जॉब यानी की नौकरी लेकिन आज के इस लेख में हम आपको ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब Online part time job के बारे में बताएंगे किंतु उससे पहले आपको पार्ट टाइम जॉब के बारे में समझना होगा कि यह क्या होता है तो चलिए जानते हैं ।
पार्ट टाइम जॉब क्या होता है? (Online part time job)
पार्ट टाइम जॉब वह जॉब होता है जिसमें कोई युवा नियमित जॉब ना करके यानी कि 8 घंटे से कम वाली जॉब करता है यानी कि 2 -4 घंटे अपनी इच्छा से अपने समय के अनुसार पार्ट टाइम जॉब करके अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने का प्रयास करता है।
आज के समय में अधिकांश युवा Part Time Jobs की तलाश में रहते हैं। बहुत सारे छात्र ऐसे भी होते हैं जो अपनी उच्च व्यावसायिक शिक्षा के लिए पार्ट टाइम जॉब करना पसंद करते हैं । कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो अपनी वर्तमान नौकरी से घर की आर्थिक जरूरतों को पूरा नहीं कर पाते हैं, तो पार्ट टाइम जॉब करते हैं | ऐसे लोगों को निराश होने की जरूरत नहीं है। आप अपने खाली समय में एवं वीकेंड की छुट्टियों में पार्ट टाइम जॉब करके अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। आप पार्ट टाइम जॉब भी दो तरह से कर सकते हैं।
० Online Part Time Jobs
० Offline Part Time Jobs
तो चलिए अब हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब के बारे में जानकारी देते हैं।
ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब क्या होता है ?
अगर आप शिक्षित हैं अथवा Student हैं, तो इंटरनेट पर ऐसी कई सारी वेबसाइट मौजूद हैं। जहां पर आप ऑनलाइन काम की तलाश कर सकते हैं। इन साइटों पर बहुत सारे प्रोफ़ेसनल लोग पार्ट टाइम जॉब प्रोवाइड कराते हैं। उसके लिए कुछ क्वालिफिकेशन एवं स्किल निर्धारित करते हैं। आप उन साइटों पर जाकर अपनी स्किल्स के अनुसार पार्ट टाइम जॉब चुन सकते हैं। आप यहां पर 2 से 3 घंटे काम करके पैसे कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब प्रोवाइड कराने वाले वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होता है और उसके बाद ही आप उनसे जुड़कर ऑनलाइन जॉब की शुरुआत कर सकते है।
छात्रों के लिए ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब क्या-क्या उपलब्ध है ?
हम आप छात्रों के लिए ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब के बारे में नीचे बता रहे हैं। आप अपनी योग्यता एवं स्किल्स के अनुसार इनमें से चयन कर सकते हैं।
० कंटेंट राइटिंग (Content Writing) : यदि आपको लिखने का शौक है तो आप प्रैक्टिस करके अच्छा कंटेंट राइटर बन सकते हैं। जब कोई अपनी वेबसाइट, बुक, मैगजीन या अन्य कार्य के लिए कंटेंट लिखवाना चाहता है तो वह राइटर की तलाश करता है। यदि आप बताए गए विषय पर लिख सकते हैं, तो संपर्क करके वह कार्य कर सकते हैं। जिसके बदले में आप पैसा कमा सकते हैं।
० वेबसाइट और ब्लॉग (Website and blogging)पर पार्ट टाइम काम करके : वर्तमान समय में अगर ऑनलाइन पैसे कमाने की बात करें तो ब्लॉगिंग सबसे अच्छा विकल्प के तौर पर उभर कर सामने आया है। आप देश के किसी भी क्षेत्र में रहते हो, लेकिन आप ब्लॉगिंग एवं वेबसाइट बनाकर आसानी से अच्छा इनकम कर सकते हैं। आप इस पर पार्ट टाइम 2 से 3 घंटे देकर आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
० डाटा एंट्री (Data Entry) का जॉब करके: अगर आप ऑनलाइन डाटा एंट्री का काम नहीं भी जानते हैं तो आप डाटा एंट्री का काम सीखकर आसानी से हर दिन 2000 से ₹3000 कमा सकते हैं। यह डाटा एंट्री का काम बहुत आसान होता है। इसके लिए आपको computer का Microsoft Office प्रोग्राम आना अनिवार्य है। इसके बिना आप डाटा एंट्री का काम नहीं कर सकते हैं।
Online Data Entry का काम आप Part Time या Full Time दोनों ही तरह से कर सकते हैं। इंटरनेट पर आपको ऑनलाइन डाटा एंट्री के लिए ऐसी कई Freelancing websites मिल जाएंगी। जहाँ पर Online Data entry का काम कर सकते हैं।
० पार्ट टाइम जॉब Blogging करके : सबसे पहले ब्लॉग के लिए टॉपिक चुने अपनी रुची के अनुसार ।
अपना ब्लॉग आप Blogger या wordpress पर बना सकते हैं। अगर आप पैसा खर्च करने में सक्षम नहीं है, तो ब्लॉगर पर फ्री में ब्लॉग बनाकर सीख सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
० यूट्यूब चैनल (Youtube Channel) बनाकर: वर्तमान दौर में यूट्यूब का परिचालन काफी बढ़ गया है। ऐसे में कोई भी छात्र अपना यूट्यूब चैनल बनाकर और उसमें अपनी इच्छा अनुसार कंटेंट डालकर चाहे वह कंटेंट डेली ब्लॉगिंग का हो अथवा कुछ फैक्ट रिलेटेड या फिर पढ़ाई लिखाई से संबंधित अथवा मोटिवेशनल चीजें डाल कर वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करके पैसा कमा सकता है।
इत्यादि अन्यवी बहुत तरीके हैं जिनसे कोई छात्र ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब करके अपना खर्चा निकाल सकता है।
बिना पैसे लगाए छात्रों को पार्ट टाइम जॉब कहां से मिल सकता हैं ?
आज मैं आपको बिना पैसे के घर से शुरू होने वाली 5 ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब के बारे में बताने जा रहा हूँ। इसके लिये आपको बस एक कम्प्यूटर और इंटरनेट की जरूरत होगी। और इसका दूसरा फायदा ये है कि आप ये काम job के साथ साथ या part time भी कर सकते हैं।
इन ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब को कोई भी students, house wife, working man, working woman, कोई भी कर सकता है। ये पूरी तरह से online jobs हैं और घर से शुरू होने वाली पार्ट टाइम जॉब हैं। इन्हें आप घर पे कहीं से भी और किसी भी समय कर सकते हैं। इसमें पैसे कमाने की कोई limit नही है। आप जितनी मेहनत करोगे उतने ही पैसे कमाओगे। तो चलिये शुरू करते हैं।
० ग्राफिक डिजाइनिंग : अगर आपको ग्राफिक डिजाइनिंग(Graphic designing )आती है तो आप ग्राफिक डिजाइनिंग की ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब कर सकते हैं।
बहुत सारी कम्पनियों को अपने products के लिये इन services की जरूरत होती है। और कम्पनियाँ इनके लिये Per design 1000 रूपये से लेकर 10000 रूपये तक pay करती हैं। थोड़ा अनुभव होने के बाद आप महीने के 20 ले लेकर 50 हजार रूपये तक कमा सकते हैं। इनके लिये आपको किसी मंहगे software की भी जरूरत नही है। आप online ही free में ये design कर सकते हैं।
० कंटेंट राइटिंग : किसी blog, website या product के लिये कंटेंट लिखना content writing कहलाता है। बहुत सी कम्पनियाँ अपने product के लिये और बहुत सी website अपने blog के लिये किसी topic पर article लिखवाती हैं। आप news paper के लिये भी article लिखकर पैसे कमा सकते हैं।
India में 1000 से 1500 words के एक आर्टिकल के 500 से 1000 रूपये तक मिल जाते हैं। अगर आप US या UK जैसे देशों के लिये content लिखते हो तो 5 से 10 हजार रूपये per article भी कमा सकते हैं।
content writing के लिये जिस टॉपिक के लिए आप लिख रहे हैं, उसके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए, आपकी language पर पकड़ अच्छी होनी चाहिए और writing skill भी अच्छी होनी चाहिये। आप हिंदी या अग्रेजी किसी भी language में लिख सकते हैं। अनुभव होने पर आप 20 से 60 हजार रूपये तक महीना कमा सकते हैं।
० भाषा अनुवाद : अगर आपको एक से ज्यादा भाषा आती हैं तो आप translator की Job कर सकते हैं। बहुत सी ऐसी कम्पनियाँ हैं जो अपने content को वहाँ की क्षेत्रीय भाषा में translate करवाना चाहती हैं। जैसे:- English से हिंदी में, Hindi से English में अनुवाद। आप प्रति शब्द 1 से 5 रूपये तक कमा सकते हैं। और महीने के 10 से 30 हजार रूपये तक कमा सकते है। लेकिन इसके लिये दोनों भाषाओँ का अच्छा ज्ञान होगा आवश्यक है। जिससे अनुवाद में कोई गलती ना हो।
० प्रूफ रीडिंग और एडिटिंग : अगर आप किसी भाषा में Expert हो, उस भाषा में आपकी grammar काफी अच्छी है तो आप ये job कर सकते हैं। Proofreading का मतलब है किसी content को पढकर, उसमे grammar, spelling, punctuation और formatting में हुई गलतियों का पता लगाना। और editing का मतलब है उन गलतियों को ठीक करना।
बहुत से writer, publications अपनी किताबों के लिये, बहुत सी websites अपने content के लिये और बहुत सी कम्पनियाँ अपने product के description के लिये proofreading और editing करवाती हैं। और इस काम के लिये काफी पैसे का भुगतान करती हैं।
० ऑनलाइन ट्यूटर(Online Tutor) : अगर आपको किसी विषय की अच्छी जानकारी है और आप उस विषय पर किसी को पढ़ा सकते हैं, सिखा सकते हैं तो आप online tutor बनकर 1000 रूपये प्रति घंटे कमा सकते हैं। आजकल online पढ़ने का बहुत craze बढ़ गया है। इसके अलावा आप दूसरे देश के लोगों को कोई language भी सिखा सकते हो। बहुत से विदेशी लोग भारतीयों से हिंदी सीखना चाहते हैं। अगर आपका हिंदी व्याकरण (hindi grammar) अच्छा है तो आप online hindi सिखा सकते हो।
तो दोस्तों, आज के आर्टिकल में मैंने आपको 5 ऐसी online part time jobs बताये हैं। जो आप अपने घर के किसी भी हिस्से में, कहीं भी रहकर कर सकते हैं। और इसके लिये आपको कहीं पर भी पैसे invest करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।