यूट्यूब प्रीमियम मेंबरशिप (YouTube premium membership) क्या होती है? यूट्यूब प्रीमियम मेंबरशिप फ्री में लेने के लिए क्या-क्या करना होगा? यूट्यूब के फायदे और नुकसान क्या क्या है?

YouTube premium membership- हाल के कुछ वर्षों में दुनिया भर में लोगों का एंटरटेनमेंट का माध्यम में व्यापक बदलाव हुआ है। खासकर कोरोना महामारी के बाद जहां लोग सार्वजनिक जगहों पर निकलने से कतराने लगे थे। कोरोना महामारी के दौरान लोग अपने घरों में ही कैद रहने को मजबूर थे। तब लोगों ने मनोरंजन और इस मुश्किल घड़ी को पार करने के लिए ऑनलाइन कई तरीके आजमाएं। ऑनलाइन वीडियो देखकर, म्यूजिक सुनकर, गेम खेलकर अपना मन बहलाया करते थे ।

यूट्यूब प्रीमियम(YouTube Premium) क्या है ?

वीडियो के मामले में YouTube दुनिया भर में सबसे प्रचलित एवं लोकप्रिय App है। इस एक ऐप के जरिए लोग किसी भी चीज के बारे में जानते हैं। साथ ही साथ शिक्षा और मनोरंजन भी प्राप्त करते हैं। लेकिन हाल के कुछ समय से इसका इस्तेमाल करते लोगों को पहले YouTube द्वारा प्रायोजित विज्ञापन देखने पड़ते हैं। इससे लोगों को कई तरह की परेशानियां भी होती हैं। परंतु इस समस्या से निजात कैसे मिले यह एक बड़ा सवाल है। कुछ वर्ष पहले यूट्यूब ने ही इस समस्या का समाधान अपने यूजर्स को मुहैया करवाया है। जिससे यूजर्स बिना किसी विज्ञापन के रोक-टोक के अपने पसंदीदा वीडियो देख सकते हैं। इसके लिए कंपनी ने एक सब्सक्रिप्शन आधारित प्रोग्राम तैयार करवाया है। जिसे कंपनी ने यूट्यूब प्रीमियम (YouTube Premium) का नाम दिया है।

यूट्यूब प्रीमियम (YouTube Premium) की शुरुआत कब हुई थी ?

अक्टूबर 2015 में कंपनी ने “YouTube Red” के नाम से YouTube Premium की शुरुआत की थी । प्रारंभ में इसे केवल यूएसए में लॉन्च किया गया था और बाद में इसे भारत सहित दूसरे देशों में शुरू किया गया था।
इसे एक पेड सर्विस के रूप में लॉन्च किया गया था। इस सर्विस को launch करने का मुख्य उद्देश्य youtube के उपभोक्ताओं को बिना रुकावट एवं विज्ञापन फ्री सुविधा मुहैया कराएं। इसके अलावा भी उन्हें कुछ एक्सक्लूसिव लाभ जैसे :

० बैकग्राउंड प्ले (backgroundplay),
० ऑफलाइन वीडियो डाउनलोड (offline vidoe download),
० ओरिजिनल शो (orignal shows),
० मूवीज के एक्सेस (movies access),
० यूट्यूब म्यूजिक प्रीमियम (YouTube music premium)

भी ऑफर किया गया था। आज भी YouTube Premium के नाम से यह सर्विस चल रही है और यूजर्स के द्वारा काफी पसंद की जाति है।

You Tube प्रीमियम के फायदे और नुकसान क्या क्या है ?

YouTube प्रीमियम एक सशुल्क सदस्यता सेवा है जो YouTube द्वारा होस्ट किए गए सभी वीडियो की विज्ञापन-मुक्त स्ट्रीम प्रदान करती है।
यह मोबाइल उपकरणों पर ऑफ़लाइन प्लेबैक और वीडियो प्लेबैक भी प्रदान करता है.
० यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने के बाद आपको किसी भी यूट्यूब वीडियो पर ऐड नहीं देखना पड़ेगा। आमतौर पर जब आप कोई वीडियो प्ले करते हैं तो वीडियो चलने के दौरान कई सारे विज्ञापन बीच-बीच में आते रहते हैं। लेकिन यदि आप यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो आपको यह एड्स बिल्कुल नहीं देखने पड़ेंगे। आप बिना किसी ऐड ब्रेक के अपने पसंदीदा मूवी या वीडियो क्लिप का आनंद ले सकेंगे।

० यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने के बाद यूट्यूब की म्यूजिक लाइब्रेरी का भी इस्तेमाल कर पाएंगे यहां पर आपको सभी तरह के गाने देखने को मिलते हैं। आमतौर पर इस यूट्यूब म्यूजिक को यूज करने के लिए आपको अलग से सब्सक्रिप्शन लेना होता है। लेकिन यूट्यूब प्रीमियम के साथ यह बिल्कुल फ्री में दिया जाता है।

० इस मेंबरशिप के साथ आप अपने यूट्यूब वीडियोस को बैकग्राउंड में प्ले कर पाएंगे यानी की वीडियो प्ले करते समय अगर आप अपना फोन ऑफ करना चाहते हैं तब भी आपकी वीडियो चलती रहेगी। आप कोई गाना सुनना चाहते हैं या आप कुछ ऐसा सुनना चाहते हैं जिसमें आपको वीडियो देखने की जरूरत नहीं है तो फिर आप इसे आसानी से यूट्यूब प्रीमियम मेंबरशिप के साथ कर सकेंगे।

० यूट्यूब प्रीमियम मेंबरशिप लेने के बाद आप फुल एचडी क्वालिटी में वीडियो भी डाउनलोड कर पाएंगे जिनको आप बाद में बिना इंटरनेट की सहायता के ऑफलाइन भी देख सकेंगे। पहले यह ऑप्शन नॉर्मल क्वालिटी 480p या फिर 720p में देखने को मिलता था लेकिन अब यूट्यूब प्रीमियम के साथ आप इसको 1080p के वीडियो डाउनलोड कर सकेंगे।

यूट्यूब प्रीमियम में कुछ ऐसे बिंदु है जो कुछ यूजर्स को नुकसानदेह लगता है:-

० यूट्यूब प्रीमियम का मंथली सब्सक्रिप्शन कॉस्ट कई यूजर्स को ज्यादा महसूस होता है। जिससे बहुत सारे लोग इसे नहीं करा पाते हैं।

० यूट्यूब प्रीमियम का कुछ देशों में सुविधा मुहैया नहीं कराए गए हैं। जिससे वहां के यूजर्स इस सर्विस से वंचित रहते हैं।

० यूट्यूब ओरिजिनल का कांटेक्ट यूजर्स को पसंद नहीं आता है।

० यदि आपकी रूचि संगीत में नहीं है तो आप यूट्यूब प्रीमियम का पूर्ण इस्तेमाल नहीं कर सकते।

० यूट्यूब में ऑफलाइन वीडियो तो डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन ज्यादा सुविधा के लिए आपको इंटरनेट की अच्छी सर्विस चाहिए। आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं हो तो आप इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

यदि लोग बिना विज्ञापन के वीडियो देखना चाहते हैं तो आपको YouTube Premium को सब्सक्राइब करना होगा। लेकिन इसके लिए आपको ज्यादा पैसे देने होंगे। ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि आप बिना पैसे दिए मुफ्त में वीडियो कैसे देख सकते हैं!

YouTube प्रीमियम का Free Trial पाने के लिए क्या करना होगा ?

“YouTube प्रीमियम” कंपनी के द्वारा दी जाने वाली एक सब्सक्रिप्शन सेवा है। यह सेवा यूजर्स को कई फायदे देती है‌। जैसे वीडियो देखते समय कोई विज्ञापन न चले, मोबाइल के बैकग्राउंड में वीडियो चलती रहे, आदि। इसके लिए अगर आप यह सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो आपको यूट्यूब ओरिजिनल कंटेंट भी देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही यूजर्स यूट्यूब म्यूजिक प्रीमियम सर्विस का भी इस्तेमाल कर सकेंगे।
० इसके लिए यूजर्स को 129 रुपये प्रति माह देने होंगे। इसमें आपको 2 महीने का Free Trial दिया जा रहा है। यानी 2 महीने तक आप बिना किसी शुल्क दिए यूट्यूब प्रीमियम का उपयोग कर सकते हैं।

० इसमें एक फैमिली प्लान भी दिया गया है जिसमें आप को 189 रुपये प्रति माह देना होगा। इसमें यूजर्स परिवार के अधिकतम 5 सदस्यों को जोड़ सकते हैं। इसमें भी एक महीने का फ्री ट्रायल दिया जा रहा है।

० स्टूडेंट के लिए 1 महीने का फ्री ट्रायल और फिर स्टूडेंट प्लान के तहत 79 रुपये प्रति माह देना होगा।

FAQ

युटुब प्रीमियम क्या है ?

उत्तर: युटुब प्रीमियम यूट्यूब की एक सर्विस है जिसमें आप बिना ऐड के वीडियोस देख सकते हैं।

क्या यूट्यूब प्रीमियम ऑफलाइन चल सकता है ?

उत्तर: नहीं, युटुब प्रीमियम के लिए भी आपको इंटरनेट की आवश्यकता है।

युटुब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन का रेट क्या है ?

उत्तर: यूट्यूब प्रीमियम का मंथली सब्सक्रिप्शन 189 और एनुअल सब्सक्रिप्शन 1290 रुपए है।

क्या यूट्यूब प्रीमियम फ्री में इस्तेमाल किया जा सकता है ?

उत्तर: यूट्यूब प्रीमियम का फ्री ट्रायल आप 3 महीने तक के लिए ले सकते हैं।

क्या इसमें वीडियो मोबाइल के बैकग्राउंड में चल सकते हैं ?

उत्तर: जी हां, इसमें वीडियो को आप मोबाइल की स्क्रीन बंद करके भी चला सकते हैं।