को बढ़ा सकता है।
जिंदगी में इंसान किसी भी✌️ चीज की सच्ची कीमत केवल दो ही हालत में समझ पाता हैं, उसको पाने से पहले और उसको खोने के बाद”
हमें कभी भी काया और माया का घमंड नही करना चाहिए।
कृतज्ञता से बड़ा कोई कर्तव्य नहीं है
शांति की इच्छा रखने वाले , पहले अपनी इच्छाओं को तो शांत करले।
यदि मनुष्य कुछ सीखना चाहे, तो उसकी प्रत्येक भूल कुछ न कुछ सीखा देती है।
सामने वाला गुस्से में है तो आप चुप रहिए ! वह थोड़ी देर बाद खुद चुप हो जाएगा !!
जज़्बा रखो सच और झूठ को
परखने का
कानों में जहर घोलना तो
जमाने का काम है !!
अवसर की प्रतीक्षा में मत बैठो । आज का अवसर ही सर्वोत्तम है ।
लोगों के साथ सलूक करते वक्त याद रखिये कि आप तर्कशील प्राणियों के साथ नहीं, बल्कि भावनात्मक प्राणियों के साथ काम कर रहे हैं ।
मनुष्य भले ही अमर ना हो परंतु उसके विचार ऐसे हो कि वह सदा अमर रहे।
एक सफल व्यक्ति बनने की कोशिश मत करो, बल्कि मूल्यों पर चलने वाले व्यक्ति बनो ।
उम्मीद और विश्वास का छोटा सा बीज, खुशियों के विशाल फलों से बेहतर और शक्तिशाली है।
अपने मिशन में कामयाब होने के लिए आपको, अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा।
मेरे लिए आस्था का मतलब है – चिंता न करना।
सहयोग बहुत महंगी चीज है ,
हर किसी से इसकी उम्मीद ना रखे ,
क्योंकि बहुत कम लोग ही दिल के
अमीर होते हैं …!!
अधिक सीधा-साधा होना भी अच्छा नहीं होता है, सीधे वृक्ष सबसे पहले काट लिये जाते हैं।
यकीन और उम्मीद चीज़ों को आसान नहीं बल्कि संभव बनाते हैं।
बुराई को अक्सर ये भ्रम रहता है की वो अच्छाई पर जीत हासिल कर लेगी।
अच्छे व्यवहार का कोई आर्थिक मूल्य भले ही ना हो,
लेकिन अच्छा व्यवहार करोड़ों दिलों को खरीदने कि शक्ति रखता है..!
मूर्खों से तारीफ़ सुनने से बुद्धिमान की डांट सुनना ज्यादा बेहतर है।
अपने प्रति सच्चे रहो और फिर दुनिया में किसी चीज की परवाह न करो।
इससे पहले कि सपने सच हों आपको सपने देखने होंगे ।
ना तो इतने कड़वे बनो की कोई थूक दे, और ना ही इतने मीठे बनो की कोई निगल जाये।
जीत हमारे जीवन में “प्रसन्नता” लाती हैं और हार हमारे जीवन में “समझदारी (ज्ञान)” लाती हैं.
जिंदगी में सबसे ज्यादा दुख बीता हुआ सुख देता है।
वक्त सिखा देता है इंसान को फलसफा जिंदगी का फिर तो, नसीब क्या, लकीर क्या और तकदीर क्या।
केवल मैं ही अप, …
ना तो इतने कड़वे बनो की कोई थूक दे, और ना ही इतने मीठे बनो की कोई निगल जाये।
ये राहें ले ही जायेंगी मंजिल तक हौसला रख । कभी सुना है कि अँधेरे ने सवेरा होने न दिया !!
मौन एक साधना है, और सोच समझ कर बोलना एक कला है
काबिल-ए-तारीफ होने के लिए, वाकिफ़-ए-तकलीफ़ होना पड़ता है।
विश्वास और कुछ नहीं बल्कि आपके अंदर का ज्ञान है !
जिसने अपने को वश में कर लिया है, उसकी जीत को देवता भी हार में नही बदल सकते।
आपके भीतर के साहसिक कारण “जिन्हे दूसरे लोग नहीं देख पाते” ही आपको विश्वास देते हैं
अक्ल के पास अंतहीन रास्ते होते हैं। बस अक्ल लड़ाइये
माँ, भले ही पढ़ी-लिखी हो या नहीं, पर संसार का दुर्लभ व महत्वपूर्ण ज्ञान हमें माँ से ही प्राप्त होता है।
बुराइयाँ जीवन में आयें उससे पहले उन्हें मिट्टी में मिला दो। अन्यथा वे तुम्हें मिट्टी में मिला देंगी।
नीयत से ईश्वर खुश होते हैं
और दिखावे से इंसान
यह ✌️आप पर निर्भर है
कि आप किसे प्रसन्न करना चाहते हैं
मत करना अभिमान खुद पर ऐ इन्सान ! तेरे और मेरे जैसे कितनो को ईश्वर ने माटी से बनाकर माटी में मिला दिया !
अपना विश्वास और उम्मीद जिन्दा रखिये, और आपके डर लुप्त हो जायेंगे।
अगर आप उस महान इंसान की तलाश कर रहे हैं जो आपकी ज़िन्दगी बदलेगा तो आईने में ख़ुद को देख ले.
अपने को परिस्थितियों का ग़ुलाम कभी न समझो । तुम स्वयं अपने भाग्य के विधाता हो ।
आज का काम कल पर मत टालिए, वरना पछतायेंगे।
निराश हुए बिना पराजय को सह लेना पृथ्वी पर साहस की सबसे बड़ी मिसाल है।
लोगो की कमजोरियों का पता लगाने से अच्छा हैं, मनुष्य अपने दुर्गुणों और कमजोरियों का पता लगाए”
मुश्किल वक्त मे खुश रहना
महान बनाता हैं
सही वक्त पर निर्णय लेना
अच्छा इंसान बनाता है
कोई लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नही, और हारा वही जो लड़ा नहीं .
एक शक्तिशाली सोच और आत्मा केन्द्रित होकर आप वो सभी पा सकते हैं जो आप पाना चाहते हैं !
कर्म का कोई Menu नही होता, जो आप Serve करेंगे, वहीं आप Deserve करेंगे!!
थकान कभी भी, काम के कारण नही लगती हैं बल्कि चिंता, निराशा, भय और असंतोष के कारण होती हैं.
जिंदगी जीना आसान नहीं होता, बिना संघर्ष कोई महान नहीं होता, जब तक न पड़े हथौड़े की चोट, पत्थर भी भगवान नहीं होता।
आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए वही काम करो, जिससे तुम्हे सबसे ज्यादा डर लगता है।
हिम्मत ना हारिए, प्रभु बिचारिए,
हिम्मत ना हारिए, प्रभु बिचारिए,
मुस्कुराते हुए जिंदगी गुजारिए
शिखर को लक्ष्य बनाइये क्यूंकि.. आप भी उसके उतने ही काबिल हैं, जितना की कोई और !
खुद पर विश्वास करें ! आप कर सकते हैं !
जियें इस तरह जैसे आप कल ही मरने वालें हों ।
मनुष्य को धैर्यवान होना चाहिए जिस प्रकार वृक्ष समय आने पर ही फल देते हैं उसी तरह मनुष्य का कर्म भी उचित समय आने पर फल देगा.
अपनी गलतियों से मिले अनुभव को याद रखो।
दुनिया के ताने कमजोर नहीं बल्कि आपको और मजबूत बनने के लिये मिलते है।
अपने सपनों को कभी मत भूलो, और उन्हें पूरा करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहो।
जिंदगी ऐसे ना जियो कि लोग फरियाद करें, बल्कि ऐसे जियो की लोग तुम्हें फिर याद करें।
तकलीफ तो जिंदगी ही देती है, मौत को तो लोग युहीं बदनाम करते हैं|
बचपन में मेरे दोस्तों के पास घड़ी नही थी, लेकिन समय सबके पास था। आज सबके पास घड़ी है पर समय नहीं।
ज्ञान जहाँ से मिले वहाँ से ग्रहण करो।
आप सुकून की जिन्दगी तब पाते हैं
जब कठिनाइयों को झेल जाते हैं।
यदि जीवन में कोई बड़ा लक्ष्य प्राप्त कर लो तो अपनी विनम्रता कभी खोने मत देना क्योकि फलदार वृक्ष की साखा झुक जाती हैं और जो नही झुकती हैं वह टूट जाती हैं.
बुरे कर्मो का त्याग करना, अच्छे कर्म करने से भी अधिक महत्वपूर्ण हैं.
खुद को खराब कहने की ताकत नहीं है, इसलिए वो कहते हैं कि ज़माना खराब है !
खाली जेब, भूखा पेट और झूठा प्रेम, इंसान को जीवन में बहुत कुछ सिखा जाता है।
सच्चाई के रास्ते पर चलने का एक फायदा ये भी है की इस रस्ते पर भीड़ भी कम होती है।
सबको गिला है की बहुत कम मिला है, पर जरा सोचिये जितना आपको मिला है, उतना कितनों को मिला है.
जब हम उड़ने के बजाय झुकते हैं तो अपने विवेक के ज्यादा करीब होते हैं.
एक समय में एक काम करो,और ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मा उसमें डाल दो और बाकी सब कुछ भूल जाओ।
गलती उसी से होती है जो मेहनत करके कुछ काम करता है, निकम्मों की ज़िन्दगी तो दूसरों की गलतियाँ निकालने में ही चली जाती है.
अपनों के साथ वक़्त का पता ही नहीं चलता, पर ये भी सच है की वक़्त के साथ अपनों का पता जरूर चल जाता है.
बस वही जीते हैं जो दूसरे के लिए जीते है |
मनचाहा पाने के लिए,
चाहना भी मन से पड़ता है।
कभी फुरसत में अपनी कमियों पर गौर करना
दूसरों का आईना बनने की ख्वाहिश मिट जायेगी