Student Motivational Quotes And Thoughts In Hindi

100+ छात्रों के लिए प्रेरणादायक कोट्स और थॉट

Student Motivational Quotes हर एक स्टूडेंट के लिए बहुत ज्यादा मायने रखती है जब वह कभी असफल होते हैं या किसी भी परीक्षा में वह अच्छा नहीं प्रदर्शन कर पाते हैं उस समय वह डिप्रेशन तथा हताश हो जाते हैं अपने आप को हरा हुआ महसूस करते हैं | Student Motivational Quotes उनको फिर से Motivate के लिए काफी ज्यादा मददगार साबित होता है | Student Motivational Quotes हमेशा से जीवन में कुछ अच्छा करने के लिए तथा जीवन में कुछ पाने के लिए हमें एक खास तरीके से प्रोत्साहित करते रहता है | हमारे वेबसाइट पर Student Motivational Quotes आसान भाषा में उपलब्ध है |

कड़ी मेहनत आपको वहां पहुंचा देती है जहां अच्छी किस्मत शायद आपको पहुंचा दे ।

समय के पास इतना समय नहीं कि वो आपको दोबारा समय दे सके।

“अगर हारने से “डर” लगता है तो,
जीतने की “इच्छा” कभी मत रखना”

“विकल्प मिलेंगे बहुत “मार्ग” भटकने के लिए,
मगर “संकल्प” एक ही काफी हे “मंज़िल” तक जाने के लिए“

“आप जब “Exam” में “Top” करने का सपना देख रहे होते हैं,
उस समय एक “Topper” अपनी नींद त्याग कर “पढ़” रहा होता है”

“हमे हमेशा हमारे “टीचर्स” की रिस्पेक्ट करनी चाहिए,
क्योंकि वो लोग बिना “गूगल” के पास हुए है”

”अपनी तुलना दूसरों से ना करें क्योंकि हर फल का स्वाद अलग -अलग होता है।

”हमारा भविष्य हमारे वर्तमान पर निर्भर होता है इसीलिए अपने लक्ष्य पर काम करो

”भीड़ में सब लोग अच्छे नहीं होते और अच्छे लोगों की भीड़ नहीं होती।

”दुनिया में प्रत्येक व्यक्ति अपनी योग्यता अनुसार चमकता है, इच्छा अनुसार नहीं।

”शिक्षा रूपी वृक्ष के मूल बहुत कड़वे होते हैं पर उसका फल बहुत ही मीठा होता है

”जब सब साथ छोड़ दे तब किताबों को अपना हमसफर बना लो।

”खुद पर भरोसा हो तो आप हर मुसीबत से निकल सकते है।

”विधार्थी जीवन में छोटी-छोटी आदतें हमारे जीवन में बड़ा फर्क पैदा कर देती हैं

”मेहनत अगर आदत बन जाए, तो कामयाबी मुकद्दर बन जाती है !

”इससे पहले कि सपने सच हो आपको सपने देखने होंगे। “

”आपकी आज गवाई हुई नींद , आपको कल अच्छे से सोने का मौका देगी !! “

ऐसा छात्र जो प्रश्न पूछता है , बच्चे उसे मूर्ख समझते है,
परंतु ऐसे ही विद्यार्थी असल जिंदगी में प्रगती और ऊँची पद प्राप्त करते है “

आप यह नहीं कह सकते कि आपके पास समय नहीं है क्योंकि
आपकों भी दिन में उतना ही समय मिलता है,
जितना समय महान एवं सफल लोगों को मिलता है।”

” जहाँ तुम हो वही से सुरु करो , जो कुछ भी तुम्हारे पास है
उसका उपयोग और उसी रहा में आगे बढ़ो जो आपको प्रगति और खुशी प्रदान करे “

“महान सपने देखने वाले के महान सपने हमेशा पूरे होते है “

“पहचान से मिला काम थोड़े समय के लिए राहत है,
लेकिन काम से मिला पहचान सदैव के लिए रहता है “

“जो व्यक्ति खुद को समय के हिसाब से ढाल लेता है,
वह व्यक्ति हमेशा अच्छे मुकाम हासिल करता है “

“बड़ा बनो दूसरो को दबाने के लिए नही बल्कि इसलिए
ताकी कोई आपको ना दबा सके “

जो बीत गया उस पर “बात” मत कीजिए,
और जो “वक़्त” बच गया है उसे “बर्बाद” मत कीजिए”

“मत सोच इतना “ज़िन्दगी” के बारे में,
जिसने “ज़िन्दगी” दी है उसने भी तो “कुछ” सोचा होगा”

“हम सभी के पास समान “योग्यता” नहीं हे,
लेकिन हमारे पास अपनी “प्रतिभा” को,
विकसित करने की लिए “समान” अवसर हे”

“जीवन मे कठिनाइयां हमे बर्बाद करने नही आती है ,
बल्कि यह हमारी छुपी हुई शक्तियों को बाहर निकलने में हमारी मदद करती है “

जीवन में ऊँचा उठने के लिए किसी डिग्री की जरुरत नहीं।
अच्छे शब्द ही इंसान को बादशाह बना देते है।

उड़ा भी दो सारी रंजिशें इन हवाओं में यारों छोटी सी ज़िंदगी है, नफ़रत कब तक करोगे

बुरा इतना ही करो, जब खुद पर आए तो बरदाश्त कर सकों

“अगर आप सूर्य की तरह चमकना चाहते हो तो
पहले सूर्य की तरह जलन होगा”

“अगर आप उन बातों एवं परिस्थितियों की वजह से चिंतित है
जो आपके नियंत्रण मे नही तो इसका परिणाम समय की
बर्बादी एवं भविष्य का पछतावा है”

कोयल अपनी भाषा बोलती है, इसलिए आज़ाद रहती हैं पर तोता
दूसरे की भाषा बोलता है, इसलिए पिंजरे में जीवन भर गुलाम रहता है।

“सफलता हमारा परिचय दुनिया को करती है और
असफल हमे दुनिया का परिचय करवाती है”

“दुनिया बदलने की सुरुवात हमे उस व्यक्ति से करनी
चाहिए जिसे हम रोज आईना(Mirror) में देखते है”

झूठे व्यक्ति की ऊँची आवाज सच्चे व्यक्ति को चूप करा देती है,
परंतु सच्चे व्यक्ति का मौन झूठे इंसान कि जड़ें हिला देता है…!

कष्ट और क्षती सहने के पश्चात मनुष्य अधिक विनम्र और ज्ञानी हो जाता है।

“इस दुनिया मे असंभव कुछ भी नही हम वो सब कर सकते है,
जो हम सोच सकते है, बस शर्त यही है की कड़ी मेहनत और लगन चाहिए “

“धैर्य कड़वा होता है, परंतु उसका फल मीठा होता है “

“एक नई सुबह नई शक्ति , नई ऊर्जा ,नई ताकत और
नई विचार के साथ आती है “

जिसे खुद की गलती नज़र नहीं आती उस इंसान से दूरी बना लेना ही बेहतर होता हैं

दिल लगाने से अच्छा है पौधे लगाऐं, वो घाव नहीं देगे कम से कम छाँव तो देंगे..

मूर्ख से “तारीफ” सुनने से अच्छा,
बुद्धिमान व्यक्ति से अपनी “कमियां” जानना हे”

“अगर आप उस “इंसान” की तलाश कर रहे हैं,
जो आपकी “ज़िन्दगी” बदलेगा, तो एक बार “आईने” में देख लें”

“अपनी मेहनत का “शोर” मत मचाइए,
क्यूंकि झूठी “शान” के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैं,
बाज की उड़ान में कभी “आवाज़” नहीं होती”

“अगर आप “महानता” हासिल करना चाहते हैं,
तो “इजाज़त” लेना बदं करिये”

तुफान भी आना जरूरी है जिंदगी में, तब जाकर पता चलता है
कौन हात छुड़ा कर भागता है और कौन हात पकड़ कर।

जो प्राप्त है वहीं पर्याप्त है; इन दो शब्दों में सुख बेहिसाब है।

आंखों में नींद बहुत है पर सोना नहीं है, यही समय है
कुछ करने का मेरे दोस्त, इसे खोना नही है.

जब किसी को किसी से रिश्ता खत्म करना होता है,
तब सबसे पहले वो अपनी जुबान की मिठास खत्म कर देता है।

पतझड़ में सिर्फ पत्ते गिरते हैं, नज़रों से गिरने कोई मौसम नहीं होता

सोचो तो आप बिल्कुल अकेले हो!! ठीक से सोचों तो यही सत्य है।

जीवन में सपनों के लिये भी अपनों से दुर मत होना,
क्योंकि अपनों के बिना जीवन में सपनों कोई मोल नही है।

“काम पड़ सकता है” आधे रिश्ते तो लोग इसी वजह से निभा रहे है..

एक पिता ने क्या खूब कहा..कि मुझे इतनी फुर्सत कहां की मै तक़दीर का लिखा देखूं,
बस मेरी बेटी की मुस्कुराहट देखकर समझ जाता हूं कि मेरी तक़दीर बुलन्द है।

किसी की तारीफ करने के लिए जिगर चाहिए…
बुराई तो बिना हुनर के किसी की भी की जा सकती है!!

गलतियाँ जीवन का एक हिस्सा है, पर इन्हें
स्वीकार करने का साहस बहुत कम लोगों में होता है।

त्याग के बिना कुछ भी पाना संभव नहीं क्योकि
एक सांस लेने के लिए भी पहली सांस छोड़नी पड़ती है।

समय वो है जिसे हम सबसे ज्यादा चाहते है
पर जिसे हम सबसे गलत तरीके से उपयोग करते है।

जिम्मेदारीयां इंसान को वक्त से पहले बड़ा बना देती है।

संसार में शरीफ बनने से काम नहीं चलता…जितना दबो, लोग उतना ही दबाते है।

जरूरत से ज्यादा अच्छे बनोगे तो…जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल किए जाओगे;

किसी को हरा देना बेहद आसान है लेकिन, किसी को जीतना बेहद मुश्किल..

जलो वहाँ जहां जरूरत हो, उजालों में चिरागों के मायने नहीं होते।

हार मत मान मेरे दोस्त एक दिन तेरा भी नाम होगा!
”जो पढाई आज तुम्हे आज दर्द लग रही है अगर इस दर्द को
झेलते रहे तो कल ये दर्द तुम्हारी सबसे बड़ी ताक़त बन जाएगी।”

खुद को बदलना बेहतर बनाना बहुत जरूरी है वरना ये दुनिया कभी आपको स्वीकार नहीं करेंगी। “

जबतक आप खुद पर विश्वास नहीं करते, तबतक आप उपरवालें पर भी विश्वास नहीं कर सकते…

इंसान की चाहत है कि उड़ने को पर मिले और परिंदे सोचते हैं कि
रहने को घर मिले बहुत मुश्किल नहीं है जिंदगी की सच्चाई समझना…

जीस तराजू पर पर दुसरों को तोलते हो, कभी उसपर खुद बैंठकर देखना!!

क्रोधीत रहना जलते हुए कोयले को किसी दुसरे व्यक्ति पर फेंकने की
इच्छा से पकड़े रहने के समान है। यह सबसे पहले आपको ही जलाता है।

खुद की प्रगती में इतना वक्त लगा दो…किसी और कि निंदा करने का वक्त ही ना बचें।

क्रोध एक ऐसा तेज़ाब है जो जिस चीज़ पर ड़ाला जाता है,
उससे ज्यादा उस पात्र को नुकसान पहुंचाता है जिसमें वो रखा है।

अपनी तारीफ़ खुद करें क्योकि बुराई करने के लिए पुरी दुनिया मौजूद है।

ज़िंदगी अक्सर नये रिश्तों की आहट से पुराने रिश्ते तोड़ देती है

कमज़ोर व्यक्ति से दुश्मनी ज्यादा खतरनाक होती है,
क्योकि वह उस समय वार करता है जिसकी हम कल्पना भी नही कर सकते।

वो इंसान कभी आपकी कदर नहीं करेगा जिसके आगे आप हमेशा झुकोगे..

भरोसा बहुत बड़ी पूंजी है..खुद पर रखो तो ताकत
और दुसरे पर रखो तो कमज़ोरी बन जाती है।

अज्ञानी होना उतनी शर्म की बात नहीं है,
जितना कि सिखने की इच्छा ना रखना।

अपने रिश्तों और पैसों कि कदर एक समान करें
क्योकि दोनों कमाने मुश्किल है लेकिन गंवाने आसान।

एक उम्मीद बार-बार आकर अपने टुकड़े तलाश करती है

जो लोग मन में उतरते हैं उन्हें संभाल कर रखिए,
और जो लोग मन से उतरते है उनसे संभल कर रहिये।

अगर उस इंसान को ढूंढ़ रहे हो जो तुम्हारी जिंदगी बदल सकता है..
एक बार आईने में देख लो क्योंकि खुद से ज्यादा हमें कोई नहीं बदल सकता।

“उड़ा देती है नींदे घर की कुछ ज़िम्मेदारिया ,रात में
जगाने वाला हर व्यक्ति आशिक नही होता “